आज 10 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज प्रकाशित अखबारों में राज्यों की जिन खबरों को पहले पन्ने पर जगह मिली है, उनमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के त्यागपत्र की खबर प्रमुखता से है। पंजाब केसरी लिखता है-चार वर्ष में नौ दिन कम रह गए।
अमर उजाला ने सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी खबर पर लिखा है- संसद से राहत भरी खबर। डी ए की तीन रूकी किस्तों का जल्द ही भुगतान होगा।
राष्ट्रीय सहारा की खबर है- दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा - विमान यात्रा के दौरान लोग सही ढंग से मास्क नहीं पहन रहे हैं। न्यायालय ने सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा।
दैनिक जागरण ने विशेष शीर्षक से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का उदाहरण प्रस्तुत करने की एक खबर दी है। अखबार लिखता है- तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के बीच हैकर्स के चक्रव्यूह को भेदने के लिए वायुसेना के एक पूर्व विंग कमांडर के एंटी डीडाज सिस्टम -आकाश तैयार किया। यह सिस्टम साइबर हमले और डाटा चोरी से बचाव की दिशा में एक और कदम आगे है।
आज प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने दिल्ली के बजट पर विस्तार से चर्चा की है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- देशभक्ति बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर। पंजाब केसरी की सुर्खी है- बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा बरकरार। दैनिक भास्कर ने लिखा है- देशभक्ति बजट में दिल्ली में पांच सौ जगह फहराया जायेगा तिरंगा।
राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- देशभर के किसानों के संबंध में तुलनात्मक अध्ययन मुखपृष्ठ पर दिया है। अखबार के अनुसार पंजाब के किसानों की हालत सबसे अच्छी। उर्वरक खपत के मामले में पंजाब, तेलंगाना और कर्नाटक आगे
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
असम व पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण हेतु नामांकन समाप्त
असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का काम आज शाम समाप्त हो गया। दोनों राज्यों में पहले चरण का मतदान 27 तारीख को होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज माजुली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
विभिन्न दलों के कई वरिष्ठ उम्मीदवारों ने पहले चरण में नामांकन दाखिल किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा, विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता देवव्रत सैकिया और पूर्व मंत्री रॉकीबुल हुसैन ने नामांकन पत्र जमा किया। सत्तारूढ़ भाजपा के लिए, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी, वरिष्ठ मंत्री रंजीत दत्ता और जोजन मोहन मैदान में हैं। असोम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा और कार्यकारी अध्यक्ष केशब महंत भी पहले चरण में फिर से चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे। उनके अलावा, असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई और राएजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई भी इस चरण में चुनाव में हैं।
Newspapers Head lines (10 March) Wednesday 2021-
Medical journal Lancet has confirmed "Desi Covaxin safe with no serious side effects" reports The Pioneer. Violations in proper wearing of masks prompts a Delhi High Court judge to issue a fresh guideline. The Hindu writes "Wear masks properly or get off plane."
Times of India on its frontpage observes, "UAE debuts in Top 10 corporate tax havens." The Delhi Government budget presentation hogs the limelight in the dailies today. "Big push to health in Capital's budget" notes Hindustan Times. The paper adds "Delhi set to increase vaccination capacity; Education remains key thrust area in outlay of finances."
And Finally, an Asian Age headline quotes the Deputy CM of Delhi saying "Delhi will bid for 2048 Olympic Games."
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 9 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Todays-9-March-Tuesday-Newspapers-Head-Lines.html
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please contact use +91-6261868110 email- dharm. nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.
Post a Comment