आज 14 अक्टूबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
IMF ने भारत के डिजिटलीकरण की प्रशंसा किया
"भारत ऐसे समय में एक चमकदार रोशनी की तरह उभरा है, जब दुनिया मंदी के आसन्न संकट का सामना कर रही है"
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
आज (14 अक्टूबर) शुक्रवार सुबह 10 बजे तक की हेडलाइन्स-
- भारत ने बुनियादी ढांचे में निवेश और अंतरराष्ट्रीय कराधान नियमों को सरल बनाने का आह्वान किया।
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा- निराशाजनक हालात में भारत उम्मीद की किरण।
- विश्व बैंक ने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था खतरनाक रूप से मंदी के निकट।
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा- निराशाजनक हालात में भारत उम्मीद की किरण।
- विश्व बैंक ने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था खतरनाक रूप से मंदी के निकट।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज असम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी।
- विधि मंत्रियों और विधि सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन आज से गुजरात के एकता नगर में।
- जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों में शामिल 36 पुलिस कर्मियों को समय से पहले सेवानिवृत्त करने का आदेश।
- भारत ने मिस्र के काहिरा में विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
- विधि मंत्रियों और विधि सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन आज से गुजरात के एकता नगर में।
- जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों में शामिल 36 पुलिस कर्मियों को समय से पहले सेवानिवृत्त करने का आदेश।
- भारत ने मिस्र के काहिरा में विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
श्रीनगर में छठी सीनियर एशियाई पैनकेक सिलेट चैम्पियनशिप आरंभ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए खेल जगत से जुड़ी हस्तियों, खिलाड़ियों और ज्यूरी के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। विस्तार से पढ़ें - Link- http://www.dharmnagari.com/2022/10/Senior-Asian-Pencak-Silat-Championship-in-Srinagar-begins.html
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (14 अक्टूबर)-
हिजाब प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के खंडित निर्णय को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से लिया है। अमर उजाला कहता है- अब बड़ी पीठ करेगी सुनवाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को तीन परियोजनाओं की सौगात देने को समाचार पत्र ने लिखा है श्री मोदी के संदर्भ से लिखा है- डबल इंजन सरकार ने हिमाचल के विकास को डबल तेजी से आगे बढ़ाया है। जनसत्ता ने श्री मोदी के इस वक्तव्य को दिया है कि पिछली सरकारों ने 20वीं सदी की सुविधाएं भी नहीं दीं।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा भारत के डिजिटलीकरण के प्रयास की तारीफ को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से लिया है। भास्कर की सुर्खी है- आई एम एफ ने कहा- कठिन आर्थिक हालात के अंधेरे में, चमकता सितारा है भारत। अमर उजाला ने आई एम एफ के इस बयान को दिया है कि चमत्कारी हैं भारत की योजनाएं इनसे सीखे दुनिया।
उत्तर प्रदेश में इलैक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, राज्य सरकार का यह फैसला में है। समाचार पत्र ने लिखा है- इस नीति से प्रदेश में रोजगार के लगभग 10 लाख अवसर उपलब्ध होंगे।
राजस्थान पत्रिका ने पृथ्वी का हेल्थ चैकअप शीर्षक से लिखा है- 50 साल में दुनिया से गायब हुए 69 प्रतिशत वन्यजीव। पत्र ने विश्व वन्यजीव कोष की चिंताजनक चित्र को प्रमुखता से देते हुए सरकारों, कंपनियों और लोगों से जैव विविधता की क्षति रोकने की अपील की है। जनसत्ता ने वनों की कटाई और जलवायु संकट को इसका बड़ा कारण बताया है।
दिल्ली में पटाखों पर रोक की याचिका पर कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इंकार, राष्ट्रीय सहारा में प्रमुखता से है। पत्र लिखता है- अगली सुनवाई 18 अक्तूबर को होगी। दिल्ली के आसपास पराली के धुएं से हवा होगी खराब, नवभारत टाइम्स की पहली खबर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को तीन परियोजनाओं की सौगात देने को समाचार पत्र ने लिखा है श्री मोदी के संदर्भ से लिखा है- डबल इंजन सरकार ने हिमाचल के विकास को डबल तेजी से आगे बढ़ाया है। जनसत्ता ने श्री मोदी के इस वक्तव्य को दिया है कि पिछली सरकारों ने 20वीं सदी की सुविधाएं भी नहीं दीं।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा भारत के डिजिटलीकरण के प्रयास की तारीफ को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से लिया है। भास्कर की सुर्खी है- आई एम एफ ने कहा- कठिन आर्थिक हालात के अंधेरे में, चमकता सितारा है भारत। अमर उजाला ने आई एम एफ के इस बयान को दिया है कि चमत्कारी हैं भारत की योजनाएं इनसे सीखे दुनिया।
उत्तर प्रदेश में इलैक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलेगी भारी सब्सिडी, राज्य सरकार का यह फैसला में है। समाचार पत्र ने लिखा है- इस नीति से प्रदेश में रोजगार के लगभग 10 लाख अवसर उपलब्ध होंगे।
राजस्थान पत्रिका ने पृथ्वी का हेल्थ चैकअप शीर्षक से लिखा है- 50 साल में दुनिया से गायब हुए 69 प्रतिशत वन्यजीव। पत्र ने विश्व वन्यजीव कोष की चिंताजनक चित्र को प्रमुखता से देते हुए सरकारों, कंपनियों और लोगों से जैव विविधता की क्षति रोकने की अपील की है। जनसत्ता ने वनों की कटाई और जलवायु संकट को इसका बड़ा कारण बताया है।
दिल्ली में पटाखों पर रोक की याचिका पर कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इंकार, राष्ट्रीय सहारा में प्रमुखता से है। पत्र लिखता है- अगली सुनवाई 18 अक्तूबर को होगी। दिल्ली के आसपास पराली के धुएं से हवा होगी खराब, नवभारत टाइम्स की पहली खबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के डिजिटलीकरण के प्रयासों की सराहना की है। मुख्य अर्थशास्त्री पियरे ओलिवर गोरिंचेस ने (12 अक्टूबर) को कहा- "...यह कदम बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला रहा है क्योंकि इससे भारत की सरकार के लिए ऐसे काम करना संभव हुआ है जो अन्यथा अत्यंत कठिन होते।"
भारत के डिजिटलीकरण के प्रयासों पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा-
"...डिजिटलीकरण कई पहलुओं में मददगार रहा है। पहला है वित्तीय समावेश क्योंकि भारत जैसे दशों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बैंकिंग प्रणाली से नहीं जुड़े हैं। अब डिजिटल वॉलेट तक पहुंच होने से वे लेनदेन में सक्षम हो पाए हैं। ...मेरा मानना है कि इससे (डिजिटलीकरण से) (भारत) सरकार बहुत से ऐसे काम कर पाई जो अन्यथा बेहद कठिन होते। हां, इससे बहुत बड़े बदलाव आए हैं। यह निश्चित ही स्वागत योग्य है। लोगों को अधिक आधुनिक अर्थव्यवस्था में लाने के लिहाज से भी यह एक बड़ा मददगार है। यह वृद्धि का कारक है और डिजिटल व्यवस्था में प्रवेश होने से बाजार भी बदल जाते हैं।"
"...भारत के लिए एक और महत्वपूर्ण बात मेरे खयाल से यह है कि इन डिजिटल पहलों से सरकार पहुंच बना पाईं और वितरण प्रणाली को लोगों तक पहुंचा सकी जो परंपरागत तरीकों से काफी मुश्किल होता। ...भारत ऐसे समय में एक चमकदार रोशनी की तरह उभरा है, जब दुनिया मंदी के आसन्न संकट का सामना कर रही है। ...10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने के लिए भारत को महत्वपूर्ण ढांचागत सुधार करने होंगें। ...यह लक्ष्य पाया जा सकता है।"
"...भारत के लिए एक और महत्वपूर्ण बात मेरे खयाल से यह है कि इन डिजिटल पहलों से सरकार पहुंच बना पाईं और वितरण प्रणाली को लोगों तक पहुंचा सकी जो परंपरागत तरीकों से काफी मुश्किल होता। ...भारत ऐसे समय में एक चमकदार रोशनी की तरह उभरा है, जब दुनिया मंदी के आसन्न संकट का सामना कर रही है। ...10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने के लिए भारत को महत्वपूर्ण ढांचागत सुधार करने होंगें। ...यह लक्ष्य पाया जा सकता है।"
"...हमने पहले कई देशों को बहुत तेज दर के साथ वृद्धि करते और तेजी से विकसित होते देखा है। हां, यह कोई आसान काम नहीं है, भारत जैसी अर्थव्यवस्था के लिए अपार संभावना है लेकिन अपने लक्ष्य को पाने के लिए भारत को अनेक ढांचागत सुधार करने होंगे। ... भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। जब यह 6.8 या 6.1 की ठोस दर के साथ बढ़ रही है, तो यह उल्लेखनीय बात है। वह भी ऐसे वक्त जब बाकी की अर्थव्यवस्थाएं, विकसित अर्थव्यवस्थाएं उस गति से नहीं बढ़ रहीं।" #इनपुट साभार
प्रतिदिन केवल 2 या 3 उपयोगी लेख / कॉलम / राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर @DharmNagari को फॉलो कर bell दबाएं।
व्हाट्सएप ग्रुप (केवल राष्ट्रवादी विचारधारा के समर्थकों हेतु)-
https://chat.whatsapp.com/HUQ2KpYKJRu29Vmxcd8o6B
----------------------------------------------
14 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
1066- हेस्टिंग्स के निकट विलियम के नेतृत्व में नॉर्मन सेना ने इंग्लैंड को हराया और वहाँ के राजा हेरॉल्ड द्वितीय की हत्या कर दी।
1322- स्कॉटलैंड की सेना ने अंग्रेजी राजा एडवर्ड द्वितीय को हराया।
1643- मुग़ल बादशाह बहादुर शाह प्रथम का जन्म।
1758- हचकिर्क की लड़ाई में ऑस्ट्रियाई सेना ने प्रशिया को हराया।
1882- शिमला में पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।
1884- प्रसिद्ध क्रांतिकारी और ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक लाला हरदयाल का जन्म।
1933- जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों के समूह से अलग होने की घोषणा की।
1943- जापान ने फिलीपींस की स्वतंत्रता की घोषणा की।
1946- हालैंड और इंडोनेशिया ने संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1948- इजरायल और मिस्र के बीच युद्ध की शुरूआत हुई।
1953- भारत में संपदा शुल्क अधिनियम प्रभावी हुआ।
1956- डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ को चांदा में बौद्ध धर्म अपनाया।
1964- डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर को 35 वर्ष की उम्र में अमेरिकी समाज में रंगभेद के विरुद्ध अहिंसात्मक आंदोलन के लिए नोबेल शांति पुरस्कृत।
1981- होस्नी मुबारक मिस्र के चौथे राष्ट्रपति बने।
1979- जर्मनी के बॉन में परमाणु ऊर्जा के खिलाफ करीब एक लाख लोगों ने प्रदर्शन किया।
1981- क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम गंभीर का जन्म।
1999- परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (CTBT) अमेरिकी सीनेट में अस्वीकृत।
2000- अमेरिका ने पाकिस्तान सहित 22 देशों में अपने दूतावास बंद किए।
2002- बुसान में 14वें एशियाई खेलों का समापन।
2007- अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने चिकित्सा और कृषि क्षेत्रों में परमाणु प्रौद्योगिकी के प्रयोग के लिए नेपाल को स्वीकृति की।
2008- भारतीय रिजर्व बैंक ने म्युचुअल फंड्स की आवश्यकता को पूरा करने अतिरिक्त 200 अरब रु. जारी करने की घोषणा की।
2010- दिल्ली में 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन।
2012- नाइजीरिया की एक मस्जिद में बंदूकधारियों ने 20 लोगों की हत्या की।
![]() |
राष्ट्रपति गुवाहाटी में "परम कामरूप सुपर कम्प्यूटर" सुविधा का उद्घाटन करते हुए |
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बुधवार (13 अक्टूबर, रात 8:00 तक)-
सुनें- माँ कामाख्या की पावन भूमि को प्रणाम... राष्ट्रपति
"आज असम के आप सब भाई-बहनों-युवाओं ने, अद्भुत उत्साह और स्नेह से परिपूर्ण स्वागत करके, मेरे हृदय को छू लिया है। आप सब के असाधारण स्नेह की याद, मेरे मन-मस्तिष्क में, सदा अंकित रहेगी। ऐसे अनुपम स्वागत के लिए, मैं आप सबको हार्दिक धन्यवाद देती हूं..." -श्रीमती द्रोपदी मुर्मुरु - राष्ट्रपति -भारत (महामहिम राष्ट्रपति से जुड़ीं फोटो व वीडियो - साभार राष्ट्रपति भवन)
"आज असम के आप सब भाई-बहनों-युवाओं ने, अद्भुत उत्साह और स्नेह से परिपूर्ण स्वागत करके, मेरे हृदय को छू लिया है। आप सब के असाधारण स्नेह की याद, मेरे मन-मस्तिष्क में, सदा अंकित रहेगी। ऐसे अनुपम स्वागत के लिए, मैं आप सबको हार्दिक धन्यवाद देती हूं..." -श्रीमती द्रोपदी मुर्मुरु - राष्ट्रपति -भारत (महामहिम राष्ट्रपति से जुड़ीं फोटो व वीडियो - साभार राष्ट्रपति भवन)
- हिमाचल प्रदेश के चंबा में दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा- हिमाचल प्रदेश आज प्रगति की रफ्तार दुगुनी करने वाली डबल ईंजन सरकार की ताकत को समझता है। नया भारत अतीत की चुनौतियों से निपटते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आगामी केंद्रीय बजट में विकास को प्राथमिकताओं में सम्मिलित करने पर बल दिया।
- केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा - प्रधानमंत्री गतिशक्ति डिजिटल प्लेटफॉर्म से, रसद क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख करोड रु. की बचत होगी।
- विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सीआईसीए के मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान की निंदा की।
- गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चौथे और 5वें चरण की गुजरात गौरव यात्रा को नवसारी जिले के उन्नई से रवाना किया।
- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का दो-दिवसीय सम्मेलन 14_अक्टूबर से उदयपुर (राजस्थान) में आरंभ होगी।
- रक्षा प्रदर्शनी- डिफेंस एक्सपो 18 अक्टूबर से गुजरात के गांधीनगर में शुरू होगा।
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना को 'तर्कसंगत चमत्कार' बताया।
- एशिया कप महिला क्रिकेट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को बंग्लादेश के सेलेट में।
असम यात्रा के पहले दिन आज (13 अक्टूबर) गुवाहाटी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, परम कामरूप सुपर कंप्यूटर सुविधा और प्रायोगिक सूक्ष्मतरंग इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी तथा अनुसंधान संस्थान की प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा-
"...परम कामरूप को राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के अन्तर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थापित किया गया है। सुपर कंप्यूटर परम कामरूप एडवांस कंप्यूटिंग, हेल्थकेयर तकनीक के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान करेगा। इस तरह के तकनीकी विकास से भारत सुपर कंप्यूटिंग के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी देशों में सम्मिलित हो जाएगा...।" इस अवसर पर उन्होंने धुबरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का वर्चुअली उद्घाटन भी किया और असम के डिब्रूगढ़ तथा मध्य प्रदेश के जबलपुर में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के क्षेत्रीय संस्थानों की आधारशिला रखी।
सुनें महामहिम ने कहा-
---------------------------------------------
संबंधित कॉलम- पढ़ें / सुनें / देखें-
आज 13 अक्टूबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Todays-13-Oct-2022-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Friday 14 Oct 2022-
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance-
- Finance Minister Nirmala Sitharaman says, India has set a global benchmark in digitisation.- India calls for investments in infrastructure & simplification of international Taxation rules.
- World Bank warns that global economy is dangerously close to a recession.
- IMF says India is a bright spot on the dark horizon.
- President Droupadi Murmu to inaugurate and lay foundation stones of various development projects in Assam today.
- All India Conference of Law Ministers and Law Secretaries to begin today in Ekta Nagar, Gujarat.
- Jammu and Kashmir government orders premature retirement of 36 police personnel for involvement in corruption and criminal activities.
- In Shooting, India bags bronze medal at ISSF World Championship in Cairo, Egypt.
-
Varanasi court to decide on carbon dating of "Shivling" in Gyanvapi mosque today
Varanasi court to decide on carbon dating of "Shivling" in Gyanvapi mosque today
Now Headlines in Today's English Daily-
India abstains as UN votes to reject russia annexation. Lashes out at Pakistan for raising Jammu & Kashmir, writes The Asian Age. The government's production-linked incentive scheme has helped monthly mobile phone exports hit record 1 billion dollars in September, reports The Economic Times.
TATAs, Singapore Airlines in talks for merger of Air India, Vistara, writes Hindustan Times. The solvent used in cough syrups made by a Sonepat manufacturer, which caused children's deaths in Gambia, was supplied by a Delhi trader and has been traced to South Korea, reports The Tribune.
ToI, reporting that India is among the top three countries facing phishing attacks via mobile apps, has given useful hints to keep your money safe - including never clicking on unknown links, sharing your personal details and installing software from unknown sources. Canine hero Zoom, who was shot at twice while saving jawans as they neutralised two terrorists in an encounter in Kashmir on October 10, has died, reports The Pioneer.
India abstains as UN votes to reject russia annexation. Lashes out at Pakistan for raising Jammu & Kashmir, writes The Asian Age. The government's production-linked incentive scheme has helped monthly mobile phone exports hit record 1 billion dollars in September, reports The Economic Times.
TATAs, Singapore Airlines in talks for merger of Air India, Vistara, writes Hindustan Times. The solvent used in cough syrups made by a Sonepat manufacturer, which caused children's deaths in Gambia, was supplied by a Delhi trader and has been traced to South Korea, reports The Tribune.
ToI, reporting that India is among the top three countries facing phishing attacks via mobile apps, has given useful hints to keep your money safe - including never clicking on unknown links, sharing your personal details and installing software from unknown sources. Canine hero Zoom, who was shot at twice while saving jawans as they neutralised two terrorists in an encounter in Kashmir on October 10, has died, reports The Pioneer.
Headlines till 8:30 PM (Thursday 13 Oct) at a glance-
- President Smt Droupadi Murmu flags off Kolkata-Agartala express train on her first visit to Tripura. She inaugurates ‘PARAM KAMRUPA’ Supercomputer facility at IIT Guwahati. - PM Narendra Modi lays foundation stone of two hydro-power projects in Chamba (Himachal Pradesh) today. He said, he realises the strength of double-engine government which has doubled the pace of development in the State.
![]() |
President Droupadi Murmu attended a civic reception (13 Oct.) hosted by the Government of Assam in her honour at Assam Administrative Staff College, Guwahati. |
- Minister of State for External Affairs Meenakshi Lekhi criticises Pakistan for raising Kashmir issue at CICA platform; Asks Islamabad to cease border terrorism.- Union Home and Cooperation Minister Amit Shah flags off fourth and fifth segments of Gujarat Gaurav yatra from Unai in Navsari district.- 12th edition of Defence Expo to begin from October 18 in Gandhinagar, Gujarat.
- In Washington, Finance Minister Nirmala Sitharaman asserts growth to be among the priorities in forthcoming Uni
-
A Persian Tyrant, Mahmud Gawan became Bahmani Prime minister. He urged the king to kiII Brahmins as an act of piety.He built this Madrasa after destroying temple.
The local Hindus never stopped their tradition of performing Puja every year. -@BharadwajAgain171 Drones entered into Indian territory in Punjab from Pakistan carrying arms & drugs. & our CM Mann Saheb is busy doing garba in #Gujrat for grabbing power there. All is not well in #Punjab Link-
- In Washington, Finance Minister Nirmala Sitharaman asserts growth to be among the priorities in forthcoming Uni
------------------------------------------------
धर्म नगरी व DN News का विस्तार हरेक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें सहयोगियों की आवश्यकता है। राष्ट्रहित एवं हिंदुत्व को समर्थन देने "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
कृपया तुरंत Link पाने हेतु हमारा ट्वीटर फॉलो कर बेल दबाएं-
https://www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
"ज्योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और दर्शन का विकास है" : PM मोदी
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Mahakal-Lok-Lokarpan-Mahakaleshwar-corridor-inauguration-Video-and-Pics.html
महाकाल लोक
856 करोड़ रु की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...-
In Hinduism,in Indian culture, women have been given 1st place
Apart from this,matter of Ladies First comes to d fore not only in 🇮🇳 bt also abroad
In such a situation,how can #AamirKhan talk about changing all those customs,traditions ?
#AamirKhan_Insults_HinduDharma -@TattiNamita
If they say love at first sight doesn't exist.. then show them a picture of this couple. -@ChantSaheli
ETERNAL LOVE
। जय श्री राम 
धर्म रक्षा सर्वोपरि -@prof_sin6This Madrasa was once a Hindu temple.A Persian Tyrant, Mahmud Gawan became Bahmani Prime minister. He urged the king to kiII Brahmins as an act of piety.He built this Madrasa after destroying temple.
The local Hindus never stopped their tradition of performing Puja every year. -@BharadwajAgain
#Gyanvapi
We aren't the same.
https://www.tribuneindia.com/news/punjab/171-drones-entered-into-punjab-from-pakistan-in-last-9-months-7-shot-down-440625
----
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...
Post a Comment