आज 5 दिसंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
देहरादून में PM नरेंद्र मोदी की जनसभा |
आज (5 दिसंबर) रविवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेंद्र मोदी ने देहरादून में 18,000 करोड़ रुपए लागत की कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। दिल्ली-देहरादून के बीच यात्रा समय वर्तमान 6 घंटे से घटकर आधा रह जाएगा। विस्तार से पढ़ें, सुनें- Link - http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-Modi-Public-meeting--in-Dehradun-today-4-December-2021.html
- देश में हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत कल एक दिन में एक करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- हिमाचल प्रदेश सभी पात्र लोगों को टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बना।
- मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने 6 जनवरी से तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की।
- भारत का कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में 13 प्रतिशत से अधिक बढ़ा।
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन PM नरेंद्र मोदी के साथ भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में भाग लेने के लिए कल नई दिल्ली आ रहे हैं।
- अमरीका और यूरोपीय संघ ने दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति पर चिंता जताई।
- BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट के फाइनल में आज बाली में पी.वी. सिंधु का मुकाबला दक्षिण कोरिया की ऑन सियोंग से।
- न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने इतिहास रचा, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (7 दिसंबर) को दौरा करेंगे। इस अवसर पर वह 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करने के साथ गोरखपुर उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इसकी आधारशिला 22 जुलाई 2016 को रखी थी। 30 वर्षों से अधिक समय से बंद पड़े इस संयंत्र को अब दोबारा शुरू किया गया है। गोरखपुर संयंत्र प्रति वर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन स्वदेशी नीम लेपित यूरिया उत्पादन करेगा। PM मोदी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से (प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत) बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर को पूर्ण रूप से राष्ट्र को समर्पित करेंगे, ICMR के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इस क्षेत्र में मस्तिष्क ज्वर की चुनौती से निपटने में इस केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
----------------------------------------------
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (5 दिसंबर)-
राष्ट्रपति के लोक लेखा समिति के शताब्दी समारोह में संसदीय लोकतंत्र में शासन की जवाबदेही को जनसत्ता ने महत्व दिया है। अमर उजाला और हिंदुस्तान के पहले पन्ने की खबर है- भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम के अंतर्गत अमेठी में पांच लाख एके-203 राइफल निर्माण परियोजना को मंजूरी। इसकी मारक क्षमता 300 मीटर होगी और यह वजन में काफी हल्की होगी। पत्र ने लिखा है- इसे भारत की विदेशों से हथियार खरीदने की निर्भरता कम होगी।
राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- अमेठी में बनने वाली यह राइफल अत्याधुनिक है, जिससे सैनिकों की युद्ध क्षमता और सेना की प्रभावशीलता बढ़ेगी। दैनिक जागरण ने लिखा है- भारत-रूस के बीच कारोबारी रिश्तों की दूरी कम करके समुद्र संपर्क योजनाओं पर भी काम शुरू।
कोरोना संक्रमण के नए स्वरूप को लेकर सतर्कता पर भी अखबारों की नजर है। लोकसत्य ने लिखा है- केंद्र ने छह राज्यों को पत्र लिखकर आगाह किया। हिंदुस्तान लिखता है- बूस्टर डोज के लिए ज्यादा शोध की सिफारिश। नवभारत टाइम्स ने इस समाचार को सुर्खी बनाते हुए शीर्षक दिया है- IIT का अध्ययन थर्ड वेब शुरू, लक्षण हल्के, भर्ती की जरूरत कम, फरवरी में होगा चरम।
------------------------------------------------
- संसद की लोकलेखा समिति ने 100 वर्ष पूरे किए। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा- संसदीय प्रणाली में शिष्टाचार को बनाए रखने में PAC महत्वपूर्ण, कौटिल्य के समय से इसे नहीं बदला गया।विस्तार से पढ़ें, सुनें- Link - http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliamentary-system-Public-Accounts-is-from-the-time-of-Kautilya.html
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे।
- मुंबई में न्यूजीलैंड के साथ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने 332 रन की बढ़त बनाई।
- बाली में BWF वर्ल्ड टूर बैडमिंटन फ़ाइनल्स में पी.वी. सिंधु महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची।
सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के एक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सरकार का उद्देश्य 2024-25 तक 35 हजार करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करना है, भारतीय निर्यात को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, देश को आयातक के बजाय पूरी तरह निर्यातक बनाना है।
रक्षा मंत्रालय की योजना स्टार्ट-अप सहायक-
रक्षा मंत्रालय ने अगले पांच वर्षों के लिए 500 करोड़ रु के बजट की एक योजना को स्वीकृति दी है, जो 300 स्टार्ट-अप, लघु, सूक्ष्म और मझौले उद्यमों, नवोन्मेषकों और 20 साझेदारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। रक्षा मंत्री ने आगे कहा-
ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को रोकने अब राज्यों की सरकारें, मेट्रो सिटी में विशेष सावधानी के उपाय शुरू किए जा रहे हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम ने ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए होम क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया हैं। निगम विदेशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी और ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए उसने व्यापक व्यवस्था की है।
कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ओमीक्रान वेरिएंट से संक्रमित लोगों के उपचार के तौर तरीकों के लिए योजना बनाने, अन्य देशों के उपचार के तौर-तरीकों के बारे में पता लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ऐसी जानकारी मिली है कि डेल्टा संक्रमितों की तरह ही ओमीक्रान संक्रमितों का इलाज हो सकता है।
उपराष्ट्रपति ने न घबड़ाने को कहा-
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोगों से कोविड के नए वेरिएंट से नहीं घबराने की अपील करते हुए कोरोना महामारी के समाप्त होने तक लोगों से सतर्क रहने और कोविड उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दिया है। उपराष्ट्रपति ने दुविधा छोड़कर अतिशीघ्र टीका लगवाने की भी सलाह दी है। आज (4 दिसंबर) गौतम चिंतामणि की पुस्तक "मिडवे बैटल मोदीस रोलर कोस्टर सैकेन्ड टर्म" का लोकापर्ण करते हुए उन्होंने भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की सराहना की।
- India administered one crore doses of Corona vaccine on a single day yesterday under Har Ghar Dastak campaign.
- Himachal Pradesh becomes first state in the country to vaccinate its entire eligible population.
- Election Commission announces three-phase panchayat elections in Madhya Pradesh beginning January 6.
- India’s exports of Agricultural and Processed Food products rise by more than 13 percent in first eight months of current fiscal.
- Russian President Vladimir Putin to visit New Delhi tomorrow to hold India-Russia Summit with Prime Minister Narendra Modi.
- US and European Union express concern over China's growing military aggression in South China Sea and East China Sea.
- PV Sindhu to take on South Korea's An Seyoung in the final of BWF World Tour Finals in Bali today.
- PM Narendra Modi says, Centre approved schemes worth over one lakh crore rupees for the development of Uttarakhand in the last five years; Inaugurates and lay foundation stone of multiple projects worth around 18,000 crore rupees at Dehradun.
- Public Accounts Committee of Parliament completes 100 years; President Ram Nath Kovind says, Public Accounts Committee upholds prudence, wisdom and propriety in Parliamentary system.
- Home Minister Amit Shah reaches Jaisalmer on a two-day visit to Rajasthan. He met BSF personnel and reviewed the security situation in Rajasthan.He will spend night with BSF personnel near international border.
- Navy day is being celebrated today; President, Vice President and Prime Minister salute country's maritime forces for outstanding courage and professionalism.
- The Government aims to achieve a defence export target of 35,000 crore rupees by 2024-25, says Defence Minister Rajnath Singh.
- India- Russia Joint venture set to give a big boost to self-reliance in Defence; Manufacturing of over five lakh AK-203 Rifles to start at Amethi in Uttar Pradesh.
- Russian President Vladimir Putin to visit New Delhi on Monday for the 21st India-Russia Annual Summit with Prime Minister Narendra Modi.
- Over 126 crore 53 lakh doses of Covid vaccines administered in the country so far.
- Ace Shuttler PV Sindhu storms into the Women's Singles final of BWF World Tour Finals in Bali.
- In FIH Hockey Men’s Junior World Cup, Germany faces Argentina in Sunday's final, while India takes on France for the bronze medal in Bhubaneswar.
------------------------------------------------
-
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक 9752404020, email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
![]() |
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment