विधानसभा चुनाव : भाजपा शीर्ष नेताओं विकास, महिला सशक्तिकरण, डिज़िटल क्रांति की बात, तो कांग्रेस ने जातिगत जनगणना की बात दोहराई


तेलंगाना में शीर्ष भाजपा ने लगाया परिवारवाद शासन चलाने का आरोप 
- राजस्थान में कांग्रेस ने जारी किया चुनाव के लिए घोषणा-पत्र 
- Congress is violating Code of Conduct in Rajasthan, complained BJP

जयपुर / हैदराबाद ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
 
राजस्‍थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। राजस्‍थान में आज भी बड़े नेताओं की चुनावी सभाओं का दौर जारी रहा। 
भाजपा नेता केंद्र सरकार की योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों की चर्चा करने के साथ देश की सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के लिए उठाये गये कदमों को बता रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के नेता राज्य सरकार की योजनाओं आदि के साथ जातिगत जनगणना की बात भी प्रमुखता उठा रही है। दोनों ही पार्टियाँ अपने घोषणा-पत्रों में किये वादों का उल्लेख कर लोगों को लुभाने के प्रयास में जुटे हैं। अन्य दलों के नेता भाजपा और कांग्रेस की खामियों को गिना रहे हैं। इन सबके बीच, स्थानीय स्तर पर प्रत्याशियों की छवि और सक्रियता के बारे में ज्यादा चर्चा हो रही है। 

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और PM नरेंद्र मोदी ने बारां ज़िले के अंता, कोटा और करौली में जनसभाओं को संबोधित किया। कोटा में उन्होंने कहा- भाजपा की प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण है। भाजपा के शासन काल में देश में डिज़िटल क्रांति आयी। (प्रदेश की कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा-) कांग्रेस ने पिछले 5 साल में युवाओं के सपनों को तोड़ा है। ...राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पेपर लीक करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।
करौली में PM मोदी ने कहा- जनसागर का जोश कह रहा है कि राजस्थान से कांग्रेस की विदाई तय है। 'सबका साथ-सबका विकास' मंत्र के साथ राजस्थान के लोगों का जीवन बदलने के लिए भाजपा संकल्पित है। करौली में अपने परिवारजनों के दर्शन कर आनंदित हूं। कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण, इन तीनों बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है, जो विकसित राजस्थान के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है। सुनें / देखें-  
-
PM मोदी ने राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के राज में सिर्फ तबाही देखी है, इसलिए उन्होंने राज्य को कांग्रेस मुक्त बनाने की ठान ली है।
-
भाजपा वरिष्‍ठ नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह ने खैरथल, नीम का थाना और नवलगढ में कहा- भाजपा ने देश को सुरिक्षित करने का काम किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जालोर जिले के आकोली और बाडमेर जिले के बायतू में जातिगत जनगणना की पैरवी की और कहा- राज्य में भी जातिगत जनगणना करवाई जायेगी। राहुल गाँधी की 22 नवंबर को जनसभा- राजखेड़ा में दोपहर 12 बजे, नदबई में दोपहर 1:30 बजे एवं गंगापुर में दोपहर 3 बजे होगी।  
-
बसपा प्रमुख मायावती, राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल, आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, राष्टीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी, जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी जनसभाओं को संबोधित किया।

चुनाव के लिए घोषणा-पत्र 
राजस्थान में कांग्रेस ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेशाध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जीतेंद्र सिंह, मुकुल वासनिक और सीपी जोशी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। 
------------------------------------------------
राष्ट्रहित में एक तथ्यात्मक, सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु संरक्षक / निवेशक की खोज है। इसके विस्तार हेतु तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि (मानदेय) हेतु संपर्क करें- 6261868110, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

तेलंगाना : भाजपा ने लगाया परिवारवाद शासन चलाने का आरोप 
तेलंगाना में भाजपा की वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, भारत राष्‍ट्र समिति प्रमुख के. चंद्रशेखर राव सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने प्रचार किया।
महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडण्‍वीस ने राज्‍यसभा सदस्‍य डॉ. के. लक्ष्‍मण और भाजपा राज्‍य इकाई अध्‍यक्ष जी. किशन रेड्डी के साथ मुशिराबाद विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। तीनों नेताओं ने भारत राष्‍ट्र समिति पर राज्‍य में परिवारवाद शासन चलाने का आरोप लगाया। भारत राष्‍ट्र समिति प्रमुख के चन्‍द्रशेखर राव ने कहा है कि उनकी पार्टी पिछली बार की तुलना में बेहतर बहुमत से राज्‍य में सरकार बनाएगी। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अविभाजीत आंध्र प्रदेश में अपने शासनकाल में पीने और सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध करने में विफल रही। कांग्रेस राज्‍य इकाई अध्‍यक्ष रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि भारत राष्‍ट्र समिति को दो बार मौका मिला लेकिन उन्‍होंने लोगों के लिए कुछ नहीं किया। 

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / सुनें / देखें-   
"जहाँ-जहाँ से कांग्रेस साफ हुई है, वहाँ खुशहाली आई है"
"कांग्रेस तिजोरी भरने के लिए मप्र में जीतना चाहती है" -PM मोदी 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Congress-aaye-Tabahi-Laye-Congress-MP-lootane-election-jeetana-chahati-hai-PM-Modi-in-Badwani.html 
------------------------------------------------

Election rallies and road shows for Rajasthan and Telangana
Political parties are holding election rallies and road shows for Rajasthan and Telangana Assembly polls.In Rajasthan, public meetings by senior leaders under intensive election campaign continued today (21 November). PM Narendra Modi addressed public meetings in Anta of Baran district, Kota and Karauli. Addressing the public in Kota, he said- the BJP's priority is women empowerment. The digital revolution took place in the country during the BJP rule. 
On the other hand, Congress leader Rahul Gandhi addressed public meetings at Vallabh Nagar in Udaipur district, Akoli in Jalore district and Baytu in Barmer district. He advocated caste census and said that caste census will be conducted in the state, if voted to power.

Congress is violating Code of Conduct in Rajasthan, complained BJP  
A BJP delegation today met the Election Commission of India and filed a complaint against the Congress for alleged violation of Model Code of Conduct in Rajasthan Assembly Elections. The party raised the issue of publishing misleading and mischievous advertisements in certain newspapers. Addressing media after meeting the Commission, BJP leader Ravi Shankar Prasad said they demanded the poll body for taking action in the matter and directing registration of FIR against the Congress. Meanwhile, Union Minister Mansukh Mandaviya accused the Congress of adopting unethical practices in politics and demanded the Election Commission to take action in this regard.

Telangana : Election campaigning is in full swing 
In Telangana, election campaigning is in full swing for the upcoming assembly elections to be held on November 30 (Thursday)this month. Top leaders of all major parties are visiting the nook and corner of the state in support of their party candidates while their candidates are nocking each door in the constituency seeking support. 
Union Finance Minister Nirmala Sitaraman and BRS chief K Chandrasekhar Rao were  among the top leaders, who held electioneering in various constituencies in the State. 

Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis took part in a road show along with Rajya Sabha Member Dr K Lakshman and BJP state President G.Kishan Reddy for BJP candidate Poosa Raju at Musheerabad constituency. During the campaign, the trio alleged the BRS of imposing family rule in the state. BRS president Chandrasekhar Rao addressed rallies at Madhira, Wyra, Dornakal and Suryapet. Pradesh Congress President Revanth Reddy said BRS was given a chance twice, but it did not do anything for the people.  

--------------------------------------------- 
इसे भी पढ़ें- 
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
कार्तिक पूर्णिमा (कार्तिक माह का अंतिम दिन 27 नवंबर 2023 को है)
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html

संतान बाधा के कारण व करें उपाय…
http://www.dharmnagari.com/2023/03/Santan-Badha-aur-Upay-Reasons-and-remedies-for-Child-obstruction.html 

आप पढ़ / देख / सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 

धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना  है। इसके लिए नियमानुसार आय भी। 
----------------------------------------------
  

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 


आप भी सदस्यता लेकर अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
 कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    


 

No comments