आज 7 दिसंबर मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
भारत-रूस के मध्य 28 समझौतों पर हस्ताक्षर
- PM नरेन्द्र मोदी आज गोरखपुर में लगभग 10,000 करोड रु लागत की तीन प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। दोनों देशों ने रिकॉर्ड 28 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- देश में 85% से अधिक पात्र आबादी को कोविड-रोधी टीके की पहली डोज लगायी जा चुकी है।
- देश में अबतक एक सौ 28 करोड 66 लाख से अधिक कोविड-रोधी टीके लगाये गये।
- भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के मजबूत संकेत, 22 में से 19 आर्थिक सूचकों में तेजी।
- उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में OBC के 27% आरक्षण पर रोक लगाई।
- अमरीका ने चीन के पेईचिंग में 2022 शीतकालीन ओलिंपिक्स में राजनयिक बहिष्कार की घोषणा।
- भारतीय बैडमिंटन दल ने बहरीन में एशिया युवा पैरा खेलों में 16 पदक के साथ अपना अभियान संपन्न किया। खिलाडियों ने 4 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक जीते।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
प्रसिद्ध रायगढ़ किला में छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि को जाते हुए राष्ट्रपति एवं साथ में राज्यपाल। शिवाजी राजे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए (नीचे)
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इन दिनों महाराष्ट्र की चार दिन की यात्रा पर हैं। वे सपत्नी (6 दिसंबर को) प्रसिद्ध रायगढ़ किला गए और हिन्दू योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, वे रायगढ़ को तीर्थ स्थल मानते हैं। शिवाजी महाराज के कुशल नेतृत्व में पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा और देशभक्ति की भावना फिर से उभरी।
----------------------------------------------
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (7 दिसंबर)-
487 महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान किये जाने को राष्ट्रीय सहारा ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है- शीर्ष अदालत को केन्द्र और सेना ने दी जानकारी, सुप्रीम कोर्ट ने थल सेना प्रमुख और अन्य अधिकारियों की सराहना की। व्हाट्सएप स्वास्थ्य से जुड़े स्टार्टअप को बढ़ावा देगा, हिन्दुस्तान की समाचार है।
- 21वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक PM नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में संपन्न।
- प्रधानमंत्री ने कहा- भारत और रूस ने 2025 तक आपसी व्यापार 30 अरब डॉलर और निवेश 50 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा। दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
- भारत और रूस के बीच पहली "2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता" में आतंकवाद, अफगानिस्तान संकट, समुद्री सुरक्षा और आसियान एजेंडे में सम्मिलित।
- PM नरेन्द्र मोदी कल 7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड रुपये की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- नगालैंड में गोलीबारी की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। विस्तार से पढ़ें- Link - http://www.dharmnagari.com/2021/12/Nagaland-Mob-attacks-Assam-Rifles-camp-after-13-civilians-were-shot%20dead-5-lakh-compensation-to-each.html
- भारतीय विमानन प्राधिकरण हवाई अड्डों के विकास के लिए अगले पांच वर्ष में लगभग 25,000 करोड रुपये खर्च करेगा।
- वित्तमंत्री ने संसद में कहा- केन्द्र ने राज्यों को स्वास्थ्य के लिए अनुदान के रूप में 70 हजार 51 करोड रूपये निर्धारित किए।
- देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 127 करोड 93 लाख से अधिक खुराक दी गई।
- महाराष्ट्र और असम की सरकारों ने कोविड के नये वेरिएंट ऑमिक्रोन के दृष्टिगत अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए।
- भारत और बांग्लादेश, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की स्वर्ण जयंति के उपलक्ष्ण में मैत्री-दिवस मना रहे हैं।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोहों में भाग लेने इस माह 15 से 17 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे। 3 दिसंबर, 1971 की शाम के वक्त पाकिस्तानी वायुसेना ने पठानकोट, श्रीनगर, अमृतसर, जोधपुर, आगरा के सैन्य हवाई अड्डों पर बमबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद भारत सरकार ने जवाबी हमले की योजना बनाई। युद्ध 3 दिसंबर 1971 को उस समय शुरू हुआ, जब पूर्वी पाकिस्तान में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष चल रहा था। 13 दिन बाद 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना के बिना शर्त आत्मसमर्पण के साथ युद्ध समाप्त हो गया। बांग्लादेश आजाद हुआ। भारत-पाकिस्तान युद्ध-1971 को 16 दिसंबर को 50वां साल आरम्भ हो जाएगा। - म्यामां की अपदस्थ नेता आंग सांग सू ची को एक कोर्ट ने (6 दिसंबर को) को चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। देशवासियों ने घरों से थाली बजाकर सेना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कोर्ट ने कहा, म्यांमा राष्ट्रीय आपदा कानून के अन्तर्गत महामारी से जुडे कोविड-19 नियमों का उल्लंघन और सैन्य शासन के विरूद्ध जनाक्रोश भडकाने की दोषी पाई गई हैं। अपदस्थ स्टेट काउंसलर सुश्री सू ची के विरूद्ध सजा की यह पहली कड़ी है। उनको वे 11 आरोपों का सामना कर रही हैं, जबकि उन्होंने सभी आरोपों से इंकार किया है। उल्लेखनीय है, इस वर्ष फरवरी में देश में तख्ता पलट के बाद लगातार सेना के विरुद्ध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें अबतक 1300 से अधिक लोग मारे गए हैं।- भारतीय की क्रिकेट टीम ने, ताजा ICC टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
PM Narendra Modi and Russian President Vladmir Putin in New Delhi on 6 Dec.2021 |
- PM Modi and Russian President Vladmir Putin hold 21st India-Russia Annual Summit in New Delhi; Two countries sign record 28 agreements.
- Health Minister Mansukh Mandaviya says 85 percent of India's eligible population administered first dose of Covid-19 vaccine.
- India’s vaccination coverage crosses 128 crore 66 lakh mark.
- Indian economy shows strong signs of recovery, upswing in 19 of 22 economic indicators.
- Supreme Court stays 27 percent reservation to OBCs in Maharashtra local body elections.
- US announces diplomatic boycott of Winter Olympics-2022 in Beijing, China.
- And, Indian badminton contingent finishes its campaign with 16 medals at Asia Youth Para Games in Bahrain.
- India and Russia first ever 22 Ministerial Dialogue held in New Delhi. Terrorism, situation in Afghanistan, maritime security, and ASEAN are on the agenda.
- India and Russia have set a target of trade worth 30 billion dollars and investment worth 50 billion dollars by 2025, says Prime Minister; two countries set to ink agreements in defence, trade and energy sectors.
- Prime Minister Modi to lay the foundation stone of development projects worth ten thousand crore rupees in Uttar Pradesh tomorrow.
- A Special Investigation Team set up to look into the firing incident in Nagaland, says Home Minister Amit Shah. Read, see the report in detail - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/12/Nagaland-Mob-attacks-Assam-Rifles-camp-after-13-civilians-were-shot%20dead-5-lakh-compensation-to-each.html
- Airports Authority of India to spend around 25,000 crore rupees in the next five years.
- Centre earmarks 70,051 crore rupees to states as grants for the health sector, says Finance Minister in Parliament.
- Around 1.43 crore Sukanya Samriddhi Accounts opened in the country since 1st of April 2018.
- Maharashtra and Assam issue guidelines for international passengers in view of the new Covid variant Omicron. .
- Over 127 crore 93 lakh doses of Covid vaccine administered in the country so far.
- 'India and Bangladesh jointly celebrate Maitri Diwas to commemorate 50 years of the Bangladesh Liberation War.
- President Ram Nath Kovind to visit Bangladesh from 15th to 17th of this month to attend 50th Victory-Day celebrations of Bangladesh.
- Ousted Myanmar leader Aung San Suu Kyi sentenced to four year jail.
- In Cricket, India becomes number one test team in the latest ICC rankings.
------------------------------------------------
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें
☟
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment