दिल्ली में प्रदूषण : एकबार फिर दिल्ली सरकार को फटकार, SC ने कहा- ग्राउंड पर कुछ नहीं दिख रहा


प्रचार को लेकर भी लगाई सरकार को फटकार
- दिल्ली में स्कूल खोलने के निर्णय पर दिल्ली सरकार को फटकार
- चेतावनी देते हुए 24 घंटे में निर्णय लेने को कहा 
शुक्रवार को फिर होगी सुनवाई 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
दिल्ली-नोएडा में जारी प्रदूषण के बीच सर्वोच्च न्यायालय (SC) ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को फटकार लगाया है। SC ने कहा, आप (दिल्ली सरकार) रोज शपथ-पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं, रिपोर्ट कमेटी रिपोर्ट दे रहे हैं, लेकिन ग्राउंड पर क्या हो रहा है ? प्रदूषण को लेकर SC ने गुरुवार को दिल्ली सरकार से पूछा- प्रदूषण के बीच स्कूल क्यों खोले गए ? गुरुवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही।  

SC ने पूछा, बड़े लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में बच्चे सुबह धुंध में स्कूल क्यों जा रहे हैं ? आप कह रहे हैं, कि बच्चे के अभिभावक अगर स्कूल भेजना चाहते हैं तो भेजें, नहीं तो न भेजें. SC ने दिल्ली सरकार से कहा, कि वह स्कूल और दफ्तर खोलने को लेकर अपना पक्ष रखे।

स्कूल खोलने के निर्णय पर फटकार-
दिल्ली में स्कूल खोलने के निर्णय पर SC ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूंछा, जब वयस्कों को घर से काम करने की अनुमति है, तो बच्चों को स्कूल क्यों बुलाया जा रहा है ?  दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण पर पर SC ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, कि प्रदूषण बढ़ने के बाद भी हमें लगता है कि कुछ नहीं किया जा रहा है। उल्लेखनीय है, कि दिल्ली में 29 नवंबर से स्कूलों को खोल दिया है। इस बीच, पिछले कुछ समय से दिल्ली की हवा अत्यंत खराब स्तर पर पहुंच गई है। इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है।

24 घंटे में निर्णय लें-
केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए SC कहा, हम 24 घंटे दे रहे हैं. सरकारें प्रदूषण पर तुरंत कदम उठाएं. नहीं तो हम आदेश जारी करेंगे. कोर्ट ने कहा, हम इंडस्ट्रियल प्रदूषण और ट्रांसपोर्ट प्रदूषण को लेकर चिंतित है. अब इस मामले में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। सुनवाई के समय न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने युवाओं के प्रदर्शन को लेकर भी सरकार की फटकार लगाई। दरअसल, दिल्ली सरकार की ओर से कुछ युवाओं ने सड़क के किनारे खड़े होकर रेड लाइट पर 'कार का इंजन बंद' करने का संदेश दिया था. इन पोस्टर्स पर अरविंद केजरीवाल की भी फोटो थी।
------------------------------------------------
संरक्षक / NRI चाहिए- सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रहा रहा इसके विस्तार हेतु हमें राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर या इन्वेस्टर / "संरक्षक" की चाहिए। साथ ही हर राज्य / राजधानी में मार्केटिंग हेड चाहिए। -प्रबंध संपादक 9752404020, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------
ग्राउंड पर कुछ नहीं दिख रहा : कोर्ट
मुख्य न्यायमूर्ति (CJI) एनवी रमन्ना ने कहा, आप (दिल्ली सरकार) कह रहे हैं, कि आपने वर्क फ्रॉम होम लागू किया, स्कूल बंद किए.. लेकिन ये सब दिख ही नहीं रहा। SC ने कहा, आप रोज शपथ-पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं, रिपोर्ट, कमेटी रिपोर्ट सब दे रहे हैं, लेकिन ग्राउंड पर क्या हो रहा है ? बेंच ने पूछा, आपने टास्क फोर्स बनाई थी, उसका क्या हुआ ? उसमें दिल्ली सरकार के कितने आदमी हैं और केंद्र के कितने ?

SC ने कहा, आप ये बताइए कि क्यों युवाओं को सड़कों के बीच में इन बैनर के साथ खड़ा किया गया ? वे यहां आपके प्रचार के लिए थे ? किसी को उनके स्वास्थ्य के बारे में सोचना चाहिए। इस पर दिल्ली सरकार की ओर उपस्थित अभिषेक सिंघवी ने कहा, वे सिविल डिफेंस वालंटियर थे। अगर आप कहते हैं, तो हम उन्हें और इक्विपमेंट दिलाएंगे। SC ने दिल्ली सरकार से राजधानी में चल रहीं सीएनजी बसों के बारे में भी जानकारी मांगी, तो सिंघवी ने कहा, दिल्ली में 8750 हैं।

प्रदूषण से हर साल 15 लाख की मौत !
उल्लेखनीय है, एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से हर साल 15 लाख लोगों की मौत होती है। बीते माह नवंबर में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था, कि दिल्ली में रहने वाले लोग वायु प्रदूषण के कारण अपने जीवन के 9.5 साल खो देते हैं। 'लंग केयर फाउंडेशन' के अनुसार, वायु प्रदूषण के कारण हर तीसरे बच्चे को अस्थमा है। वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने तब (दीपावली पर्व के समय) दिल्ली में तीन दिनों से प्रदूषण का स्तर बढ़ना बताया और इसके पीछे दो कारण भी बताए थे। इनमें तेजी से बढ़ने वाली पराली जलने की घटनाओं एवं उन दिनों हो रही 3,500 जगह पराली जलने की घटनाएं को जिम्मेदार बताया था।

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
#Parliament शीतकालीन सत्र : विधेयक पर चर्चा के समय सामान्य हुई लोकसभा, तीसरे दिन की कार्यवाही की पूरी समीक्षा
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-1-Dec-2021.html

आज 2 दिसंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-2-December-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

आज 1 दिसंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार 
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Todays-1-December-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
----------------------------------------------


No comments