आज 12 अक्टूबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

नया भारत अपने प्राचीन मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है : PM  

- 12 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)


आज (12 अक्टूबर
) बुधवार सुबह 10 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने उज्‍जैन में महाकालेश्‍वर मंदिर में महाकाल लोक परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया। कहा- नया भारत अपने प्राचीन मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है तथा धर्म के साथ विज्ञान और अनुसंधान की परम्‍परा को पुन: स्‍थापित कर रहा है। विस्तार से पढ़ें और देखें- - Link - http://www.dharmnagari.com/2022/10/Mahakal-Lok-Lokarpan-Mahakaleshwar-corridor-inauguration-Video-and-Pics.html 
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से त्रिपुरा और असम के तीन दिन के दौरे पर।
- वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा - भारत जी-20 समूह की एक वर्ष की अध्यक्षता के दौरान वैश्विक संस्थानों को सुदृढ़ करने को प्राथमिकता देगा।
- भारत ने कहा - अफ्रीका की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे आतंकी संगठनों पर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का ध्‍यान देना आवश्यक।
अंतर्राष्‍ट्रीय मुदाकोष ने वैश्विक सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर अनुमानों में कटौती की, भारत विश्‍व में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा, अगले वर्ष भारत की मुद्रास्‍फीति कम होकर चार प्रतिशत पर आने का अनुमान।
- चीन में कोविड के नये अत्‍यधिक संक्रामक वैरिएंट का पता चला।
- क्रिकेट में, भारत ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया और श्रृंखला दो-एक से जीती।

----------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (12 अक्टूबर)-  
आज प्रकाशित लगभग सभी समाचार पत्रों ने महाकालेश्वर के नए परिसर के लोकार्पण समारोहों की विभिन्न छटाओं को रंगीन चित्रों में सबसे ऊपर दिया है। दैनिक जागरण लिखता है - भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का नया शिलालेख, राष्ट्र को समर्पित। 
भास्कर के शब्द हैं- राष्ट्र को समर्पित, महाकाल लोक। अमर उजाला ने प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य को शीर्षक बनाया है- सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए सांस्कृतिक उत्कर्ष आवश्यक।


अमर उजाला में समाचार है- केन्द्र सरकार ने आपदा राहत राशि बढ़ाकर पचास प्रतिशत तक की। बाढ़, बारिश और फसलों के नुकसान पर मिलेगा ज्यादा मुआवजा। पशुपालकों, मछलीपालकों और हस्तशिल्पियों के लिए भी राशि बढ़ाई गई।

महाराष्ट्र की राजनीति पर भी अधिकांश समाचार पत्रों को महत्व दिया है। नवभारत टाइम्स ने लिखा है- शिंदे को मिली ढाल और तलवार, मशाल से होगी भिड़ंत। 


जनसत्ता ने अतंराष्ट्रीय मुद्राकोष के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को विस्तार से मुख पृष्ठ पर दिया है।
कई अखबारों ने देश के 50वें प्रधान के रूप में न्यायाधीश चंद्रचूड़ के नाम की अनुशंसा को भी पहले पन्ने पर दिया है। समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों के अलावा बड़ी हस्तियों अनिल अंबानी, रामदेव, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के श्रद्धांजलि देने को नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, दैनिक ट्रिब्यून ने पहले पन्ने पर दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- नम आंखों से दी नेता जी को अंतिम विदाई।

हिन्दुस्तान ने लिखा है - आतंकी फंडिग में एन.आई.ए. की 18 स्थानों पर छापेमारी। समाचार पत्र की दूसरी खबर है- दस साल पुराना आधारकार्ड अपडेट कराना आवश्यक, नवीनतम विवरण दर्ज कराना जरूरी।


राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से त्रिपुरा और असम की तीन दिवसीय यात्रा पर
राष्‍ट्रपति 
द्रौपदी मुर्मु आज त्रिपुरा राज्‍य न्‍यायिक अकादमी का उद्घाटन करेंगी और अगरतला के नरसिंहगढ़ में त्रिपुरा राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी। वह अगरतला में कैपिटल कॉम्प्लेक्स में एमएलए हॉस्‍टल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी और त्रिपुरा सरकार की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी।

राष्ट्रपति कल (13 अक्टूबर) अगरतला रेलवे स्‍टेशन से गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी रेलगाड़ी और मणिपुर के खोंगसांग तक अगरतला-जिरिबाम जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस को रवाना करेंगी। कल ही वे आईआईटी गुवाहाटी में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और असम सरकार की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगी और आधारशिला रखेंगी। अपने दौरे के अंतिम चरण में शुक्रवार को राष्ट्रपति मुर्मू असम सरकार तथा केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा रेल मंत्रालय की विभिन्‍न परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
----------------------------------------------
12 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
-
1860- ब्रिटेन और फ्रांस की सेना ने चीन की राजधानी बीजिंग पर क़ब्ज़ा जमाया।
1992- मिस्त्र की राजधानी काहिरा में भूकंप से करीब 510 लोगों की मौत।
1967- National Conference, the Working Committee of Jammu & Kashmir, unanimously passed the proposal to a permanent merger of the state with India.
1976- Indian Airlines Caravelle crashed after take off from Bombay.
1997- अल्जीरिया के सिदी दाउद में 43 लोगों का नरसंहार।
1993- National Environment Council with PM as chairperson set up.
1993- RBI liberalises credit and monetary policy.
1997- Leander-Mahesh claim sixth doubles title of the year when they bagged the Heinekin Open ATP Tour series doubles in Singapore.
1997- Queen Elizebeth II, accompanied by husband Duke of Edinburgh Philips, arrived in New Delhi on a week-long state visit to mark India's 50th anniversary of Independence.

2000- अंतरिक्ष यान 'डिस्कवरी' फ़्लोरिडा से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित।
2001- संयुक्त राष्ट्र और उसके महासचिव कोफी अन्नान को संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा।
 
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स मंगलवार (11 अक्टूबररात 8:00 तक)-
- PM नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्‍जैन में महाकालेश्‍वर मंदिर के महाकाल लोक परिसर का लोकार्पण किया। PM ने लोकार्पण के पश्चात एक ट्वीट में लिखा- "हजारों वर्षों से भारतीय कालगणना का केंद्र बिन्दु रहा उज्जैन आज एक बार फिर भारत की भव्यता के एक नए कालखंड का उद्घोष कर रहा है।"  देखेंसंपूर्ण लोकार्पण समारोह की झलन 2.10 मिनट में- 
- प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद में सिविल अस्‍पताल असरवा में एक हजार दो सौ 75 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा - साइबर-नाइफ जैसी अत्याधुनिक तकनीक रखने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल होगा।
- प्रधानमंत्री ने कहा- संयुक्‍त राष्‍ट्र हर क्षेत्र में संसाधनों को अंतिम छोर तक पहुंचाने में नेतृत्‍व कर सकता है। संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस को वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित किया।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश की चिकित्सा देखभाल प्रणाली की सराहना करते हुए, इसे दुनिया में सबसे किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बताया।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा - भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के संबंध तेजी से आगे बढे हैं।
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल, एथेनॉल और इलेक्ट्रिक से चलने वाली फ्लेक्‍सी फ्यूल-स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की पहली प्रायोगिक परियोजना का शुभारंभ किया।
- पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के मुद्दे पर आज दिल्‍ली, पंजाब और एनसीआर राज्‍यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक की।
- भारतीय रेलवे ने यात्री राजस्‍व आय में 92 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की।
- समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार।
- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर श्रृंखला दो-एक से जीती।
- मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया।

एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार, एक ढाल का चुनाव चिन्ह  
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में शिव सेना के एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार और ढाल चुनाव चिन्ह दिया है। कल इस गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम दिया गया था। उद्धव ठाकरे गुट को मशाल प्रतीक चिन्ह मिला है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली पार्टी का नाम शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा। CM शिंदे ने ट्वीट (6:41 PM · Oct 11, 2022
) करते हुए लिखा-
आम्हीच वंदनीय हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांच्या प्रखर हिंदुत्वाच्या विचारांचे खरे वारसदार....
सज्जनांच्या रक्षणासाठी बनूनी #ढाल, दुर्जनांच्या संहारासाठी हाती धरू #तलवार....
#बाळासाहेबांची_शिवसेना
निशाणी : #ढाल_तलवार -@mieknathshinde

------------------------------------------------
संबंधित लेख/कॉलम- पढ़ें / देखें-  
महाकाल : आध्यात्म व आस्था के समन्वय का नया केंद्र- "महाकाल लोक" राष्ट्र को समर्पित
"ज्‍योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्‍यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और दर्शन का विकास है" : PM
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Mahakal-Lok-Lokarpan-Mahakaleshwar-corridor-inauguration-Video-and-Pics.html
 
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
 
News Head lines Wednesday 12 Oct 2022- 
Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance-
- PM Narendra Modi inaugurates Phase One of Mahakal Lok corridor at Mahakaleshwar temple in Ujjain, Madhya Pradesh; Says New India is moving forward with its ancient values and reviving tradition of science and research along with faith.
- President Droupadi Murmu to be on a 3-day visit to Tripura and Assam from today.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman says strengthening multilateral institutions will be India's priority during its year-long G-20 Presidency.
- India says terrorist outfits posing threats to Africa's security deserve UN Security Council's attention.
- IMF cuts global GDP growth projection; India to remain world's fastest growing major economy; IMF expects inflation in India to come down to 4 percent next year.
- New highly infectious variants of Covid emerge in China.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Dedicating Phase I of the Mahakaal Lok project to the nation, "Restoring past glory India's divinity will benefit world: PM", writes The Indian Express. Taking note of the PM's address at the United Nations world Geospatial International Congress, "Must help each other during crisis, says PM", is a headline The Statesman.

Paying tributes to the departed leader, "Sea of humanity walks with Mulayam on his last journey", notes The Pioneer. The Asian Age informs, "Chandrachud named as next CJI".

Under the caption, "The Burning Problem", Stubble burning clear and present danger, next 40 days could be tough for city", writes the ToI. Teething trouble, "5G gate open but customers encounter 'update' or 'invite' barriers amid wait for key software", writes the Hindustan Times.

Headlines till 8:30 PM (Tuesday 11 Octat a glance-  
- PM Narendra Modi inaugurates Shri Mahakal Lok complex at Mahakaleshwar Temple at Ujjain in Madhya Pradesh.
- Healthcare facilities worth 1275 crore rupees launched by Prime Minister at Civil Hospital at Asarwa in Ahmedabad; Says, it will be the first government hospital in the country to offer state-of-the-art technology like Cyber-Knife.
- United Nations can lead the way in taking resources to last mile in every region, asserts Prime Minister; Addresses United Nations World Geospatial International Congress through a video message.
- India and UAE ties witnessing unprecedented momentum says Commerce and Industry Minister Piyush Goyal.
- Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari unveils first-of-its-kind pilot project on Flexi-Fuel Strong Hybrid Electric Vehicles in India.
- Environment Minister holds meeting with Ministers of NCR States, Delhi and Punjab on managing air pollution.
- Indian Railways register growth of 92 percent in its revenue earnings in Passenger segment.
- Samajwadi Party founder Mulayam Singh Yadav cremated with full state honours in his native village, Saifai in Uttar Pradesh; Thousands of people pay last respects.
- In Cricket; India beat South Africa by seven wickets in third and final ODI in Delhi to sweep the series, 2-1.

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
महाकाल लोक 
856 करोड़ रु की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ 
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html

----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
----------------------------------------------------  
अंत में, आज कल के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...

भारतीय संस्कृति और धर्म को वैश्विक पटल पर पुनः महिमामंडित करने वाले दिव्य #श्री_महाकाल_लोक का लोकार्पण करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।
#ShriMahakalLok 
-Home Minister, Madhya Pradesh ()
-
---
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...   
 

No comments