आज 30 अगस्त मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
![]() |
कल 31 अगस्त से गणेश उत्सव का शुभारंभ... @DharmNagari |
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
- PM नरेन्द्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों से किसानों के हित में मोटे अनाज को अधिक लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा- लोगों के आपसी संबंध और प्रमुख समझौते भारत-मालदीव संबंधों को उत्कृष्ट बनाते हैं।
- विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर भारत-संयुक्त अरब अमीरात रणनीतिक वार्ता में भाग लेने, कल से संयुक्त अरब अमीरात की तीन दिन की यात्रा पर जाएंगे।
- शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा- सरकार स्कूली पाठ्यक्रम में परम्परागत खेल और उनकी विशेषताओं को सम्मिलित करने पर कार्य का रही है।
- रिलायंस जियो ने दिवाली पर भारत में 5-जी सेवाएं शुरू करने के लिए मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ साझेदारी की।
- पाकिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या एक हजार 136 हुई, तीन करोड तीस लाख लोग बाढ से प्रभावित। PM नरेंद्र मोदी ने इस आपदा पर दुख व्यक्त किया।
- यूएस ओपन टेनिस में, मौजूदा चैंपियन डेनिल मेदवेदेव ने न्यूयॉर्क में अमेरिका के स्टीफन कोज़लोव को हराकर पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (30 अगस्त)-
आज के समाचार पत्रों ने अलग अलग समाचार को प्राथमिकता दी है। जनसत्ता ने विदेशमंत्री एस जयशंकर के इन शब्दों को पहली समाचार बनाया है- सीमा की स्थिति भारत चीन संबंध तय करेगी। पत्र ने आगे लिखा है कि एशिया का भविष्य इन दोनों देशों के बीच संबंधों के विकसित होने पर निर्भर। दीपावली तक चार प्रमुख शहरों में शुरू होंगी फाइव-जी सेवाएं। यह सुविधा अगले साल के अंत तक पूरे देश में उपलब्ध होगी। इसे राजस्थान पत्रिका ने शीर्षक दिया है- इंतजार की घडि़यां घटी।
भारत को अपना सबसे आधुनिक फाइटर जेट देने को तैयार रूस- लोकसत्य में समाचार है।
स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर प्रणाली पिनाक के सफल परीक्षण को अमर उजाला ने सचित्र देते हुए लिखा है कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत का एक और अहम कदम। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी पर तीखे हमले को सभी समाचार पत्रों ने जगह दी है। राष्ट्रीय सहारा की पहली खबर है- आजाद बोले बीमार कांग्रेस को सुपर स्पेशलिटी की जरूरत। अमर उजाला ने गुलाम नबी आजाद के इन शब्दों को दिया है- मोदी ने दिखाई इंसानियत।
नोएडा में हाल ही में ट्विन टावर को ढाहने के बाद उस मलबे से बनेंगी सड़क। नोएडा प्राधिकरण को जिला प्रशासन द्वारा दिये गए इस सुझाव को नवभारत टाइम्स ने पहला समाचार बनाया है। उधर हिन्दुस्तान ने कुछ अलग शीर्षक से लिखा है- राजधानी में हर साल 15 ट्विन टावर के बराबर निकलता है मलबा।
अब स्कूलों में वर्चुअल लैब से होगी पढ़ाई, राष्ट्रीय सहारा में है। पत्र लिखता है- देश में करीब दस लाख शिक्षक और दस करोड़ छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद। आधार आवेदन ने 16 लापता लोगों को उनके परिवार वालों से मिलाया। राजस्थान पत्रिका ने इसे टैक्नॉलोजी का वरदान बताया है।
अमरीकी मंहगाई से सेंसेक्स धड़ाम हिन्दुस्तान में है। पत्र के अनुसार एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली का खामियाजा शेयर बाजार को उठाना पड़ा। दैनिक भास्कर की खास खबर है- अब ज्यादा आध्यात्मिक हो रहे हैं ब्रिटेन के युवा। पत्र ने एक सर्वे के हवाले से लिखा है कि युवा पीढ़ी में ध्यान और आध्यात्म के प्रति रूझान पिछली पीढ़ी के मुकाबले ज्यादा बढ़ा है।
कल से शुरू हो रहे गणेश उत्सव को अधिकतर समाचार पत्रों ने सचित्र दिया है। अमर उजाला ने सुर्खी दी है- गणेश उत्सव में कहीं अयोध्या दिखेगी तो कहीं काशी विश्वनाथ।
40 हजार मीट्रिक टन गेहूं अफगानिस्तान भेजा
भारत से अफगानिस्तान के लिए अब तक 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजा गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अफगानिस्तान पर हुई बैठक में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रूचिरा कम्बोज ने बताया- भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता सामग्री की अनेक भेट भेजी हैं, जिनमें 32 टन चिकित्सा सहायता भी शामिल है। भारत ने अफगानिस्तान में अपने गेहूं का उचित और न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। काबुल में भारतीय दूतावास में एक तकनीकि दल नियुक्त किया गया है, जो मानवीय सहायता के प्रभावी संचालन, अफगानिस्तान की जनता के साथ भारत के संवाद और संपर्क की गतिविधियों पर दृष्टि रखता है।
1659: पिता के तख्त पर कब्जे के लिए कटटर मजहबी औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को फांसी दी।
1682: ब्रिटिश धर्मसुधारक विलियम पेन को इंग्लैंड छोड़ना पड़ा। वह अमेरिका पहुंचे और पेनिसिल्वानिया की स्थापना की ताकि लोग धार्मिक स्वतंत्रता को व्यक्त कर सकें।
1780: अमेरिका में गद्दारी और विश्वासघात का पर्यायवाची बन चुके जनरल बेनेडिक्ट अर्नोल्ड ने ब्रिटिश सेना के सामने आत्मसमर्पण करने का वादा किया।
1806: न्यूयॉर्क शहर का दूसरा दैनिक समाचार पत्र 'डेली एडवर्टाइजर' आखिरी बार प्रकाशित किया गया।
1888: क्रांतिकारी कनाईलाल दत्त का जन्म जो भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए।
1895: लोकसभा के अध्यक्ष रहे भारतीय राजनीतिज्ञ सरदार हुकम सिंह का जन्म।
1903: चित्रलेखा जैसी प्रसिद्ध उपन्यास के लेखक भगवतीचरण वर्मा का जन्म हुआ। वह हिन्दी जगत के प्रमुख साहित्यकार थे।
1923: हिंदी के प्रमुख गीतकार शैलेंद्र (वास्तविक नाम- शंकरदास केसरीलाल) का जन्म हुआ।
1947: भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव आम्बेडकर के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया।
1952: भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर ओसबोर्न स्मिथ का निधन।
1976: अच्छे कथाकार, कहानीकार के अलावा एक बेहतर अभिनेता जी.पी. श्रीवास्तव का निधन।
1984: अंतरिक्ष यान 'डिस्कवरी' की पहली उड़ान।
2003: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव तीसरी बार उप्र के मुख्यमंत्री बने।
2007: जर्मनी के दो वैज्ञानिक गुंटर निमित्ज और आल्फ़ोंस स्टालहोफ़ेन ने अल्बर्ट आइंसटीन के सापेक्षता के सिद्धान्त को ग़लत ठहराने का दावा किया।
2008: बिड़ला परिवार के देश के प्रसिद्ध उद्योगपति कृष्ण कुमार बिड़ला का निधन।
2014: देश के प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चन्द्र का निधन।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा-'एक जिला एक उत्पाद' कार्यक्रम, विकास के प्रतिभागियों और लाभार्थियों के पूरे देश से जुड़ा है। एक जिला एक उत्पाद पहल को डिजिटल वाणिज्य के लिए ओपन नेटवर्क के साथ एकीकृत करने का आह्वान भी किया।
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- महाराष्ट्र में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और परिवहन की लागत घटेगी।
- संचार और सूचना प्रौदयोगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- सरकार संसद के बजट सत्र में डाटा संरक्षण विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।
- उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के शिक्षा संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इनकार के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया।
- विदेश मंत्री डॉ.एस. जयशंकर 31 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। दोनों देशों के संयुक्त आयोग की 14वीं और रणनीतिक संवाद की तीसरी बैठक में शामिल होंगे।
- भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण पर केंद्रीय सतर्कता आयोग की जांच रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
- रूस ने अपने नियंत्रण वाले ज़ेपोरेश्या परमाणु संयंत्र के आसपास तनाव कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से यूक्रेन पर दबाव बनाने का आह्वान किया।
- नासा ने तकनीकी खराबी के बाद चंद्रमा के लिए मिशन स्थगित किया।
- डूरंड कप फुटबॉल में मुम्बई सिटी ने राजस्थान यूनाइटेड को पांच-एक से हराया। गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में सुदेवा दिल्ली और ओडिसा का मैच जारी।
- वर्ष का चौथा और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट न्यूयार्क में आरंभ।
☟
- PM Narendra Modi calls upon IFS officers to help popularise millets for the benefit of farmers.
- UN General Assembly President Abdulla Shahid says, people-to-people ties and key agreements make India-Maldives relations outstanding.
- External Affairs Minister S Jaishankar to embark on 3-day visit to United Arab Emirates tomorrow for India-UAE Strategic Dialogue.
- Defence Minister Rajnath Singh says, Prime Minister Narendra Modi is the only leader after Mahatma Gandhi who understood the sentiments of masses.
- Government is in the process of incorporating sports and its various aspects in school curriculum, says Education Minister Dharmendra Pradhan.
- Reliance Jio partners with Meta, Google, Microsoft and Intel to roll out 5G services in India by Diwali.
- Death toll in Pakistan flood rises to 1,136; Around 33 million people affected; Prime Minister Narendra Modi expresses sadness over the devastation.
- In US Open Tennis, reigning champion Daniil Medvedev enters the second round of men's singles beating Stefan Kozlov.
The sensational immolation of a 17 year old girl by her stalker has triggered massive protests in Jharkhand. The Pioneer notes, "Schoolgirl set on fire by stalker succumbs, Jharkhand outraged." "Azad says he was 'forced' to quit' Congress; Jairam hits back," headlines The Asian Age.
"Amid floods, Pakistan open to restarting trade with India, Modi extends condolences in rare outreach," writes The Hindu. The Hindu carries a picture of a baby elephant after it was rescued by forest personnel when it was washed away in a river. Efforts are on to reunite the calf with the herd."
- Multi-modal Logistics Parks in Maharashtra to bring in employment opportunities and some relief in transport costs, says Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari.
- Chief Justice of India (CJI) UU Lalit says, Supreme Court to devise new mechanism for mentioning cases by 1st September.
- Supreme Court seeks response from Karnataka government on pleas challenging High Court's verdict refusing to lift ban on Hijab in State educational institutions.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar to visit the United Arab Emirates from 31st of this month for 14th India-UAE Joint Commission Meeting and third India-UAE Strategic Dialogue.
- Russia calls on International community to put pressure on Ukraine to reduce tension at the Moscow-controlled Zaporizhzhia nuclear plant.
- NASA postpones mission to the Moon following technical snag.
- In Durand Cup Football, Mumbai City trounces Rajasthan United 5-1; And Odisha defeat Sudeva Delhi 3-nil.
- US Open tennis tournament, the fourth and final Grand Slam of the year, kicks off in New York.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
"जैसे हम मर रहें हैं वैसे ही शाहरुख़ को भी तड़प कर मरना चाहिए" : अंकिता के अंतिम शब्द
😡शाहरुख नामक जिहादी दुमका (झारखंड) में अंकिता के ऊपर इसलिए पेट्रोल डालकर आग लगा देता है; क्योंकि वह लव जिहाद में नहीं फँस रही थी। अब सोचिए आपके पास कोई विकल्प नहीं बचा। यदि जिहादियों की बात नहीं माने, तो कत्ल ज़िहाद होगा। इससे बचने का एक ही उपाय है जब भी कोई जिहादी ऐसा कृत्य करे, तो उसके प्राण ले लीजिए। अपने प्राणों की रक्षा के लिए यह अधिकार सुप्रीम कोर्ट भी देता है।
अंकिता के ऊपर हमला मंगलवार (23 अगस्त) की सुबह 4 बजे हुआ था। अंकिता ने गम्भीर अवस्था में पुलिस को यह जानकारी दी थी कि बगल वाला शाहरुख उसे आए दिन तंग करता था। उसे दोस्ती के लिए कहता था। लेकिन अंकिता ने जब बात नहीं मानी और उसे डाँटा, तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी।
क्या हिन्दू अत्याचार सहने के लिए ही पैदा हुआ है ? सोचिए जिहादी किस हद तक उतर आते हैं। लव जिहाद का अपग्रेड रूप है कत्ल ज़िहाद और इससे बचने का एक ही उपाय है, जब भी कोई जिहादी ऐसा कृत्य करे, तो उसे तुरन्त 72 हूरों के पास भेज दीजिए।
इंडिया टुडे का कहना है कि झारखंड में अंकिता की हत्या करने वाले का नाम मोहम्मद शाहरुख नहीं अभिषेक है, तो यह है प्रोपोगंडा चैनल I -@VijayVst0502
-
-
Post a Comment