"चुनाव के समय कहां चला जाता है कोरोना", पुलिस कांस्टेबल ने लिखा और...


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कमेंट, हुआ सस्पेंड


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020 
सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ लिखना एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) को भारी पड़ गया. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया

कांस्टेबल सोशल मीडिया पर एक न्यूज ग्रुप से जुड़ा हुआ था. शनिवार (13 March) दोपहर को न्यूज ग्रुप पर कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर एक पोस्ट आईकांस्टेबल को इसपर कमेंट करना भारी पड़ा कांस्टेबल ने पहले इस पोस्ट पर बीजेपी पर कमेंट किया इसके बाद ग्रुप एडमिन ने कांस्टेबल को समझाया की ये एक सोशल ग्रुप है यहां गालियां न लिखे. इसपर कास्टेबल ने लिख दिया कि चुनाव आ गया, तो अब कोरोना कहां गया. त्योहार या कोई और कार्यक्रम आता तो कोरोना बढ़ा जाता. इसके बाद एडमिन ने कांस्टेबल को ग्रुप से हटा दिया

SP तक पहुंची वायरल पोस्ट-
पोस्ट जमकर वायरल हुई और शाम तक ग्वालियर SP अमित सांघी तक पहुंची. SP ने मामले में संज्ञान लिया और मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया. आदेश में कहा गया, कि कांस्टेबल का आचरण पुलिस नियमों के खिलाफ है और इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है. कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग किया है. इसलिए आरक्षक धर्मेंद्र पाठक, थाना हुजरात कोतवाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है और पुलिस लाइन, ग्वालियर भेजा जाता है
----------------------------------------------- 
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें (चाहें तो अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे लें ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
----------------------------------------------- 


No comments