52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में CM यादव 300 करोड़ रु अंतरित करेंगे
छात्र-छात्रों को मिलेगी सात प्रकार की छात्रवृत्ति
"ड्रोन तकनीक कार्यशाला व एक्सपो" का CM यादव करेंगे शुभारंभ
(कवरेज, शुभकामना देने एवं फ्री कॉपी मंगवाने हेतु वाट्सएप- 8109107075)
मध्य प्रदेश के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना की 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि गुरूवार (30 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित (ट्रांसफर) करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे श्यामला मुख्यमंत्री निवास, हिल्स स्थित समत्व भवन के सभागार में आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव विद्यार्थियों और जन-समुदाय को वर्चुअली संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट (सजीव प्रसारण) प्रदेश के सभी जिलों के समस्त विद्यालयों में भी होगा। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह भी मौजूद रहेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने समेकित छात्रवृत्ति-2025 के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्तों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं।
कार्यक्रम में समेकित छात्रवृत्ति योजना के पात्र विद्यार्थी जिला अथवा विकासखण्ड के विद्यालयों के समेकित छात्रवृत्ति कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में विधायक और जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में "समेकित छात्रवृत्ति योजना" के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। इस योजना के अंतर्गत 6 विभागों स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग की 20 प्रकार की छात्रवृतियों की राशि प्रदान की जाती है। समेकित छात्रवृत्ति योजना में प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा-1 से 12 तक अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि एजुकेशन पोर्टल 3.0 के माध्यम से स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जाने वाली राशि में स्कूल शिक्षा विभाग की सात प्रकार की छात्रवृत्ति में-
मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जाने वाली राशि में स्कूल शिक्षा विभाग की सात प्रकार की छात्रवृत्ति में-
सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति,
सुदामा प्री-मेट्रिक,
स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मेट्रिक,
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के बच्चों की छात्रवृत्ति,
पितृहीन कन्याओं की छात्रवृत्ति,
इकलौती बेटी की शिक्षा विकास छात्रवृत्ति की राशि भी सम्मिलित है।
------------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु केवल वर्ष में एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। सहयोग के बदले आपकी शुभकामना आदि प्रकाशित होगी और साथ ही आपको व आपके परिचितों को आपके ही नाम प्रतियां भेजी जाएगी। ------------------------------------------------
------------------------------------------------ |
ड्रोन तकनीक की समझ, उपयोगिता व क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने कार्यशाला एवं एक्सपो कल से
"ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो-2025” का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार (अक्टूबर) सुबह 11:45 बजे करेंगे। कार्यशाला मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, मप्र राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम एवं आई.आई.टी इंदौर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दो-दिवसीय कार्यशाला एवं एक्सपो राज्य में ड्रोन तकनीक के विकास, उपयोग और नवाचारको को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
ड्रोन टेक वर्कशॉप एवं एक्सपो-2025 का मुख्य उद्देश्य राज्य में ड्रोन तकनीक की समझ, उपयोगिता और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देना है। कार्यशाला से युवाओं, शोधकर्ताओं, स्टार्टअप्स, उद्योगों और नीति निर्माताओं को एक साझा मंच मिलेगा जिससे ड्रोन तकनीक के व्यावहारिक, सामाजिक और औद्योगिक उपयोग को बढ़ावा दिया जा सकेगा। कार्यक्रम में ड्रोन प्रदर्शनी एवं हैंड्स ऑन वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। एक्सपो में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय विशेषज्ञों के प्रेरक व्याख्यान, ड्रोन उड़ान के लाइव डेमो एवं टेक्निकल शोकेस, इनोवेशन चैलेंज एवं प्रतियोगिताएँ,सहभागी संस्थाओं, विद्यार्थियों को डिजिटल सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा।
कार्यशाला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड आर्किटेक्चर के निदेशक डॉ. कैलासा राव, म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी उपस्थित रहेंगे।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" के बैंक खाते या ऑनलाइन सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल को अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेजे। पार्ट-टाइम "धर्मं नगरी" के स्थानीय स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि बनने हेतु सम्पर्क करें।
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की FREE कॉपी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के अवसर पर शिविरों में दी गई, महाकुंभ में निजी वाहनों से आने वाले को बाटी गई। अब "धर्म नगरी" ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजी जा रही है। फ्री कॉपी अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु कृपया अपना पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें।






Post a Comment