#Social_Media से : 2024 में होगी सबसे बड़ी राजनीतिक मारामारी, क्योंकि
![]() |
लोकसभा चुनाव-2024 पर एक व्यंग #साभार सोशल मीडिया |
- 2024 में होगी सबसे बड़ी राजनीतिक मारामारी
- क्यों लगता भारत ने चावल के एक्सपोर्ट पर 20% एडिशनल ड्यूटी
- देश के सबसे लोकप्रिय नेता को मिला वास्तविक सम्मान
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश भारत की जनभावना के साथ
- फ्री की रेवड़ी बाटने का अंजाम किसी देश में क्या होता है ? आप भी देखें...
-
-
--- to be updated soon
और अंत में...
स्वयं के बनाए नियमों पर चलें-
देखें- सबसे अच्छा और मनभावन गणेश विसर्जन...
2024 में ज्यादा होगी मारामारी...
2024 की मारामारी इसलिए भी अधिक है, क्योंकि इस पीढ़ी के कई नेताओं का ये आखरी चुनाव होगा। पवार, सोनिया, लालू, मुलायम, KCR, CBN, नीतीश...।कुछ समझे मित्रों, जिस पार्टी के रोज़ नए-नए टुकड़े हो रहे हो, वो भारत जोड़ने की बात कर रही है।किसको विश्वास होगा, कांग्रेस पर ? कांग्रेस ने भारत को तोड़ा, पाकिस्तान बनाया एक बड़ा भूभाग चीन को दिया, धारा 370 लगाकर वह कश्मीर को भी अलग करना चाहती थी..,
और आज, भारत जोड़ो का पाखंड कर रही है। कांग्रेस ने हमेशा देश को तोड़ना चाहा, केवल हिन्दुओं के विरुद्ध ही सारे कानून बनाएं- हिन्दू मैरिज एक्ट, मंदिर एक्ट से लेकर वफ्फ बोर्ड संशोधन 2013 जिसके कारण आज हिन्दुओं से अधिक मुसलमानों के कब्जे में भारत में जमीन है, जबकि मुसलमानों को 1947 में मजहब के आधार पर पूरा पाकिस्तान नेहरू-गाधीं-कांग्रेस ने दे दिया, लाखों हिन्दुओं को सरेआम कत्लेआम (डायरेक्ट एक्शन डे सहित अन्य मौकों पर) गांधी-नेहरू-कांग्रेस के कारण हुआ।
आज हिन्दू जाग गया है और ही दादा-परदादा की वो नासमझी या विवेकहींकता जिसके कारण पागलों की तरह गांधीजी (जो वास्तव में राष्ट्रपिता नहीं है) के पीछे-पीछे चलता रहा... अब नई पीढ़ी उस गलती को सुधार रही हैं....
---
देश के सबसे लोकप्रिय नेता को मिला वास्तविक सम्मान, जिसे राजनितिक द्वेश एवं सत्ता की हबस के कारण एक परिवार ने सच्चे राष्ट्रभक्त "नेताजी" से वंचित रखा... देखें-
---
सुप्रीम कोर्ट के आदेश भारत की जनभावना के साथ
जस्टिस यूयू ललित के भारत के मुख्य न्यायाधीश बनते ही सुप्रीम कोर्ट के आये कुछ आदेश साफ इशारे दे रहे कि जुडीशियरी के सबसे उच्च पद पर बैठा व्यक्ति लेफ्टिस्ट गिरोह के ना तो प्रभाव में है.. ना ही उनके हाथों खेलने को तैयार है।
प्रमाण 1- CAA पर ढाई साल से कुंडली मारकर बैठा सुप्रीम कोर्ट परसों से उसकी सुनवाई करेगा।
प्रमाण 2- "प्लेसेज़ ऑफ़ वरशिप एक्ट" की वैध्यता (validity) पर बहस को स्वीकृति दी, जिसे कांग्रेस बड़ी साजिश के अंतर्गत भारत की प्राचीन विरासत से हिन्दुओं को काट देने के लिए लाई थी।
ये निर्णय ऐतिहासिक है, क्योंकि ऐसा कुछ होना लगभग असम्भव होता, अगर सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पद पर रमन्ना टाइप्स बैठे होते।
प्रमाण 3- नूपुर शर्मा को अरेस्ट करने के लिए पेश हुई नई याचिका को ही ख़ारिज कर दिया, उस पिटीशन को एंटरटेन तक नहीं किया!
सम्भवतः पहली बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश भारत की जनभावना के साथ दिख रहे हैं।
जस्टिस यूयू ललित के भारत के मुख्य न्यायाधीश बनते ही सुप्रीम कोर्ट के आये कुछ आदेश साफ इशारे दे रहे कि जुडीशियरी के सबसे उच्च पद पर बैठा व्यक्ति लेफ्टिस्ट गिरोह के ना तो प्रभाव में है.. ना ही उनके हाथों खेलने को तैयार है।
प्रमाण 1- CAA पर ढाई साल से कुंडली मारकर बैठा सुप्रीम कोर्ट परसों से उसकी सुनवाई करेगा।
प्रमाण 2- "प्लेसेज़ ऑफ़ वरशिप एक्ट" की वैध्यता (validity) पर बहस को स्वीकृति दी, जिसे कांग्रेस बड़ी साजिश के अंतर्गत भारत की प्राचीन विरासत से हिन्दुओं को काट देने के लिए लाई थी।
ये निर्णय ऐतिहासिक है, क्योंकि ऐसा कुछ होना लगभग असम्भव होता, अगर सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पद पर रमन्ना टाइप्स बैठे होते।
प्रमाण 3- नूपुर शर्मा को अरेस्ट करने के लिए पेश हुई नई याचिका को ही ख़ारिज कर दिया, उस पिटीशन को एंटरटेन तक नहीं किया!
सम्भवतः पहली बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश भारत की जनभावना के साथ दिख रहे हैं।
---
फ्री की रेवड़ी बाटने का अंजाम किसी देश में क्या होता है ? आप भी देखें...
वेनेजुएला बर्बाद हो गया...
(चुनाव में FREE देने वालों का विरोध करें, क्यों अधिकांश टैक्स हिन्दू, सामान्य वर्ग का भारतीय भरे और FREE की रेवड़ी वो लें, जो देश की केवल आबादी बढ़ा रहे हैं, सारी समस्याओं को पैदा करते जा रहे हैं और उलटे हम भारतीयों (जिनकों 1947 के बटवारे में ये देश मिला) को केवल आँख दिखाते हैं, हर त्यौहार पर बवाल करते हैं, सर तन से जुड़ा करते हैं... अभी बहुसंख्यक हिन्दू शान्त है, इसलिए ?
देखें FREE का परिणाम-
---
भारत ने चावल के एक्सपोर्ट पर 20% अतिरिक्त कर (additional duty) लगा दिया और साथ ही टूटे हुए चावल के एक्सपोर्ट पर पूरी तरह बैन लगा दिया। भारत के इस कदम से सऊदी अरब और यूएई बहुत परेशान है।
भैया जब तुम तेल के दाम बढ़ाते हुए $50 प्रति बैरल वाला तेल $130 प्रति बैरल कर देते हो तब जो पूरी दुनिया परेशान होती है कभी उनके बारे में सोचा है ?
किसी ने सही कहा है कि गर्मी का एहसास तभी लगता है जब आग अपने खुद के पिछवाड़े में लग।
तुम ने मोदी को कहा था ना जो सस्ता तेल खरीदा है उसे इस्तेमाल कर लो तो अब हम आपको कहते हैं, कि जो तुम ने पिछले दिनों भारत से सस्ते दामों में चावल खरीदा था, उसका इस्तेमाल कर लो।
पेट में जाने के बाद वह सस्ते दामों वाला चावल कहीं तो पड़ा होगा, उसे अब काम में ले लो।
किसी ने सही कहा है कि गर्मी का एहसास तभी लगता है जब आग अपने खुद के पिछवाड़े में लग।
तुम ने मोदी को कहा था ना जो सस्ता तेल खरीदा है उसे इस्तेमाल कर लो तो अब हम आपको कहते हैं, कि जो तुम ने पिछले दिनों भारत से सस्ते दामों में चावल खरीदा था, उसका इस्तेमाल कर लो।
पेट में जाने के बाद वह सस्ते दामों वाला चावल कहीं तो पड़ा होगा, उसे अब काम में ले लो।
---
बहुत ही उम्दा फिल्म उपकार फिल्म जब बनी, तब किसकी सरकार थी india में ? नेहरू की, कांग्रेस की मेरे देश की धरती सोना उगले... रोंगटे खड़ा कर दे
ऐसा गीत है, उसमे देश के योद्धाओं का नाम जोड़ने का निर्देश देश के PM नेहरू ने दिया था। ऐसे न जाने कितने गीत जबरन तत्कालीन भारत सरकार ने लिखवाए, जैसे- दे दी आजादी तूने बिना खड्ग बिना ढाल....
एक गीत ये भी था, जो हमारी संस्कृति को चुनौती दे रहा था, मार्मिक था, पर ये लाइनें हटवा दी गई थीं। आज जब पिटा-पिटाया भारत जोड़ो का slogan राहुल का सूत्र देश को बता रहे हैं, कि RSS, BJP नफरत फैला रही है, तब ये गीत क्या अफ्रीका के लिए लिखा गया था ?
आपका इतिहास रक्त रंजित है, धोखेबाजी का है, विभाजन का है, शवों पर खड़ी इमारत है।
क्या कोई पादरी, पंडित, मौलवी,तांत्रिक, Astrologer, बता सकता है, महारानी एलिजाबेथ का जन्म अब किसी राजपरिवार में ही होगा या कुछ और जन्नत के व्यापारियों हम तुम्हारी खुदाई अब बेपर्दा हो चली है...!
----
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को या जिसे भी व्यक्तिगत रूप से कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियां भेजने की लागत कागज छपाई डिस्पैच की राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075
यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है।
----------------------------------------------
कुर्बानी परिवार की
हां, हमने भी सुना है, देखा भी है, हम चश्मदीद गवाह हैं इस कुर्बानी के।
राजीव गांधी ने पहले लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण (अलगाववादी) को गुप्त न्योता दिया दिल्ली में, मै जानता हूं,, मैं spg में था,
फिर इस मूर्ख ने लंका सरकार की मदद में IPKF देश की सेना भेज दी,,, लंका के अंजान जंगलों में हमारे हजारों ऑफिसर और सैनिक मारे गए।।। पूरा मिशन flop हो गया।।।
फिर प्रभकरण ने बदला लिया,,।
Mrs गांधी ने भिंडरावाले को शह दिया पंजाब में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए
भिंडरांवाले ने पवित्र स्वर्ण मंदिर को अपना किला बना लिया,,,अपनी parralel
सत्ता चलाने लगा,,,
फिर हुआ ऑपरेशन ब्लूस्टार। स्वर्णमंदिर को आघात पहुंचाया गया,,,भिंडरावाला को मार दिया गया,,,पर सिख समाज बहुत आहत हो गया था,,,
उन्होंने दोषी mrs गांधी को माना,,,और उनके सिख body guards को उनकी हत्या के लिए तैयार किया गया।।
दोनो राजनैतिक blunders थे,, दोनो निर्णय में देश के बहुत सैनिक, नागरिक मारे गए, इसमें देश का कौन सा हित था
कुर्बानी कहना कांग्रेसी बकवास है,,,राजनीतिज्ञों की व्यक्तिगत महात्वकानशा, से अगर उनका अहित हो जाए तो उसके जिम्मेदार वो खुद हैं,,,,व्यक्ति राष्ट्र से बड़ा नहीं होता,,,और यही वो समझ नहीं पाते , सत्ता के नशे में🙏 #साभार सोशल_मीडिया
----
कुछ व्यंग : सोशल मीडिया से...
RTI से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल ने अपने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए दिल्ली में कितने नए कालेज का शिलान्यास किया ?
दिल्ली सरकार ने जवाब दिया- हमारे मुख्यमंत्री जी सिर्फ प्रचार करने में मास्टर हैं। उन्होंने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक भी नए कालेज का शिलान्यास नहीं किया।
---
जो कोंग्रेस इतने साल सत्ता में रहकर कश्मीर को भारत में न जोड़ सकी. वो आज भारत जोड़ो यात्रा की नौटंकी कर रही है..., गजब है !
जो कहते हैं, अगर हम सत्ता में आये तो कश्मीर में पुनः 370 बहाल करेंगे...
वो भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं... कमाल के लोग है ! देखें-
इन काँग्रेसी कौओं से पूछो भारत टूटा कहाँ से है ?
जो जोड़ने निकले हैं !
भारत को तोड़कर पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाने वालों को भारत जोड़ो अभियान वहां करना चाहिए। -
ये जो 10 _20 बंदे #ब्रह्मास्त्र मूवी देखने जा रहे हैं
ये अपने ही बंदे हैं
यही तो खाली थिएटर की विडियो बनाकर लाते हैं
#BoycottBrahamstra
#BoycottBrahamstra
-
-
---
और अंत में..
स्वयं के बनाए नियमों पर चलें- 🌳 स्वयं के बनाए नियमों पर चलने वाला व्यक्ति एक दिन अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुंच जाता है। जो लोग अपने लिए नियम नहीं बनाते, उन्हें दूसरों के बनाये हुए नियमों पर चलना पड़ता है। लक्ष्य तक पहुँचने के लिए रास्ता मिल जाना ही पर्याप्त नहीं है, अपितु एक अनुशासन, समर्पण, प्रतिबद्धता और एक बहुत बड़े जूनून की भी आवश्यकता होती है।
🌳 जीवन में छोटे-छोटे नियम आपको बड़ी-बड़ी समस्याओं से बचा लेते हैं। बड़ी परेशानियों का कारण इतना सा होटा है- छोटे नियमों का पालन न करना।
🌳 कोई दूसरा आप पर आकर राज करे इससे अच्छा है, आप स्वयं ही अपने पर राज करो। अपने जीवन के लिए कुछ नियम जरूर बनाना और उनका पालन भी करना। नियम से ही चरम का मार्ग प्रशस्त होता है।
और देखें- सबसे अच्छा और मनभावन गणेश विसर्जन...
-
Post a Comment