संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित



(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020 
संसद में विपक्षी सदस्यों द्वारा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर हुए हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही आज (9 मार्च) दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में 12 बजे के स्‍थगन के बाद कार्यवाही फिर शुरू होने पर विपक्षी सदस्‍यों ने हंगामा किया। कांग्रेस, वाम दल, डीएमके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और अन्य दलों के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फिर सदन के बीचोंबीच आ गए। इस कारण कार्यवाही स्‍थगित करनी पडी।

इससे पहले, लोकसभा में आज बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए हंगामा किया। अध्यक्ष ओम बिरला ने बार बार उन्हें अपनी सीट पर जाने और प्रश्नकाल शुरू करने को कहा। श्री बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें सदस्य अपने अपने संबंधित क्षेत्रों की समस्याएं उठाते हैं। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की लेकिन संभव नहीं हो पाया। शोर-शराबा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में भी 12 बजे के स्थगन के बाद कार्यवाही फिर शुरू होने पर विपक्षी दलों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए और कीमतों में वृद्धि के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उपसभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल शुरू करके सदन चलाने की कोशिश की और सदस्यों को अपनी सीटों पर जाने को कहा। शोरशराबा जारी रहने पर कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

इससे पहले विपक्षी सदस्यों ने मुद्दे को लेकर स्थगन नोटिस दिए जिसे अस्वीकार कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उपसभापति हरिवंश ने कहा कि सदस्य यह मुद्दा सूचीबद्ध विधायी कार्यों पर चर्चा के दौरान उठा सकते हैं। हंगामे के बीच श्री हरिवंश ने शून्यकाल चलाने की कोशिश की। शोर-शराबा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 9 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-9-March-Tuesday-Newspapers-Head-Lines.html
------------------------------------------------

Parliament : Both Houses adjourned for the day 

For the first time in a year, Members of both Houses sat in their respective chambers
instead of being spread across the two chambers on March 9, 2021. Pic- RSTV  

Both the Houses of the Parliament were adjourned for the day today as the Opposition leaders continued their sloganeering to demand discussions on the rise in fuel prices. Meanwhile, both Rajya Sabha and Lok Sabha will function as per usual timings existing before the Covid-19 situation from Tuesday.

Leader of Opposition Mallikarjun Kharge raised the issue of sharp rise in prices of petrol, diesel and LPG in Rajya Sabha on Monday, and demanded that the Upper House discuss this “burning subject” as people are suffering. Soon after the house was adjourned for the first time, Kharge said Congress MPs would continue their agitation once the Rajya Sabha reconvened.

Amid the high-voltage run-up to the Assembly elections in four states and a Union Territory, the month-long second leg of the Budget session began today. Trinamool Congress leaders in both houses of parliament, Sudip Bandyopadhyay and Derek O Brien, wrote letters to the Lok Sabha Speaker and Rajya Sabha Chairman respectively, calling for the adjournment of the session in view of the upcoming Assembly polls.
------------------------------------------------ 
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें (चाहें तो अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे लें सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
 आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर की यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं एवं स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो सम्पर्क कर सकते हैं।वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। देश के बड़े जिलों एवं तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------


No comments