आज 04 सितंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आज (04 सितंबर) गुरुवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- इस साल देश का निर्यात 750 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर जाएगा।
- इसरो ने मंगल या शुक्र पर उपग्रह भेजने के लिए इन्फ्लेटेबल एरोडायनामिक डिसेलेरेटर (IAD) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- नासा ने तरल हाइड्रोजन रिसाव के बाद आर्टेमिस-वन मिशन फिर रोका।
- केन्द्र इस महीने की 17 तारीख से साल भर चलने वाला हैदराबाद मुक्ति समारोह शुरू करेगा।
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चीन के अवैध ऋण ऐप के विरुद्ध जारी जांच के सिलसिले में पे-टीएम, रेज़र-पे और कैश-फ्री पर छापे मारे। विस्तार से पढ़ें- Link- http://www.dharmnagari.com/2022/09/ED-raids-on-Paytm-Razorpay-Cashfree-in-Chinese-Loan-Apps-case.html
- लद्दाख के लेह में आज पहली माउंटेन साइकिल विश्व कप का आयोजन हो रहा है।
- एशिया कप 20-20 ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में आज शाम दुबई में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (04 सितंबर)-
लगभग सभी समाचार पत्रों ने भारत के दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर सुर्खियों में दी है। जनसत्ता ने लिखा है - आईएमएफ का अनुमान एक दशक पहले 11वें पायदान पर खड़ा भारत अर्थव्यवस्था विस्तार में ब्रिटेन को पीछे छोड़ आगे निकला। अब केवल चार देश अमरीका, चीन, जापान और जर्मनी हमसे आगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केIIT दिल्ली में कल दिए गए संबोधन पर भी समाचार पत्रों ने सुर्खियां दी है। हरिभूमि ने लिखा है - भारत में उपलब्ध (मौजूद) अपार प्रतिभा का पूरी तरह से उपयोग करना बाकी है। अमर उजाला में समाचार है- विदेश मंत्री ने भारत नये आर्थिक सुधारों के लिए तैयार है, IIM अहमदाबाद के छात्रों के साथ चर्चा में देश में व्यापक सामाजिक परिवर्तन की सराहना की।
पेटीएम सहित तीन कंपनियों पर ईडी के छापों पर लगभग सभी समाचार पत्रों की दृष्टि है। हिन्दुस्तान ने शिंकजा शीर्षक से लिखा है- चाइनीज ऐप से जुड़ी जांच के सिलसिले में ईडी की कार्रवाई। राजस्थान पत्रिका के अनुसार बेंगलुरू में 18 मामले दर्ज, छापेमारी में 17 करोड़ रुपये जब्त।
जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा और दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के भाजपा के शामिल हुए 5 विधायकों का समाचार के साथ बिहार में राजनीतिक गहमा-गहमी पहले पन्ने पर दी है। कुछ समाचार पत्रों ने कश्मीर के युवाओं को आतंकी बनाने की साजिश में किश्तवाड़ से पकड़े गये मौलवी की खबर के साथ लिखा है- सैन्य प्रतिष्ठानों की सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था।
अमर उजाला और राजस्थान पत्रिका में समाचार है - अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बहुप्रतीक्षित आर्टेमिस मिशन को एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण रोकना पड़ा, दूसरे प्रयास में भी ईंधन रिसाव की चपेट में आया मिशन। नवभारत टाइम्स ने मौसम की चर्चा करते हुए लिखा है- सितम्बर में सता रही है गर्मी, बूंदाबांदी के आसार पर अभी गर्मी से राहत नहीं।
कांग्रेस का "मिशन-2024" आज
1781- स्पेन के निवासियों द्वारा लॉस एंजिल्स की स्थापना की गयी।
1944- द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश सैनिकों ने बेल्जियम के एंटवर्प शहर में प्रवेश किया।
1946- भारत में अंतरिम सरकार का गठन किया गया।
1967- महाराष्ट्र का काेयना बांध 6.5 तीव्रता वाले भूकंप की चपेट में 200 से अधिक लोगाें की मौत।
1969- उत्तरी वियतनाम के राष्ट्रपति एवं राष्ट्रपिता हो ची मिन्ह का निधन।
1985- समुद्र में डूबे जहाज टाइटेनिक की फोटो 73 वर्ष के बाद सामने आई। जहाज पर सवार 1,500 लोगों की मौत हुई थी।
1999- ईस्ट तिमोर में सम्पन्न हुए जनमत संग्रह में 78.5% जनता ने इंडोनेशिया से स्वतंत्रता के पक्ष में अपना मत प्रकट किया।
2000- श्रीलंका के उत्तरी जाफना के बाहरी सीमाओं पर श्रीलंका सेना तथा मुक्ति चीते के बीच हुए संघर्ष में 316 लोगों की मौत।
2005- लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन करते नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला गिरफ़्तार।
2006- आस्ट्रेलिया के मशहूर टीवी सख्शियत एवं पर्यावरणविद् स्टीव इरविन का समुद्री मछली ‘स्टिंगरे’ के काटने से निधन।
2007- ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशमी रफ़संजानी को ईरान की सर्वोच्च धार्मिक संस्था का प्रमुख चुना गया।
2008- मायावती सरकार ने उत्तर प्रदेश संगठित अपराध विरोधी क़ानून (यूपीकोका) विधेयक-2007 को तत्काल प्रभाव से वापस करने का निर्णय किया।
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बुधवार (03 अगस्त, रात 8:00 तक)-
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों ने शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय प्रतिभा की पहचान बनाई है।
- गृहमंत्री अमित शाह ने केरल में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता की, सदस्य राज्यों से जल साझा करने से जुड़े मुद्दों का मिलजुल कर समाधान खोजने का आग्रह किया।
- प्रधान न्यायाधीश (CJI) ने कहा- उच्चतम न्यायालय ने चार दिनों में 1,293 मामलों का निपटारा किया।
- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों को अंग दान के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते जनभागीदारी पर बल दिया।
- सरकार खगोलीय पर्यटन को बढ़ावा देने लद्दाख में देश का पहला रात्रि अभयाकाश स्थापित करेगी।
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में लखनऊ में राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित किया जायेगा।
- मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के पांच विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुए।
- पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितंबर तक नाम दाखिल किए जा सकते हैं। गृह मंत्रालय ने कहा- आवेदन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ही किया जा सकता है।
- केन्द्र सरकार की महिला कर्मचारियों को जन्म के तुरंत बाद या प्रसव के दौरान शिशु की मृत्यु होने पर साठ दिन का विशेष मातृत्व अवकाश मिलेगा।
- डूरंड कप फुटबॉल में आर्मी रेड ने हैदराबाद को एक-शून्य से हराया।
- एशिया कप क्रिकेट के सुपर फोर स्टेज में कल दुबई में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा, शारजाह में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच जारी।
- अमरीकी ओपन टेनिस में, डेनियल मेदवेदेव और निक किर्गियोस पुरुष सिंगल्स के चौथे राउंड में पहुंचे, महिला सिंगल्स में सेरेना विलियम्स टूर्नामेंट से हार कर बाहर।
- Country's exports to cross 750 billion US dollars this year.
- ISRO successfully test Inflatable Aerodynamic Decelerator to land missions on Mars or Venus.
- NASA calls off Artemis-1 moon rocket launch again after liquid hydrogen leak.
- Centre to begin year-long celebrations of Liberation of Hyderabad from 17th of this month.
- ED raids Paytm, Razorpay and Cashfree premises in Bengaluru as part of crackdown on Chinese loan apps.
- Union Home Minister Amit Shah to launch the anthem and mascot of 36th National Games in Ahmedabad today.
- Leh in Ladakh is all set to host the first-ever Mountain Bicycle World Cup today.
- In cricket, India to take on Pakistan in T-20 Asia Cup in Dubai this evening
The top headline across dailies is India overtaking the United Kingdom, becoming the fifth largest economy in the world. The Sunday Pioneer writes, "India overtakes UK, now 5th largest too." Hindustan Times reports, "Economy on a 'sound wicket', says Finance Minister as it overtakes UK's."
The Hindu Business Line headlines, "Offer freebies only if you can bear the burden, says Finance Minister to States." Finally, "The pen gets more power as book-to-screen adaptations surge," writes The Hindu Business Line which adds that with the rise of OTT platforms, authors are penning more character driven stories.
India is set to become the third largest economy in the world by 2029. A State Bank of India report said India will surpass Germany in 2027 and most likely Japan by 2029 at the current rate of growth. Report said, the country has undergone a large structural shift since 2014 and is now the 5th largest economy overtaking the UK. The path taken by India since 2014 reveals the country is likely to get the tag of the 3rd largest economy in 2029, a movement of 7 places upwards since 2014 when India was ranked 10th, it said. The report is authored by Soumya Kanti Ghosh, group chief economic adviser, SBI.
Finance Minister Nirmala Sitharaman said, the International Monetary Fund's own forecasts show India overtaking the UK in dollar terms on an annual basis this year. This has put India, the Asian powerhouse, just behind the US, China, Japan and Germany. Mrs Sitharaman said, a decade ago, India ranked 11th among the largest economies, while the UK was 5th. Arvind Virmani, Former Chief Economic Advisor said that India is moving up the power scale and according to the earlier forecast by 2028 - 2030, we will become the third largest economy in the world.
The government has said, the country's overall exports will cross 750 billion US dollar this year. Last year it was at the level of 676 billion US dollars. Briefing reporters in New Delhi, Commerce Secretary BVR Subrahmanyam said- ...Goods exports are expected to touch 450 billion dollars while exports in the service sector will reach 300 billion dollars this year. Exports in August this year remained flat at 33 billion US dollars while during the month of April to August, the exports stood at 192 billion dollars, up by 17.1% compared to last year. Imports in August, 2022 stood at 61.88 billion dollars registering an increase of 37% over previous year, while in the 5 months of the current fiscal, India's imports were at 318 billion US dollars showing a rise of 45%. Coal and petroleum imports are driving the rise in imports but overall rise in imports is a sign of a healthy demand in the economy.
- Union Home Minister Amit Shah chairs 30th meeting of Southern Zonal Council in Kerala; Calls upon member States to explore joint solution to water disputes.
- Health Minister Dr Mansukh Mandaviya emphasizes on ‘Jan Bhagidari’ to encourage people for organ donation.
- Government to set up country's first-ever Night Sky Sanctuary in Ladakh to boost Astro tourism.
- Five JD(U) MLAs join ruling BJP in Manipur.
- In Durand Cup Football; Army Red beat Hyderabad, one-Nil in Imphal; East Bengal defeat Mumbai City, 4-3 in Kolkata.
- India to lock horns with Pakistan in Super Four stage of Asia Cup Cricket in Dubai tomorrow; Match between Sri Lanka and Afghanistan underway in Sharjah.
- In US Open Tennis, Daniil Medvedev and Nick Kyrgios enter the fourth round of Men's Singles; In Women's Singles, Serena Williams bows out of the tournament.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
"टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं शबाना, जावेद और नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग"
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड एक्टर शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह पर हमला बोला है। उन्होंने इनकी मानसिकता को घटिया बताते हुए टुकड़े-टुकड़े गैंक का स्लीपर सेल भी बताया है। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा बहस का विषय बना हुआ है। मीडिया से चर्चा करते हुए जब उनसे बिलकिस बानो मामले में शबाना आजमी द्वारा की गई बयानबाजी पर प्रतिक्रिया मांगी तो गृहमंत्री ने कहा- शबाना आजमी हो, जावेद अख्तर हों या नसीरुद्दीन शाह, इन सबकी मानसिकता ही घटिया है।
शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट है जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही हल्ला मचाते हैं, जबकि कांग्रेस शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर मौन रहते हैं। अब ऐसे लोगों की कलई खुल चुकी हैं। -@drnarottammisra (Home, Jail, Parliamentary Affairs & Law Deptt, MP)
सुनें-
-
Post a Comment