आज 31 अगस्त बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज (31 अगस्त) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- विश्व बैंक ने कोरोना महामारी के दौरान उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की।
- सरकार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान 518 लाख टन चावल की खरीद करेगी।
- पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद सहित जम्मू कश्मीर के 64 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से त्यागपत्र दिया।
- झारखंड सरकार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल विधायकों को एकजुट रखने के लिए छत्तीसगढ़ के होटल में भेजा।
- विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर भारत-यूएई रणनीतिक वार्ता के लिए आज संयुक्त अरब अमीरात के तीन दिन के दौरे पर हो रहे हैं रवाना।
- देशभर में आज गणेश चतुर्थी श्रद्धा और आस्था से मनाई जा रही है।
- मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक देश के दक्षिण और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में भारी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया।
- एशिया कप क्रिकेट में आज भारत का दूसरा मैच हांगकांग के साथ। बांग्लादेश को हराकर
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (31 अगस्त)-
1919 - अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन।
1920 - अमेरिकी शहर डेट्रायट में रेडियो पर पहली बार समाचार प्रसारित किया गया।
1956- भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने में राज्य पुनर्गठन विधेयक (the States Reorganisation Bill) को स्वीकृति दी।
1962- कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए।
1964- कैलिफोर्निया आधिकारिक रूप से अमेरिका का सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रांत बना।
1968- भारत में टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-MSV-1 का सफल प्रक्षेपण किया गया।
1983- भारत के उपग्रह इनसेट-1 बी को अमेरिका के अंतरिक्ष शटल चैलेंजर से प्रसारित किया गया।
1991- उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान ने सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
1994- आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने लंबे संघर्ष के बाद युद्ध विराम की घोषणा की।
1997- ब्रिटेन की राजकुमारी व राजकुमार चार्ल्स की पूर्व पत्नी डायना की पेरिस में कार दुर्घटना में मौत।
1998- उत्तरी कोरिया ने जापान पर बैलिस्टिक मिसाइल दागा।
2010- इराक में अमेरिकी सैनिक हस्तक्षेप आधिकारिक रूप से समाप्त किया गया।
2010- भारत सरकार ने पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि 50 लाख से बढ़ाकर 2.50 करोड़ डॉलर किया।
2010- अमेरिका ने उत्तर कोरिया के गुप्त परमाणु कार्यक्रम से जुड़े संगठनों तथा व्यक्तियों की सम्पत्ति जब्त करने तथा हथियारों के व्यापार पर रोक लगाने के लिये नए प्रतिबंध लगाए।
2010- भारतीय संसद ने परमाणु संयंत्र में किसी दुर्घटना की स्थिति में शीघ्र मुआवजा सुनिश्चित करने वाला परमाणु जन दायित्व विधेयक पारित किया।
2016- पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि कश्मीरी लाल ज़ाकिर का निधन हुआ था।
2020 - भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन हुआ।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार और शुक्रवार को केरल तथा कर्नाटक जाएंगे। शुक्रवार को कोच्चि में पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत का जलावतरण करेंगे।
- कोयला मंत्रालय कोयला क्षेत्रों के आसपास दो हजार चार सौ हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे लगाएगा।
- सीबीआई ने दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ली।
- जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा गुट के 3 आतंकी सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में ढेर।
- कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और बाढ़ से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त।
- केरल में आज अथम मनाये जाने के साथ ही दस दिन के ओणम पर्व की शुरूआत।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।
- पाकिस्तान में वर्षा और बाढ से 1100 से अधिक लोगों की मौत। तीन करोड 30 लाख से अधिक लोग प्रभावित।
- जापान ओपेन बैडमिंटन में एच एस प्रणॉय सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंचे।
- डूरंड कप में हैदराबाद एफ. सी. ने नेरोका एफ. सी. को हराया। बैंगलुरू एफ सी और गौवा के बीच मैच ड्रॉ।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शराब नीति में गड़बडी के आरोप की जांच को लेकर आज (30 अगस्त) गाजियाबाद स्थित बैंक शाखा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच की। सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार की शराब नीति का विभाग भी है। इस मामले में CBI की प्राथमिकी में 15 आरोपियों में वो भी हैं। CBI का कहना है, नई शराब नीति दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल की अनुमति के बिना लागू की गई। प्राथमिकी में कहा है, रिश्वत लेकर दिल्ली सरकार ने कई ऐसे लोगों को भी लाइसेंस दिए, जो इसके पात्र नहीं थे।
उधर, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 38 दिन हो गए हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले पर भाजपा के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दे को भटकाती है। जनता जानना चाहती है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त अपने मंत्रियों का त्यागपत्र कब मांगेंगे। इस बीच, भाजपा ने दिल्ली के स्कूलों में कमरों के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की कडी आलोचना की है। नई दिल्ली में पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा निर्माण कार्य में बडा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा- हमने केस किये थे कि पांच लाख रुपये के कमरे 25 लाख में बन रहे हैं। पांच का पच्चीस ऐसा दिल्ली के लोग सन्न थे, लेकिन जब यह रिपोर्ट आई है तो आप सभी को जानकर के दुख होगा, कि यह रिपोर्ट कह रही है कि पांच का पच्चीस नहीं, यह पांच लाख का तैंतीस लाख है। यह हमारे दिल्ली के शिक्षा के विद्यालयों की व्यवस्था इन वन नाइनटी फोर स्कूल्स वन टू वन फोर टॉयलेट्स वेयर कंस्ट्रक्टेड, टॉयलेट वेयर काउंटेड एंड प्रोजेक्टेड एज़ क्लासरूम्स बाई दिल्ली गवर्मेंट। शौचालयों को भी कमरों में गिना जाता था। कमजोर और अर्धस्थायी ढांचे बनाये गये जो बच्चों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
- World Bank hails India's whole-of-government approach to stimulate production during Corona pandemic.
- Government to procure 518 lakh tonnes rice during forthcoming Kharif Marketing Season.
- 64 Jammu and Kashmir Congress leaders including former Dy Chief Minister Tara Chand quit the party in support of Ghulam Nabi Azad.
- Jharkhand government shifts JMM, Congress and RJD MLAs to Chhattisgarh hotel to keep the flock together.
- External Affairs Minister S Jaishankar to embark on a 3-day visit to United Arab Emirates today for India-UAE Strategic Dialogue.
- IMD predicts heavy rainfall in Southern and North-Eastern India during next 5 days.
The controversy over Ganesh Chaturthi celebration in Bengaluru's Idgah Maidan has been covered prominently on the front pages. "No Ganesh puja at Idgah, says SC amid high drama", writes Hindustan Times. "SC no to Ganesh Puja at Bengaluru Idgah ground, HC allows it in Hubbali", says Indian Express.
"You are intoxicated with power: Hazare slams Kejriwal over excise policy issue", reports The Statesman. "Power addictive like liquor: Anna to CM"says The Pioneer.
"64 of Azad loyalists including ex-Deputy CM resign from J&K Congress", reports The Pioneer.
"FPIs bullish on India, invest 7.6 billion dollars in August", reports The Economic Times.
"Abhishek Banerjee summoned by ED in coal pilferage scam", reports The Hindu.
And finally, The Financial Express reports that Reliance Retail's partnership with messaging platform WhatsApp for a fully integrated shopping interface could be a game-changer.
- Raksha Mantri Shri Rajnath Singh says, India is strong and well equipped to deal with all challenges.
- India's leather industry is offering world-class opportunities for StartUp and entrepreneurship, says Science and Technology Minister Dr. Jitendra Singh.
- PM Narendra Modi to visit Kerala and Karnataka on 1 & 2 Sept. To commission Vikrant, country’s first indigenously-built aircraft carrier on 2nd September at Kochi.
- Ministry of Coal to bring more than 2400 hectare of area around coal field under green cover with plantation.
- CBI searches Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodia's locker in connection with its probe into alleged irregularities in the capital's liquor policy.
- Heavy rainfall continues in Karnataka; schools closed in several districts; Met department sounds yellow alert for 13 districts.
- In Jammu and Kashmir, security forces eliminate three Lashkar-e-Taiba terrorists at Shopian district.
- Torrential rain and flood batter normal life in Karnataka, Kerala and Uttar Pradesh.
- President Droupadi Murmu greets the nation on eve of Ganesh Chaturthi.
- Kerala celebrates Atham today; marking the beginning of the ten-day Onam festivities.
- In Pakistan, the unprecedented flash floods caused by historic monsoon rains kills more than 1,100 people and affects more than 33 million people.
- In Japan Open, India's ace shuttler HS Prannoy reaches second round.
- In Durand Cup Hyderabad FC trounces Neroca FC by 3 goal to nil; Match between Bangalore FC and FC Goa ended in a draw.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
-
-
Post a Comment