बार्डर पर जवानों की गश्त को देखा, रात BSF के साथ बिताया, दिल्ली के बाहर पहली बार हुई BSF की परेड में अमित शाह बोले-
"देश में विकसित ड्रोन रोधी तकनीक जल्द ही सुरक्षा बलों को मिलेगी"
"मानव जाति के इतिहास में वीरता को सम्मानित करने के लिए कोई पदक बना ही नहीं है, हमारे जवानों की वीरता ही स्वयं में पूरे देश के लिए एक पदक है..." -अमित शाह
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
देश की सुरक्षित सीमा से ही विकास संभव है। भारत ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी विकसित कर रहा है। सरकार ड्रोन के खतरों से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और देश में ड्रोन रोधी व्यवस्था बहुत जल्द विकसित की जायेगी। देश का सुरक्षा बल (BSF) 6,000 किलोमीटर से अधिक सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। BSF को आश्वासन देता हूँ, कि देश की क्षेत्रीय सीमाओं की रक्षा के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराई जायेगी।
उक्त बातें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (5 दिसंबर) जैसलमेर में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित 57वें BSF स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा, कोविड महामारी के समय BSF और पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। महामारी के दौरान केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) ने न केवल ढाई करोड़ पौधे लगाए, बल्कि उनकी देखरेख भी की। गृहमंत्री ने जवानों के हौसले और वीरता की भी सराहना की।
गृहमंत्री ने कहा-
"...यह तय करना है कि सौ साल के बाद हम कहां खड़े होंगे। हर दृष्टि से, हर क्षेत्र से और अलग-अलग डायमेंशन और परिमाणों से कहां खड़े होंगे उसका लक्ष्य तय करने का यह वर्ष है। गृह विभाग और सीमा सुरक्षा बल में भी आजादी की शताब्दी जब मनाई जाएगी तब सीमा सुरक्षा बल हर क्षेत्र के अंदर चाहें वो ट्रेनिंग हो, तकनीकीकरण करना हो, जवानों की चुस्तता को संभालकर रखना हो। और अलग-अलग प्रकार से जो सीमा को सुरक्षित करने के नये तौर-तरीके अपनाने हैं, हर दृष्टि से अपने लक्ष्य उन्होंने तय करने चाहिए...""...35 हजार से ज्यादा जवानों ने अलग-अलग जगह पर बलिदान दिए हैं और मुझे कहते हुए गौरव है कि बीएसएफ इसमें सिरमोर है, सबसे आगे है। सबसे कठिन सीमाओं की सुरक्षा का दायित्व बीएसएफ को दिया है। सीमा सुरक्षा बल का जो इतिहास है बहुत गौरवपूर्ण इतिहास है। 1965 के युद्ध के बाद इसकी स्थापना का निर्णय किया और उसकी स्थापना के कुछ ही समय के अंदर धीरे-धीरे सीमा सुरक्षा बल ने अपने आप को व्यवस्थित करा और आज दुनिया का सबसे बड़ा सीमाओं की रक्षा करने वाला बल हमारा सीमा सुरक्षा बल है..."
गृहमंत्री ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में 2014 से देश की सीमाओं की सुरक्षा को एक अलग प्रकार की गंभीरता से भारत सरकार ने लिया है और जहां-जहां पर भी सीमा पर अतिक्रमण करने का प्रयास हुआ है, जहां-जहां भी हमारे सीमा सुरक्षा बल या कोई सीएपीएफ के जवान पर घात करने का प्रयास हुआ, हमने तुरंत ही जवाबी कार्रवाई की है। और हमारे जवान और हमारी सीमा दोनों को कोई हल्के से नहीं ले सकता। जब उरी में हमला हुआ, पुलवामा में हमला हुआ और उसी वक्त एक मजबूत निर्णय करते हुए एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक करके उसका जो जवाब दिया इसकी पूरी दुनिया भूरि-भूरि प्रशंसा करती है।
देखें, सुनें-
जैसलमेर में आज (5 दिसंबर) BSF को गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन : "...भले ही दुश्मन संख्या में अधिक हो उनके पास आधुनिक हथियार हों, फिर भी विजयश्री उसी का वरण करती है जो साहस व वीरता के साथ देशभक्ति के जज्बे से प्रेरित होकर दुश्मन का सामना करता है और 1971 में लोंगेवाला में सेना व BSF द्वारा दुश्मन की पूरी टैंक बटालियन का नाश करना इसका उदाहरण है...।"
सुनें-
"....सीमा की सुरक्षा के लिए, अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण मोदी सरकार की प्राथमिकता है। सीमावर्ती क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर व सड़क निर्माण का जो बजट 2008 से 2014 तक लगभग 23,700 करोड था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बढ़ाकर 2014 से 2020 तक 44,600 करोड़ रु का किया है।राजस्थान की लगभग 1,070 किमी. अंतर्राष्ट्रीय सीमा में भारतमाला प्रोजेक्ट से राजस्थान में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पूरे देश में भारतमाला से बनने वाली सड़कों से 24,800 किमी. सड़कें बनानी है...। "
इससे पहले, गृहमंत्री ने पूनम सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट की सलामी ली। शहीदों और अन्य जवानों की सेवाओं और उनके दायित्व निर्वाह के लिए उनकी पत्नियों को पदक देकर सम्मानित किया।
प्रणाम... देशभक्त वीर की जननी को... |
साहस, शौर्य, सेवा को सम्मान... |
इस अवसर पर BSF के महानिदेशक (DG) पंकज कुमार सिंह ने कहा- देश के जवान सदैव राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को विफल करते रहते हैं। इस कार्यक्रम में BSF दस्ते ने अद्भुत करतब का भी प्रदर्शन किया।
India is developing anti-drone technology and assured that best techniques available so far will be provided to BSF to protect the territorial borders of the country, said Union Home Minister Amit Shah, while speaking in BSF’s 57th Raising Day celebrations at Jaisalmer (Rajasthan) this morning.
He said, it is the government’s commitment to provide the world’s best technology to the force. The government is taking all possible steps to counter the danger of drones. The Centre has ensured a prompt response to any incursion on the country’s borders.
Mr Shah said, over 35,000 jawans of the country's police force, BSF and CAPF have sacrificed their lives for the country. He paid tribute to all the soldiers who made the supreme sacrifice for the nation.
Earlier, the Home Minister took the salute of the Parade and presented medals to BSF personnel on the occasion. The parade is being organized outside Delhi for the first time. Raised on 1st December in 1965, after the India-Pakistan war, the BSF guards over 6,000 kilometers of the international border. Mr Shah reached Jaisalmer on Saturday (4 Dec.) on a two-day visit to Rajasthan.
------------------------------------------------
संरक्षक व इन्वेस्टर चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इन्वेस्टर / की चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय स्तर पर रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर / प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
------------------------------------------------
गृहमंत्री अमित शाह दो-दिवसीय भ्रमण (दौरे) पर शनिवार को जैसलमेर पहुंचे। शाम को भारत-पाक सीमा का दौरा किया। सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जवानों द्वारा की जाने वाली गश्त को भी देखा।
मातृभूमि : माँ तुझें प्रणाम... |
माता के चरणों में निवेदन... |
माँ के धाम में, वीरों की स्मृतियाँ... मंदिर परिसर में वीर देशभक्तों के साथ (नीचे) |
शनिवार (4 दिसंबर) को जैसलमेर पहुंचने के पश्चात गृहमंत्री अमित शाह ने श्री मातेश्वरी तनोट राय मंदिर में माता (ऊपर चित्र) के दिव्य दर्शन किए। श्री शाह एवं उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एवं जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने माताजी से देश की कुशलता और सफलता का आशीष मांगा। ऐसे अद्भुत प्रमाण एवं साक्ष्य मिले हैं, जिससे सिद्ध हुआ, कि माताजी की कृपा भारत के सुरक्षा बलों पर बनी रहती है।
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लौंगेवाला के हीरो से भेंट... |
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 5 दिसंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-5-December-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Uttarakhand : 18,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर PM ने फूंका चुनावी बिगुल
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-Modi-Public-meeting--in-Dehradun-today-4-December-2021.html
संसदीय प्रणाली में शिष्टाचार को बनाए रखने में PAC महत्वपूर्ण, कौटिल्य के समय से इसे नहीं बदला गया
कौटिल्य ने 'अर्थशास्त्र' में लिखा "कोषपूर्व: सर्वारंभ:" : उपराष्ट्रपति
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliamentary-system-Public-Accounts-is-from-the-time-of-Kautilya.html
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक 9752404020, email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment