झारखंड में 13 व 20 नवंबर को, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, "न्यूज़ चैनलों ने की नॉन सेंस हरकते"


47 विधानसभा व  वायनाड लोकसभा का उप-चुनाव 13 नवंबर को 
- महाराष्ट्र व झारखंड, दोनों राज्यों की मतगणना 23 नवम्बर को  
- न्यूज़ चैनलों ने अपने एग्जिट पोल को सही बताने की "नॉन सेंस हरकते" : CEC 

 

दिल्ली ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News) 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता, कॉपी भिजवाने हेतु) 

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में, जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। दोनों राज्यों की मतगणना 23 नवम्बर को होगी। इसके साथ ही देश भर में 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। 

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी, 29 अक्टूबर तक नामांकन-पत्र भरे जा सकते हैं। राज्य में नौ करोड़ 63 लाख मतदाताओं के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, झारखंड में पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी और 25 अक्टूबर तक पर्चे भरे जा सकते हैं। दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी और 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। झारखंड में दो करोड़ 60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

ये जानकारी निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की आज (15 अक्टूबर) को नई दिल्ली में संपन्न प्रेस-वार्ता दी। प्रेस-वार्ता को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने संबोधित किया। 
देखें (साभार चुनाव आयोग)-
आयोग के अनुसार, कई राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उप-चुनाव होंगे। उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए उप-चुनाव 20 नवंबर को होगा।

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर कांग्रेस के आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा, कि यह (EVM) पूरी तरह सुरक्षित है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। CEO राजीव कुमार ने कहा, आयोग को कांग्रेस प्रत्याशियों की 20 शिकायतें मिली हैं। इनमें हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैटरी के बारे में अनियमितता का आरोप लगाया गया है।

दो लोकसभा और 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ ही देश के 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों एवं दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के दिनय की घोषणा कर दिया। इनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट और करहल विधानसभा सीट (उप्र) काफी चर्चित हैं।

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान नहीं किया गया है। इसी तरह केरल की देवीकुलम विधानसभा सीट भी रिक्त है, लेकिन यहां के विधायक रहे ए राजा की अयोग्यता का मामला कोर्ट में होने के कारण इस पर चुनाव का एलान नहीं किया है। इसी तरह पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट भी यहां के सांसद के निधन की वजह से रिक्त हुई है। यहां भी चुनावों का एलान अभी नहीं हुआ है।

लोकसभा की कितनी सीटें खाली हैं?
वायनाड (केरल)- देश में जिन लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव होने हैं, उनमें सर्वाधिक चर्चित वायनाड सीट है।
लोकसभा चुनाव-2024 में वायनाड के साथ रायबरेली सीट से भी जीते राहुल गांधी के त्यागपत्र से वायनाड रिक्त हुई है। राहुल ने रायबरेली सीट को अपने पास रखा और वायनाड से इस्तीफा दे दिया।

नांदेड़ (महाराष्ट्र)- देश में जिन लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव होने हैं, उनमें दूसरी सीट नांदेड़ है।  यह सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन से रिक्त हुई है।

बशीरहाट (पश्चिम बंगाल)- बशीरहाट लोकसभा सीट तृणमूल सांसद हाजी नुरुल इस्लाम के निधन से रिक्त हुई है। इस सीट पर उप-चुनाव का एलान चुनाव आयोग ने नहीं किया है। यहां उपचुनाव की घोषणा बाद में होगी।

----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 में "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" शिविर के संचालन एवं "धर्म नगरी" के विशेष अंकों के नियमित प्रकाशन के साथ धर्मनिष्ठ व राष्ट्रवादी साधु-संतों धर्माचार्यं आदि को मीडिया-पीआर से जुडी सेवा देने हेतु एक बड़े प्रोजेक्ट / सेवा-कार्य कर रहे हैं। यह धार्मिक सेवा कार्य बड़ा है, जिसके लिए मेला आरंभ (13 जनवरी 2025) होने से पूर्व 4000 हेक्टेयर मेला क्षेत्र में व्यापक सर्वे-संपर्क किया जाना हैं। इस कार्य में सहभागी / शामिल होने, आर्थिक सहयोग करने या पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक धर्मनिष्ठ संत, सम्पन्न-सक्षम व्यक्ति या NRI कृपया निःसंकोच संपर्क करें +91-8109107075 वाट्सएप
----------------------------------------------

न्यूज़ चैनलों ने की "नॉन सेंस हरकते"
मतगणना के दिन चुनाव परिणाम को लेकर अधिकांश न्यूज़ चैनल्स द्वारा रुझान दिखाने की वास्तविकता पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक बड़ा सवाल करते हुए कहा- 

काउंटिंग की प्रक्रिया सुबह 8:30 से शुरू होती है, जिसको वेबसाइट पर 9:30 में दिखाया जाता है। सुबह 8:05 पर न्यूज़ चैनलों ने काउंटिंग कैसे दिखाना चालू कर दिया ? क्या वे अपने अपने एग्जिट पोल को सही साबित करने के लिए आरंभिक रुझान वैसा दिखा रहे थे। केवल अपने एग्जिट पोल्स को सही दिखाने के लिए ये नॉन सेंस हरकते की गईं।"

राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव
विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
झुंझुनू- कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला के सांसद बनने से सीट खाली हुई
रामगढ़- कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन
खींवसर- रालोप विधायक हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने से सीट खाली हुई
सलूम्बर- भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का निधन
चौरासी- भारत आदिवासी पार्टी विधायक राजकुमार रोत के सांसद बनने से सीट खाली हुई
दौसा- कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा के सांसद बनने से खाली हुई
देवली- उनियारा कांग्रेस विधायक हरीश मीणा के सांसद बनने से खाली हुई

मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव
विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
बुधनी- भाजपा विधायक शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने से सीट खाली हुई
विजयपुर- कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के इस्तीफे से सीट खाली हुई

बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
तरारी- 
भाकपा-माले (CPI-ML) विधायक सुदामा प्रसाद के सांसद बनने से सीट खाली हुई
रामगढ़- राजद विधायक सुधाकर सिंह के सांसद बनने से सीट खाली हुई
बेलागंज- राजद विधायक सुरेंद्र यादव के सांसद बनने से सीट खाली हुई
इमामगंज- हम विधायक जीतन राम मांझी के सांसद बनने से सीट खाली हुई

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
बरनाला- आआप विधायक गुरमीत मीत हेयर के सांसद बनने से सीट खाली हुई
डेरा बाबा नानक- कांग्रेस विधायक सुखजिंदर रंधावा के सांसद बनने से सीट खाली हुई
चब्बेवाल- आआप विधायक राज कुमार चब्बेवाल के सांसद बनने से सीट खाली हुई
गिद्दड़बाहा- कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के सांसद बनने से सीट खाली हुई

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने 6261868110 पर सम्पर्क करें। निःशुल्क धार्मिक-आध्यात्मिक समाचार के प्रकाशन हेतु- 8109107075 अथवा dharm.nagari@gmail.com पर जानकारी भेजें। चयनित समाचार,  उपयोगी लेख हेतु फॉलो करेंwww.dharmnagari.com/DharmNagari

एक स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन के विस्तार के लिए पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" चाहिए।इच्छुक व्यक्ति करें- वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / X- @DharmNagari
------------------------------------------------

पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव
विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
सिताई- 
तृणमूल (TMC) विधायक जगदीश चंद्र बर्मा के सांसद बनने से सीट खाली हुई
मेदिनीपुर- TMC विधायक जून मालिया के सांसद बनने से सीट खाली हुई
नैहाटी- TMC विधायक पार्थ भौमिक के सांसद बनने से सीट खाली हुई
हारोआ- विधायक से सांसद बने TMC के हाजी नुरुल इस्लाम की मौत  
मदारीहाट- भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के सांसद बनने से सीट खाली हुई
तलडांगरा- TMC विधायक अरूप चक्रवर्ती के सांसद बनने से सीट खाली हुई

असम में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
धोलाई (एससी)- भाजपा विधायक परिमल शुक्लबैद्य के सांसद बनने से सीट खाली हुई
सिदली (एसटी)- यूपीपीएल विधायक जोयंता बसुमतारी के सांसद बनने से सीट खाली हुई
बोंगाईगांव- एजीपी विधायक फणी भूषण चौधरी के सांसद बनने से सीट खाली हुई
बेहाली- भाजपा विधायक रंजीत दत्ता के सांसद बनने से सीट खाली हुई
सामगुरी- कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन के सांसद बनने से सीट खाली हुई

कर्नाटक में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
विधानसभा सीट उपचुनाव का कारण
चन्नपटना- JDS विधायक एचडी कुमारस्वामी के सांसद बनने से सीट खाली हुई
शिगगांव- भाजपा विधायक बसवराज बोम्मई के सांसद बनने से सीट खाली हुई
संदूर- कांग्रेस विधायक ई. तुकाराम के सांसद बनने से सीट खाली हुई

केरल में 3 में 2 से विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
पलक्कड़- कांग्रेस विधायक शफी परम्बिल के सांसद बनने से सीट खाली हुई
चेलक्करा- माकपा विधायक के. राधाकृष्णन के सांसद बनने से सीट खाली हुई
देवीकुलम माकपा विधायक ए. राजा के अयोग्य ठहराए जाने से सीट खाली हुई। (कानूनी पेंच के चलते यहां चुनाव की घोषणा नहीं हो सकीहै।)

सिक्किम में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
नामची-सिंघीथांग- MKM विधायक कृष्णा कुमारी राय के इस्तीफे से सीट खाली हुई
सोरेंग-चाकुंग- 
MKM विधायक प्रेम सिंह तमांग के इस्तीफे से सीट खाली हुई

गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय और छत्तीसगढ़ में एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव
विधानसभा सीट - उपचुनाव का कारण
वाव (गुजरात)- कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के सांसद बनने से खाली हुई
केदारनाथ (उत्तराखंड)- भाजपा विधायक शैला रानी रावत का निधन
रायपुर शहर दक्षिण (छत्तीसगढ़)- भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने से खाली हुई
गांबेगरे (मेघालय)- कांग्रेस विधायक सलेंग ए संगमा के सांसद बनने से सीट खाली हुई है।

---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
शरद पूर्णिमा : तन, मन और धन तीनों के लिए है सर्वश्रेष्ठ, पढ़ें इस दिन क्या करें, क्या नहीं ?
शरद पूर्णिमा का चन्द्रमा होता है सोलह कलाओं से परिपूर्ण

http://www.dharmnagari.com/2024/10/Sharad-Purnima-16-October-Tan-Man-Dhan-ke-liye-Is-din-Kya-kare-Kya-nahi.html

"धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर (Part time reporter) की आवश्यकता है प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है। योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। वेतन- अनुभवानुसार। कमीशन- योग्यतानुसार। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
ट्वीटर / X- www.twitter.com/DharmNagari
"धर्म नगरी" बैंक खाता- 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। -"धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
यूट्यूब- DharmNagari Link- 
https://www.youtube.com/@dharmnagarinews4447    
----------------------------------------------------

उत्तर प्रदेश : विधानसभा की कितनी सीटें खाली
राज्य की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें खैर (अलीगढ़), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकर नगर), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), गाजियाबाद (गाजियाबाद), मझवां (मिर्जापुर), कुंदरकी (मुरादाबाद ) और करहल विधानसभा सीट (मैनपुरी) सम्मिलित है। इनमें मिल्कीपुर सीट सम्मिलित पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई।
इन सीटों पर जहां उप-चुनाव होना है, विधानसभा-2022 में समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक पांच सीटें जीती थीं। जबकि भाजपा ने तीन सीटें जीतीं, राष्ट्रीय लोक दल और निषाद पार्टी के एक-एक प्रयाशी इन सीटों पर विजयी हुए थे।

लोकसभा चुनाव-2024 में अनेक विधायक सांसद निर्वाचित हुए थे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत नौ विधायक सम्मिलित हैं। सांसद बनने के बाद इन विधायकों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। वहीं, सीसामऊ सीट (
कानपुर नगर) से 2022 में जीते सपा के इरफान सोलंकी को अयोग्य करार दिए जाने से रिक्त हुई है।

करहल (मैनपुरी) में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें सर्वाधिक चर्चित करहल सीट है। यादव बहुल करहल सीट अखिलेश यादव के सांसद बनने से रिक्त हुई है। यहां के विधायक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव-2024 में कन्नौज से जीतकर सांसद बने। अखिलेश यादव ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में करहल सीट से भाजपा के एसपी सिंह बघेल को पराजित किया था
 

मिल्कीपुर (अयोध्या) सीट पर उप-चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने नहीं किया। लोकसभा चुनाव-2024 के बाद जिन सीटों पर हार-जीत की सर्वाधिक चर्चा हुई, उसमें फैजाबाद (अयोध्या) सम्मिलित है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटें कम होने के साथ अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भी पराजित हुई थी। सपा प्रयाशी अवधेश प्रसाद यहां से लगभग 54 हजार मतों से जीत गए थे। लोकसभा का चुनाव जीतने वाले अवधेश प्रसाद 2022 में फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर (सुरक्षित) सीट से भाजपा के गोरखनाथ को हराया था।

कटेहरी (अंबेडकर नगर) से सपा के विधायक रहे लालजी वर्मा भी अब लोकसभा के सांसद बन गए हैं। उनके इस्तीफे से कटेहरी सीट पर उपचुनाव होना है। 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के लालजी वर्मा में एडीए गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी के टिकट पर उतरे अवधेश कुमार द्विवेदी को पराजित किया था।  

कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट से विधायक जिया उर रहमान संभल से सपा के सांसद बन गए हैं। जिया उर के विधायक पद से इस्तीफे के बाद कुंदरकी में उपचुनाव होना है। 2022 विधानसभा चुनाव में सपा के जिया उर रहमान ने भाजपा के कमल कुमार को हराया था।

जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें सीसामऊ (कानपुर नगर) एकमात्र सीट है जहां वर्तमान विधायक की अयोग्यता के चलते उप-चुनाव होगा। तत्कालीन सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई है। 2022 के चुनाव में सपा की तरफ से उतरे इरफान ने भाजपा के सलिल विश्नोई को हराया था।

भाजपा विधायक अतुल गर्ग के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा सीट से सांसद बन गए हैं। 2022 में गर्ग गाजियाबाद विधानसभा सीट से जीते थे। उनके सांसद बनने के बाद इस सीट पर उप-चुनाव होना है। विधानसभा चुनाव में भाजपा के अतुल गर्ग ने सपा प्रयाशी विशाल वर्मा को हराया था।

फूलपुर (प्रयागराज) सीट से विधायक प्रवीण पटेल फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। प्रवीण के विधायक पद से इस्तीफे के चलते उप-चुनाव होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रवीण पटेल ने सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को हराया था।

मीरापुर (मुजफ्फर नगर) राष्ट्रीय लोक दल के चंदन चौहान मीरापुर सीट से विधायक थे। चंदन ने इस लोकसभा चुनाव में बिजनौर सीट से अपनी किस्मत आजमाई और सफल भी हुए। चंदन चौहान के विधायक पद से इस्तीफे की वजह से मीरापुर में उपचुनाव होना है। गत विधानसभा चुनाव में रालोद के चंदन चौहान ने भाजपा उम्मीदवार प्रशांत चौधरी को हराया था। उस चुनाव में रालोद सपा के साथ गठबंधन में लड़ी थी।

मझवां (मिर्जापुर) से निषाद पार्टी के विधायक रहे डॉ. विनोद कुमार बिंद भी अब लोकसभा के सांसद बन गए हैं। उनके इस्तीफे से मझवां सीट पर उपचुनाव होना है। 2022 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी के टिकट पर उतरे विनोद कुमार बिंद ने सपा के रोहित शुक्ल को शिकस्त दी थी।

खैर (अलीगढ़) भाजपा के अनूप प्रधान वाल्मीकि खैर सीट से विधायक थे। अनूप ने इस लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट लगे और विजयी हुए। उनके विधायक पद से इस्तीफे से खैर में उपचुनाव होना है। गत विधानसभा चुनाव में भाजपा के अनूप प्रधान वाल्मीकि ने बसपा की उम्मीदवार चारू को हराया था।

No comments