#Uttarakhand : 18,000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर PM मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल
गढ़वाली भाषा में शुरु किया भाषण
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)
-राजेशपाठक अवैतनिक संपादक
उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ आज (4 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर प्रदेश को उपहार दिया। इसमें लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा है।
गढ़वाली में अपने संबोधन आरंभ करते हुए PM मोदी ने कहा- उत्तराखंड का सभी दाणा सयानो, दीदी भूलियो, चची और भय बहणों, आप सभी छ मेरा प्रणाम। इसके बाद पीएम ने कहा, उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीते पांच साल में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- "...मैं केदारपुरी के बाद अब देहरादून से दोहरा रहा हूं। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगी। जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा है, वह देख सकते हैं, कैसे ये सरकार विकास की गंगा बहा रही है...।"
"...हमारे पहाड़, हमारी संस्कृति और आस्था के गढ़ तो हैं ही, ये हमारे देश की सुरक्षा के भी किले हैं। पहाड़ों में रहने वालों का जीवन सुगम बनाना देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है..." -PM
2007 से 2014 के बीच केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 600 करोड़ रुपये केवल 288 किमी. राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया। जबकि हमारी सरकार ने अपने 7 वर्षों में उत्तराखंड में 12,000 करोड़ रुपये के 2,000 किमी. से अधिक के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है। कोरोना काल में उत्तराखंड में 50 से अधिक नए ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। आज प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM, भावी पीढ़ी के भविष्य को मजबूत करने का काम कर रहे हैं...।"
------------------------------------------------
संरक्षक व इन्वेस्टर चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इन्वेस्टर / की चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय स्तर पर रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर / प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
------------------------------------------------
प्रधानमंत्री ने कहा- "...देवभूमि में श्रद्धालु भी आते हैं। उद्यमी भी आते हैं। प्रकृति प्रेमी सैलानी भी आते हैं। इसलिए यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व काम किया जा रहा । ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत आज चारधाम यात्रा आसान हो रही है। केदारनाथ त्रासदी से पहले 2012 में 570000 लोगों ने दर्शन किया था और यह उस समय का एक रिकॉर्ड था। जबकि कोरोनाकाल शुरू होने से पहले 2019 में 10 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे।"
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, पीएम मोदी तपस्वी की तरह देश की सेवा कर रहे हैं। सिंह अपने गुण और अपने पराक्रम से खुद अपना शासन प्राप्त करता है, यह कहावत पीएम पर फिट बैठती है। आज संपूर्ण विश्व मोदी जी के प्रयासों की सराहना कर रहा है। आज देश का बच्चा-बच्चा केंद्र की योजनाओं से भली भांति परिचित है। कोरोना काल में जहां अन्न योजना से करोड़ों लोगों को भोजन दिया, वहीं आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिला। पीएम के नेतृत्व में वर्षों से लंबित दर्जनों मामलों का हल निकला है।
ये भी कहा PM मोदी ने-
- आज, मैं बहुत खुश हूं कि दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे का शिलान्यास किया गया। जब यह गलियारा तैयार हो जाएगा, दिल्ली से देहरादून की दूरी लगभग आधी रह जाएगी।- हमारे पहाड़ और संस्कृति न केवल हमारी आस्था के विषय हैं बल्कि हमारे देश की सुरक्षा के किले भी हैं। हम पहाड़ों में रहने वाले लोगों के जीवन को सरल बनाने को प्राथमिकता देते हैं। दुर्भाग्य से कई दशकों तक सरकार में रहने वालों की नीतियों में यह कभी नहीं रहा।
- 2007 से 2014 के बीच केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में केवल 288 किमी. के हाईवे बनवाए, जबकि हमारी सरकार ने पिछले 7 सालों में 2000 किलोमीटर के हाईवे बनवाए हैं, जिनकी लागत 12,000 करोड़ रुपये रही।
- पिछली सरकारों को जिस शिद्दत से पहाड़ों के सीमांत इलाकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए काम करना चाहिए था, नहीं किया। इसकी वजह से हमारे जवानों को हर बार हर स्तर पर हतोत्साहित होना पड़ा. हमने वन रैंक, वन पेंशन के साथ ही आधुनिक हथियार दिए और आतंकवादियों को करारा जवाब भी दिया।
- हमने उत्तराखंड में तीन नये मेडिकल कॉलेज स्थापित करवाए और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए आज शिलान्यास किया गया। ऋषिकेश में पहले ही एम्स की सेवाएं हैं और अब इसका सैटेलाइट सेंटर कुमाऊं में भी शुरू होगा।
- उत्तराखंड कोरोना के खिलाफ जंग और वैक्सीनेशन में अग्रणी राज्य रहा, मैं इसके लिए राज्य सरकार को बधाई देता हूं।
- मैंने केदारपुरी की पवित्र धरती से भी कहा था और यहां दोहराता हूं कि अगला दशक देश में उत्तराखंड के विकास के दशक के रूप में जाना जाएगा। आज जिन परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है, वो इस दिशा में अहम भूमिका निभाएंगी। उत्तराखंड का विकास करना, इसे भव्य स्वरूप देना, डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
"...21वीं सदी के इस कालखंड में भारत में कनेक्टिविटी का एक ऐसा महायज्ञ चल रहा है, जो भविष्य के भारत को विकसित देशों की श्रृंखला में लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। आज भारत की नीति, गतिशक्ति की है, दोगुनी-तीन गुनी तेजी से काम करने की है..."- PM
- पिछली सरकारों का सिर्फ एक ही एजेंडा था, अपनी तिजोरियां भरना। अपनों के विकास के लिए ही हर काम करना. पिछली सरकारों ने खास जाति, धर्म और इलाकों के लिए ही सारी योजनाएं बनाईं, लेकिन आज सरकार जनता के बीच जाती है।
- 2012 में चार धाम यात्रियों की संख्या एक रिकॉर्ड पर पहुंची थी, लेकिन कनेक्टिविटी के सरकारों ने आगे कोई काम नहीं किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछले कुछ सालों में जो काम किया, उसी का नतीजा रहा कि 2019 में कोरोना काल से पहले सात साल पहले की तुलना में दोगुने यानी 10 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर पहुंचे।
- हमारी नीति जनता को मजबूर बनाने की नहीं है, न ही जनता को मुहताज बनाने की है. हम जनता को मजबूत बनाना चाहते हैं, क्योंकि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते। सबका साथ, सबका विकास के रास्ते ही हमारी सरकार आपको आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।
जनसभा में इन पंक्तियों के साथ प्रधानमंत्री ने अपना भाषण समाप्त किया...
मंडवे की रोटी
हुड़के की थाप
हर एक मन करता
शिवजी का जाप
ऋषि मुनियों की है
ये तपो भूमि
कितने वीरों की
ये जन्म भूमि
मैं तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
जहाँ अंजुली में गंगा जल हो
जहाँ हर एक मन बस निश्छल हो
जहाँ गाँव गाँव में देश भक्त
जहाँ नारी में सच्चा बल हो
उस देवभूमि का आशीर्वाद लिए
मैं चलता जाता हूँ
उस देवभूमि का आशीर्वाद
मैं चलता जाता हूँ
है भाग्य मेरा
सौभाग्य मेरा
मैं तुमको शीश नवाता हूँ
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए,
जहाँ पर्वत गर्व सिखाते हैं,
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते
बस भक्ति के सुर में गाते हैं
उस देव भूमि के ध्यान से ही
उस देव भूमि के ध्यान से ही
मैं सदा धन्य हो जाता हूँ
है भाग्य मेरा,
सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूँ - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, 4 दिसंबर 2021
हर एक मन करता
शिवजी का जाप
ऋषि मुनियों की है
ये तपो भूमि
कितने वीरों की
ये जन्म भूमि
मैं तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
जहाँ अंजुली में गंगा जल हो
जहाँ हर एक मन बस निश्छल हो
जहाँ गाँव गाँव में देश भक्त
जहाँ नारी में सच्चा बल हो
उस देवभूमि का आशीर्वाद लिए
मैं चलता जाता हूँ
उस देवभूमि का आशीर्वाद
मैं चलता जाता हूँ
है भाग्य मेरा
सौभाग्य मेरा
मैं तुमको शीश नवाता हूँ
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए,
जहाँ पर्वत गर्व सिखाते हैं,
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते
बस भक्ति के सुर में गाते हैं
उस देव भूमि के ध्यान से ही
उस देव भूमि के ध्यान से ही
मैं सदा धन्य हो जाता हूँ
है भाग्य मेरा,
सौभाग्य मेरा,
मैं तुमको शीश नवाता हूँ - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, 4 दिसंबर 2021
जनसभा को संबोधिक करने से पूर्व प्रधानमंत्री वायु सेना के विमान से दोपहर 12:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, डीजीपी अशोक कुमार और मुख्य सचिव एस एस संधू ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने परेड मैदान में जनसभा को संबोधित किया।
------------------------------------------------
प्रधानमंत्री ने जिन 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, लोकार्पण किया, उनमें...
⇒ दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (कोर्रिडोर) सबसे प्रमुख है। लगभग 8,300 करोड रुपये से इसके निर्माण के पश्चात दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा के समय में बहुत कमी आएगी।गलियारे में प्रत्येक 500 मीटर पर वर्षा के जल संरक्षण की भी व्यवस्था होगी, 400 से अधिक वाटर रिचार्ज प्वांइट बनाये जायेंगे,
⇒ गंगा नदी पर लक्ष्मण झूला के निकट एक पुल का निर्माण भी होगा। विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला का निर्माण वर्ष 1929 में किया गया था, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है,
⇒ देहरादून में बाल अनुकूल शहर की भी आधारशिला रखा, जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाया जाएगा,
⇒ सात सौ करोड़ रुपए से अधिक की जलापूर्ति, सड़क और जल निकासी से संबंधित परियोजनाओं की आधारशिला रखा,
⇒ हरिद्वार में 500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नए मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण किया जाएगा।
⇒ क्षेत्र में भूस्खलन की गंभीर समस्या से निपटने और सुरक्षित यात्रा बनाने पर केंद्रित सात परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया,
⇒ देहरादून में हिमालयी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के अतिरिक्त यमुना नदी पर बनी 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना का भी शुभारंभ किया,
⇒ देहरादून में अत्याधुनिक सुगंधि प्रयोगशाला केन्द्र का भी उदघाटन किया। यह केंद्र सुगंधित पौधों की अधिक उपज देने वाली उन्नत किस्मों के विकास पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।
------------------------------------------------
आज (4 दिसंबर) को प्रधानमंत्री द्वारा आज विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण से पहले उसकी जानकारी जनसभा से पहले पार्टी ने दी, देखें-
See, the impact of the seven developmental projects & the foundation stones of 11 others, today laid by the PM Narendra Modi, all valued at over Rs 18,000 crore in Uttarakhand. ------------------------------------------------
पढ़ें,
संसदीय प्रणाली में शिष्टाचार को बनाए रखने में PAC महत्वपूर्ण, कौटिल्य के समय से इसे नहीं बदला गया
कौटिल्य ने 'अर्थशास्त्र' में लिखा "कोषपूर्व: सर्वारंभ:" : उपराष्ट्रपति
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliamentary-system-Public-Accounts-is-from-the-time-of-Kautilya.html
आज 4 दिसंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-4-December-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
पढ़ें, देखें- शीतकालीन सत्र-2021-
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-3-Dec-2021.html
शीतकालीन सत्र : लोकसभा में पहली बार प्रश्न-काल पूरा, नियम-193 के अंतर्गत 'ओमीक्रोन' पर चर्चा
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-2-Dec-2021.html
शीतकालीन सत्र : विधेयक पर चर्चा के समय सामान्य हुई लोकसभा, तीसरे दिन की कार्यवाही की पूरी समीक्षा
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-1-Dec-2021.html
सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष का धरना...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rajyasabha-Chairman-rejects-request-to-revoke-suspension-of-12-MPs.html
संसद शीतकालीन सत्र : पहले दिन तीनों कृषि बिल वापस, बीते सत्र में अभद्र व्यवहार करने वाले...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/12-MPs-suspended-from-Rajya-Sabha-Congress-TMC-Shiv-Sena-CPI.html
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/12-MPs-suspended-from-Rajya-Sabha-Congress-TMC-Shiv-Sena-CPI.html
Post a Comment