#BipinRawat : तेरी मुट्ठी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जांवा... Mi-17V5 हेलीकॉप्टर का Blackbox मिला, CDS की दूरदर्शिता से...
- दोनों सदनों में दो मिनट मौन, लोकसभाध्यक्ष,
- राज्यसभा ने, उपसभापति ने दी श्रद्धांजलि
- CDS रावत, उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कल
- CDS रावत, उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कल
- श्रद्धांजली... सुनें / पढ़ें... #सोशल_मीडिया में...
वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार कल (10 दिसंबर) दिल्ली छावनी में किया जायेगा। उनके पार्थिव शरीर आज शाम विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की संभावना है। इससे पहले आज वैलिंग्टन में मद्रास रेजिमेंटल सेन्टर में श्रद्धांजलि सभा होगी।
थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार श्रद्धाजलि सभा में सम्मिलित होंगे आज (9 दिसंबर) सुबह वैलिंग्टन पहुंचेगे। इसके बाद जनरल रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जायेगा। कल पार्थिव शरीर नई दिल्ली में जनरल रावत के निवास पर लाया जायेगा जहां लोग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रद्धाजलि दे सकते हैं।
पार्थिव शरीर को वेलिंग्टन मिलिट्री हॉस्पिटल से मद्रास रेजिमेंट सेंटर ले जाते हुए |
Air Chief Marshal visits
IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari along with Tamil Nadu DGP C Sylendra Babu visits the chopper crash site near Coonoor in Nilgiris district; visuals from near the site. 13 people including CDS General Bipin Rawat and his wife lost their lives in the accident yesterday. A team of Tamil Nadu Forensic Science Department headed by Director Srinivasan arrived at the crash site near Kattery in Coonoor.
IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari along with Tamil Nadu DGP C Sylendra Babu visits the chopper crash site near Coonoor in Nilgiris district; visuals from near the site. 13 people including CDS General Bipin Rawat and his wife lost their lives in the accident yesterday. A team of Tamil Nadu Forensic Science Department headed by Director Srinivasan arrived at the crash site near Kattery in Coonoor.
-
Just after the Mi-17V5 helicopter disappeared into the clouds, One person can be heard asking 'Did it fall down'.
See-
-
The Black box was retrieved (9 Dec. morning) from the crash site of the Mi-17V5 helicopter. The black box can reveal the data about the helicopter's final flight situation and cockpit conversations seconds before the crash.
See-
----------------------------------------------
संबधित समाचार, पढ़ें, देखें-
देश के प्रथम CDS हेलीकॉप्टर क्रैश, पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग थे सवार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/CDS-Helicopter-crash.html
----------------------------------------------
Watch : An injured chief of defence staff Bipin Rawat #bipinrawat ji is being taken from the crash site by rescue workers in #Connoor, #TamilNadu after the #IAFChopperCrash on Wednesday
---Lone survivor of #IAFChopperCrash , Group Captain Varun Singh shifted to Air Force Command Hospital, Bengaluru for advanced treatment. -
Video -@Raghuvp99-Get well soon. Get stronger than ever.
-प्रभु तुम रक्षक, काहू को डरना.. कृपा करहू हे कृपा निधान
Sir we pray for you, get well soon
we need you, this nation your family all of us -देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 अन्य लोगों की कल हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत्यु हो गई थी, जब MI-17 वी-5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में कोयम्बतूर के पास सुलूरू में वायु सेना केन्द्र से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायु सेना ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश के बाद जाँच हो रही है। वहीं, दुर्घटना में एक मात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टेन वरूण सिंह का वैलिंग्टन में सैनिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। CDS बिपिन रावत 31 दिसम्बर 2016 से 31 दिसम्बर 2019 तक सेना प्रमुख थे।
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर पर मौसम का बहुत प्रभाव नहीं पड़ता, क्योकि इसमें ऐसे रडार लगे हुए हैं। कुनूर में थोड़ा कुहरा रहता है, लेकिन इतना भी नहीं की उडान न हो सके।आर्मी हॉस्पिटल वेलिंग्टन में बलिदानियों के पार्थिव देह रखी गई है। वायु सेनाध्यक्ष पहुचें।तमिलनाडु फोरेंसिक टीम के छह सदस्य पहुचें।
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर पर मौसम का बहुत प्रभाव नहीं पड़ता, क्योकि इसमें ऐसे रडार लगे हुए हैं। कुनूर में थोड़ा कुहरा रहता है, लेकिन इतना भी नहीं की उडान न हो सके।आर्मी हॉस्पिटल वेलिंग्टन में बलिदानियों के पार्थिव देह रखी गई है। वायु सेनाध्यक्ष पहुचें।तमिलनाडु फोरेंसिक टीम के छह सदस्य पहुचें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संसद में बयान- सुनें-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया (दोनों सदनों में एक बयान में)-
तमिलनाडु में कल (8 दिसंबर) हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जांच दल में तीनों सेनाओं के विशेषज्ञ शामिल हैं। इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उनका इलाज वेलिंगटन के सैनिक अस्पताल में किया जा रहा है। भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में 13 लोगों की मृत्यु हो गई है।
जिन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुईं, उनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और एयर फोर्स हेलीकॉप्टर क्रू समेत आर्म्ड फोर्सेस के अन्य नौ लोग शामिल हैं। उनके नाम हैं- विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वार्डन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हरविंदर सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा।
एयरफोर्स के एमआई-17 वी-5 हेलिकॉप्टर ने कल 11 बजकर 48 मिनट पर सुलुर एयरबेस से अपनी उड़ान भरी, जिसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में लैंड करना था। सुलुर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने लगभग 12 बजकर 8 मिनट पर हेलीकॉप्टर से अपना कॉन्टेक्ट खो दिया। कून्नूर के पास जंगल में कुछ स्थानीय लोगों ने आग लगी हुई देखी। स्थानीय प्रशासन से एक बचाव दल उस जगह पर पहुंच गया। उन्होंने क्रैश साइड से सरवाइवर्स को रिकवर करने का भी प्रयास किया। उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला जा सका, उन सबको यथाशीघ्र वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और ग्यारह अन्य कर्मियों के निधन पर आज संसद के दोनों सदनों में दो मिनट का मौन रखा गया। राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने कहा- देश ने आसाधारण सैनिक खो दिया है। (जनरल रावत के योगदान को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा) उन्होंने देश के सुरक्षा ढांचे में क्रांतिकारी सुधार किए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में जनरल रावत के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा-
मैं अपनी ओर से तथा पूरे सदन की ओर से भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी तथा उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में जनरल बिपिन रावत ने हमारे देश की प्रतिरक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अपना अमूल्य योगदान दिया था। उन्हें राष्ट्र के प्रति तथा अपने सैनिकों के प्रति समर्पण एवं प्रतिबद्धता के लिए सदैव याद रखा जाएगा।
-
------------------------------------------------
See-
Many of them might not even have graduation degrees yet they are aware of importance of army. Meanwhile, educated fools here joke around them & then defend it too. -@Smokingskills07
----Son of the Soil...From Pauri Uttarakhand...
General & Mrs Madhulika had graced Uttarakhand Sthapana Divas on 9th November 2021at Dehradun, just recently...
Remembered beautiful moments of our professional life...
Rest in Eternal Peace....
Waheguru, Our Prayers...
#बिपिन_रावत
------------------------------------------------
PoK से लेकर म्यांमार तक घुसकर दुश्मनों को मारा
CDS जनरल बिपिन रावत एक सैन्य अधिकारी के रूप में अपने शौर्य, दूरदर्शिता, सेना को आधुनिक बनाने के साथ दो ऑपरेशन के लिए सदैव स्मरण किए जाएंगे, जो उनके नेतृत्व में किए गए याद किए जाएंगे- 2015 में म्यांमार में किया गया सेना का अभियान, जिसमें भारतीय आर्मी ने म्यांमार में घुसकर आतंकियों के एंबुश हमले का करारा जवाब दिया। इसके अलावा 2016 में उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सेना ने घुसकर आतंकी लॉन्चिंग पैड पर हमला किया था। सर्जिकल स्ट्राइक की योजना रावत के पास थी। अपने 4 दशक के करियर में रावत ने भारतीय सेना को ज्यादा आक्रामक बनाया।म्यांमार काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन 2015-
नॉर्थ ईस्ट में मिलिटेंसी को कम करने में जनरल रावत ने बहुत दूरदर्शिता के साथ काम किया। 9 जून 2015 को भारत ने घोषणा किया, कि आर्मी ने म्यांमार की सीमा में घुसकर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN-K) के उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। भारतीय सेना की 6वीं डोगरा रेजीमेंट के कॉनवॉय पर हुए एंबुश हमले के जवाब में ये ऑपरेशन चलाया गया।
नॉर्थ ईस्ट में मिलिटेंसी को कम करने में जनरल रावत ने बहुत दूरदर्शिता के साथ काम किया। 9 जून 2015 को भारत ने घोषणा किया, कि आर्मी ने म्यांमार की सीमा में घुसकर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN-K) के उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। भारतीय सेना की 6वीं डोगरा रेजीमेंट के कॉनवॉय पर हुए एंबुश हमले के जवाब में ये ऑपरेशन चलाया गया।
2015 में म्यांमार में घुसकर किया गया ऑपरेशन बिपिन रावत की देख-रेख में हुआ था।
भारतीय फौजियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और उग्रवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में NSCN-K के करीब 38 उग्रवादी मारे गए थे। ये ऑपरेशन करीब 40 मिनिट तक चला था। ये मिशन दीमापुर की थ्री कॉर्प्स कमांड ने चलाया था और पूरा ऑपरेशन तब बिपिन रावत की ही निगहबानी में हुआ था।
PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक-
भारत ने पाकिस्तान के अनधिकृत कब्जे वाले कश्मीर में 28-29 सितंबर 2016 की रात सर्जिकल स्ट्राइक किया था। 18 सितंबर को उरी बेस पर हुए आतंकी में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे, इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में ये स्ट्राइक की गई थी। 29 सितंबर को भारतीय सेना ने ऐलान किया कि उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकी लॉन्चिंग पैड्स पर हमला किया है और आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया था।
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बिपिन रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि- ये पाकिस्तान के लिए एक संदेश है और हम बताना चाहते हैं कि इस तरह के और ऑपरेशन भी हो सकते हैं। साल 2018 में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रहते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि- भारत को एक और सर्जिकल स्ट्राइक लॉन्च करने की जरूरत है।
कुन्नूर और 1963 में पुंछ की MI-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना
कुन्नूर (तमिलनाडु ) के निकट कल (8 दिसंबर) बुधवार को हुई MI-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना Army Helicopter Crash ने 1963 में जम्मू कश्मीर के पुंछ की एक अन्य दुर्घटना का स्मरण हो गया, जिसमें छह सैन्य अधिकारियों की मृत्यु हो गई। पुंछ में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना को देश के विमान इतिहास में हुए सबसे बड़े दुर्घटनाओं में मन जाता है।
22 नवंबर, 1963 को हुए इस हादसे में लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह, एयर वाइस मार्शल ई डब्ल्यू पिंटो, मेजर जनरल के एन डी नानावती, ब्रिगेडियर एस आर ओबेरॉय और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस एस सोढ़ी की मृत्यु हो गई थी।
कुन्नूर की दुर्घटना से 1952 में लखनऊ के निकट डेवन क्रैश की याद आती है, जिसमें भारतीय सेना का भावी शीर्ष नेतृत्व समाप्त हो सकता था। उस दुर्घटना में सेना की पश्चिमी कमान के तत्कालीन प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस एम श्रीगणेश और क्वार्टरमास्टर जनरल, मेजर जनरल के एस थिमैया बाल-बाल बच गये थे। वे दोनों बाद में सेना प्रमुख बने थे। उस हेलीकॉप्टर में मेजर जनरल एसपीपी थोराट, मेजर जनरल मोहिंदर सिंह चोपड़ा, मेजर जनरल सरदानन्द सिंह और ब्रिगेडियर अजायब सिंह सवार थे। मेजर जनरल थोराट को बाद में पूर्वी कमान का प्रमुख नियुक्त किया गया था। डेवन विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुहास विश्वास को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2019 में उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और आठ अन्य सैन्यकर्मी पुंछ सेक्टर में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हो गए थे।
------------------------------------------------
देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत 31 दिसम्बर 2016 से 31 दिसम्बर 2019 तक थलसेना प्रमुख थे। जनरल विपिन रावत ने सेना में अपने विशिष्ट करियर काल में पूर्वी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ एक इन्फेंट्री बटालियन, एक राष्ट्रीय राइफल सेक्टर, कश्मीर घाटी में एक इन्फेंट्री डिविजन और उत्तर-पूर्व में एक कोर की कमान संभाली। विपिन रावत ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की भी कमान संभाली थी। एक सेना कमांडर के रूप में उन्होंने पश्चिमी मोर्चे की कमान संभाली और थलसेना अध्यक्ष का पद संभालने से पहले उन्हें उप-थलसेना अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सेना में उनकी सेवा के दौरान उन्हें कई वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
श्रद्धांजलि... Tributes...
I am shocked and anguished over the untimely demise of Gen. Bipin Rawat and his wife, Madhulika ji. The nation has lost one of its bravest sons. His four decades of selfless service to the motherland was marked by exceptional gallantry and heroism. My condolences to his family.
It’s deeply painful for me to learn of the loss of lives in the chopper crash. I join the fellow citizens in paying tributes to each of those who died while performing their duty. My heartfelt condolences to the bereaved families. -@rashtrapatibhvn (Twitter account of Rashtrapati Bhavan, President’s Secretariat) 6:26 PM · Dec 8, 2021
-
You will always be in our heart General. You have left a history and India shall always remain indebted to your service and sacrifice .
~ Salute General #BipinRawat
See-
-
Sir




-
The bastards are those who glorify Sonia Gandhi's cry at Batla House encounter but will make fun of this person's grief #बिपिन_रावत -@KRT02800881
जवान वीर कभी नही मरते अमर होते है
जय हिन्द 
We don't know them all but we owe them all. Prayers for the families of Martyr Armed Force Officers
-@IesJaspalsingh
-
Legends Never Die
A soldier is soldier. and they never die
They live in PPls Heart and are remember always -@manjul_k1
-तेरी मुट्ठी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जांवा
बस इतनी सी है आरजू...
तेरी नदियों मे बह जावां
तेरे खेतो में लहरावां
बस इतनी सी है आरजू...
ऐ मेरी जमीं महबूब
मेरी नस नस में तेरा इश्क
फीका न पड़े कभी रंग तेरा
जिस्म से निकल के खून कहे... @DharmNagari
-
Legend never dies...
-
Deeply pained by the untimely passing of Gen #BipinRawat an outstanding soldier & India's first CDS, as well as Mrs Rawat & 11 armed forces personnel. They will be greatly missed. Deepest condolences to their families & prayers for the recovery of Gp Capt Varun Singh.
इसे भी पढ़ें, देखें-
...अगर नेताजी की पत्नी भारत आतीं, तो बन्द हो जाती सबकी राजनीतिक दुकान !
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Netaji-Subhash-ki-wife-aati-to-India-Rajnitik-Dukan-Band-ho-jati.html
बेटे के वियोग में दर्जनों सुपरहिट गीत लिखे, जिसे आज भी आप सुनते हैं, ये सच्ची घटना है...
गीतकार पंडित भरत व्यास की, उनके खोए बेटे की...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Bete-ke-khone-par-etane-superhit-filimi-gane-likhe-jise-aap-sunate-hai.html
"तुम कुछ नहीं हो, सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो" : कंगना
☟
http://www.dharmnagari.com/2020/09/Kangna-Reply-Uddhav-Thackeray.html
"बेबो" के माँ बनने पर सोशल मीडिया में बहस, लोगों ने कहा... देश में कब लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2020/08/kareena-kapoor-khan-saifalikhan-replying.html
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- एक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर या इन्वेस्टर / "संरक्षक" की चाहिए। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
-
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment