भारतीय रेल का कभी नहीं होगा निजीकरण : रेल मंत्री पीयूष गोयल
"मैं स्पष्ट कर दूं भारतीय रेल कभी प्राइवेटाइज नहीं होगी। भारतीय रेल भारत की संपत्ति है, भारत की रहेगी। भारत के लोगों की रहेगी, लेकिन आखिर रोड़ भी भारत की संपत्ति है, तो क्या कोई कहता है कि रोड़ पे सिर्फ सरकारी गाडियां चलेगी, ऐसा तो कोई नहीं कहता हैं न। रोड़ के ऊपर जितनी ज्यादा गाडियां चलेगी उतना देश का हित है। लोगों को सुविधा मिलेगी। तो क्या रेलवे लाइन अगर एक बार लग गई, तो उस पे भी कोशिश नहीं होनी चाहिए कि अच्छी सुविधाएं हमारे यात्रियों को मिले। अच्छी स्पीड की ट्रेन चले और उसमें अगर कोई निजी निवेश आता है तो मैं समझता हूं उसका स्वागत होना चाहिए" - पीयूष गोयल, रेल मंत्री (लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा में बोलते हुए 16 मार्च 2021)
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
केंद्र सरकार ने आज फिर कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे देश की सम्पत्ति है और हमेशा रहेगी। लोकसभा में 2021-22 के लिए रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए श्री गोयल ने बताया कि केन्द्रीय बजट में रेलवे के लिए दो लाख 15 हजार करोड रूपये आवंटित किये गये हैं।
भारतीय रेलवे को देश की वृद्धि का इंजन बताते हुए श्री गोयल ने कहा, कि अगर निजी क्षेत्र रेलवे में निवेश करना चाहता है, तो देश के हित में उसका स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र अपने साथ दक्षता लाएंगे और वृद्धि को गति देंगे। उन्होंने कहा, जब देश 2022 में स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाएगा, तब पूर्वी और पश्चिमी विशेष माल ढुलाई गलियारे चालू हो जाएंगे।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. साथ ही हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की तलाश है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
updates...
भारतीय रेल कभी प्राइवेटाइज नहीं होगी, भारतीय रेल भारत की संपत्ति है और भारत की ही रहेगी। #HumSabKiRail -@PiyushGoyal (7:37 PM · Mar 16, 2021)
सांसदों की टिप्पणी पर दिया जवाब
उल्लेखनीय है, कि लोकसभा में चर्चा में कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल, आईयूएमएल के ई टी मोहम्मद बशीर सहित कुछ अन्य सांसदों ने रेलवे को निजी हाथों में सौंपे जाने पर सरकार के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। तब रेल मंत्री ने कहा कि सड़कें भी सरकार ने बनाई है तो क्या कोई कहता है कि इस पर केवल सरकारी गाड़ियां चलेंगी। पीयूष गोयल ने कहा कि सड़कों पर सभी तरह के वाहन चलते हैं, तभी प्रगति होती है और तभी सभी को सुविधाएं मिलेंगी।
यात्रियों की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी-
रेलवे में निजी निवेश बढ़ने पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। क्या यात्रियों को अच्छी सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए। इस पर रेलमंत्री गोयल ने स्पष्ट कहा, उन्होंने कहा कि मालवाहक ट्रेनें चलें और इसके लिए अगर निजी क्षेत्र निवेश करता है तो इस क्या विचार नहीं किया जाना चाहिए। बीते साल 7 वर्षों में रेलवे में लिफ्ट, एस्केलेटर एवं सुविधाओं के विस्तार की दिशा में अभूतपूर्व काम किए गए। पीयूष गोयल ने कहा कि अमृतसर के लिए 230 करोड़ रुपए के निवेश के साथ योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे 50 स्टेशनों का मॉडल डिजाइन तैयार किया गया है।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र सरकार यदि सहयोग करे, जमीन उपलब्ध कराये, टर्मिनल के लिये जगह दे, तो एक विश्वस्तरीय, जापानी तकनीक की हाई स्पीड बुलेट ट्रेन भारत में आयेगी। गुजरात और दमन-दीव में जमीन अधिग्रहण हो गया है, लेकिन महाराष्ट्र में 24% ही जमीन मिली है। -पीयूष गोयल, रेल मंत्री (लोकसभा में बोलते हुए 16 मार्च 2021)
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 16 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-16-March-Tuesday-Newspapers-Head-Lines.html
अमरनाथ यात्रा 28 जून से, रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं पर दृष्टि
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Amarnath-Yatra-will-be-from-28-June-to-22-August-2021-Registration-from-1-April-2021.html
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Burka-ban-in-Srilanka-and-Islamik-School-will-be-closed.html
------------------------------------------------
पीयूष गोयल, रेल मंत्री ने लोकसभा में बोलते हुए आज (16 मार्च 2021) और महत्वपूर्ण बात क्या कहा, सुनें-
जब भारत आज़ादी के 75 वर्ष मनायेगा, तब दोनो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर शुरु हो जायेंगे। पूरे देश में COVID के बावजूद ट्रेनें चलती रहीं, अधिकारी ड्यूटी पर रहे, कर्मचारी ट्रैक का रखरखाव करते रहे, और लोको पॉयलट ट्रेन चलाते रहे। अपने रेलवे परिवार के सभी सदस्यों पर मुझे बहुत गर्व है, जिन्होंने पूरी आपदा के दौरान एक बार भी ये नहीं कहा कि मैं ड्यूटी पर नहीं आऊंगा।
मार्च 2019 से मार्च 2021 तक, एक भी यात्री की मृत्यु रेलवे दुर्घटना के कारण नहीं हुई है।


Post a Comment