आज 13 अक्टूबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


''मुद्रास्फीति के 6% से अधिक रहने पर RBI को केंद्र को देनी होगी रिपोर्ट''
-
13 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
आज अशोक कुमार का जन्मदिन, किशोर कुमार की पुण्यतिथि है  
(धर्म नगरी / DN News) 
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु
राजेश पाठक-अवैतनिक संपादक  

आज (13 अक्टूबर) गुरुवार सुबह 10 बजे तक की हेडलाइन्स-
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज पूर्वोत्‍तर में दो रेल सेवाओं का शुभारंभ करेंगी, IIT गुवाहाटी में सुपर कम्‍प्‍यूटर का भी उद्घाटन करेंगी।
- PM नरेन्द्र मोदी आज  उना (
हिमाचल प्रदेश) से नई दिल्ली के लिए "वन्दे भारत एक्सप्रेस" को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वह उना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का भी लोकार्पण करेंगे।
- मोदी मंत्रिमंडल ने रेल कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस की स्वीकृति दी। बहु-राज्‍यीय सहकारी समितियां संशोधन विधेयक-2022 को स्वीकृति।
- वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- 2023-24 के केन्‍द्रीय बजट में आर्थिक वृद्धि शीर्ष पर रहेगी।
- केन्द्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट पर, गाम्बिया में कफ-सिरप पीने से बच्‍चों की मौत की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की है।
- बाइडन प्रशासन की राष्‍ट्रीय सुरक्षा रणनीति के अनुसार- अमरीका और भारत स्‍वतंत्र और मुक्‍त हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण की दिशा में मिलकर काम करेंगे।
- संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने रूस के यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्‍जे के खिलाफ प्रस्‍ताव पारित किया।
- 36वें राष्ट्रीय खेल कल (12 अक्टूबर) शाम गुजरात में सूरत में भव्य समारोह के साथ सम्‍पन्‍न। 37वें राष्‍ट्रीय खेल अगले वर्ष अक्‍तूबर में गोवा में होगा। 
विस्तार से पढ़ें/ देखेंLink - http://www.dharmnagari.com/2022/10/National-Games-2022-Army-dominates.html
- एशिया कप महिला क्रिकेट के दोनों सेमीफाइनल आज बांग्‍लादेश के सिलहट में।
----------------------------------------------
प्रतिदिन दो या तीन उपयोगी लेख / कॉलम / राष्ट्रवादी समाचार पाने प्रतिदिन 2-3 चुनिंदा /उपयोगी / राष्ट्रवादी लेख, कालम, समाचार हेतु हमारे ट्वीटर @DharmNagari को फॉलो कर bell दबाएं।
.
व्हाट्सएप ग्रुप-  
https://chat.whatsapp.com/HUQ2KpYKJRu29Vmxcd8o6B
----------------------------------------------

आज PM मोदी हिमाचल प्रदेश में-
"प्रधानमंत्री जी फिर से एक बार हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं और ऊना में पहुंचने के पश्‍चात् यहां पर वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत कर रहे हैं। एक बहुत बड़ी सौगात हिमाचल प्रदेश के लिए होगी और उसके साथ-साथ दूसरा महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट हमारे हिमाचल प्रदेश के लिए जो बल्‍क ड्रग फार्मा पार्क, जिसके लिए पूरे देशभर में मात्र तीन जगह बनने की संभावनाएं थीं और उसमें से एक हिमाचल को प्राप्‍त हुआ है, जिसमें 20 हजार से ज्‍यादा नौजवानों को रोजगार की संभावनाएं होंगी...

...IIIT का आज इनॉगरेशन है और 128 करोड़ रु की लागत से बन करके तैयार हुआ है। दूसरा कार्यक्रम आज चम्‍बा जिला में है, जो हमारा एस्प्रेशनल डिस्ट्रिक है। जिले में आ करके प्रधानमंत्रीजी 3000 करोड़ रु के PMGSYE फेज-3 का शुभारंभ करने जा रहे हैं। उसके साथ दो हाइडल प्रोजेक्‍ट्स का शिलान्‍यास होना है। लगभग 800 करोड़ रु. की लागत से बन करके वो तैयार होंगे। कुल मिला करके 3,800 करोड़ रु. की सौगात चम्‍बा जिला को मिलने वाली है..." -जयराम ठाकुर CM- हिमाचल प्रदेश
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (13 अकआगामी चुनावों में जम्मू जिले में साल भर से रहने वाले लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे- ये समाचार दैनिक ट्रिब्यून, दैनिक जागरण और हिंदुस्तान में है। रेल कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस की केन्द्र की घोषणा लगभग सभी समाचार पत्रों ने मुख पृष्ट पर पर दी है।


नवभारत टाइम्स, अमर उजाला सहित कुछ समाचार पत्रों ने अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के आधार पर विस्तार से महंगाई और मूल्य सूचकांक की चर्चा की है। मुद्रास्फीति के छह प्रतिशत से अधिक रहने पर रिजर्व बैंक को केंद्र सरकार को रिपोर्ट देनी होगी- लिखता है जनसत्ताहिन्दुस्तान ने लिखा है- खुदरा मंहगाई दर में छलांग, लेकिन खाद्य तेल और फलों की कीमत काबू में। पत्र का मानना है कि मौसम की मार से महंगाई बढ़ी।

इसी विषय पर दै. भास्कर ने विशेष शीर्षक से लिखा है- कोरोना के बाद यूरोप में महंगाई बढ़ी, ब्रिटेन में सबसे अधिक महंगाई की मार 34 लाख लोगों ने देश छोड़ा, बिजली और किराया बढ़ने पर मां-बाप के पास लौटे बच्चे। नवभारत टाइम्स की खबर- प्रदूषण जांच न कराने वाले 19 लाख लोगों को यातायात विभाग ने नोटिस भेजा। हरिभूमि ने पहले पन्ने पर शिक्षा मंत्रालय की स्कूलों के कायाकल्प के लिए पीएमश्री योजना के अंतर्गत जल्दी ही ऑनलाइन पोर्टल जारी होने का समाचार दिया है।

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती नवम्बर से होने का समाचार कुछ समाचार पत्रों ने दिया है। नवभारत टाइम्स ने चित्र के साथ लिखा है- दिल्ली, एनसीआर में बारिश के बाद बुधवार की सुबह बादलों की जगह घने कोहरे ने ली, दृश्यता घटने से वाहन चालकों को परेशानी हुई।

उत्तर भारत में मनाए जाने वाले पर्व करवा चौथ के अवसर पर अधिकांश समाचार पत्रों ने शुभकामनाएं देते हुए अलग से आलेख दिए हैं। 
समाचार पत्र लिखते हैं- सज गए बाजार, खरीददारी की जमकर शुरुआत हुई। महिलाओ के मेहंदी लगवाते और सज-धज के साथ चित्र भी पहले पन्ने पर हैं।
------------------------------------------------
संबंधित कॉलम पढ़ें / देखें-  
आज 12 अक्टूबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
नया भारत अपने प्राचीन मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है : PM  
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Todays-12-Oct-2022-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
----------------------------------------------

13 
अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1542- मुगल बादशाह अकबर सिंध के अमरकोट में पैदा हुआ।
1781- A treaty was singed between the Britishers and ruler of Gwalior, Scindia.  
1792- व्हाइट हाउस की नींव रखी गई। निर्माण पूरा होने के बाद यह भवन सन 1800 से अमेरिका के राष्ट्रपति का सरकारी आवास है।
1807- भूवैज्ञानिक सोसाइटी ऑफ लंदन की स्थापना।
1895- भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पहले कप्तान सी. के. नायडू का जन्म।
1911- स्वामी विवेकानंद की शिष्या मार्गरेट एलिजाबेथ नोबेल का मात्र 43 वर्ष की आयु में निधन। उन्हें उनके गुरू ने भगिनी निवेदिता (Ssister Nivedita) का नाम दिया। उन्होंने भारत में स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रसार एवं भारतियों की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।  
1911- हिन्दी सिनेमा के अभिनेता अशोक कुमार का जन्म हुआ। 
1914- गैरेट मॉर्गन ने गैस मास्क की खोज की और उसका पेटेंट कराया।
1990- अभिनेत्री पूजा हेगड़े का जन्म।
1948- सूफ़ी भक्ति संगीत और कव्वाली के प्रसिद्ध गायक नुसरत फ़तेह अली खां का जन्म।
1987- प्रसिद्ध पार्श्व गायक और अभिनेता किशोर कुमार का निधन
1988- अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1999- अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने।
2000- दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति किम दाई जुंग को शांति को नोबेल पुरस्कार।
2002- चीन के अंतरिक्ष यान लांग मार्च 2 एफ़ ने पहली बार मानव को लेकर उड़ान भरी।
2003- जर्मनी ने स्वीडन को हराकर पहली बार विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता। पहली बार मानव को लेकर चीनी अंतरिक्ष यान लांग मार्च 2 एफ़ उड़ा।
2004- वॉलीवुड अभिनेत्री निरूपा रॉय का निधन।
2013- मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भगदड़ से 109 लोगों की मौत।
2016- Folk rock King poet Robert Allen Zimmermam (Bob Dylan) was awarded the Nobel Prize in literature for having created new poetic expressions with the great American tradition.


अशोक कुमार- ऊपर बाएं, नीचे बीच में (दोनों भाइयों के साथ)
  किशोर कुमार- ऊपर बीचे में, नीचे दाएं
आज 13 अक्टूबर के दिन...
कुमुदलाल गांगुली उर्फ़ अशोक कुमार "दादा मुनि" 
हिंदी फिल्मो के "दादा मुनि" यानि अशोक कुमार की (आज 13 अक्टूबर) जयंती है। जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आए, तो लोग उन्हें प्यार से दादामुनि (बड़े भाई) कहकर बुलाने लगे। 40 और 50 के दशक में हीरो बनकर, फिर चरित्र किरदार कर अशोक कुमार ने दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया।
उनका जन्म 13 अक्तूबर 1911 को भागलपुर (बिहार) में हुआ था। 
अशोक कुमार का नाम पहले कुमुदलाल गांगुली था। अशोक कुमार आरंभ से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे। हालांकि उनका अभिनेता बनने का कोई इरादा नहीं था। मुंबई पहुंचकर अशोक कुमार बॉम्बे टॉकीज में ही लैब असिस्टेंट के रूप में काम करने लगे। 1936 में बॉम्बे टॉकीज के तहत फिल्म 'जीवन नैय्या' की शूटिंग हो रही थी। इसी बीच फिल्म के मुख्य किरदारों देविका रानी और नजमुल हसन के बीच अनबन हो गई। फिल्म के निर्माता हिमांशु राय ने नजमुल की जगह अशोक कुमार को ले लिया। पहली फिल्म के वक्त कुमुदलाल गांगुली का नाम बदलकर अशोक कुमार कर दिया गया।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार, जिनका असली नाम आभास कुमार गांगुली की मृत्यु 13 अक्टूबर 1987 को उनके बड़े भाई अशोक के जन्मदिन को हुआ। उस दिन के बाद अशोक कुमार ने अपना जन्मदिन मनाना बंद कर दिया। किशोर कुमार का जन्म खंडवा (मध्य प्रदेश) में कुंजीलाल गांगुली के घर में साल 1929 में हुआ था। पिता पेशे से वकील और मां एक गृहणी थीं। भाई-बहनों में सबसे छोटे किशोर कुमार बचपन से ही बहुत शरारती थे।

निरूपा रॉय
"सिनेमा की मां"
निरूपा रॉय की आज (13 अक्टूबर) पुण्यतिथि है। 13 अक्टूबर, 2004 को उनका निधन हुआ था। निरुपा रॉय को अगर फिल्मी पर्दे की / सिनेमा की मां कहा जाए तो गलत नहीं होगा। फिल्मी परदे पर किसी भी अभिनेत्री ने इतनी बार माँ का किरदार नहीं निभाया होगा जितनी बार निरूपा रॉय ने निभाया।
सी.के. नायडू 

भारतीय क्रिकेट का वो पहला कप्तान, जो अपने चौके-छक्कों के अलावा अपने Ads के लिए भी चर्चित हुए, उनकी आज जयंती है। 
नायडू लंबे-लंबे शॉट्स मारने के लिए प्रसिद्ध हुए। उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिक्रेट करियर बहुत छोटा रहा, मगर इतना प्रभावी रहा, कि वह पहले क्रिकेटर बने, जिन्हें विज्ञापन में लाया गया। सन 1941 में उन्होंने Bathgate Liver Tonic का विज्ञापन किया। 
कोट्टारी कंकैया उनका पूरा नाम था। जन्म 13 अक्टूबर, 1895 ई. को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था।

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स मंगलवार (12 अक्टूबररात 8:00 तक)-
- राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा-  कहा है कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र में विकास में तेजी आई है। राष्‍ट्रीय राजमार्ग, रेलवे, विमान क्षेत्र और जलमार्गों से संबंधित अनेक नई परियोजनाओं से विकास में तेजी आएगी। राष्‍ट्रपति आज (12 अक्टूबर) अगरतला में ने त्रिपुरा न्‍यायिक अकादमी का उद्घाटन किया और त्रिपुरा राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी। उन्‍होंने कहा- त्रिपुरा सहित पूर्वोत्‍तर क्षेत्र 2025 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगें।
- मंत्रिमंडल ने घरेलू एल.पी.जी. में नुकसान के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के तेल उपक्रमों को समग्र अनुदान के रूप में 22 हजार करोड़ रु. देने को स्वीकृति दी।
- मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए नई योजना प्रधानमंत्री विकास पहल को 15वें वित्त आयोग के शेष चार वर्षों के लिए स्‍वीकृति दी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश में ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- केन्‍द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्‍ली में विश्‍व डोपिंग रोधी एजेंसी- वाडा की एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट संगोष्‍ठी का शुभारंभ किया।
- अमरीका ने अफगानिस्‍तान में महिलाओं और लडकियों पर दमन और अत्‍याचार के जिम्‍मेदार तालिबान पर वीजा प्रतिबंध लगाया।
- 1,300 से अधिक भारतीय विद्यार्थियों को चीन के विश्‍वविद्यालयों और कॉलजों में पढाई जारी रखने के लिए वीजा मिलेगा।
- अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 2022 के लिए वैश्विक वृद्धि दर का अपना अनुमान घटाकर 3.2% और 2023 के लिए 3.7% किया। भारत विश्‍व में तेजी से विकसित हो रही अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा।

अग्निवीरवायु-2023 बैच में पुरुष और महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पंजीकरण आगामी नवम्‍बर के पहले सप्ताह में आरंभ हो जायेगा। भारतीय वायुसेना ने कहा है- ऑनलाइन परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रत्याशी- agnipathvayu.cdac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। https://agnipathvayu.cdac.in/AV/
- गुजरात में 36वे राष्‍ट्रीय खेलों का रंगारंग समापन, सेना 61 स्‍वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर।
- राष्‍ट्रीय खेलों के अंतिम दिन सेना पदक तालिका में पहले स्‍थान पर।

रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारियों को बोनस
रेलवे के 11 लाख 27 हजार कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रु (78 दिन का) बोनस दिया जाएगा : मंत्रिमंडल का निर्णय -अनुराग ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री
सुनें-
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-  
"ज्‍योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्‍यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और दर्शन का विकास है" : PM मोदी 
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Mahakal-Lok-Lokarpan-Mahakaleshwar-corridor-inauguration-Video-and-Pics.html
राष्ट्रीय खेल : 61 स्‍वर्ण सहित कुल 128 पदक के साथ सेना शीर्ष पर
http://www.dharmnagari.com/2022/10/National-Games-2022-Army-dominates.html
 
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
------------------------------------------------
News Head lines Thursday 13 Oct 2022- 
Headlines (till 8:30 AM, Thursday) at a glance-
- President Droupadi Murmu to flag off two train services in Northeast today; To also inaugurate supercomputer facility at IIT Guwahati.Prime Minister Narendra Modi to flag off Vande Bharat Express today to connect Una in Himachal Pradesh with National Capital; To also dedicate Indian Institute of Information Technology Una to the nation.
- Union Cabinet approves 78 days wages as bonus to Railway employees; Multi-State Cooperative Societies (Amendment) Bill, 2022 also gets Cabinet approval.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman says growth will be among top priorities of 2023-24 Union Budget.
- Government forms expert committee to probe WHO report on deaths of children in Gambia following consumption of made in India cough syrups.
- US and India to work together to support shared vision of free and open Indo-Pacific, says Biden Administration's National Security Strategy.
- UN General Assembly adopt resolution condemning annexation of four Ukranian regions by Russia.
- 36th National Games comes to a close at a glittering ceremony in Surat; Goa to host 37th National Games in October next year.
- In cricket, both semifinal matches of Women's Asia Cup being played today at Sylhet in Bangladesh.

Now Headlines in Today's English Daily-     
All the dailies have mentioned about the cabinet approval ensuring unhindered supply of domestic cooking gas. "Oil PSUs to get 22 Thousand crore rupees grant to offset LPG losses" reports The Economic Times.

To nurture innovation and entrepreneurship culture, a first-of-its-kind technology business incubation centre is coming up in NIT Srinagar, cites The Tribune. A headline in The Hindu writes about Madhya Pradesh to become the first state to provide medical education in Hindi under the headline "Home minister to launch Hindi version of first-year MBBS books on Oct 16th."

The Indian Express mentions about a report indicating a red alert with 69 % dip in wildlife in five decades. "Government to clear semiconductor unit proposals in next 30- 60 days" writes The PioneerToI writes "As CJI, Chandrachud will head a 6-member collegium instead of the usual 5 member one".

And finally, A Racquet signed by Thomas Cup winner K Srikanth gets highest bid at 51 lakh rupees at PM mementos auction, reports Hindustan Times.


Headlines till 8:30 PM (Wednesday 12 Octat a glance-  
- President Droupadi Murmu says development of the North Eastern Region getting new impetus with various new projects of Highway, Railway, Airway and Waterway; Inaugurates Tripura State Judicial Academy and lays the foundation stone for Tripura National Law University at Narsingarh, Agartala.
- Cabinet extends 22 thousand crore rupees as one time grant to oil Public Sector Undertakings to cover losses in domestic LPG.
- Cabinet approves new Scheme - Prime Minister’s Development Initiative for the North East Region for the remaining four years of 15th Finance Commission from 2022-23 to 2025-26.
- PM Narendra Modi to visit Himachal Pradesh tomorrow; To dedicate Indian Institute of Information Technology Una to the nation.
- Sports Minister Anurag Singh Thakur launches WADA Athlete Biological Passport Symposium - 2022 in New Delhi.
- The US imposes visa restrictions on the Taliban responsible for repression of women and girls in Afghanistan.
- Over 1,300 Indian students get visas to resume their education in Chinese universities and colleges.
- National Games end with glittering show in Gujarat; Services top Medals tally with 61 Gold.
Cabinet approves Rs. 22,000 crores as one time grant to PSU Oil Marketing Companies for losses in domestic LPG. It will help PSU OMCs in their commitment to AtmaNirbhar Bharat Abhiyan by ensuring unhindered domestic LPG supplies -@ianuragthakur Union Information and Broadcasting 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
महाकाल लोक : 856 करोड़ रु की परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ 
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, ज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
-
"जब धर्म/मजहब बहुत व्यक्तिगत चीज है" ये फर्जी लाइन बार-बार कोई भी नेता या बॉलीवुड वाला क्यों बोलता है ?  फिर बार-बार, बार-बार ऐसे मुसलमान क्यों हिन्दू धर्म का उपहास बनाते ही जा रहे हैं ? फिर 1947 में धर्म या  /मजहब के आधार पर पाकिस्तान (दिलवाने वाले गाँधी, नेहरु, कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को भारत में क्यों रोका ? ) पूरा पाकिस्तान ले चुके और पाकिस्तान में लगभग हिन्दुओं एवं हिन्दू स्थलों का सफाया कर चुके या मुगल काल की तरह हिन्दुओं को जबरन मुसलमान बना चुके हैं हैं पाकिस्तान में, जबकि भारत में कुछ नेताओं की तुष्टिकरण और मुस्लिम्परस्ती के कारण मुसलमान क्यों रोके गए, उससे पैदा हो रहे तमाम समस्याओं का समाधान कैसे होगा ? अपने ही देश में आज 80 करोड़ हिन्दू क्या कर रहे हैं या क्या करना चाहिए ?   
-
Madhya Pradesh Minister @drnarottammisra raises objection over an ad featuring Aamir Khan and Kiara Advani. Listen in to what he said

-
Hypocrisy of #AamirKhan exposed in  #AuBank adv…..He being a Muz!im should ask for change in Nikah Halala instead of Hindu traditions… He knows tolerant Hindus never shout “Sar tan se Juda” …..so emboldens them to insult Hindu traditions. -@SouleFacts
-
Gender Equality, Ok cool then even: 1) Muslim men should go through Halala, isn't it? Why only should their women? 
2) Their women should be allowed to have 4 husbands. No? -@anaamikaatiwari
-
AU Bank ad featuring Aamir Khan and Kiara Advani slammed on Social Media for ‘mocking’ Hindu culture and showing traditions in bad light ! 😡😡 Why select only Hindu traditions for ads ? Why not ads on Nikah or Halala ?
-
-----
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...   
 

No comments