आज 9 दिसंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
देश ने खोया सबसे बड़ा सैन्य अफसर
आज (9 दिसंबर) गुरुवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य कर्मियों की तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु। जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कल दिल्ली छावनी में किया जाएगा।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनों सदनों में हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर बयान देंगे।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मार्च 2024 तक जारी रखने को स्वीकृति दी। 44,605 करोड रूपये की लागत से केन-बेतवा नदी सम्पर्क परियोजना को भी स्वीकृति दी।
- देश में कोविड टीकाकरण का आंकडा 130 करोड के पार।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन ने निपटने के लिए टीकाकरण में तेजी लाने को कहा।
- अमरीका के बाद ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने भी पेइचिंग शीतकालीन ओलिम्पिक 2022 के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की।
- BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा एक दिवसीय टीम के कप्तान बने।
- भारत की झिली दालाबेहरा ने उज्बेकिस्तान में राष्ट्रमंडल भारत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, जनरल रावत को असाधारण व्यक्तित्व के रूप में याद किया जाएगा जिन्होंने देश की सेवा की और भारत-अमरीका रक्षा संबंधों को मजबूत करने में योगदान दिया। अमरीका के रक्षामंत्री लॉयड जे.ऑस्टिन ने कहा, जनरल रावत ने अमरीका-भारत रक्षा साझेदारी पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। अमरीकी दूतावास ने जनरल रावत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय सेना के परिवर्तनकारी ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्ष ने कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और अन्य के असामयिक निधन से वे शोक संतप्त हैं। भूटान के प्रधानमंत्री लोते छेरिंग ने कहा कि भूटान के लोग और वे भारत और पीडित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में उन्हें जनरल रावत से भेंट का सौभाग्य मिला था। वे एक सच्चे सैनिक थे जिन्होंने देश सेवा को सर्वोच्च स्थान पर रखा। इस्राइल के रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज ने इस्राइल के रक्षा मंत्रालय की ओर से संवेदना व्यक्त की।
ताइवान के विदेश मंत्रालय ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
रूस के राजदूत निकोलाय कुदाशेफ ने कहा कि जनरल रावत रूस के सच्चे मित्र थे और उन्होंने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में पहली विदेश यात्रा के लिए रूस को चुना था। श्री कुदाशेफ ने कहा कि भारत ने एक महान देशभक्त और समर्पित योद्धा खोया है।
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स डब्ल्यू एलिस जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी, पोलैंड के राजदूत एडम ब्यूराकोवस्की, जर्मनी के राजदूत वॉल्टर जे लिंडनर, फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लिनेन और चीन के राजदूत सुन वीडौंग ने ने भी जनरल रावत और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (9 दिसंबर)-
देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन के समाचार के साथ उनके पराक्रम का उल्लेख आज सभी समाचार पत्रों की प्रमुख खबर है। दैनिक जागरण ने श्रद्धांजलि देते हुए काली स्याही से लिखा है- देश ने खोया सबसे बड़ा सैन्य अफसर। जनसत्ता का शीर्षक है- भारतीय सेना को नया स्वरूप देने के मिशन में जुटे थे सी.डी.एस.।
राजस्थान पत्रिका के शब्द है- नहीं रहा उड़ी हमले का सर्जिकल स्ट्राइक से बदला लेना वाला। दैनिक भास्कर का कहना है- चीन की हर कुटिल चाल का जवाब थे जनरल रावत, हादसे से चार दिन पहले भी बातों में चीन का जिक्र था। पत्र ने लिखा है- एम.आई. 17 हेलीकॉप्टर में 14 लोग थे, जिन्दा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर, इलाज जारी। हरिभूमि ने लिखा है- सेना ने दिये कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश।
राष्ट्रीय सहारा के अनुसार- जनरल नरवणे हो सकते हैं अगले सी.डी.एस.। सरकार के प्रस्ताव पर किसान संगठनों में सहमति बनने की खबर पर भी लोकसत्य सहित सभी समाचार पत्रों की दृष्टि है। दैनिक जागरण ने बताया है- आधिकारिक पत्र मिलने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की आज फिर होगी बैठक, हो सकता है आंदोलन समाप्ति का ऐलान।
ओमीक्रॉन को लेकर हिन्दुस्तान में समाचार है- विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमरीका के शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा- नया स्वरूप डेल्टा और अन्य से घातक नहीं, उनका दावा है- मौजूदा टीके ओमीक्रॉन से भी बचाने में सक्षम।
जनसत्ता ने रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दर को बरकरार रखे जाने पर लिखा है- पहले की तरह मिलता रहेगा सस्ता कर्ज़। अमर उजाला के आर्थिक पन्ने की खबर है- अर्थव्यवस्था में जारी सुधार को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक के फैसले- यू.पी.आई. से निवेश पांच लाख तक, बिना इंटरनेट डिजिटल भुगतान और कार्ड से लेन-देन पर घटेगा शुल्क। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- प्रसिद्ध साहित्यकार असगर वजाहत को नाटक महाबली के लिए वर्ष 2021 का व्यास सम्मान।
--
झारखंड सरकार ने कोविड महामारी में मारे गए लोगों के परिवारों को 50- 50 हजार रु देने का निर्णय लिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को पीडित परिवारों को यह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।- तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर देशभर में शोक की लहर।
- वायुसेना ने इस दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए।
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को मार्च 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दी। केन बेतवा नदियों को जोडे जाने की परियोजना को भी स्वीकृति।
- संसद ने सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी विनियमन विधेयक-2021 पारित किया।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों का उपचार निर्धारित कोविड केन्द्रों में अलग आइसोलेशन वार्ड में किया जाएगा।
-
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने लोकसभा में कहा-भारत हमेशा सभी को स्वतंत्र, सुरक्षित विश्वसनीय जवाबदेह इंटरनेट उपलब्ध।
- देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 129 करोड 54 लाख से अधिक टीके लगाये गए।
- राष्ट्र, 9वें गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
- भारतीय रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की। प्रमुख ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं।
- ओडिसा के चांदीपुर में हवा में मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मुंबई में भारतीय नौसेना के 22वें मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किया।
- एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा-भारत आक्रामक रक्षा नीति की ओर बढ़ रहा है।
- जाने-माने कोंकणी लेखक दामोदर माउजो को वर्ष 2022 का ज्ञानपीठ पुरस्कार।
- अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल के डॉ0 अनिल मेनन को भावी अंतरिक्ष अभियान के लिए चुना।
- ओल्फ सोल्ज ने जर्मनी के चांसलर का पदभार संभाला।
- Defence Minister Rajnath Singh to make a statement on chopper crash in Parliament today.
- Cabinet gives nod to extension of Pradhan Mantri Awaas Yojana - Gramin till March 2024; Also approves Ken-Betwa river interlinking project worth 44 thousand 605 crore rupees.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 130 crore mark.
- WHO calls for speeding up vaccination programmes to tackle Omicron.
- UK, Canada and Australia also announce diplomatic boycott of 2022 Beijing Winter Olympics, after US.
- BCCI announces India's squad for Test series against South Africa; Rohit Sharma replaces Virat Kohli as ODI captain.
- India's Jhilli Dalabehera clinches the gold medal at Commonwealth Weightlifting Championships in Uzbekistan.
Condolences also poured in from across the world over the demise of India’s Chief of Defence Staff, General Bipin Rawat, his wife and 11 others. Tributes also poured in from diplomatic missions in India.
Expressing his deep condolences, US Secretary of State Antony Blinken said, we will remember Gen Rawat as an exceptional leader who served his country and contributed to the US-India defense relationship. US Secretary of Defence Lloyd J Austin said, Gen Rawat left an indelible mark on the course of the US-India defense partnership. US Embassy, praised General Rawat, saying he spearheaded a historic period of transformation in the Indian military.
Several other countries including Israel, Bhutan, Maldives and Sri Lanka have extended condolences on the tragic death of India's Chief of Defence Staff. Expressing grief on the untimely demise of General Rawat, Russian Ambassador Nikolay Kudashev said General Rawat was a true friend of Russia and he chose Russia as the first country to visit as the Chief of Defence Staff.
Envoys of the UK, Japan, China, Singapore, Poland, France, Australia and Germany in India also extended condolences to the bereaved family members over the untimely loss of General Rawat and others in the tragic helicopter crash.
- Cabinet approves continuation of Pradhan Mantri Awaas Yojana-Gramin till March 2024; Also approves Ken-Betwa interlinking of rivers project.
- Parliament passes Assisted Reproductive Technology (Regulation)Bill, 2021.
- Reserve Bank of India (RBI) announces bi-monthly Monetary Policy; Key policy rates remain unchanged.
- Omicron positive cases to be treated in designated Covid facilities with separate isolation areas earmarked for Omicron positive patients, says the Health Ministry.
- Internet in India is always open, safe and trusted and accountable for all Indians, informs the Electronics and Information Technology Minister in Lok Sabha.
- President Ram Nath Kovind presents the President's Standard to the 22nd Missile Vessel Squadron of the Indian Navy in Mumbai.
- Air version of BrahMos supersonic cruise missile test-fired successfully at Chandipur in Odisha.
- India is making a transition towards an offensive Defense, says Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari.
- Vaccination coverage crosses 129 crore 54 lakh mark across the country.
- Nation pays homage to Guru Teg Bahadur ji on his martyrdom day.
- Olaf Scholz sworn in as Germany's new Chancellor.
Earlier, aeronautical engineer Sirisha Bandla in July became the third Indian-origin woman to fly into space after Kalpana Chawla and Sunita Williams. Till now, Wing Commander Rakesh Sharma is the only Indian citizen to travel in space. The former Indian Air Force pilot flew aboard Soyuz T-11 on April 3, 1984, part of the Soviet Interkosmos programme.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment