दुनिया के 71 देशों तक पहुंची भारत की वैक्सीन


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
कोरोना महामारी का खतरा अभी बना हुआ  है, कोरोना के इस संकट में छोटे देशों को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां केवल संसाधनों की बात नहीं है, बल्कि बात संसाधनों के बंटवारे का भी है। भारत की वैक्सीन मैत्री ऐसे देशों के लिए आशा की किरण बन कर सामने आई है। 71 देशों में पहुंच भारत की वैक्सीन ने कईयों का भारत का मुरीद बना लिया है, जिसमें अब कई महान क्रिकेटर भी हैं।

कोविड-19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ने में भारत निर्मित वैक्सीन दुनिया के लिए उम्मीद बन रही है। भारत ने 20 जनवरी को सबसे पहले भूटान और मालदीव को वैक्सीन भेजी थी और सफ़र तेज़ी के साथ जारी है। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड, जिमी एडम, रामनरेश सरवण, रिची रिसर्चडन ने भारत को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की भी सराहना की।

यानि महामारी से लड़ने के लिए भारत दुनिया को पूरी तरह से सहायता कर रहा है। क्वॉड देशों ने भी एक बड़ी पहल करते हुए भारत में वैक्सीन निर्माण और आपूर्ति की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से सहयोग देने की बात कही है। अमेरिका इसमें तकनीकी मदद, जापान वित्तीय मदद और ऑस्ट्रेलिया आपूर्ति को सुदृढ़ करने में सहायता करेगा।
----------------------------------------------- 
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें (चाहें तो अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे लें ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
------------------------------------------------

भारत में अब तक  दो करोड़ 91,92,547 लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन 
देश में अब तक दो करोड़ 91 लाख 92 हजार पांच सौ 47 लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन दी जा चुकी है। इनमें से 73 लाख 31 हजार चार सौ 98 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मि‍यों ने पहला टीका लिया है, जबकि 42 लाख 58 हजार दो सौ 97 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।
कल (13 मार्च) नौ लाख 74,090ने वैक्‍सीन ली। इनमें पहली बार टीका लेने वालों की संख्‍या आठ लाख 5,014 है। कल ही एक लाख 69,076 स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और अग्रणी कार्यकर्ताओं को वैक्‍सीन का दूसरी बार टीका लगाया गया।

कोरोना टीकाकरण का राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था। अग्रणी कार्यकर्ताओं का टीकाकारण दो फरवरी से शुरू किया गया था। टीकाकरण का तीसरा चरण पहली मार्च से प्रारंभ हुआ, जिसमें साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और अन्‍य रोगों से ग्रस्‍त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्‍सीन दी जा रही है।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 14 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-14-March-Sunday-Newspapers-Head-Lines_14.html
अमरनाथ यात्रा 28 जून से, रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं पर दृष्टि 
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Amarnath-Yatra-will-be-from-28-June-to-22-August-2021-Registration-from-1-April-2021.html
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Burka-ban-in-Srilanka-and-Islamik-School-will-be-closed.html
------------------------------------------------


No comments