विधानसभा चुनाव : कोरोना के कारण सभी मतदान केन्द्र पर कम किए वोटर्स
कांग्रेस बेशर्मी से धर्मनिरपेक्षता और संस्कृति की बात कर रही है : शाह
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। निर्वाचन आयोग ने केन्द्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए खर्च पर निगरानी रखने के लिए दस पर्यवेक्षक, दस आम पर्यवेक्षक और चार पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार में तेजी आ गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- केवल भाजपा ही असम की संस्कृति और भाषा की रक्षा कर सकती है। गुवाहाटी में अग्रगामी असम कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट-एआईयूडीएफ राज्य की संस्कृति और पहचान की रक्षा करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मकसद को आगे बढाती रहेगी।
अब प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1500 नहीं, 1000 होंगे मतदाता
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
निर्वाचन आयोग ने कोविड महामारी को देखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या एक हजार पांच सौ से घटाकर एक हजार कर दी है। इस कारण चुनाव वाले राज्यों असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढा दी है। कोविड के रोगियों, दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डाक के माध्यम से मतदान करने की सुविधा होगी।
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। निर्वाचन आयोग ने केन्द्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए खर्च पर निगरानी रखने के लिए दस पर्यवेक्षक, दस आम पर्यवेक्षक और चार पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।
पश्चिम बंगाल-
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में 30 सीटों के लिए 177 नामांकन भरे गये हैं।
पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह का आज झाड़ग्राम और बांकुरा में दो जनसभाएं करने का कार्यक्रम था, लेकिन उनके हैलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वे झारग्राम की जनसभा में सम्मिलित नहीं हो सके। उन्होंने सरकस मैदान में टेलीफोन के जरिये सभा को संबोधित करने के बाद बांकुरा में जनसभा को संबोधित किया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी पूर्वी मेदिनीपुर में एगरा और रामनगर में दो रैलियां किया। वहीं, टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने व्हील चेयर पर पुरूलिया के झालदाह में एक जनसभा को संबोधित किया।
गृहमंत्री शाह ने कहा, यदि फिर से भाजपा सत्ता में आती है तो राज्य को बाढ मुक्त कर देगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी उपरी असम में कई रैलियों में शामिल हुए। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र सिंह, गौरव गोगोई, प्रद्युत बोरदोलोई ने भी कई चुनाव रैलियों को सम्बोधित किया। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह का आज झारग्राम और बांकुरा में दो जनसभाएं करने का कार्यक्रम था, लेकिन उनके हैलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वे झारग्राम की जनसभा में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने सरकस मैदान में टेलीफोन के जरिये सभा को संबोधित किया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने आज व्हील चेयर पर पुरूलिया के झालदाह में एक जनसभा को संबोधित किया।
"कांग्रेस बेशर्मी से धर्मनिरपेक्षता और संस्कृति की बात कर रही है"कांग्रेस पर हमला बोलते हुए असम में अमित शाह ने कहा, यह पुरानी पार्टी बेशर्मी से धर्मनिरपेक्षता और संस्कृति संरक्षण की बात कर रही है, जबकि उसने बदरूद्दीन अजमल के संगठन को ‘अपनी गोद में बिठा’ रखा है। बीजेपी के ‘सेल्फी विद डेवलपमेंट’ सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत करने के बाद शाह ने कहा कि भगवा धड़ा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पांच स्तंभों ‘ सुरक्षा और सम्मान’, ‘समृद्धि और जुड़ाव’, ‘संस्कृति और सभ्यता’, ‘शांति और संवाद’ और ‘स्वनिर्भरता और आत्मनिर्भरता’ पर भरोसा करेगा।
केरल-
केरल में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। बडे दलों के अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिये हैं। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने धर्माडोम सीट से आज पर्चा भरा है। उम्मीदवार शुक्रवार तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की जायेगी और इस महीने की 22 तारीख तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
ज्ञानवंत सिंह WB के सुरक्षा निदेशक नियुक्त-
पश्चिम बंगाल में ज्ञानवंत सिंह को राज्य का सुरक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें अपर सुरक्षा निदेशक के रूप में तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग ने कल विवेक सहाय को सुरक्षा निदेशक के पद से हटाने का आदेश दिया था। राज्य सरकार को यह आदेश भी दिया गया था कि मुख्यमंत्री को नंदीग्राम घटना में जैड प्लस सुरक्षा के अनुरूप सुरक्षा निदेशक के रूप में प्राथमिक कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहने के कारण उन्हें निलम्बित किया जाए और एक सप्ताह के अन्दर आरोप तय किए जाएं।
असम-
असम में इस चरण में 39 सीटों के लिए चार सौ आठ नामांकन पत्र भरे गये हैं। 17 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। इस चरण के लिए पहली अप्रैल को मतदान होगा। 126 सदस्यों की असम विधानसभा के लिए तीन चरणों में वोट डाले जायेंगे। 27 मार्च को 47 सीटों के लिए पहली अप्रैल को 39 सीटों के लिए और छह अप्रैल को 40 सीटों के लिए मतदान होगा। मतगणना दो मई को होगी।
![]() |
| चुनाव प्रचार हेतु गुवाहाटी पहुचें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह |
"कांग्रेस बेशर्मी से धर्मनिरपेक्षता और संस्कृति की बात कर रही है"
केरल में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। बडे दलों के अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल कर दिये हैं। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने धर्माडोम सीट से आज पर्चा भरा है। उम्मीदवार शुक्रवार तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की जायेगी और इस महीने की 22 तारीख तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
तमिलनाडु-
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज दूसरा दिन है। मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने सेलम जिले से अपना नामांकन भरा। वे यहां से सातवीं बार चुनाव लड रहे हैं। डीएमके नेता एम के स्टालिन ने कोलाथूर से नामांकन भरा है। वह नौंवी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पहले दिन 59 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। 19 मार्च तक नामांकनपत्र भरे जा सकते हैं। एक नये राजनीतिक घटनाक्रम में साज्ञाम आरासियल पेरावाई अभियान से जुड़े पूर्व आई ए एस अधिकारी साग्याम पहली बार चुनाव लड रहे हैं। अभी तक उनकी पार्टी का पंजीकरण नहीं हुआ है। ये तमिलनाडु युवा दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे।
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें (चाहें तो अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे लें ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 15 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-15-March-Monday-Newspapers-Head-Lines.html
अमरनाथ यात्रा 28 जून से, रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं पर दृष्टि
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Amarnath-Yatra-will-be-from-28-June-to-22-August-2021-Registration-from-1-April-2021.html
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Burka-ban-in-Srilanka-and-Islamik-School-will-be-closed.html
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please contact use +91-6261868110 email- dharm. nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari





You will learn the value of the lines, understand how bonuses are obtained, what scatter and wild symbols are. Little by little, you will get familiarized with all the options we described earlier on this slot overview. As time passes, you'll begin turning into an more and 토토사이트 more expert participant.
ReplyDelete