आज 12 दिसंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
50 वर्ष पहले शुरू परियोजना अब हुई पूरी
- PM नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में बैंक जमा बीमा कार्यक्रम में जमाकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में "सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना" का उद्घाटन किया; परियोजना में पांच दशकों तक की देरी के लिए विपक्ष की आलोचना की।
- केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना संक्रमितों की उच्च दर वाले जिलों में प्रतिबंध लगाने को कहा।
- नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मध्य प्रदेश में पांच ड्रोन स्कूल स्थापित किए जाएंगे। MITS, ग्वालियर में आयोजित ग्वालियर ड्रोन मेला / प्रदर्शनी में CM शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ड्रोन प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
- अमरीका के केंटकी राज्य में विनाशकारी तूफान से मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हुई।
- अर्जुन लाल जाट और रवि ने एशियाई नौकायन चैंपियनशिप के पुरुष डबल स्कल्स मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता; पुरुष एकल स्कल्स में परमिंदर सिंह को रजत पदक।
- भारत की हजारिका पोपी ने ताशकंद में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
चित्र को निकट से देखने इसे टच करें...
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
2014 में सरकार में आया तो यह देखकर हैरान था कि...
"...आज से करीब 50 साल पहले इस पर काम शुरू हुआ था। आप सोचिये 50 साल के बाद आज इसका काम पूरा हो रहा है। जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था, यह सिर्फ यहां के नागरिक नहीं, देश के नागरिक भी इस बात को समझे, हिन्दुस्तान का हर नागरिक समझे, हिन्दुस्तान का मेरा नौजवान समझे, जो अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है, वह मेरा देश का हर नौजवान समझे। साथियों, जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 100 करोड़ रु से भी कम थी और आज कहां पहुंचा मालूम है, आज यह लगभग दस हजार करोड़ रूपये खर्च करने के बाद पूरी हुई है। पहले होना था सौ करोड़ रूपये, आज हुआ दस हजार करोड़ रु..."
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (12 दिसंबर)-
सरयू नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करने का समाचार सभी समाचार पत्रों में अलग-अलग शीर्षकों से पहले पन्ने पर दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा- भारत रुकेगा नहीं, थमेगा नहीं। दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है- पचास वर्ष पहले शुरू हुई परियोजना अब पूरी हुई।
दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीज मिलने की खबर सुर्खियों में है।हिन्दुस्तान ने लिखा है- दोनों टीका लेने वाला ओमिक्रोन से संक्रमित। जनसत्ता लिखता है- 27 जिलों में संक्रमण दर बढ़ी, केन्द्र ने सतर्क किया। हरिभूमि ने सुर्खी दी है - दस राज्यों में केस बढ़े। राजस्थान पत्रिका ने गुत्थी या चुनौती शीर्षक से लिखा है - वैक्सीन को छकाया, दवा से भी बचा। नवभारत टाइम्स ने लिखा है - 27 जिलों में बढ़े कोरोना केस, केन्द्र ने कहा नाइट कर्फ्यू लगे।
पिनाक रॉकेट प्रणाली के उन्नत संस्करण के परीक्षण की खबर सभी समाचार पत्रों ने चित्र के साथ दी है। लोकसत्य ने लिखा है - विभिन्न विस्फोटक क्षमताओं के साथ अलग अलग दूरी से किया गया परीक्षण, पूरी सटीकता से भेदे लक्ष्य। नवभारत टाइम्स ने इसे पहले सुर्खी बनाते हुए लिखा है - घातक पिनाक रॉकेट लॉन्चर टेस्ट में पास। 75 किलोमीटर तक सटीक निशाना लगाने में सक्षम।
दिवंगत सी.डी.एस. की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित करने का समाचार कई अख़बारों ने सचित्र मुखपृष्ठ पर दी है।
देहरादून में आई.एम.ए. की पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति के जनरल बिपिन रावत की प्रशंसा और सराहना करते हुए स्मरण करना भी समाचार पत्रों में है। हरिभूमि ने आज होने वाले मिस यूनिवर्स फिनाले में भारत की हरनाज संधू के प्रतिस्पर्धा में शामिल होने की खबर दी है।
- 1971 के युद्ध में भारत की विजय और भारत-बांग्लादेश मित्रता के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्णिम विजय पर्व कल से इंडिया गेट में आरम्भ होगा।
- PM नरेन्द्र मोदी ने कहा- हर खेत को पानी सरकार की प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण किया।
- प्रधानमंत्री कल विज्ञान भवन में बैंक जमा बीमा समारोह को संबोधित करेंगे।
- मुंबई में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने से रोकने के लिए दो दिन की निषेधाज्ञा लगाई गई।
Passing Out Parade held at IMA Dehradun. 387 Gentleman Cadets including 68 Cadets from Friendly Foreign Countries passed out from IMA Dehradun on Saturday (11 Dec.). The parade was reviewed by President Of India Ram Nath Kovind.
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में युवा सैन्य अधिकारियों से युद्ध कौशल और मानसिक दृढ़ता विकसित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा- राष्ट्रीय ध्वज हमेशा ऊंचा रहेगा, क्योंकि जनरल बिपिन रावत जैसे बहादुरों ने प्रतिष्ठित संस्थान में प्रशिक्षण लिया।
- सातवां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव पणजी गोवा में शुरू।
- भारतीय मूल के गौतम राघवन को व्हाइट हाउस कार्मिक कार्यालय में प्रमुख नियुक्त।
- पिनाका-ई आर, मल्टी बैरल राकेट लान्चर प्रणाली का सफलतापूवर्क परीक्षण किया गया।
- मुंबई में कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे से लोगों को बचाने के लिए बडी संख्या में लोगों के इकठ्ठा होने से रोकने 48 घंटे के लिए धारा-144 लागू की गई।
- अमरीका के कैंटकी में तूफानों में 50 लोगों की मौत।
- भारत ने मानवीय सहायता के रूप में चिकित्सा आपूर्ति अफगानिस्तान भेजी।
- अमरीका, कनाडा और ब्रिटेन ने मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन, म्यांमार और उत्तर कोरिया के लोगों और कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए।
- PM Narendra Modi to address Depositors at a Bank Deposit Insurance Programme in New Delhi at 12 noon today.
- Prime Minister inaugurates Saryu Nahar National Project at Balrampur in Uttar Pradesh; Slams opposition for delaying the project for five decades.
- Centre asks States and Union Territories to impose curbs in districts reporting high rates of Corona positive cases.
- Five Drone Schools to be set up in Madhya Pradesh, says Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia in Gwalior Drone Mela.
- Death toll in devastating Tornadoes rises to 100 in US state of Kentucky.
- Arjun Lal Jat and Ravi win Gold in Men's Doubles Sculls at Asian Rowing Championships; Parminder Singh bags Silver in Men's Singles Sculls.
- India's Hazarika Popy wins Silver medal at Commonwealth Weightlifting Championships in Tashkent.
- Swarnim Vijay Parv, marking 50 years of India’s victory in 1971 war and Indo-Bangladesh friendship, to be celebrated at India Gate tomorrow.
- Ashes of First Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and his wife Madhulika immersed in Ganga at Haridwar.
- India successfully tested an extended range version of the multi barrel rocket launcher system, Pinaka-ER. Pinaka Extended Range (Pinaka-ER), Area Denial Munitions (ADM) and indigensouly developed fuzes were carried out at various test ranges. -DRDO (R&D wing of Defence Ministry)
- President Ram Nath Kovind reviews Passing Out Parade at Indian Military Academy, Dehradun. He urges young military officers to develop a strategic mindset and acquire mental resilience. He also said, Indian flag shall always fly high because of brave hearts like General Bipin Rawat trained at the prestigious institution.
- India flight-tests indigenous Stand-off Anti-tank Missile from Pokhran range today.
- Seventh edition of India International Science festival begins in Panaji, Goa.
- Section-144 imposed in Mumbai for 48 hours to prevent large gatherings in view of the Omicron variant of Covid.
- India sends humanitarian assistance to Afghanistan consisting of medical supplies.
- Four tornadoes hit the Kentucky state of US killing fifty people.
- US, Canada and UK impose sanctions on people and entities tied to China, Myanmar and North Korea for human rights violations.
DRDO and Indian Air Force today successfully flight-tested indigenously designed and developed Helicopter-launched Stand-off Anti-tank (SANT) Missile from Pokhran range today.
The SANT missile has been designed and developed by Research Centre Imarat (RCI), Hyderabad in coordination with other DRDO labs and participation from industries.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
-------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
Post a Comment