आज 13 मार्च : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

"ऐतिहासिक क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में भारत के आगे सभी नत-मस्‍तक"
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन और
जापान के PM योशिहिदे सुगा QUAD के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में.  
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020 

क्‍वाड के शीर्ष नेताओं के शिखर सम्‍मेलन में लोकतांत्रिक मूल्‍यों के प्रति प्रतिबद्धता को जनसत्‍ता ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है- भारत, अमरीका, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया, इन चार देशों के क्‍वाड समूह में साझा मूल्‍यों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई गई। हिन्‍दुस्‍तान में पहला समाचार है- क्‍वाड देशों ने किया फैसला, अमरीकी टीके भारत में बनेंगे।

राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है--पहले ऐतिहासिक क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में भारत के आगे सभी नत-मस्‍तक। प्रधानमंत्री ने वसुधैव कुटुम्‍बकम को बताया मूल मंत्र। लोकसत्‍य ने प्रधानमंत्री के अमृत महोत्‍सव में कहे गए इन शब्‍दों को पहली खबर बनाया है कि दुनिया को मिल रहा भारत की आत्‍मनिर्भरता का लाभ। पत्र ने प्रधानमंत्री के इस आग्रह को भी दिया है कि आजादी की कहानियां नई पीढ़ी तक पहुंचायें।

नवभारत टाइम्‍स ने सुप्रीम कोर्ट के इस अहम निर्णय को दिया है- सरकारी अफसर नहीं होगा चुनाव आयुक्‍त। राजस्‍थान पत्रिका की खबर है- अब बायोलॉजी और कॉमर्स के छात्र भी कर सकेंगे इंजीनियरिंग। पत्र ने इसे बड़ा बदलाव बताते हुए लिखा है- ए आई सी टी ई का फैसला, इसी सत्र से लागू होगा नियम।

डॉक्‍टर अनामिका को हिन्‍दी में कविता संग्रह, टोकरी में दिगंत: और थेरीगाथा को साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार पर हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- अग्रेजी की प्रोफेसर को मिला हिन्‍दी साहित्‍य का अकादमी पु‍रस्‍कार। महिलाओं की एकदिवसीय टीम की कप्‍तान मितालीराज के अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला को नवभारत टाइम्‍स ने सचित्र दिया है। जनसत्‍ता कहता है- दस हजारी क्‍लब में शामिल हुईं मितालीराज।
----------------------------------------------- 
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र हेल्प-लाइन- हरिद्वार कुम्भ में "धर्म नगरी" द्वारा "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" लगाया जा रहा है, जिसका मुख्य कार्यालय दक्ष मन्दिर के निकट कनखल में है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे आर्थिक सहयोग दें (चाहें तो अपके सहयोग की जानकारी भी हमसे लें ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो.9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)।
----------------------------------------------- 
‘क्वाड’ के पहले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में दुनिया की ‘चार महाशक्तियां’


क्वाड (Quad) के पहले ऑनलाइन शिखर सम्मेलन (Online Summit) में चार देश समूह के नेताओं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सम्मिलित हुए. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा- मैं इस सकारात्मक दृष्टिकोण को भारत के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के दर्शन के विस्तार के तौर पर देखता हूं, जो कि पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है

प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड समूह के पहले शिखर सम्मेलन में लोकतांत्रिक मूल्यों और मुक्त तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific Region) के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा,  गठबंधन विकसित हो चुका है और टीका, जलवायु परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के इसके एजेंडे में शामिल होने से यह वैश्विक भलाई की ताकत बनेगा. उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों और मुक्त तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में चर्चा की

पीएम मोदी ने कहा- हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और मुक्त तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए एकजुट हैं. आज हमारे एजेंडा में टीका, जलवायु परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र शामिल हैं, जो ‘क्वाड’ को वैश्विक भलाई की ताकत बनाते हैं. उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा, आज का सम्मेलन दिखाता है कि ‘क्वाड’ विकसित हो चुका है और यह अब क्षेत्र में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा

साथ काम करने के लिए उत्सुक : बाइडेन 
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए ‘क्वाड’ महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम अपनी प्रतिबद्धताओं को जानते हैं. हमारा क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय कानून से संचालित है, हम सभी सार्वभौमिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी दबाव से मुक्त हैं लेकिन मैं हमारी संभावना के बारे में आशावादी हूं

बाइडेन ने कहा कि क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होने जा रहा है और मैं आने वाले सालों में आप सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको देख कर बहुत अच्छा लगा. जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत की सदस्यता वाले क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित, सस्ते टीके निर्यात करने में भारत की निर्माण क्षमता बढ़ाने का मुद्दा अहम रहा

अमेरिका ने दिया चीन को संदेश
चीन को एक स्पष्ट संदेश देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड देशों के नेताओं से कहा कि एक ‘मुक्त और खुला’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र उनके देशों के लिए आवश्यक है. उन्होंने कहा, अमेरिका स्थिरता की स्थिति हासिल करने के लिए क्षेत्र में अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. सहयोग बढ़ाने में ‘क्वाड’ एक नया तंत्र बनकर उभरा है. यह समूह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह व्यावहारिक समाधान और ठोस परिणामों के लिए समर्पित है. डिजिटल रूप से आयोजित इस सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा भी शामिल हुए

‘नमस्ते’ से आरम्भ हुआ मॉरिसन का संबोधन
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने चार देशों को काम करने के लिए एक साथ लाने के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया और कहा कि इतिहास हमें सिखाता है कि हम एक जैसी उम्मीद और साझा मूल्यों की साझेदारी में एकजुट देश हैं और इससे बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपना संबोधन नमस्ते से शुरू किया. वह बोले कि रणनीतिक विश्वास की साझेदारी की जरूरत है. उन्होंने मिलकर अलग भविष्य के निर्माण की बात की

जापान ने सुनामी का स्मरण किया  
जापानी प्रधानमंत्री सुगा ने 2004 की सुनामी आपदा का स्मरण किया जब क्वाड सदस्य देश एक साथ आए थे. उन्होंने कहा, हमें आपदा से निपटने में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत से बड़े पैमाने पर समर्थन मिला था. चीन, दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में क्षेत्रीय विवादों में शामिल हैं. उल्लेखनीय है, पूर्वी चीन सागर में जापान का चीन के साथ समुद्री विवाद है
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक का) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (13 March) Saturday 2021-
The first ever Quad leadership summit is the top news in most dailies. Modi, Biden, others push for Quad's new vaccine initiative headlines The Asian Age.

According to the Quad vaccine initiative revealed at the summit, India will make US vaccines with Japan funds, Australia logistics, notes Indian Express. Quad leaders for open, free Indo-Pacific, writes The Hindu.

The Tribune quotes Prime Minister Modi as saying that Quad force is for global good. The Pioneer headlines, "Quad pillar of stability in region, says Modi".
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
शनैश्चरी अमावस्या  आज : नौकरी की समस्या को दूर करने करें ये उपाय
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Shani-amavasya-2021-Do-this-on-this-very-auspicious-Day.html
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities (after knowing the plan). Please contact use +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari

No comments