सी.पी. राधाकृष्णन बनें भारत के 15वें उपराष्ट्रपति


धर्म नगरी / 
DN News  
W.app- 8109107075 -(न्यूज़, शुभकामना देने, कवरेज करने व फ्री कॉपी पाने हेतु)

सी पी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्‍याशी और महाराष्ट्र के गवर्नर राधाकृष्‍णन ने INDI गठबंधन के प्रत्‍याशी और सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया। उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बाद राज्यसभा के महासचिव और रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोदी ने इसकी जानकारी दी। 

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया गया। 
मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। मतों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे तक चला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10 बजे मतदान किया इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जेडीए सांसद एचडी देवेगौड़ा, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल समिति ने मतदान में भाग लिया।


कुल 781 मतदाता सांसदों में से 767 सांसदों ने मतदान किया,
767 मतों में से 752 वैध 
(वैलिट) पाए गए, 15 मत अमान्य घोषित हुए,
मतदान में 752 वैध मतों में-
श्री राधाकृष्णन को 452 वोट मिले,
बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले,
इस प्रकार से राधाकृष्णन 152 वोटों के अंतर से जीत गए।
मतदान नए संसद भवन में आज (9 सितंबर) सुबह सम्पन्न हुआ। 

देखें-

उप राष्ट्रपति...

सीपी राधाकृष्णन का जन्म तिरुपुर तमिलनाडु में हुआ। अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने एक छात्र नेता के रूप में किया। 
आरएसएस जैसे संगठनों में सक्रिय रूप से शामिल रहे और जनता की सेवा के लिए राजनीति को एक माध्यम के रूप में अपनाया।
1998 और 1999 कोयंबतूर लोकसभा सीट से दो बार चुनाव में जीते।
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। 
झारखंड और तेलंगाना में राज्यपाल के रूप में और पुद्दूचेरी में उपराज्यपाल के रूप में अपनी सेवा दी। 

----------------------------------------------
पढ़ें 
पितृ पक्ष : पितृ पक्ष में पिंडदान, श्राद्ध, तर्पण करने की परंपरा
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2025/09/Pitra-Paksh-Pind-daan-Sraddh-Tarpan-ki-parampara.html

अब निःशुल्क पाएं "धर्म नगरी"
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के अवसर पर "धर्म नगरी" के विशेषांक की कॉपी ChoiceFinX एप एवं  www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से FREE दी गई, महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविरों में फ्री बाटी गई। अब "धर्म नगरी" की कॉपी नए पाठकों को ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजा जाएगा। अपने घर / कार्यालय पर फ्री कॉपी पाने हेतु अपना पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें। 
----------------------------------------------

इंटरनेट मीडिया एक्स पर के माध्यम से बधाई...
देश के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा- 

''भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई। राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा।'' -योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री  

''सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनन्दन। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शिता से राष्ट्र की विकास यात्रा और अधिक गति तथा ऊंचाइयां प्राप्त करेगी।'' -ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री  

''सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका दीर्घ अनुभव और समर्पण राष्ट्र को नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेगा। पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी मार्गदर्शन और उत्तम नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।'' -भूपेन्द्र सिंह चौधरी अध्यक्ष उप्र भाजपा  
----------------------------------------------

महाकुंभ-2025 के बाद से "धर्म नगरी" के सदस्य नहीं बनाएं जाते। अतः "धर्म नगरी" के नाम पर कोई सदस्यता राशि आपसे मांगे, तो न दें।  अब आपको "धर्म नगरी" निःशुल्क या किसी के "सौजन्य से... (देखें पेपर के ऊपर) भेजी जाएगी। प्रत्येक अंक नियमित रूप से पाने हेतु आपको वर्ष में केवल एक "शुभकामना संदेश" या स्वेच्छापूर्वक अपनी सामर्थ्य के अनुसार विज्ञापन देना होगा, जिसके बदले हम आपके दिए सभी पते पर (आपके नाम की सील लगाकर) आपके ही मित्रों, संबंधियों, आपके क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भेजते हैं। 
देखें- ...
"धर्म नगरी" में अब वर्ष में केवल एक बार अपनी सामर्थ्य से स्वेच्छानुसार (यदि आप चाहें) सहयोग दें, अपनी शुभकामना आदि दें और नियमित फ्री कॉपी पाये। साथ ही अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां भी अपनों को देशभर में भिजवायें।

प्रयागराज महाकुंभ-2025 के अवसर पर "धर्म नगरी" विशेषांक ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से FREE दी गई, महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविरों में फ्री बाटी गई। अब "धर्म नगरी" के नए पाठकों को ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजी जाएगी। केवल आप अपने घर / कार्यालय पर का पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें।

---------------------------------------------

No comments