बैंक ऋण में 6.58% और बैंक जमा में 11.75% की बढ़ोत्तरी


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 26 फरवरी को समाप्‍त पखवाड़े में बैंक ऋण 6 दशमलव छह तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक सौ सात लाख 75 हजार करोड़ रुपये और बैंक जमा 12 दशमलव शून्‍य छह प्रतिशत बढ़कर एक सौ उन्चास लाख 34 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले वर्ष 28 फरवरी 2020 को समाप्‍त हुए पखवाड़े में बैंक ऋण 101 लाख पांच हजार करोड़ रुपये और बैंक जमा एक सौ 33 लाख 26 हजार करोड़ रुपये था। 12 फरवरी 2021 को समाप्‍त हुए पखवाड़े की अवधि में बैंक ऋण में 6.58 प्रतिशत और बैंक जमा में 11.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

केयर रेटिंग्‍स ने रिपोर्ट के अनुसार, 26 फरवरी को समाप्‍त पखवाड़े में बैंक ऋण वृद्धि, इसके पिछले पखवाड़े की तुलना में लगभग स्थिर रही और कोरोना महामारी के शुरूआती महीनों के स्‍तर पर आ गई, जब ऋण वृद्धि अप्रैल 2020 के दौरान छह दशमलव पांच प्रतिशत से सात दशमलव दो प्रतिशत के बीच थी। विश्लेषकों के अनुसार बैंक ऋण में बढ़ोत्तरी खुदरा ऋण बढ़ने के कारण हुई है।


No comments