राष्ट्रीय खेल : 61 स्वर्ण सहित कुल 128 पदक के साथ सेना शीर्ष पर
"वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक का आयोजन करेगा"
- 37वें राष्ट्रीय खेल अगले वर्ष अक्तूबर में गोवा में होगा(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
36वें राष्ट्रीय खेल आज (12 अक्टूबर) गुजरात के सूरत में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हो गए। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- अब वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाया गया है। उप-राष्ट्रपति ने खेलों में खेल भावना पर जोर दिया।
ऑलंपिक के लिए आज मेरा मन आश्वस्त है दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की दावेदारी सबसे मजबूत होगी। जो विकास की गंगा जो स्पोटर्स के लिए जरूरी है, विकास के लिए जरूरी है, अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है वो हर जगह बह रही है। खेल के मामले में एक बहुत महत्वपूर्ण बात है हार-जीत निश्चित है पर एक चीज की जीत है वो जीत है स्पोटर्समैनशिप की।
सेना का प्रदर्शन-
सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 स्वर्ण सहित कुल 128 पदक अपने नाम किए और शीर्ष पर रहा। वहीं, महाराष्ट्र ने 39 स्वर्ण के साथ दूसरा और हरियाणा ने 38 स्वर्ण लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
कर्नाटक की हर्षिका रामाचन्द्रन ने खेलों में सर्वश्रेष्ठ महिला और केरल के साजन प्रकाश ने सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी का खिताब जीता।
ऑलंपिक के लिए आज मेरा मन आश्वस्त है दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की दावेदारी सबसे मजबूत होगी। जो विकास की गंगा जो स्पोटर्स के लिए जरूरी है, विकास के लिए जरूरी है, अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है वो हर जगह बह रही है। खेल के मामले में एक बहुत महत्वपूर्ण बात है हार-जीत निश्चित है पर एक चीज की जीत है वो जीत है स्पोटर्समैनशिप की।
सबसे कम आयु के मेडलिस्ट (मलखम्ब) में गुजरात के शौर्यजीत खैरे प्रदर्शन करते हुए
सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 स्वर्ण सहित कुल 128 पदक अपने नाम किए और शीर्ष पर रहा। वहीं, महाराष्ट्र ने 39 स्वर्ण के साथ दूसरा और हरियाणा ने 38 स्वर्ण लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
कर्नाटक की हर्षिका रामाचन्द्रन ने खेलों में सर्वश्रेष्ठ महिला और केरल के साजन प्रकाश ने सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी का खिताब जीता।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
महाकाल : आध्यात्म व आस्था के समन्वय का नया केंद्र- "महाकाल लोक" राष्ट्र को समर्पित
"ज्योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और दर्शन का विकास है" : PM
"ज्योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और दर्शन का विकास है" : PM
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Mahakal-Lok-Lokarpan-Mahakaleshwar-corridor-inauguration-Video-and-Pics.html
आज 12 अक्टूबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
नया भारत अपने प्राचीन मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है : PM
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Todays-12-Oct-2022-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment