#MadhyaPradesh पंचायत चुनाव : 22 हजार 581 सरपंच चुने जायेंगे, 6 व 28 जनवरी तथा 16 फरवरी को मतदान
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज व कॉपी भिजवाने हेतु)
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव 6 और 28 जनवरी तथा 16 फरवरी को तीन चरणों में कराए जाएंगे।राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राज्य के चुनाव आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया, कि तीन चरणों के इस चुनाव में अगले वर्ष 6 और 28 जनवरी तथा 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
जिला पंचायत सदस्यों के 850 पदों, जनपद पंचायत के छह हजार 727 सदस्यों, 22 हजार 581 सरपंचों और 3 लाख 62 हजार 54 पंचों के चुनाव कराए जाएंगे।
पहले चरण में 9 जिलों में मतदान-
पहले चरण में 9 जिलों में मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में छह जिलों में वोट डाले जाएंगे। शेष 36 जिलों में अंतिम चरण में वोट पड़ेंगे।
नामांकन प्रक्रिया 13 दिसंबर से-
चुनाव सूचना का प्रकाशन और पहले तथा दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होगी। तीसरे चरण की यह प्रक्रिया 13 दिसंबर से आरंभ होगी। पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है जबकि तीसरे और अंतिम चरण के लिए छह जनवरी तक पर्चे भरे जा सकेंगे।
जिला पंचायत सदस्यों के 850 पदों, जनपद पंचायत के छह हजार 727 सदस्यों, 22 हजार 581 सरपंचों और 3 लाख 62 हजार 54 पंचों के चुनाव कराए जाएंगे।
पहले चरण में 9 जिलों में मतदान-
पहले चरण में 9 जिलों में मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में छह जिलों में वोट डाले जाएंगे। शेष 36 जिलों में अंतिम चरण में वोट पड़ेंगे।
नामांकन प्रक्रिया 13 दिसंबर से-
चुनाव सूचना का प्रकाशन और पहले तथा दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होगी। तीसरे चरण की यह प्रक्रिया 13 दिसंबर से आरंभ होगी। पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है जबकि तीसरे और अंतिम चरण के लिए छह जनवरी तक पर्चे भरे जा सकेंगे।
मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
पंच और सरपंच को डाले गए मतों की गणना चुनाव के बाद उसी केंद्र पर होगी।
EVM की गणना विकास खण्ड केंद्र पर होगी।
इस चुनाव में 55 हजार EVM का प्रयोग होगा। प्रत्याशी ऑनलाइन नॉमिनेशन भर सकेंगे। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 0755-2551076 जारी किया गया।
चुनाव कार्यक्रम-
पहले चरण, दूसरे चरण की अधिसूचना 13 दिसंबर को जारी होगी।
तीसरे चरण की अधिसूचना 30 दिसंबर को जारी होगी।
पहले चरण, दूसरे चरण की अधिसूचना 13 दिसंबर को जारी होगी।
तीसरे चरण की अधिसूचना 30 दिसंबर को जारी होगी।
नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख-20 दिसंबर (पहले दूसरे चरण) 6 जनवरी (तीसरे चरण)
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख- 23 दिसम्बर (पहले दूसरे चरण) 10 जनवरी (तीसरे चरण)
मतदान- 6 जनवरी(पहला चरण), 28 जनवरी (दूसरा चरण), 16 फरवरी (तीसरा चरण)
पंच सरपंच के लिए मतगणना- पहले चरण (6जनवरी), दूसरे चरण (28 जनवरी), 16 फरवरी (तीसरे चरण)
जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य मतगणना- पहले चरण (10जनवरी), दूसरे चरण (1 फरवरी) तीसरे चरण (20 फरवरी)
परिणाम की घोषणा-
पंच सरपंच के लिए परिणाम की घोषणा- 11 जनवरी (पहले चरण), 2 फरवरी (दूसरे चरण) 21 फरवरी (तीसरे चरण)
जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा- 22 फरवरी (पहला चरण, दूसरा, तीसरा चरण) जिला पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा- 23 फरवरी (पहला, दूसरा, तीसरा चरण)
चुनाव लड़ने में खर्च-
जिला पंचायत सदस्य- 8000 रुपये
जनपद पंचायत सदस्य- 4000 रुपये
सरपंच- 2000 रुपये
पंच- 400 रुपये एससी, एसटी, ओबीसी और महिला के लिए यह राशि आधी होगी।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
बार्डर पर जवानों की गश्त को देखा, रात BSF के साथ बिताया, दिल्ली के बाहर पहली बार हुई BSF की परेड में अमित शाह बोले...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/BSF-will-get-Anti-Drone-System-very-soon-Amit-Shah.html
आज 5 दिसंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-5-December-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Uttarakhand : 18,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर PM ने फूंका चुनावी बिगुल
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-Modi-Public-meeting--in-Dehradun-today-4-December-2021.html
संसदीय प्रणाली में शिष्टाचार को बनाए रखने में PAC महत्वपूर्ण, कौटिल्य के समय से इसे नहीं बदला गया
कौटिल्य ने 'अर्थशास्त्र' में लिखा "कोषपूर्व: सर्वारंभ:" : उपराष्ट्रपति
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliamentary-system-Public-Accounts-is-from-the-time-of-Kautilya.html
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक 9752404020, email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment