भारत-रूस के मध्य रिकॉर्ड 28 समझौतों पर हस्‍ताक्षर, "भारत-रूस : शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए साझेदारी" शीर्षक से संयुक्‍त वक्‍तव्‍य जारी


"भारत-रूस : शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए साझेदारी" शीर्षक से संयुक्‍त वक्‍तव्‍य जारी
धर्म नगरी
 DN News (Twitter & Koo- @DharmNagari) 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्‍मेलन में कोविड महामारी के बाद वैश्विक आर्थिक सुधार और अफगानिस्‍तान की स्थिति सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने (6 दिसंबर) नई दिल्‍ली में विचार-विमर्श किया। नियभर में कोरोना के ने वैरिएंट "ओमीक्रॉन" के कारण जहाँ राजनेताओं की यात्राएं टल रही हैं, वहीं रूस-भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों की संभावनाओं की समीक्षा एवं रणनीतिक भागीदारी को और सुदृढ़ करने के उपायों पर विचार-विमर्श करना उल्लेखनीय है।
शिखर वार्ता के बाद 
"भारत-रूस : शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए साझेदारी" शीर्षक से संयुक्‍त वक्‍तव्‍य जारी किया गया। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- दोनों देशों के बीच विभिन्‍न क्षेत्रों में व्‍यापार, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, बौद्धिक संपदा और शिक्षा सहित रिकॉर्ड 28 समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए

इस अवसर पर PM मोदी ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा, कोविड चुनौतियों के बावजूद भारत-रूस संबंधों में बदलाव नहीं आया तथा विशेष कार्यनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हुई। उन्होंने कहा- 
"...हमारी स्‍पेशल एंड प्रिविलेज स्‍ट्रेटेजिक पार्टनरशिप निरन्‍तर मज़बूत होती गई। कोविड के खिलाफ लड़ाई में भी दोनों देशों के बीच बेहतरीन सहयोग रहा। चाहे वैक्‍सीन ट्रायल्‍स और उत्‍पादन में हो, मानवीय सहायता के लिये हो, या एक-दूसरे के नागरिकों की देश वापसी के लिये हो।

...वर्ष 2021 हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिये कई मायनों में महत्‍वपूर्ण है। इस वर्ष 1971 के ट्रीटी ऑफ पीस, फ्रैंडशिप एंड कोऑपरेशन के पांच दशक और हमारी स्‍ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के दो दशक पूरे हो रहे हैं। यह हमारी स्‍ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में पिछले बीस वर्षों में जो उपलब्धि और प्रगति हुई है उसके मुख्‍य सूत्रधार आप भी रहे हैं...।" 

प्रधानमंत्री ने कहा, दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच पहले टू प्‍लस टू संवाद से सहयोग बढ़ाने का नया तंत्र आरंभ हुआ है। उन्होंने कहा- 
"...टू प्‍लस टू डायलॉग की पहली बैठक हमारे व्‍यावहारिक सहयोग को बढ़ाने का एक नया मैकैनिज़म शुरू हुआ है। अफगानिस्‍तान और दूसरे क्षेत्रीय विषयों पर भी हम निरन्‍तर सम्‍पर्क में रहे हैं। ईस्‍टर्न इकोनॉमिक फार्म और दोमात्री वस्‍तोक्‍स समिट से शुरू हुई रीजनल पार्टनरशिप आज रशियन फार ईस्‍ट और भारत के राज्‍यों के बीच वास्‍तविक सहयोग में बदल रही है। आर्थिक क्षेत्र में भी अपने रिश्‍तों को और घनिष्‍ठ बनाने के लिये हम एक लॉंन्ग टर्म विज़न अपना रहे हैं। हमने 2025 तक 30 बिलियन डॉलर के ट्रेड और 50 बिलियन डॉलर के बीच निवेश का लक्ष्‍य रखा है। इन लक्ष्‍यों तक पहुंचने के लिये हमें अपनी बिज़नेस कम्‍यूनिटीज़ को गाइड करना चाहिये। विभिन्‍न सैक्‍टरों में आज भी हमारे समझौतों से इसमें मदद मिलेगी...। 

------------------------------------------------

संरक्षक / NRI चाहिए- एक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर या इन्वेस्टर / "संरक्षक" की चाहिए। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
श्री मोदी ने कहा, आर्थिक मामलों में द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के लिए दीर्घावधि उपाय किए जा रहे हैं। वर्ष 2025 तक 30 अरब डॉलर के व्‍यापार और 50 अरब डॉलर के निवेश का लक्ष्‍य रखा गया है।

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा, उनका देश भारत को महाशक्ति, मित्र देश और विश्‍वसनीय सहयोगी मानता है। दोनों देशों के संबंध लगातार विकसित हो रहे हैं और भविष्‍य में भी प्रगाढ होंगे। उन्‍होंने कहा,  सैन्‍य और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग के अलावा दोनों देश आतंकवाद,
मादक पदार्थों की तस्‍करी और संगठित अपराधों के खिलाफ संघर्ष में भी सहयोगी रहे हैं। 

Had a productive, fruitful and substantial bilateral discussions on defence cooperation with the Russian Defence Minister, General Sergey Shoigu in New Delhi today. India values its special and privileged strategic partnership with Russia.. -Rajnath Singh, Union Defence Minister, India (11:46 AM · Dec 6, 2021)
-
पहले रुसी विदेश मंत्री पहुंचे-

रूस के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य 21वीं भारत रूस वार्षिक शिखर बैठक से पहले सोमवार (6 दिसंबर) को रूस के विदेशमंत्री सेर्गेई लावरोफ नई दिल्‍ली पहुंच गए। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर से भेंट की. भारत और रूस के बीच रक्षा और विदेश मंत्रियों की टू + टू वार्ता में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है, भारत और रूस की वार्षिक शिखर बैठक दोनों देशों के बीच कार्यनीतिक भागीदारी के लिए वार्ता की सर्वोच्च संस्थागत प्रणाली है। 

Attended the 2+2 Ministerial Dialogue with Russia in New Delhi. It was a great pleasure to discuss and exchange opinion on certain significant issues of common interest. We look forward to the Summit meeting to be held later in the evening. -Rajnath Singh, Union Defence Minister, India (4:05 PM · Dec 6, 2021)
रूस के साथ संबंध भारत की विदेश नीति के महत्वपूर्ण स्तंभ है और रूस भारत का दीर्घकाल से समय की कसौटी पर खड़ा उतरा भागीदार देश है। अक्टूबर 2000 में भारत-रूस कूटनीतिक भागीदारी संबंधी घोषणा पर हस्ताक्षर होने के बाद से भारत-रूस संबंधों में नई विशेषता आ गई है। दिसंबर 2010 में रूस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान कूटनीतिक भागीदारी के स्तर पर पहुंचा दिया गया। 

रूसी लोगों के भारत को लेकर रूचि-  
भारत और रूस के बीच आर्थिक साझेदारी को सामरिक साझेदारी के अन्य स्तंभों के रूप में एक मजूबत स्तंभ बनाना दोनों देशों की मुख्य प्राथमिकता रही है। बाहरी अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण कार्यां के लिए उपयोग करने संबंधी भारत-रूस सहयोग लगभग चार दशक पुराना है। 20 रूसी संस्थायें 1,500  छात्रों को नियमित रूप से हिंदी पढाते हैं। रूसी लोगों के बीच भारतीय नृत्य, संगीत, योग और आयुर्वेद के प्रति आमतौर पर रूचि है।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
#Mathura : ईदगाह मस्जिद में ‘जलाभिषेक’ की घोषणा के बाद मथुरा छावनी में बदला, शहर में...
धारा-144 लागू, पैरामिलिट्री-PAC तैनात, 4 FIR दर्ज


http://www.dharmnagari.com/2021/12/Mathura-Section-144-Paramilitry-PAC-Deployed.html

बार्डर पर जवानों की गश्त को देखा, रात BSF के साथ बिताया, दिल्ली के बाहर पहली बार हुई BSF की परेड में अमित शाह बोले...
http://www.dharmnagari.com/2021/12/BSF-will-get-Anti-Drone-System-very-soon-Amit-Shah.html

आज 6 दिसंबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार 

http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-6-December-Monday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html


18,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर PM ने फूंका चुनावी बिगुल
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-Modi-Public-meeting--in-Dehradun-today-4-December-2021.html

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    


No comments