#Mahakumbh_2025_ : महाकुंभ नगर के नाम पर जल्द बनेगा नया जिला, लापता बच्चों को खोजेंगे "फेस रिकग्निशन" कैमरे


महाकुंभ नगर में डीएम सहित अलग से होगा पूरा प्रशासनिक महकमा  

महाकुंभ मेले में लापता बच्चों को खोजेंगे "फेस रिकग्निशन" कैमरे। इसके लिए प्रयागराज जंक्शन सहित नौ रेलवे स्टेशन पर डिवाइस लगेंगे। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां भी इन कैमरों संदिग्ध लोगों और अपराधियों को खोजेंगी
धर्म नगरी / 
DN News
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता, कॉपी भिजवाने हेतु) 
राजेशपाठक (अवैतनिक संपादक)

महाकुंभ नगर के नाम पर जल्द ही नया जिला बनेगा। इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसमें 40 से 45 गांव लिए जाने की तैयारी है। जबकि, 2019 में 30 गांव लिए गए थे। महाकुंभ-2025 की दृष्टि से निर्धारित समय के लिए एक नया जिला घोषित किया जाएगा। इसमें अधिसूचित क्षेत्र के लिए नए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के अलावा पूरा प्रशासनिक महकमा अलग होगा।

इस बार महाकुंभ नगर या मेला 4,000 हेक्टेयर में बसाया जाएगा। इस 4000 हजार हेक्टेयर के अलावा भी आसपास की जमीन शामिल की जा रही हैं, जिसकी सीमा को चिह्नित करने मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में मेला एसएसपी के अलावा डीएम प्रयागराज समेत अनेक अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रमुख सम्मिलित किए गए हैं। 

प्रयागराज जिला एवं मेला प्रशासन के बीच सीमा विवाद न हो, इसको ध्यान में रखते हुए इस बार चिह्नित पूरे गांव को महाकुंभ नगर में शामिल करने का निर्णय लिया है। इससे पहले आवश्यकता के अनुसार आंशिक रूप से भी गांव शामिल किए जाते रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन का सबसे ज्यादा फोकस वाहनों के पार्किंग स्थलों पर है। पार्किंग स्थलों के संचालन की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। 

----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 में "सूचना केंद्र, हेल्प-लाइन सेवा" शिविर के संचालन एवं "धर्म नगरी" के विशेष अंकों के नियमित प्रकाशन के साथ धर्मनिष्ठ व राष्ट्रवादी साधु-संतों धर्माचार्यं आदि को मीडिया-पीआर से जुडी सेवा देने हेतु एक बड़े प्रोजेक्ट / सेवा-कार्य कर रहे हैं। यह धार्मिक सेवा कार्य बड़ा है, जिसके लिए मेला आरंभ (13 जनवरी 2025) होने से पूर्व 4000 हेक्टेयर मेला क्षेत्र में व्यापक सर्वे-संपर्क किया जाना हैं। अतः इस कार्य हमें आर्थिक सहयोग के साथ अथवा प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी हेतु इच्छुक धर्मनिष्ठ संत, सम्पन्न-सक्षम व्यक्ति, NRI कृपया निःसंकोच संपर्क करें +91-8109107075 वाट्सएप
----------------------------------------------

नए जिले को लेकर जारी होने वाली अधिसूचना में स्पष्ट होगा, कि कौन-कौन से पार्किंग स्थल महाकुंभ नगर की पुलिस के पास और कौन से प्रयागराज जिले की पुलिस के पास होंगे। भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से सड़कों को लेकर भी स्पष्टता होगी। कमेटी की एक बैठक हो चुकी है। इन सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि नया जिला जल्द ही घोषित होगा। सर्वे कराया जा रहा है। पूर्व के अनुभवों को देखते हुए गांवों के चयन, पार्किंग आदि को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। मेला प्राधिकरण की अगली बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है।

महाकुंभ में लापता बच्चों को खोजेंगे "फेस रिकग्निशन" कैमरेपुलिस व खुफिया विभाग भी इन कैमरों का उपयोग कर सकेगी। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद संदिग्धों, अपराधियों की फोटो को भी इसमें स्कैन कर रखा जाएगा। ताकि महाकुंभ के दौरान अगर वह किसी भी कैमरे में नजर आए तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी।

महाकुंभ-2025 में रेलवे स्टेशन पर कोई भी बच्चा नहीं बिछड़ेगा। अगर बिछड़ता है, तो कुछ शीघ्र ही खोज लिया जाएगा। ऐसा "फेस रिकग्निशन" कैमरे से संभव होगा। महाकुंभ में इस बार शहर के सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर फेस रिकग्निशन कैमरे का उपयोग होगा, जिससे किसी बच्चे के खोने पर उसे आसानी से ढूंढ कर उनके परिवार से मिलाया जा सके। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित इस तरह के 96 कैमरे प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग आदि स्टेशनों पर लगाए जाने की तैयारी है।

अगर कोई बच्चा मां-बाप या अपने सगे संबंधियों से बिछड़ता है, तो उसकी फोटो दिखाने पर उसे एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) में स्कैन किया जाएगा। जैसे ही संबंधित बच्चा किसी भी कैमरे की जद में आएगा, तुरंत स्क्रीन पर अलर्ट का मैसेज आएगा। यह मैसेज सीधे कंट्रोल रूम पहुंचेगा। आरपीएफ के जवान तत्काल इसकी सूचना लोकेशन पर भेजेंगे। बच्चे के निकट जो भी सुरक्षाकर्मी होंगे वह उस तक पहुंच जाएंगे।

सफल रहा है एफआरएस का ट्रायल
पुलिस व खुफिया विभाग भी इन कैमरों का उपयोग कर सकेगी। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद संदिग्धों, अपराधियों की फोटो को भी इसमें स्कैन कर रखा जाएगा, जिससे महाकुंभ के दौरान अगर वह किसी भी कैमरे में दिखे, तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी। ये विशेष कैमरे मेला के कंट्रोल कमांड सेंटर, जिला प्रशासन के साथ यातायात पुलिस एवं पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी जुड़ा होगा। 

सम्प्रति, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, संगम, प्रयाग व फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर फेस रिकग्निशन कैमरे अर्थात चेहरा पहचानने वाले कैमरा लगेंगे। बंगलूरू में इसका ट्रायल भी सफल रहा है। ऐसे में महाकुंभ में यह तकनीक काम करती दिखेगी। इससे बच्चों को ढूंढने के अलावा रेलवे स्टेशन पर आने वाले संदिग्धों की पहचान करना आसान होगा। उत्तर मध्य क्षेत्र रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, महाकुंभ मेले के पूर्व फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए जाएंगे। अभी 96 कैमरे के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है। निश्चित ही इस तकनीक से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
"न्यूज़ चैनलों ने की नॉन सेंस हरकते" : मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) 
झारखंड में 13 व 20 नवंबर को, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, 
47 विधानसभा व  वायनाड लोकसभा का उप-चुनाव 13 नवंबर को 
http://www.dharmnagari.com/2024/10/Maharashtra-Assembly-polls-on-20-Nov-Jharkhand-polling-in-two-phases-on-13-and-20-Nov.html

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है। सनातन धर्म के हित में सभी से सहयोग की अपेक्षा है  ... -प्रसार प्रबंधक

राष्ट्रवादी हिन्दुओं से- अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़ें। पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में केवल 3-4 दिन 1-2 घंटे काम करें और नियमानुसार कमीशन या वेतन पाएं। नौकरी, व्यापार करने वाले हिन्दुत्व-प्रेमी एवं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले भी स्वेच्छा जुड़ें। योग्यता- राष्ट्रवाद एवं सक्रियता। सम्पर्क करें 6261868110 प्रबंध सम्पादक
 
 "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें। अथवा आप 8109107075 पर सीधे अपनी राशि भेज सकते हैं। 

 प्रकाशन में आर्थिक है, इसलिए हमें राष्ट्रवादी व सनातन-प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है। "धर्मं नगरी" तथा "DN News" के विस्तार एवं अयोध्या, वृन्दावन, हरिद्वार में स्थाई कार्यालय खोलना एवं स्थानीय रिपोर्टर / प्रतिनिधि नियुक्त करना है
वेबसाइट एवं "धर्म नगरी" के विस्तार में स्वेदधापूर्वक अपना आर्थिक सहयोग करें। सहयोग राशि के आपका विज्ञापन / शुभकामना आदि "धर्म नगरी" में प्रकाशित कर प्रतियाँ आपको भेजी जाएंगी।   
------------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News   

"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर / NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करना है -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...

No comments