हिमाचल प्रदेश : 12 नवंबर को 68 सीटों पर चुनाव, आयोग ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 67 कंपनियां मांगी
55 लाख 74 हजार मतदाता करेंगे मताधिकार
- 8 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को 68 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव में 55 लाख 74 हज़ार 793 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए शहरी क्षेत्रों में 646 बूथ सहित कुल 7 हज़ार 235 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 12 नवंबर को प्रदेश एक ही चरण में मतदान हो जाएगा। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर देंगे। राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
चुनाव में सम्मिलित सेवा कर्मियों की संख्या 67,532 होगी। इसके अलावा PWD 56,001 होगी। इसके अलावा 80 साल से अधिक आयु के 1.22 लाख मतदाता हैं, वहीं 1184 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी आयु 100 साल से अधिक है।
CEO ने मतदाताओं से अपील किया है, कि वे अपने मताधिकार का महत्व समझें और अधिकतम संख्या में वोट डालने जाएं। उन्होंने कहा, आयोग हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त मतदान कराने के प्रति वचनबद्ध है। आयोग चुनाव में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेगा और उसका समूचा तंत्र इस पर निगरानी रखेगा।
आयोग ने राज्य को सुझाव दिया है, कि टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने के समुचित उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में, विशेष रूप से ऊंचाई वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मौसम और हिमपात जैसे घटक भी महत्वपूर्ण हैं।
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 67 कंपनियां मांगी गई हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) मनीष गर्ग ने नई दिल्ली में आज (14 अक्टूबर) मीडिया को बताया, कि 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव में बल की 65 कंपनियां तैनात की गई थीं। उन्होंने बताया, हर मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही होगा। सभी लोगों को उनके घर से दो किलोमीटर के अंदर ही पोलिंग स्टेशन दिए जाने की प्रयास किया गया है।
----------------------------------------------
हिमाचल व गुजरात में विधायक-
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त होगा। 68 सीटों वाली इस विधानसभा में भाजपा के पास 45 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 20 विधायक हैं।
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। 182 सदस्यीय विधानसभा में 111 विधायक भाजपा के हैं, जबकि कांग्रेस के पास 62 विधायक हैं।
----------------------------------------------
CEO ने मतदाताओं से अपील किया है, कि वे अपने मताधिकार का महत्व समझें और अधिकतम संख्या में वोट डालने जाएं। उन्होंने कहा, आयोग हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त मतदान कराने के प्रति वचनबद्ध है। आयोग चुनाव में किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेगा और उसका समूचा तंत्र इस पर निगरानी रखेगा।
आयोग ने राज्य को सुझाव दिया है, कि टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने के समुचित उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में, विशेष रूप से ऊंचाई वाले निर्वाचन क्षेत्रों में मौसम और हिमपात जैसे घटक भी महत्वपूर्ण हैं।
हिमाचल में 2017 में सीटों का गणित-
हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर 2017 को विधानसभा चुनाव को सभी 68 सीटों पर मतदान हुए। तब राज्य की 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए, 03 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थीं। जबकि कुल 48 विधानसभा सीटें सामान्य वर्ग के लिए थीं। विधानसभा चुनाव-2017 में बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और अन्य ने तीन सीटों पर विजयी हुई थी।---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / सुनें / देखें-
आज 14 अक्टूबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Todays-14-Oct-2022-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
आज 13 अक्टूबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Todays-13-Oct-2022-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
चुनाव का शेड्यूल-
17 अक्तूबर - गजट नोटिफिकेशन जारी होगा
25 अक्तूबर - नामांकन की अंतिम तिथि
27 अक्तूबर - नामांकन की जांच तक जारी रहेगी
29 अक्तूबर - उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे
8 दिसंबर - मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा
10 दिसंबर - राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि
मतदाता व चुनाव प्रक्रिया : एक दृष्टि में-
राज्य में कुल मतदान केंद्र - 7,235 बूथ
शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्र- 646 बूथ
कुल मतदाता - 55 लाख 74,793
पुरुष मतदाता- 27 लाख 80 हजार
महिला मतदाता- 27 लाख 27 हजार
80 साल से अधिक के मतदाता- 1.22 लाख
100 साल से अधिक के मतदाता- 1,184
विधानसभा चुनाव-2017 में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कुल 67 कंपनियां लगाई गई। जबकि, इस बार 67 कंपनियां मांगी गई हैं।
Himachal Pradesh will go to poll in a single phase on 12th of next month and the counting will be held on 8 Dec. 2022. The notification for the 68 member state assembly will be issued on 17 October and 25 October will be the last date for filling of nomination. The Model Code of Conduct has come into force with the announcement of polls.
Briefing the media in New Delhi, Chief Election Commissioner (CEO) Rajiv Kumar announced the poll schedule. He said, over 55 lakh people are eligible to vote in Himachal Pradesh. The Commission will identify lowest polling percentage booth in each constituency to increase voting through awareness. He added that some polling stations will be managed entirely by Divyang staff. He also said the ECI's Suvidha Portal will provide online nomination and affidavit facility to candidates and political parties. Permissions for rallies and meetings can also be applied online through this portal.
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
Post a Comment