आज 22 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
सुरंग में फंसे 41 श्रमिक मांग रहे थे नमक, पाइप से भेजा गया
- मनीलान्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
-रा.पाठक
आज 22 नवंबर, बुधवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से समापन जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।- राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर, राजनीतिक दल चुनावी रैलियां तथा रोड शो कर रहे हैं।
- नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 751 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की।
उत्तरकाशी में ढही सिल्क्यारा सुरंग में बचाव कार्य जारी।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
----------------------------------------------
#AssemblyElections2023 पढ़ें / सुनें-भाजपा शीर्ष नेताओं विकास, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल क्रांति की बात, तो कांग्रेस ने जातिगत जनगणना की बात दोहराई
#Telangana मे BJP ने लगाया परिवारवाद शासन चलाने का आरोप
पढ़ें/सुनें- ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Rajasthan-Telangana-election-BJP-talking-about-developments-Congress-advocated-caste-census.html
1899- वरिष्ठ भारतीय स्वतंत्रता सेनानी शहीद लक्ष्मण नायक का जन्म हुआ।
1920- हकीम अजमल ख़ान जामिया के पहले चांसलर बने।
1930- महान क्रांतिकारी एवं अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्मी बाई की सहयोगी (लक्ष्मीबाई जैसी दिखने वाली) एवं सेना की मुख्य झलकारी बाई का जन्म।
1939- समाजवादी पार्टी के मुखिया व उप्र के पूर्व CM यादव का जन्म।
1943- द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान को हराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डेलानो रूज़वेल्ट, ब्रिटिश PM विंस्टन चर्चिल और चीनी शासक च्यांग काई शेक के बीच में मंत्रणा हुई।
1963- अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या।
1963- नौकायन में भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग का जन्म “1963” में हुआ।
1967- संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 242वां प्रस्ताव पारित कर इजरायल को जमीन वापस करने का निर्देश दिया।
1968- मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को में लोकसभा से स्वीकृति मिली।
1971- भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की हवाई सीमाओं का उल्लंघन किया, दोनों देशों के बीच हवाई संघर्ष शुरू हुआ।
1989- मंगल, शुक्र, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून और चंद्रमा एक ही सीध में आए।
1997- डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं।
1998- बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने ढाका की अदालत में आत्मसमर्पण किया।
2000- पाकिस्तान और ईरान पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया।
2005- एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।
2006- भारत और वैश्विक कंसोर्टियन के छह अन्य देशों ने सूर्य की तरह ऊर्जा पैदा करने वाले प्राथमिक फ़्यूजन रिएक्टर की स्थापना करने पेरिस में ऐतिहासिक समझौता किया।
2007- ब्रिटेन में अवैध प्रवासी की समस्या पर काबू पाने के लिए कड़ी घोषणायें की।
- उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में बचाव अभियान जारी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन चैनलों से बचाव अभियान को सनसनीखेज न बनाने को कहा।
- राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।
- केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने IFFI में '48 घंटे के फिल्म मेकिंग चैलेंज का शुभारंभ किया।
- India and Australia recommit themselves to empowering the Quad for regional good; Condemn terrorism in all its forms and manifestations.
- Campaigning for Assembly Elections in Rajasthan and Telangana reaches feverish pitch; Political parties holding election rallies and road shows.
- ED seizes over 751 crore rupees assets in National Herald money laundering case.
- Rescue operations continue in the collapsed Silkyara Tunnel in Uttarkashi.
"Netanyahu, Hamas chief hint at deal on Gaza truce", headlines The Hindu. In a gesture of solidarity with India in its fight against terrorism, Israel labels LeT as a terror group, reports The Pioneer. As air quality in Delhi-NCR continues to be "very poor", The Supreme Court's suggestion of stopping paddy MSP for farmers burning stubble, is the top story in The Tribune. Finally, the ToI relates the story of how, despite being injured in an accident in Pune, racing against time, Dr. Sanjeev Jadhav carried out a life saving lung transplant operation in Chennai, without which the patient would have died.
- Rescue operations continue unabated in collapsed Silkyara Tunnel in Uttarkashi; Information and Broadcasting Ministry asks television channels to refrain from sensationalizing rescue operation.
- Political parties holding election rallies and road shows for Rajasthan and Telangana Assembly polls.
- Union Minister Anurag Singh Thakur launches ‘48 hour Film challenge’ at 54th IFFI in Goa.
- Pankaj Advani Clinches 26th World Title at IBSF Billiards Championship 2023 in Doha.
#Telangana मे BJP ने लगाया परिवारवाद शासन चलाने का आरोप
पढ़ें/सुनें- ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Rajasthan-Telangana-election-BJP-talking-about-developments-Congress-advocated-caste-census.html
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (22 नवंबर)-
नेशनल हेराल्ड केस से संबंधित समाचार को आज अधिकतर समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला का शीर्षक है- मनीलान्ड्रिंग मामले में ई डी की बडी कार्रवाई, करोडों रूपये की सम्पत्ति जब्त। नवभारत टाइम्स के अनुसार दिल्ली, मुंबई और लखनऊ स्थित एसोसिएटेड जर्नल्स की अचल सम्पत्ति और यंग इंडियन के शेयर जब्त किये गए। धनशोधन निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचविदेश मंत्री स्तरीय वार्ता पर वीर अर्जुन की खबर है- दोनों देशों ने आर्थिक तथा सुरक्षा साझेदारी को विस्तार देने का संकल्प जताया। 26/11 हमले की बरसी से पहले इस्राइल ने लश्करे तैयबा को आतंकी सूची में डाला, दैनिक ट्रिब्यून के पहले पन्ने पर है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम शीर्षक से हरिभूमि की सुर्खी है- स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण, सीकिंग 42 बी हेलीकॉप्टर से किया गया।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्र शेखर का यह बयान दैनिक जागरण ने सचित्र प्रकाशित किया है- डीप फेक वीडियो को लेकर सरकार लाएगी फ्रेमवर्क, आवश्यकता हुई तो नया कानून भी बनेगा। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसम्बर तक बढी, दैनिक भास्कर के बॉक्स में है। जनसत्ता के व्यापार पन्ने की खबर है- युवा ज्यादा हो रहे डिजिटल धोखाधडी का शिकार। 50 से ज्यादा स्पैम कॉल प्रतिदिन की जाती हैं। पराली के मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणियों को भी समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- पंजाब और दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकना आपका काम। देशबंधु ने लिखा है- किसानों को दोष ने दें, मामले की अगली सुनवाई पांच दिसम्बर को होगी। भास्कर खास शीर्षक से दैनिक भास्कर ने लिखा है- पुआल जलाने की समस्या को कम करेगा बी आर आर 2 हजार 183 वेराइटी धान। खेतों में आसानी से गलेगा और उपज अधिक होगी। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- अयोध्या में 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए 20 एकड क्षेत्र में बनेंगे टैंट सिटी।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्र शेखर का यह बयान दैनिक जागरण ने सचित्र प्रकाशित किया है- डीप फेक वीडियो को लेकर सरकार लाएगी फ्रेमवर्क, आवश्यकता हुई तो नया कानून भी बनेगा। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 11 दिसम्बर तक बढी, दैनिक भास्कर के बॉक्स में है। जनसत्ता के व्यापार पन्ने की खबर है- युवा ज्यादा हो रहे डिजिटल धोखाधडी का शिकार। 50 से ज्यादा स्पैम कॉल प्रतिदिन की जाती हैं। पराली के मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणियों को भी समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- पंजाब और दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकना आपका काम। देशबंधु ने लिखा है- किसानों को दोष ने दें, मामले की अगली सुनवाई पांच दिसम्बर को होगी। भास्कर खास शीर्षक से दैनिक भास्कर ने लिखा है- पुआल जलाने की समस्या को कम करेगा बी आर आर 2 हजार 183 वेराइटी धान। खेतों में आसानी से गलेगा और उपज अधिक होगी। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- अयोध्या में 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए 20 एकड क्षेत्र में बनेंगे टैंट सिटी।
इलेट्रॉनिक मीडिया से...
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से आसियान के लिए भारतीय मिशन, श्री अन्ना के बारे में जागरूकता पैदा करने और आसियान सदस्य राज्यों में बाजरा बाजार स्थापित करने के लिए 22-26 नवंबर 2023 तक # इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आसियान-भारत बाजरा महोत्सव मना रहा है। Indian Mission to #ASEAN in collaboration with Ministry of Agriculture & Farmers welfare is celebrating ASEAN-India Millet Festival in #Indonesia’s Capital Jakarta as part of ‘International Year of Millets 2023’ from 22-26 November 2023 to create awareness about Shree Anna and establish a millet market in ASEAN Member States.
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से आसियान के लिए भारतीय मिशन, श्री अन्ना के बारे में जागरूकता पैदा करने और आसियान सदस्य राज्यों में बाजरा बाजार स्थापित करने के लिए 22-26 नवंबर 2023 तक # इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आसियान-भारत बाजरा महोत्सव मना रहा है। Indian Mission to #ASEAN in collaboration with Ministry of Agriculture & Farmers welfare is celebrating ASEAN-India Millet Festival in #Indonesia’s Capital Jakarta as part of ‘International Year of Millets 2023’ from 22-26 November 2023 to create awareness about Shree Anna and establish a millet market in ASEAN Member States.
-
---------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना है। इसके लिए नियमानुसार आय भी।
----------------------------------------------
22 नवंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
1808- ट्रैवल कंपनी 'थॉमस कुक एंड संस' के संस्थापक थॉमस कुक का जन्म।
1864- भारत की प्रथम महिला चिकित्सक रुक्माबाई का जन्म।
1882- भारत के प्रसिद्ध उद्योगपतियों में से एक वालचंद हीराचंद का जन्म हुआ।
1892- एक ब्रिटिश सैन्य अधिकारी की पुत्री मीरा बेन का जन्म हुआ।1899- वरिष्ठ भारतीय स्वतंत्रता सेनानी शहीद लक्ष्मण नायक का जन्म हुआ।
1920- हकीम अजमल ख़ान जामिया के पहले चांसलर बने।
1930- महान क्रांतिकारी एवं अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्मी बाई की सहयोगी (लक्ष्मीबाई जैसी दिखने वाली) एवं सेना की मुख्य झलकारी बाई का जन्म।
1939- समाजवादी पार्टी के मुखिया व उप्र के पूर्व CM यादव का जन्म।
1943- द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान को हराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डेलानो रूज़वेल्ट, ब्रिटिश PM विंस्टन चर्चिल और चीनी शासक च्यांग काई शेक के बीच में मंत्रणा हुई।
1963- अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या।
1963- नौकायन में भारत के प्रसिद्ध खिलाड़ी पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग का जन्म “1963” में हुआ।
1967- संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 242वां प्रस्ताव पारित कर इजरायल को जमीन वापस करने का निर्देश दिया।
1968- मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को में लोकसभा से स्वीकृति मिली।
1971- भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की हवाई सीमाओं का उल्लंघन किया, दोनों देशों के बीच हवाई संघर्ष शुरू हुआ।
1989- मंगल, शुक्र, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून और चंद्रमा एक ही सीध में आए।
1997- डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं।
1998- बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने ढाका की अदालत में आत्मसमर्पण किया।
2000- पाकिस्तान और ईरान पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया।
2005- एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।
2006- भारत और वैश्विक कंसोर्टियन के छह अन्य देशों ने सूर्य की तरह ऊर्जा पैदा करने वाले प्राथमिक फ़्यूजन रिएक्टर की स्थापना करने पेरिस में ऐतिहासिक समझौता किया।
2007- ब्रिटेन में अवैध प्रवासी की समस्या पर काबू पाने के लिए कड़ी घोषणायें की।
झलकारी बाई : झाँसी की रानी की परछाई बन अंग्रेज़ों से लड़ी
देश के लिए मर-मिटने वाली झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई का नाम हर किसी के दिल में बसा है। कोई अगर भुलाना भी चाहे तब भी भारत माँ की इस बेटी को नहीं भुला सकता। लेकिन रानी लक्ष्मी बाई के ही साथ देश की एक और बेटी थी, जिसके सर पर न रानी का ताज था न ही सत्ता पर फिर भी अपनी मिट्टी के लिए वह जी-जान से लड़ी और इतिहास पर अपनी अमिट छाप छोड़ गयी।
![]() |
ग्वालियर में महान वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा |
वह वीरांगना, जिसने न केवल 1857 की क्रांति में भाग लिया बल्कि अपने देशवासियों और अपनी रानी की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की! हम बात कर रहे हैं झांसी की रानी, लक्ष्मी बाई की परछाई बन अंग्रेजों से लोहा लेने वाली, झलकारी बाई की।
झलकारी बाई का जन्म 22 नवम्बर 1830 को उत्तर प्रदेश के झांसी के पास के भोजला गाँव में एक कोली परिवार में हुआ था। झलकारी बाई के पिता का नाम सदोवर सिंह और माता का नाम जमुना देवी था। जब झलकारी बाई बहुत छोटी थीं तब उनकी माँ की मृत्यु के हो गयी। उनके पिता ने उन्हें एक पुत्र की तरह पाला। उन्हें घुड़सवारी, तीर चलाना, तलवार बाजी करने जैसे सभी युद्ध कौशल सिखाया। झलकारी ने कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली थी, पर फिर भी वे किसी भी कुशल और अनुभवी योद्धा से कम नहीं थी। बताया जाता है कि रानी लक्ष्मी बाई की ही तरह उनकी बहादुरी के चर्चे भी बचपन से ही होने लगे थे।
मेघवंशी समाज में जन्मी, झलकारी घर के काम के अलावा पशुओं की देख-रेख और जंगल से लकड़ी इकट्ठा करने का काम भी करती थी। एक बार जंगल में झलकारी की मुठभेड़ एक बाघ से हो गई थी और उन्होंने अपनी कुल्हाड़ी से उसे मार गिराया। एक अन्य अवसर पर जब डकैतों के एक गिरोह ने गाँव के एक व्यवसायी पर हमला किया, तब झलकारी ने अपनी बहादुरी से उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया था।
झलकारी जितनी बहादुर थी, उतने ही बहादुर सैनिक से उनका विवाह हुआ। यह वीर सैनिक था पूरन, जो झांसी की सेना में अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्द था। विवाह के बाद जब झलकारी झांसी आई, तो एक बार गौरी-पूजा के अवसर पर गाँव की अन्य महिलाओं के साथ, वह भी महारानी को सम्मान देने झाँसी के किले में गईं। वहाँ रानी लक्ष्मीबाई ने जब उन्हें देखा तो वह दंग रह गयी। झलकारी बिल्कुल रानी लक्ष्मीबाई की तरह ही दिखतीं थीं। जब रानी ने झलकारी की बहादुरी के किस्से सुने तो उनसे इतनी प्रभावित हुई, कि उन्होंने झलकारी को तुरंत ही दुर्गा सेना में शामिल करने का आदेश दे दिया।
झलकारी ने यहाँ अन्य महिलाओं के साथ बंदूक चलाना, तोप चलाना और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया। पहले से ही इन कलाओं में कौशल झलकारी इतनी पारंगत हो गयी कि जल्द ही उन्हें दुर्गा सेना का सेनापति बना दिया गया। केवल सेना में ही नहीं, बल्कि बहुत बार झलकारी ने व्यक्तिगत तौर पर भी रानी लक्ष्मी बाई का साथ दिया। कई बार उन्होंने रानी की अनुपस्थिति में अंग्रेजों को चकमा दिया। महारानी लक्ष्मीबाई से चेहरा मिलने (हमशक्ल होने) के कारण कोई भी पहचान नहीं पाता, कि कौन रानी लक्ष्मी बाई है और कौन झलकारी बाई।
-रुक्माबाई : भारत की प्रथम महिला चिकित्सक
भारत की प्रथम महिला चिकित्सक रुक्माबाई (Rukhmabai Raut) का जन्म- 22 नवम्बर, 1864 को हुआ। वह एक ऐतिहासिक क़ानूनी मामले के केंद्र में भी थीं, जिसके परिणामस्वरूप "एज ऑफ कॉन्सेंट एक्ट-1891" नामक क़ानून बना था। रुक्माबाई को डॉक्टर बनने की इच्छा थी और वे लोगों की सेवा करना चाहती थीं। उनके इस निर्णय को घरवालों और लोगों का समर्थन मिला। इसके लिए 'लंदन स्कूल ऑफ़ मेडिसन' में भेजने और पढ़ाई के लिए एक फंड तैयार किया गया था। वहाँ से रुक्माबाई ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1895 में वापस भारत लौटीं। रुक्माबाई ने सूरत के महिला अस्तपाल को चुना। (मृत्यु- 25 सितम्बर, 1955)
---------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स मंगलवार (21 नवंबर, रात 12 तक)-
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा- भारत-ऑस्ट्रेलिया की रणनीतिक साझेदारी तेजी से बढ रही है। 14वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की वार्ता नई दिल्ली में संपन्न।- उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में बचाव अभियान जारी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन चैनलों से बचाव अभियान को सनसनीखेज न बनाने को कहा।
- राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।
- केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने IFFI में '48 घंटे के फिल्म मेकिंग चैलेंज का शुभारंभ किया।
- अहमदाबाद की साइंस सिटी में आज से वैश्विक मत्स्य सम्मेलन भारत-2023 आरंभ हुआ।
- पंकज आडवाणी ने दोहा में 26 वां बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीता।सुरंग में फंसे 41 श्रमिक मांग रहे थे नमक, पाइप से पहुँचाया
उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग दुर्घटना के 10वें दिन (21 नवंबर) को 6 इंच के पाइप को पूरी तरह साफ कर लिया गया और उसके माध्यम से श्रमिकों के लिए संतरा, केला, मौसम्बी और कुछ दवाइयां भेजी गई हैं। NHIDCL सुरंग परियोजना निदेशक अंशु मनीष खलको के अनुसार, पिछले 4-5 दिन से श्रमिक नमक की मांग कर रहे थे। नमक भी भेज दिया गया और रात के खाने के लिए रोटी, सब्जी व पुलाव भेजे गए हैं। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए बचाव अभियान जारी है। केंद्र और राज्य की 6 एजेंसिंयां लगातार काम कर रही हैं। श्रमिकों के बचाव अभियान में और तेजी लाने के लिए सुरंग के ऊपरी हिस्से से वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन घटनास्थल पर पहुंच गई है। फंसे हुए मजदूरों से बचाव दल ने एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा के माध्यम बातचीत की। सुरंग के भीतर सभी मजदूर सुरक्षित हैं। इस बीच, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन चैनलों से मजदूरों के बचाव अभियान से सम्बंधित समाचारों को प्रेषित करते समय संयम बरतने तथा इन्हें सनसनीखेज ना बनाने को कहा है।
भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक राष्ट्र
मत्स्य पालन देश में उभरते हुए क्षेत्रों में से प्रमुख है। आज भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक राष्ट्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का अंतरदेशीय मत्स्य पालन क्षेत्र तीन गुना विकसित हुआ है और उत्तर भारत में अंतरदेशीय मत्स्य पालन के क्षेत्र में विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं। ये बात केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला ने साइंस सिटी (अहमदाबाद) में आज (21 नवंबर) से "वैश्विक मत्स्य सम्मेलन भारत-2023" के उद्घाटन समारोह में कही।
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने कहा- देशभर में गुजरात का तटीय क्षेत्र सबसे बड़ा है और यह राज्य मछली उत्पादन में अग्रणी है। मछलियों के निर्यात में इस राज्य की 17% हिस्सेदारी है। समुद्र तटीय क्षेत्र अमृतकाल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस अवसर पर उन्होंने अंतरदेशीय जलाशय लीजिंग पोर्टल का शुभारंभ किया।
समारोह में मत्स्य पालन राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन और डॉ. संजीव कुमार बालियान तथा लगभग 10 देशों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, मत्स्य पालन संघों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विश्व मत्स्य पालन पुरस्कार भी वितरित किए गए।
संबंधित कालम Link- जिसे ☟
http://www.dharmnagari.com
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
इसे भी पढ़ें / देखें-
CLAT : कैसे करें कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी
CLAT की तैयारी के साथ, आप AILET भी ले सकते हैं
CLAT की तैयारी के साथ, आप AILET भी ले सकते हैं
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/CLAT-How-to-prepare-CLAT-exams-structure-You-may-also-focus-on-AILET.html
दूरदर्शन की वो ‘आंख’... विश्व टेलीविजन दिवस : "सत्यम् शिवम् सुदरम"
Logo देखते हुए जब सुनते थे ट्यून... दूरदर्शन का Logo बनाने वाले व्यक्ति के रोचक प्रसंग
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Doordarshan-ki-Aankh-Satyam-Shivam-Sundram-World-Television-Day-21-Nov.html
96 वर्ष पश्चात देश को मिला नया संसद भवन
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/05/New-Parliament-Building-inaugurated-after-Puja-ceremony-Sengol-Installation.html
राष्ट्र-धर्म हित में "धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Wednesday 22 November 2023
Headlines (till 12 AM, Wednesday) at a glance-
- PM Narendra Modi to chair the concluding G-20 summit virtually today.- India and Australia recommit themselves to empowering the Quad for regional good; Condemn terrorism in all its forms and manifestations.
- Campaigning for Assembly Elections in Rajasthan and Telangana reaches feverish pitch; Political parties holding election rallies and road shows.
- ED seizes over 751 crore rupees assets in National Herald money laundering case.
- Rescue operations continue in the collapsed Silkyara Tunnel in Uttarkashi.
Now Headlines in Today's English Daily-
With rescuers finally establishing video communication with 41 workers trapped inside the Uttarkashi tunnel, Hindustan Times writes, "Light at the end of tunnel: workers safe amid operation." The Asian Age quotes NDMA as saying that horizontal drilling is best for Uttarkashi rescue."Netanyahu, Hamas chief hint at deal on Gaza truce", headlines The Hindu. In a gesture of solidarity with India in its fight against terrorism, Israel labels LeT as a terror group, reports The Pioneer. As air quality in Delhi-NCR continues to be "very poor", The Supreme Court's suggestion of stopping paddy MSP for farmers burning stubble, is the top story in The Tribune. Finally, the ToI relates the story of how, despite being injured in an accident in Pune, racing against time, Dr. Sanjeev Jadhav carried out a life saving lung transplant operation in Chennai, without which the patient would have died.
Headlines till 12 PM (Tuesday 21 November) at a glance-
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar stresses that India-Australia strategic partnership is making great strides; 14th India-Australia Foreign Ministers’ Framework Dialogue concludes in New Delhi.- Rescue operations continue unabated in collapsed Silkyara Tunnel in Uttarkashi; Information and Broadcasting Ministry asks television channels to refrain from sensationalizing rescue operation.
- Political parties holding election rallies and road shows for Rajasthan and Telangana Assembly polls.
- Union Minister Anurag Singh Thakur launches ‘48 hour Film challenge’ at 54th IFFI in Goa.
- Pankaj Advani Clinches 26th World Title at IBSF Billiards Championship 2023 in Doha.
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। राष्ट्र-धर्म हित में प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु] फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
Link ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Tulasi-pujan-Kartik-me-dhan-vriddhi-Health-Wealth-etc.html
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री [बागेश्वर धाम]
पढ़ें / सुनें ☟
----------------------------------------------
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com
Post a Comment