#Employment_News_DN : परमाणु ऊर्जा विभाग में ग्रुप-सी के 63 पद

परमाणु ऊर्जा विभाग में ऑनलाइन करें आवेदन
भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत क्रय भंडार निदेशालय एक ऐसा कार्य बल निर्मित करने के लिए पर्यटन पर्यटन प्रयत्नशील है, जिसमें महिला एवं पुरुष कर्मचारियों की संख्या में संतुलित प्रदर्शित होता है।  महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। क्रय एवं भंडार निदेशालय, मुंबई में तथा समस्त भारत में स्थित क्षेत्रीय इकाइयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पदों का विवरण इस प्रकार है-
आशुलिपिक ग्रेड-II दो पद
आशुलिपिक ग्रेड सी ग्रेड-III  4 पद
प्रवर श्रेणी लिपिक ग्रुप सी  5 पद
कनिष्ठ क्रय सहायक, कनिष्ठ भंडारी ग्रुप-सी के 63 पद
आप 27 दिसंबर 2020 रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।
अभ्यर्थियों को  
dpsdae.formflix.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करना है। 
किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण, तकनीकी सहयोग हेतु अभ्यर्थी टेलीफोन- 7044599061 और ईमेल- dpsdaehelpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
--

स्टेम सेल अनुसंधान केंद्र
इन स्टेम बेंगलुरु की एक इकाई है। वेल्लोर में तैनात केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लागू वेतन और भत्तों सहित लेवल 13 और 12 में वैज्ञानिक ई के 3 पद और फेलो ई साइंटिस्ट डी के 2 पदों पर जी एम पी फैसेलिटी/ आईपीएस सी कोर और माईक्रोस्कोपी/ फ्लो साइटोमेट्री की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

अधिक जानकारी के लिए देखें- www.cscr.in/research-opportunities
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि है- 15 दिसंबर 2020

------------------------------------------------
आवश्यकता है- आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति की "धर्म नगरी" के हर जिले में विस्तार के लिए तुरंत आवश्यकता है विस्तार के अंतर्गत शहरी (वार्ड, कालोनी तक) व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की नियुक्ति के साथ प्रत्येक जिले में  वर्षभर में एक से तीन सेमिनार/गोष्ठी/सार्वजनिक आयोजन आयोजित किए जाने हैं. सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
 

No comments