आज 16 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020
दिल्‍ली की एक अदालत द्वारा 2008 में बटला हाउस मामले में दोषी आरिज़ खान को मौत की सजा सुनाने की खबर को जनसत्‍ता ने पहली खबर बनाया है हिदुस्‍तान की सुर्खी है अदालत ने आतंकी आरिज़ के गुनाह को दुर्लभ से दुर्लभतम माना।

कोरोना के मामले फिर बढ़ने पर दैनिक भास्‍कर ने लिखा है वैक्‍सीन लगनी शुरू हो चुकी है लेकिन महामारी खत्‍म नहीं हुई। मास्‍क और डिस्टेंसिंग ही बचाव। जनसत्‍ता ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन के हवाले से लिखा है कोरोना से संबंधित सावधानियों के पालन में लापरवाही से बढ़े मामले राजस्‍थान पत्रिका कहता कि प्रधानमंत्री इस संबंध में बुधवार को मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से बैठक करेंगे।

एंटीलिया मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे को निलंबित किये जाने की खबर पर राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है कई बड़े पुलिस अफसरों पर भी गिर सकती है गाज। केन्‍द्रीय शिक्षामंत्री की लोकसभा में यह जानकारी कि नीट परीक्षा साल में एक बार ही होगी हिन्‍दुस्‍तान की खबर है। पत्र लिखता है इस साल यह परीक्षा एक अगस्‍त को आयोजित की जायेगी और यह हिन्‍दी और अंग्रेजी सहित ग्‍यारह भाषाओं में होगी।

सेना भर्ती घोटाले में
एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत सात सैन्‍य अफसरों समेत 23 पर मुकदमा दर्ज होने को अमर उजाला ने सीबीआई की बड़ी कार्रवाई बताते हुए लिखा है कि 13 शहरों में तीस जगह छापे

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित समाचार लगभग सभी समाचार पत्रों में हैं। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है सत्‍ता संग्राम, एक दूसरे पर आरोप प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविद का उत्‍तर प्रदेश में पूर्वाचल के तीन दिन के दौरे के आखरी दिन आयोजित एक समारोह में यह कहना कि गंगा भारतीय संस्‍कृति की आधार है, इस खबर को लोक सत्‍य ने प्रमुखता से दिया है।
----------------------------------------------- 
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया जा रहा है, जिसका कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल एवं स्थाई कार्यालय (पंजीकृत) भोपाल में है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें (चाहें तो अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे लें ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
-----------------------------------------------
प्रमुख समाचार की हेडलाइन्स (मंगलवार 16 मार्च दोपहर तक)-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ शिखर बैठक करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के सम्‍पूर्ण परिदृश्‍य और आपसी हित के मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना आज जारी होगी।
- भारत में कोविड टीकाकरण अभियान में तीन करोड 17 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।
- केन्‍द्र ने हरिद्वार कुम्‍भ मेले में चिकित्सा देखभाल और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय दल तैनात किया।
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- किसी भी संसद को अन्य संसदों के पारित कानूनों और अन्य सम्‍प्रभु देशों के आंतरिक मुद्दों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए।
- पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- दुनिया ने जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के उपायों के लिए भारत के नेतृत्व को स्वीकार किया।
- जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में जैश-ए-मोहम्‍मद के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए।
- रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से 30 सितंबर तक छवि आधारित चेक समाशोधन प्रणाली लागू करने को कहा।
- क्रिकेट में भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में।

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (16 March) Tuesday 2021-

In view of the spike in cases "Modi to meet all CMs again amid rise in Covid infections, writes The Hindustan Times.

Quoting the Union Health Minister, the Hindu writes, "Laxity in Covid-19 protocols is fuelling cases".
While The Financial Express under the capition 'Red Flags', writes, "Inflation, Covid raise fresh growth concerns".


Terming it as the rarest of rare case, awards death penalty, "Batla House encounter: 13 years on, court gives death penality to Ariz". informs The Statesman.

With the Centre introducing a Bill in the Lok Sabha that seeks to define powers of the Lieutenant Governor, "Delhi Govt. means 'LG', says Bill". NCT of Delhi Bill gives proper interpretation of SC ruling, writes The Pioneer.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
संसद में आज हुई कार्यवाही की समीक्षा...
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Parliament-session-Loksabha-Rajysabha-today-working-www.dharmnagari.com-15-March-2021.html
अमरनाथ यात्रा 28 जून से, रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं पर दृष्टि 
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Amarnath-Yatra-will-be-from-28-June-to-22-August-2021-Registration-from-1-April-2021.html
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Burka-ban-in-Srilanka-and-Islamik-School-will-be-closed.html
------------------------------------------------






No comments