आज 30 नवंबर (सोमवार) का राशिफल
(धर्म नगरी / डीएन न्यूज) वाट्सएप- 6261868110 विक्रम संवत (प्रमादी)-2077, कलियुगबाद-5122, अयन दक्षिणायन, हेमंत ऋतु, कार्तिक शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा प्रारम्भ (दिन में 2.59 बजे तक), ·सोमवार 30 नवंबर है। इसके पश्चात मार्गशीर्ष प्रतिपदा तिथि लगेगी। स्नान-दान वाली पूर्णिमा आज है। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:45 बजे से 12:26 अपरह्ण तक, राहूकाल सुबह 8:12 बजे से 9:30 तक रहेगा।
आज कार्तिक पूर्णिमा के साथ कृतिका नक्षत्र भी है. कृतिका नक्षत्र होने के कारण आज का दिन महाकार्तिकी हो गया। पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण है और अमावस्या पर सूर्य ग्रहण ही होता है।
वृषभ राशि पर ग्रहण लगेगा, जो शुक्र की राशि है। उपछाया चंद्रग्रहण में मंदिर खुला रहता है, पूजा-पाठ किए जाते हैं, खाने-पीने पर कोई रोक नहीं है। दिन में 1:02 बजे ग्रहण का स्पर्श होगा। मध्य काल 3:13 होगा और मोक्ष काल 5:23 बजे होगा। भारत के अनेक हिस्सों में चंद्रग्रहण, चंद्रोदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा।
दीपावली में मां लक्ष्मी की पूजा में भूल-चूक हो गई है, तो आज करें। दीपावली जैसा ही फल प्राप्त होगा।
तिथि विशेष- सर्वार्थसिद्धि योग (पूरे दिन), कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिक स्नान पूर्ण, श्रीगुरुनानक प्राकट्य दिवस, विवाहादि मुहूर्त दिवा० लग्न 9, 11 (शनि दान) लग्न 11 (गुरु, शुक्र दान) लग्न 1 (मंगल, शुक्र दान), नवीन गृह प्रवेश मुहूर्त अभिजीत में, पुरातन गृह प्रवेश मुहूर्त 10:30 तक, शिव प्रतिष्ठा मुहूर्त लग्न 8 एवं 9 में, दुकान-व्यवसाय आरम्भ,+ वाहनादि क्रय मुहूर्त 10:10 तक आदि।
मेष (Aries)- मध्यान तक आज आप जितना परिश्रम करेंगे इसके बाद के समय उससे पूर्ण संतुष्ट रहेंगे धन लाभ भी होने के साथ भविष्य में आय के मार्ग भी बनेंगे। आज का दिन प्रेम-प्रसंगों में भी यादगार अनुभूति कराएगा। पर्यटक स्थल पर घूमने-फिरने की योजना बनाएंगे। आज फिजूल खर्च भी अधिक रहने वाला है जिस पर नियंत्रण की आवश्यकता है। कार्य व्यवसाय का दायित्व आज नौकरों अथवा सहकर्मियों के ऊपर छोड़ना पड़ेगा। परिजनों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित हो सकते है। महिलाये एवं बच्चे मनोकामना पूर्ति से उत्साहित होंगे।
वृष (Taurus)- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा बीते कल के अधूरे कार्य आज पूर्ण होने से धनागमन होगा। नौकरी पेशा लोग भी अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे। दूर के व्यवसायों अथवा शेयर आधी के कार्यो में उछाल आने से अन्य आय के साधन बनेंगे। सरकारी कार्यो में आज ढील ना दे अन्यथा लंबे समय के लिये लटक सकते है। धार्मिक कार्यो में रुचि होने पर भी उपयुक्त समय नही निकाल पाएंगे। संध्या के बाद समय प्रतिकूल हो जाएगा आसपास का वातावरण क्रोध दिलाने वाला बनेगा ना चाहते हुए भी किसी से झगड़ा होने की संभावना है। महिलाओ की सेहत खराब होने की संभावना है।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है। विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
मिथुन (Gemini)- मध्यान तक का समय सामान्य बना रहेगा लेकिन इसके बाद कही से अशुभ समाचार मिलने से परेशान रहेंगे। इसके बाद का समय श्रम साध्य रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज महत्त्वपूर्ण कार्य मध्यान के बाद करना लाभदायक रहेगा। घरेलु उत्पादों के क्रय-विक्रय सम्बंधित व्यापार से अच्छा मुनाफा कमाएंगे। परिजन का ख़राब स्वास्थ्य भी चिंता का विषय बनेगा। धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आ जायेगी। पूजा पाठ में भाग लेंगे धार्मिक यात्रा के प्रसंग भी बन सकते है। महिलाये पारिवारिक स्थिति के कारण बेचैन रहेंगी।
कर्क (Cancer)- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। दोपहर तक लगभग सभी कार्यो में विलंब होगा जो कार्य करेंगे उनके पूर्ण होने में भी संशय बना रहेगा लेकिन मध्यान बाद स्थिति में थोड़ा सुधार आने लगेगा। सामाजिक अथवा मांगलिक कार्यक्रमो के कारण व्यस्तता अधिक रहेगी। कार्य क्षेत्र से भी धन का आगमन होगा। फिजूल खर्च भी लगे रहेंगे जिन पर अंकुश रखे। विपरीत लिंगीय से आज आकस्मिक लाभ हो सकता है नजदीकियां भी बढ़ेंगी। उपहार सम्मान मिलेगा।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#LunarEclipse : चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
दीप दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न, तो तिल स्नान से शनि दोषों का शमन
☟
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Chadra-GrahanLunar-Eclipse-30-November-Monday-ko-Kare-Upay.html
------------------------------------------------
सिंह (Leo)- आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आप प्रत्येक कार्य को देखभाल कर ही करेंगे जिससे सफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा। नौकरी व्यवसाय में आज मध्यान तक किया परिश्रम का फल संध्या के समय सम्मान एव धन लाभ के रूप में मिल जाएगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा भी अधिक रहेगी लेकिन आपके काम निकालने की कला लाभ दिलाएगी। आप किसी की भी मनोकामना पूर्ति करने में हिचकिचाएंगे नही। परिजनों से स्नेह की वर्षा होगी। संतानो का व्यवहार भी अनुकूल रहेगा। महिलाये घर की साज सज्जा पर खर्च करेंगी। सेहत सामान्य रहेगी।
कन्या (Virgo)- आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। मध्यान बाद तक प्रत्येक कार्यो में उदासीनता दिखाएंगे परन्तु धार्मिक कार्यो के प्रति आकर्षित रहेंगे। मध्यान पश्चात गाड़ी पटरी पर आने लगेगी। नौकरी व्यवसाय में आपके कार्य की प्रशंसा होगी। धन लाभ के कोई भी अवसर चूकेंगे नही। दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। पत्नी संतान के साथ आज अच्छी पटेगी। स्वास्थ्य आज सर्दी जुखाम के कारण नरम रह सकता है फिर भी आपकी दिनचर्या पर इसका विशेष असर नहीं पड़ेगा। संध्या के बाद यात्रा की योजना बनेगी।
तुला (Libra)- आज मध्यान तक आप स्वास्थ्य को लेकर व्यथित रहेंगे। शारीरिक स्फूर्ति बहुत कम रहेगी। अधिकांश कार्यो में देरी होगी। दोपहर बाद आकस्मिक लाभ के समाचार मिलने से उत्साह वृद्धि होगी। विरोधी आपकी प्रगति से ईर्ष्या करेंगे शेयर सट्टे में आज किया निवेश निकट भविष्य में लाभ कराएगा। अन्य व्यवसाय में भी आज मेहनत का फल थोड़े देर से परन्तु भरपूर मिलेगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपका योगदान प्रतिष्ठा बढ़ाएगा। महिलाये अपने कार्यो के प्रति निष्ठावान रहेंगी।परिवार के बुजुर्गो का सहयोग घरेलू कार्य के साथ व्यवसायिक कार्यो को सहज बनाएगा।
वृश्चिक (Scorpio)- आज दिन के आरंभिक भाग में आप अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठायेंगे। आज आपके स्वाभाव में नरमी रहने से परिजनों के साथ चल रहे मतभेद सामान्य होंगे। कला एवं संगीत में आज विशेष रूचि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर आज किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग मिलने से रुके कार्य पूर्ण होंगे। संतानों के ऊपर खर्च बढेगा महिलाये अस्त-व्यस्त गृहस्थी को संभालने में अधिक व्यस्त रहेंगी। निकट संबंधियों से शुभ समाचार मिलेगा। धन लाभ कम परिश्रम से हो जाएगा। मध्यान पश्चात स्थिति प्रतिकूल होने लगेगी।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Lunar Eclipse : चंद्र ग्रहण 30 नवंबर, सोमवार को सूतक काल नहीं
(मिथुन, कन्या व धनु पर चंद्र ग्रहण का सर्वाधिक प्रभाव)
☟
http://www.dharmnagari.com/2020/11/Chandra-Lunar-Eclipse-30-November-Monday-ko.html
------------------------------------------------
धनु (Sagittarius)- दिन के आरम्भ आलस्य प्रमाद से होगी ध्यान रहें कार्यो को लेकर टालमटोल की प्रवृति हानि करा सकती है। दोपहर के समय से स्थिति बेहतर होने लगेगी। उत्तरार्ध का समय आकस्मिक लाभ वाला रहेगा। आप किसी से अधिक व्यवहार करना पसंद नहीं करेंगे इससे कई समस्याओं से भी बचे रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर भी आज आपके योगदान की प्रशंसा होगी। वरिष्ठ जनो के साथ नविन संपर्क बनेंगे। स्त्री-पुत्र से लाभदायक समाचार मिल सकते है। विपरीत लिंगीय आकर्षण आज कम रहेगा।
मकर (Capricorn)- आज का दिन शुभ फलों की प्राप्ति कराएगा, परन्तु आज चोट आदि का भी भय है, इसलिए जोखिम न लें वाहन से सतर्क रहें। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव बना रहेगा। पुराने लटके कार्यो में गति आएगी। नई योजनाएं अधिक फलीभूत होंगी। सामाजिक कारणों से भी आज अधिक व्यस्त रह सकते है। सरकारी कार्य आज मध्यान से पहले पूर्ण होंगे। संध्या के समय धन की आमद होने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। विरोधी आज शांत रहेंगे। महिलाये आज घरेलू कार्य मे ज्यादा व्यस्त रहेंगी। रिश्तेदारों के आने से चहल पहल बढ़ेगी।
कुंभ (Aquarius)- दोपहर तक अपने सभी कार्य पूर्ण करने का प्रयास करें। इसके बाद परिस्थिति कलहकारी बनेगी जिसका भला करने का सोचेंगे उसी का व्यवहार आपको आहत करेगा। महिलाये भी आज मानसिक रूप से अशांत रहेंगी। स्वास्थ्य असामान्य रहने से कार्य क्षेत्र पर श्रेष्ठ अनुभव नहीं करेंगे। फिर भी चाटुकारिता का सहारा लेकर खर्च योग्य आय बना ही लेंगे। धार्मिक स्थानों पर दान पुण्य के अवसर मिलेंगे। स्त्री मित्रो से संबंधों में कड़वाहट आ सकती है। दिनचर्या असंयमित रहेगी। संतानो को लेकर सतर्क रहें।
मीन (Pisces)- दिन का पूर्वार्ध आपके लिए धन वृद्धि कारक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज अधिकारियो का प्रोत्साहन मिलने से उन्नति के मार्ग खुलेंगे। व्यवसाय में लाभ पाने के लिए थोड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है लेकिन इसका फल आश्चर्य में डालने वाला रहेगा। अनैतिक कार्यो में पड़ने से मान हानि के योग बनेंगे, इससे दूर रहें। परिजनों से मधुर भावनात्मक सम्बन्ध रहेंगे घरेलू समस्याओ को महिलाये अपने बल पर सुलझा लेंगी। संध्या के समय शुभ समाचार मिलेंगे। उत्तम भोजन वाहन मनोरंजन पर्यटन से आनंद मिलेगा।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ अपनों को "अपने नाम से" धर्म नगरी भिजवाने के लिए मो. 6261868110 पर सम्पर्क करें। ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
Post a Comment