आज 3 दिसंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
ब्रिटेन, रूस में टीके लगाने का काम अगले सप्ताह से
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
Newspaper Head lines (3 Dec) Thursday 2020-
The news of UK giving a nod to Covid vaccine has made headlines across dailies. UK 1st country to OK Pfizer's Covid vaccine, shots next week, headlines The Pioneer. Shots to roll out next week, reports The Asian Age. The Times of India writes, "Hope is here".
Hindustan Times and other papers quote US reports that reveal that Galwan clash was planned by Chinese government. The Hindu reports the assertion by the External Affairs Minister that India will not accept less than bottom line in talks with China.
CCTV cameras must at CBI, ED offices, police lock-ups, orders the Supreme Court, writes The Pioneer. "Ex-judge Karnan held for obscene posts against judges, their families" headlines The Times of India. Kohli fastest to score 12,000 ODI runs, overtakes Tendulkar, writes The Asian Age. "Republic Day chief guest: Delhi reaches out to Boris Johnson" is the headline in The Indian Express.
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
केन्द्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज होने वाली चौथे दौर की बैठक पर टिकी उम्मीदें दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों की प्रमुख खबर है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- किसानों को मनाने की कोशिशें तेज, किसानों ने बढ़ाया दबाव, बोले- संसद सत्र बुलाकर रद्द करें कृषि कानून। दैनिक भास्कर ने बताया है- वार्ता से पहले आज पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलेंगे गृहमंत्री अमित शाह।
अमर उजाला ने अमरीकी आयोग की वार्षिक रिपोर्ट का दावा प्रकाशित किया है- चीनी सरकार ने रची थी गलवान हिंसा की साजिश। नवभारत टाइम्स की खबर है- चीन ने कई साल बाद भारत से खरीदा चावल। वजह यह- जिन देशों से चीन अभी तक चावल खरीदता था उनके मुकाबले भारत में चावल सस्ता।
दैनिक जागरण ने बताया है- अमरीकी अदालत ने एच-1 बी वीजा पर नए प्रतिबंधों को किया खारिज। भारतीय पेशेवरों और अमरीका में कार्यरत आई.टी. कंपनियों को बहुत बड़ी राहत। राजस्थान पत्रिका के अनुसार- गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन होंगे मुख्य अतिथि।
इंतजार खत्म ब्रिटेन, रूस में टीके लगाने का काम अगले सप्ताह से। राजस्थान पत्रिका लिखता है- फाइजर वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी, स्पूतनिक-वी को रूस में। हिन्दुस्तान में समाचार है- ओड़िसा सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में आर.टी.पी.सी.आर. जांच की कीमत बारह सौ रुपये से घटाकर चार सौ रुपये की।
महिलाओं और न्यायाधीशों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मद्रास और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी.एस. कर्णन की गिरफ्तारी के समाचार को जनसत्ता सहित कई समाचार पत्रों ने दी है। हिन्दुस्तान ने उच्चतम न्यायालय का निर्देश शीर्षक से लिखा है- थानों, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, एन.आई.ए. दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए सरकार। रिकार्डिंग 18 महीने तक सुरक्षित रहे। अमर उजाला ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई के हवाले से लिखा है 2021 में बोर्ड परीक्षा लिखित में ही होंगी।
अमर उजाला ने अमरीकी आयोग की वार्षिक रिपोर्ट का दावा प्रकाशित किया है- चीनी सरकार ने रची थी गलवान हिंसा की साजिश। नवभारत टाइम्स की खबर है- चीन ने कई साल बाद भारत से खरीदा चावल। वजह यह- जिन देशों से चीन अभी तक चावल खरीदता था उनके मुकाबले भारत में चावल सस्ता।
दैनिक जागरण ने बताया है- अमरीकी अदालत ने एच-1 बी वीजा पर नए प्रतिबंधों को किया खारिज। भारतीय पेशेवरों और अमरीका में कार्यरत आई.टी. कंपनियों को बहुत बड़ी राहत। राजस्थान पत्रिका के अनुसार- गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन होंगे मुख्य अतिथि।
इंतजार खत्म ब्रिटेन, रूस में टीके लगाने का काम अगले सप्ताह से। राजस्थान पत्रिका लिखता है- फाइजर वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी, स्पूतनिक-वी को रूस में। हिन्दुस्तान में समाचार है- ओड़िसा सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में आर.टी.पी.सी.आर. जांच की कीमत बारह सौ रुपये से घटाकर चार सौ रुपये की।
महिलाओं और न्यायाधीशों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मद्रास और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी.एस. कर्णन की गिरफ्तारी के समाचार को जनसत्ता सहित कई समाचार पत्रों ने दी है। हिन्दुस्तान ने उच्चतम न्यायालय का निर्देश शीर्षक से लिखा है- थानों, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, एन.आई.ए. दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए सरकार। रिकार्डिंग 18 महीने तक सुरक्षित रहे। अमर उजाला ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई के हवाले से लिखा है 2021 में बोर्ड परीक्षा लिखित में ही होंगी।
Newspaper Head lines (3 Dec) Thursday 2020-
The news of UK giving a nod to Covid vaccine has made headlines across dailies. UK 1st country to OK Pfizer's Covid vaccine, shots next week, headlines The Pioneer. Shots to roll out next week, reports The Asian Age. The Times of India writes, "Hope is here".
Hindustan Times and other papers quote US reports that reveal that Galwan clash was planned by Chinese government. The Hindu reports the assertion by the External Affairs Minister that India will not accept less than bottom line in talks with China.
CCTV cameras must at CBI, ED offices, police lock-ups, orders the Supreme Court, writes The Pioneer. "Ex-judge Karnan held for obscene posts against judges, their families" headlines The Times of India. Kohli fastest to score 12,000 ODI runs, overtakes Tendulkar, writes The Asian Age. "Republic Day chief guest: Delhi reaches out to Boris Johnson" is the headline in The Indian Express.
And finally, "Top honey brands adulterated with sugar syrup, says the Centre for Science and Environment, reports The Tribune. "Honey, the sweetener on your plate may be sugar syrup" headlines The Hindu.
------------------------------------------------



Post a Comment