महाकाल : आध्यात्म व आस्था के समन्वय का नया केंद्र- "महाकाल लोक" राष्ट्र को समर्पित
"ज्योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा, ज्ञान और दर्शन का विकास है" : PM
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
देश इसके साथ विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर क्षेत्र में आध्यात्म और आस्था के समन्वय का 47 हेक्टेयर में फैला नया केंद्र- "महाकाल लोक" आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया। लोकार्पण के अवसर पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की विशेष साज-सज्जा और रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी का मनोहारी दृश्य देखने को मिला।
देखें- महाकाल की आरती-
देखें- महाकाल के सम्मुख शिव-भक्ति-
"महाकाल लोक" लोकार्पण से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिणमुखी बाबा महाकाल का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य गर्भगृह में विधिवत पूजा-अर्चना, आरती किया। आरती कर बाबा के सम्मुख और सामने नंदी हाल में नन्दी का बगल बैठकर जाप भी किया।
लोकार्पण के बाद उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा में 29 मिनट के संबोधन दिया एवं उसके बाद में ट्वीट संदेश में महाकाल लोक को उज्जैन का नया आकर्षण बताया है। श्री मोदी को भी स्मृति चिन्ह के रूप में महाकाल लोक के नंदी द्वार की प्रतिकृति भेंट की गई।
कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में जनसभा को सम्बोधित करने से पूर्व उपस्थित लोग एवं उनके सम्मुख PM
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा-
...उज्जैन हजारों वर्ष तक भारत के धन-ऐश्वर्य और समृद्धि, ज्ञान और गरिमा तथा सभ्यता और साहित्य का प्रणेता रहा है। महाकाल की इस धरती से विक्रम संवत के रूप में भारतीय काल गणना का एक नया अध्याय शुरू हुआ था। उज्जैन के क्षण-क्षण में, पल-पल में इतिहास सिमटा हुआ है। कण-कण में आध्यात्म समाया हुआ है और कोने-कोने में ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है...![]() |
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा-
...भारत के लिए धर्म का अर्थ है, कतर्व्यों के प्रति सामूहिक संकल्प। हमारे धर्म का लक्ष्य विश्व कल्याण और मानव सेवा है। इसके अनुरूप भारत ने आजादी के अमृत काल में पांच प्रणो का आह्वान किया है। ...ज्योतिर्लिंगों का विकास भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा तथा ज्ञान और दर्शन का विकास है।
...काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अनुरूप निर्मित श्री महाकाल कॉरिडोर की अनुमानित लागत आठ सौ करोड़ रुपये है। परियोजना के पहले चरण में महाकाल लोक, रूद्र सागर और धार्मिक महत्व के कई अन्य निर्माण किए गए हैं...।
...भारत में धर्म का अर्थ है अपने कतर्व्यों के प्रति सामूहिक संकल्प। हमारे धर्म का लक्ष्य विश्व कल्याण और मानव सेवा है...। उज्जैन खगोलीय गणना के अनुसार न केवल भारत का केन्द्र है, बल्कि यह देश की आत्मा का भी केन्द्र है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अनुरूप निर्मित श्री महाकाल कॉरिडोर की अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये है...।"
संबंधित लेख / समाचार- पढ़ें /देखें-
महाकाल लोक : महाकाल लोक का PM मोदी करेंगे उद्घाटन ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html
"काशी में एक ही सरकार है... यहाँ अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं"
CM योगी संग PM आधी रात में घूमे काशी ☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-CM-visit-Kashi-and-Railway-station-in-mid-night-listen-what-PM-said.html
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार, 5 लाख वर्ग फ़ीट है काशी विश्वनाथ का परिसर, जिसका... ☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html
------------------------------------------------
महाकाल लोक का लोकार्पण- 2 मिनट में -एक झलक-
-मैं देश और दुनिया तथा महाकाल के सभी भक्तों को श्री महाकाल लोक के लिए हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। विशेरूप से मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी और उनकी टीम का अभिनंदन करता हूं,जो सेवा के इस कार्य में निरंतर लगे हुए हैं। उज्जैन के क्षण-क्षण और पल-पल में इतिहास सिमटा हुआ है। कण-कण में अध्यात्म समाया हुआ है। संपूर्ण ब्रह्मांड की ऊर्जा को हमारे ऋषियों ने प्रतीक स्वरूप में उज्जैन में समाहित किया है। उज्जैन न केवल ज्योतिषीय गणनाओं में भारत का केंद्र रहा है, बल्कि यह भारत की आत्मा का भी केंद्र रहा है।
श्री महाकाल लोक की यह भव्यता समय की सीमाओं से परे आने वाली कई पीढ़ियों को अलौकिक दिव्यता के दर्शन कराएगी। भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को ऊर्जा देगी। मैं इस अद्भुत अवसर पर राजाधिराज महाकाल महाराज के चरणों में शत शत नमन करता हूं। उज्जैन वह नगर है जो हमारी पवित्र सात पुरियों में से एक गिना जाता है। यह वह नगर है जहां स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने आकर शिक्षा ग्रहण की थी। उज्जैन ने महाराजा विक्रमादित्य का वह प्रताप देखा है जिसने भारत के नए स्वर्णकाल की शुरुआत की थी।
महाकाल की इस धरती से विक्रम संवत के रूप में भारतीय कालगणना का एक नया अध्याय शुरू हुआ था। उज्जैन के पल-पल में इतिहास सिमटा हुआ है, कण-कण में अध्यात्म समाया हुआ है, और कोने कोने में ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है। हमारे पूरे ब्रह्मांड की ऊर्जा को हमारे ऋषियों ने प्रतीक स्वरूप में उज्जैन में स्थापित किया था इसलिए उज्जैन ने हजारों वर्षों तक भारत की संपन्नता और समृद्धि का, ज्ञान और गरिमा का, सभ्यता और साहित्य का नेतृत्व किया। आजादी के अमृत काल में भारत ने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और अपनी विरासत पर गर्व करने जैसे पंचप्राण का आह्वान किया है। महाकाल के सानिध्य में अवसान से भी पुनर्जीवन होता है अंत से भी अनंत की यात्रा आरंभ होती है। यही हमारी सभ्यता का वह आध्यात्मिक आत्मविश्वास है, जिसके सामर्थ्य से भारत हजारों वर्षों से अजर अमर बना हुआ है। आज भारत के गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। मैं विश्वास से कहता हूं कि इसका लाभ पूरे विश्व और पूरी मानवता को मिलेगा। महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगी।
-
--------
--------
#सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया...
बाबा महाकाल की कृपा से आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी और शिवराज सिंह जी चौहान प्रदेश के सबसे कुशल मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना आज पूरा हुआ देश के सभी अग्रणी राज्यों में मध्य प्रदेश को एक ऊंचा स्थान दिलाने में हमारे मुख्यमंत्री जी का बहुत परिश्रम और कार्यकुशलता के बल पर आज मध्य प्रदेश देश के सभी ;प्रदेशों में स्वच्छता में भी नंबर वन आया है सभी को बहुत-बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री महाकाल जय जय महाकाल Fb- Ramcharan Patel
दिव्यता, भव्यता से परिपूर्ण पवित्र उज्जैन नगरी में #MahakalLok को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi जी द्वारा विश्व भर में फैले प्रभु महाकाल के लाखों श्र्द्धालुओं को समर्पित करने का पुण्य-पुनीत कार्य अभिनंदनीय है।
जय महाकाल🙏🏻 -@ianuragthakur -Union IB, Youth Affairs & Sports Minister (10:42 PM · Oct 11, 2022)
आज #ShriMahakalLok के ऐतिहासिक लोकार्पण के पश्चात सपरिवार दिव्य व अलौकिक लोक का भ्रमण किया।
भारतीय अध्यात्म व सनातन संस्कृति के इस विशालतम केंद्र को देख आह्लादित हूँ। कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति ने कार्यक्रम की वैभवता को विराट स्वरुप प्रदान दिया।
सभी के प्रति धन्यवाद! -@ChouhanShivraj (12:32 AM · Oct 12, 2022)
-
भारतीय अध्यात्म व सनातन संस्कृति के इस विशालतम केंद्र को देख आह्लादित हूँ। कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति ने कार्यक्रम की वैभवता को विराट स्वरुप प्रदान दिया।
सभी के प्रति धन्यवाद! -@ChouhanShivraj (12:32 AM · Oct 12, 2022)
-
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए प्रदेश की धरा पर पधारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का इंदौर एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
#श्री_महाकाल_लोक -@drnarottammisra -Home Minister, Madhya Pradesh ()
देवाधिदेव महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, परम पावन महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार, 'श्री महाकाल लोक' को आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है।
यह कॉरिडोर आस्था को सम्मान, अस्मिता को संरक्षण औ8र राष्ट्रीय गौरव बोध का नया स्वर्णिम अध्याय है।
जय महाकाल! -@myogiadityanath CM-Uttar Pradesh (8:45 PM · Oct 11, 2022)
-
पंतप्रधान @narendramodi जी यांच्या प्रमुख उपस्थितीत पार पडणाऱ्या उज्जैन महाकाल लोक या कार्यक्रमाच्या निमित्त त्यांनी केलेल्या आवाहनानुसार मुंबईतील बाबूलनाथ मंदिरात उपस्थित राहून भगवान भोलेनाथाचा विधिवत अभिषेक करून पूजा केली.यावेळी उपमुख्यमंत्री @Dev_Fadnavis जी देखील उपस्थित होते -@mieknathshinde CM-Maharashtra (8:23 PM · Oct 11, 2022)
कुछ चुनिंदा प्रतिक्रिया-बाबा महाकाल की कृपा से आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी और शिवराज सिंह जी चौहान प्रदेश के सबसे कुशल मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना आज पूरा हुआ देश के सभी अग्रणी राज्यों में मध्य प्रदेश को एक ऊंचा स्थान दिलाने में हमारे मुख्यमंत्री जी का बहुत परिश्रम और कार्यकुशलता के बल पर आज मध्य प्रदेश देश के सभी ;प्रदेशों में स्वच्छता में भी नंबर वन आया है सभी को बहुत-बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री महाकाल जय जय महाकाल Fb- Ramcharan Patel
-
-
अलौकिक,अतुलनीय, अविस्मरणीय…महाकाल लोक दिव्यता, भव्यता से परिपूर्ण पवित्र उज्जैन नगरी में #MahakalLok को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi जी द्वारा विश्व भर में फैले प्रभु महाकाल के लाखों श्र्द्धालुओं को समर्पित करने का पुण्य-पुनीत कार्य अभिनंदनीय है।
जय महाकाल🙏🏻 -@ianuragthakur -Union IB, Youth Affairs & Sports Minister (10:42 PM · Oct 11, 2022)
महाकाल नगरी प्रलय के प्रहार से मुक्त है : PM
-
सनातन धर्म की धरोहर को संजोकर उसको भव्य स्वरूप देते हुए संत श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी सनातन धर्म की आनेवाली और वर्तमान पीढ़ी आपका सदैव ऋणी रहेगा।आपने सनातन चेतना को जागृत और पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया है और कर रहे हैं यह अद्भुत है,अद्वितीय है। हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे
-@Veerni_Bhakt
सनातन धर्म की धरोहर को संजोकर उसको भव्य स्वरूप देते हुए संत श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी सनातन धर्म की आनेवाली और वर्तमान पीढ़ी आपका सदैव ऋणी रहेगा।आपने सनातन चेतना को जागृत और पुनर्जीवित करने का जो प्रयास किया है और कर रहे हैं यह अद्भुत है,अद्वितीय है। हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे
-
-
-------------
Post a Comment