#UttarPradesh : अब भाजपा को चाहिए कृष्ण का सहारा ! 'केशव' के शंखनाद से तेज हुईं राजनितिक हलचल
अखिलेश पर केशव मौर्य ने साधा निशाना और पूछा-
बताएं कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाना चाहते हैं या नहीं ?
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया....
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज व सदस्यता हेतु)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 से पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा का मुद्दा उठा कर एक नई बहस छेड़ दी है। उनके ट्वीट के बाद विपक्ष ने आरोप लगाने लगे हैं, कि भाजपा ने जानबूझ कर मथुरा की बहस छेड़ दी है। इस पर विवाद खड़ा कर वह वोटों का ध्रुवीकरण कर चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है। वहीं, विपक्ष का दावा है कि बीजेपी की यह प्रयास सफल नहीं होगा। इसके जवाब में, भाजपा ने कहा, कि यह उसका लंबे समय से घोषित सांस्कृतिक मुद्दा रहा है। वह समय-समय पर इस मुद्दे पर बहस भी करती रही है, इसलिए इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य का एक दिसंबर सुबह 11:07 बजे किया गया ट्वीट |
मौर्य ने कहा, राज्य के विपक्षी राजनीतिक दलों के लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और बाद में वहां जाकर सिर झुकाते हैं। उन्होंने कहा, अयोध्या में रामलला की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य गलियारा बनाया जा रहा है।
अखिलेश यादव पर निशाना-
वहीं, विपक्ष पर तंज कसते हुए केशव मौर्य ने कहा, ‘मथुरा में श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बनाना हर कृष्ण भक्त की इच्छा है और हमने ट्वीट के जरिए भावना जाहिर की है। मैं विपक्षी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे मथुरा में श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर के निर्माण का विरोध करते हैं या उनका समर्थन करते हैं। इसको लेकर खुलासा करना चाहिए। मौर्य ने कहा कि चुनाव का मुद्दा न तो भगवान श्री राम का मंदिर है और न ही श्रीकृष्ण जी का मंदिर। वहीं, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि वह कृष्ण भक्त हैं और राम का भक्त हैं… तो वह ये बताइए कि कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाना चाहते हैं या नहीं।
विपक्षी दल करते हैं तुष्टिकरण की राजनीतिवहीं केशव मौर्य ने ‘मथुरा की बारी’ के बयान के बारे में पूछे गए सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष में कुछ राजनीतिक दल हैं जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और बाद में नतमस्तक होते हैं. मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि श्री रामलला की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और भगवान विश्वनाथ के मंदिर का भव्य गलियारा बनाया जा रहा है. वहीं मथुरा में भी श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए और ये श्रीकृष्ण के हर भक्त की इच्छा और आकांक्षा है। वहीं मैने भी अपने ट्वीट के जरिए यह भावना व्यक्त की है।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
#Parliament शीतकालीन सत्र : विधेयक पर चर्चा के समय सामान्य हुई लोकसभा, तीसरे दिन की कार्यवाही की पूरी समीक्षा
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-1-Dec-2021.html
आज 2 दिसंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-2-December-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
----------------------------------------------
#सोशल_मीडिया से....
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आमचुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकण्डे से अर्थात् हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे। -@Mayawati (पूर्व CM, UP ) 10:43 AM · Dec 2, 2021
Replying to @Mayawati
मैडम जी इसमें मौर्या जी ने गलत क्या बोला है ऐसे ही आप लोगों ने कभी मंदिर के बारे में जुबान नहीं खोली अयोध्या सूनी पड़ी रही अगर वह मथुरा मंदिर की बात कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है -@sanataniji
मायावती जी आपने कभी कुछ किया नहीं
बस पत्थर की मूर्ति लगाने में व्यस्त थी
बात हिन्दू मुस्लिम की नही है
बात हमारी संस्कृति सनातन धर्म की है मुगलों की औलादों ने कब्जा किया है। -@YadavAkhileshM
बहन जी... पहले आप लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया.. काशी में कारिडोर के निर्माण पर भी नजर टेड़ी की.. औऱ अब मथुरा में मंदिर निर्माण पर सवाल...
ये तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है.. अगर मथुरा में मंदिर निर्माण के विरोध में हैं तो खुलकर विरोध करिए..ये हिंदू मुस्लिम मत करिए -@AnsariAkhilesh
तेरा मुस्लिम मुस्लिम करना सेकुलरिज्म है।
केशव मौर्य का 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था की बात हिंदू मुस्लिम राजनीति कैसे ? -@DilipKu24388061
सावधान वोट बटोरने के लिए हिन्दू-मुस्लिम का कार्ड खेलते हैं। नोट बटोरने के लिए मंदिर-मस्जिद का कार्ड खेलते हैं। सत्ता प्राप्ति के बाद जनता पर मनमाने फैसले थौपते है।देश की जनता झूठे वायदे करनें वाली भाजपा की कथनी और करनी के अंतर को जान चुकी हैं। अबकी बार2022में 5वीं बार बसपा सरकार। -@BrarMahabir
माया बुवा
किसको सावधान कर रही हो। लद गए वो दिन जब गधे भी पकौड़ी खाते थे
अयोध्या, काशी और मथुरा हमारा था,हमारा ही है और हमारा ही रहेगा।
तुम्हारे बाबर अब्बू जान के मंदिरों की निसानियां मात्र मिटा देने से सनातन संस्कृति की हस्ती नहीं मिटती। श्री कृष्णजी कागज और सबू तदोनों दिखाएंगे। -@Pradeep64035091
परम आदरणीय बहनजी ने सही कहा- यूपी योगी सरकार अपनी विफलताओं पर धर्म का पर्दा डाल कर जनता को गुमराह नहीं कर सकते हैं।लोकतंत्र में सभी वर्गों के अस्थिक भावनाओं की कद्र करनी चाहिए योगी सरकार को।
माननीय बहनजी के शासनकाल में सर्व धर्म के हितों का ध्यान रखा गया -@KumarSudeshArya
मैं तो ये मानता हु अगर राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी ने ले लिया तो कृष्णा जन्म भूमि का मुद्दा विपक्ष को ले लेना चाहिए ये मुद्दा बीजेपी को क्यों दिया ये तो खुला हुआ मुद्दा था पहले से फिर बीजेपी को क्यों दिया ये मुद्दा विपक्ष क्यों नही लेता ऐसे मुद्दे,,,जय श्री कृष्णा -@VVedprakaah
अरब के लुटेरे आए उन्होंने जो यहां मंदिरों को तोड़ा मस्जिदे बनाई लोगों को लूटा बलात्कार किए देश आजाद होने के बाद पिछले 50 सालों में आप लोगों की सेकुलरिज्म की राजनीति ने तो उनको सर्टिफिकेट दे दिया था कि लुटेरे और बलात्कारी और अपराधी महान और ठीक थे आप लोगों से हमें कोई उम्मीद नहीं -@chauhanannant1
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
जिनके नाम पर भोपाल में रेलवे स्टेशन नामकरण हुआ... भोपाल की वास्तविक रानी कमलापति, जो हुईं दोस्त मोहम्मद की क्रूरता की शिकार, बड़े तालाब में ली जलसमाधि...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Rani-Kamalapati-was-real-Princess-who-was-betrayed-by-Dost-Mohammad-took-Jal-samadhi-in-Bade-Talab.html
#Social_Media : देश हो या विदेश... हिन्दू मारे, लूटे जा रहे... कब दुनियाभर के हिन्दू देंगे जवाब ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-20211018.html
----------------------------------------------
-
-
Why to #SaveMathuraMasjid ? #SaveMathuraMasjid -@ShreyaG66
#SaveMathuraMasjid list lambi hai bro there is No Chance to leave any of one so keep your MD Out side - @DirtyAsh4 -
-
बुंदेलखंड पुकारता ~ नहीं चाहिए भाजपाReplying to @yadavakhileshHinduon SP ko vote de Dena aur goli khane ke liye ready rehna. SP goli maregi. RAM Mandir yad hai Na. -@Shashik40983107
#बाइस_में_बाइसिकल -@yadavakhilesh (पूर्व CM, उप्र) 2:11 PM · Dec 1, 2021
Jay.ho.Vijay.ho @yadevManoj2
@VijayAtri9
भारत की 23 पार्टियां,पाकिस्तान की 7 ,चीन की 2 पार्टियां और दुनिया के 57 मुल्क योगी-मोदी को हारने का इंतजार कर रहे हे..!
लेकिन हम 100 करोड़ हिंदू कभी इन्हे हारने नही देंगे..! -@SKUMAR03083552

जय श्रीराम 

-
जो इंसान और परिवार खुद खंड-खंड हो वह भला बुंदेलखंड की रक्षा कैसे कर सकते हैं। बुंदेलखंड अब हथियारों के कॉरिडोर के लिए जाना जाता है केंद्र सरकार यहां लगातार हथियारों की फैक्ट्री को बढ़ावा दे रही है। -@Nk461512
-
देख बे तेड़ी नाक तेरा दबंगई गई बहुत गुंडागर्दी और आराजकता फेल्ला ली।
ठीक है।
कुछ दिन में अगर तेरे पार्टी ही नहीं तेरे परिवार के लोग खुद तेरे मुँह पर कालिख पोच कर भाजपा में ना मिले तो समझना कि वो असली सनातन नहीं।
तू जिस सोच को लेकर विदेश से पढ़ाई करके आया वो आज का युवा समझ गया है -@ranaa2418
--
----
Coloum to be updated
Post a Comment