"मैं मुख्‍यमंत्री, गृहमंत्री और अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में हूँ"



(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
उत्तराखंड के चमोली जिले में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। चमोली में कल ग्लेशियर खिसकने से धौलीगंगा में अचानक भीषण बाढ़ आ गई। इससे तपोवन क्षेत्र के रैणी गांव के पास ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा है। देहरादून में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ने बताया है कि रैणी, बिराजी, अलकापुरी और छिनका गांवों से आठ शव निकाल लिए गए हैं। लापता एक सौ पचास लोगों में से अब तक 12 लोगों को बचा लिया गया है।

हिमस्‍खलन के कारण आई बाढ से नदी किनारे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। एन.टी.पी.सी. के कार्यालय परिसर और आवासीय क्षेत्र सहित पांच पुलों को नुकसान पहुंचा है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल राज्‍य आपदा मोचन बल सशस्‍त्र सीमा बल, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस तथा रक्षाकर्मी बचाव और राहत अभियान में सक्रियता से जुटे हैं। वायुसेना ने भी बचाव कार्य में हेलीकॉप्टर लगाए हैं।भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि दो सौ जवान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं। तपोवन क्षेत्र में सेना की चार टुकडियां, दो चिकित्‍सा दल और एक इंजीनियरिंग कार्यबल तैनात किए गए हैं। 


-
ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से रैणी एवं तपोवन में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस आपदा में कार्यरत एक विद्युत परियोजना पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है, जबकि @ntpclimited  को भी काफी क्षति पंहुची है।  ...इस क्षेत्र में हुए नुकसान के कारणों की इसरो की इमेजेज के आधार पर एनटीपीसी, टीएचडीसी एवं एसजेवीएनएल के पदाधिकारी भी अध्ययन करेंगे, इनकी एक टीम पैदल भी क्षेत्र को भ्रमण के लिये जायेगी।  -आरके सिंह, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री  (Feb 8, 2021)


-
Final number of dead body recovered in Tapovan till 8 p.m. on 8th February is 26. 171 people still remain missing out of which around 35 are supposed to be in the Tunnel where rescue operation is still going on.  -@Ashokkumarips (DGP, Uttarakhand) (8:07 PM · Feb 8, 2021)
-
ये कोशिश है जिंदगी बचाने की। -@uttarakhandcops (4:51 PM · Feb 8, 2021)
-
उत्तराखंड शासन, प्रशासन, सेना के जवान, उत्तराखंड पुलिस आप सभी का ह्दय की गहराईयों से आभार। 
आशा करता हूँ कि जल्दी हम इस आपदा से उबर जाएँगे। #जय_देव_भूमि_उत्तराखंड
जोशीमठ में आई प्राकृतिक आपदा से जान गंवाने वाले सभी पुण्य आत्माओं को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे, ऐसी प्रार्थना करता हूँ।  -@mahishuniyal
-


------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
सावधान ! जोशीमठ बांध टूटा, गंगा अलकनंदा के किनारे से हरिद्वार तक सतर्क हो जाएं...
(चमोली उत्तराखंड के ऊपर का ग्लेशियर फिसलने से ऋषि गंगा पर बना पावर प्रोजेक्ट ज़ोर से टूटा) 
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Chamoli-Rishiganga-Power-Project-Damaged-today-7-February-2021.html

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्ध स्‍तर पर चल रहा है। जिलाधिकारी स्‍वाति भदौरिया ने आकाशवाणी को बताया कि 154 लापता लोगों में से दो लोग कल देर रात सकुशल मिल गये हैं। उन्‍होंने बताया कि आपदा में पुल बह जाने से 13 गांवों से सभी संपर्क मार्ग खत्‍म हो गया है। जहां करीब 350 परिवार रहते हैं। इन परिवारों के लिए इन परिवारों के लिए खाद्यान और आवश्‍यक सामान आज हेलीकॉप्‍टर से पहुंचाया जायेगा। 

मौसम विभाग ने कहा-  उत्तराखंड में ग्लेशियर खिसकने से प्रभावित इलाकों-चमोली, तपोवन और जोशीमठ में आज मौसम अनुकूल रहने का अनुमान है।हालांकि चमोली जिले के उत्तरी भाग में कल और परसों हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने उत्तराखंड में हुई तबाही पर चिंता व्यक्त की है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि राहत अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- मैं मुख्‍यमंत्री, गृहमंत्री और अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में हूँ। जो मां गंगा का उदगम स्‍थल है, वो राज्‍य उत्‍तरांखड इस समय आपदा का सामना कर रहा है। ग्‍लेशियर टूटने की वजह से वहां नदी का जलस्‍तर बढ़ गया। नुकसान की खबरें आ रही हैं। मैं उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री श्री त्रिवेन्‍द्र रावत जी भारत सरकार के गृहमंत्री, एनडीआरएफ के अफसर उन सबसे निरंतर संपर्क में हूं।

प्रधानमंत्री ने इस आपदा में मारे गए लोगों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है। पचास-पचास हजार रुपये घायलों को दिए जाएंगे। गृह मंत्रालय भी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ है।

विश्‍व के कई देशों ने उत्तराखंड में ग्‍लेशियर खिसकने की आपदा से पीडि़त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने कहा है कि उनकी संवेदनाएं, पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।
अमरीकी विदेश विभाग ने ट्वीट में कहा कि वे मृतकों के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं। 
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने उत्‍तराखंड बाढ़ में मारे गये और लापता लोगों की खबर पर दुख व्‍यक्‍त किया है। भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने भी पीडितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की और लापता लोगों की जल्द से जल्द वापसी के लिए प्रार्थना की है।
------------------------------------------------
जोशीमठ से करीब 25 किलोमीटर दूर पैंग गांव के ऊपर कल रविवार (7 फरवरी) को बहुत बड़ा ग्लेशियर फटा, जिसके चलते धौली नदी में बाढ़ आ गई. इसके बाद हिमस्खलन हुआ और ग्लेशियर की बाढ़ के चलते ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट  पूरी तरह बर्बाद गया।  उत्तराखंड ग्लेशियर दुर्घटना में ITBP ने तपोवन टनल में फंसे 15 लोगों को बाहर निकाला है. 250 मीटर लंबी सुरंग में बचाव कार्य अभी भी जारी है. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, सवा सौ से ज्यादा लोग लापता, केंद्र ने दिया हर ससंभव सहायता का आश्वासन दिया।  
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
सावधान ! जोशीमठ बांध टूटा, गंगा अलकनंदा के किनारे से हरिद्वार तक सतर्क हो जाएं...
(चमोली उत्तराखंड के ऊपर का ग्लेशियर फिसलने से ऋषि गंगा पर बना पावर प्रोजेक्ट ज़ोर से टूटा) 
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/02/Chamoli-Rishiganga-Power-Project-Damaged-today-7-February-2021.html

"काश ! उस रात केवल 1% लोग अपनी आत्मरक्षा  हथियार उठा लेते...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
------------------------------------------------

No comments