स्विट्ज़रलैंड के बाद अब श्रीलंका में बुर्का पर बैन और...


बंद होंगे एक हजार से अधिक इस्लामिक स्कूल


न्यूज़ एजेंसी / (धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 9752404020 
श्रीलंका में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगेगा। एक हजार से अधिक इस्लामिक स्कूल भी बंद होंगे। यह जानकारी पब्लिक सिक्योरिटी मंत्री सरत विरासेकेरा ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने शुक्रवार (12 मार्च) को एक पेपर पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दी गई है। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के अंतर्गत लिया गया है। श्रीलंका के अलावा भी दुनिया के कई सारे देश बुर्के पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। कुछ दिन पहले ही स्विट्जरलैंड ने भी जनमत संग्रह कर बुर्के के पहनने पर प्रतिबंध लगाया था।

वेरासेकेरा ने बताया, कि उन्होंने कैबिनेट की मंजूरी के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध की मांग की गई है। कैबिनेट से पारित होते ही श्रीलंका की संसद इस पर कानून बना सकती है। "हमारे शुरुआती दिनों में मुस्लिम महिलाएं व लड़कियां बुरका नहीं पहनती थीं। यह धार्मिक अतिवाद का प्रतीक है जो हाल में ही सामने आया है, हम इसे निश्चित तौर पर बंद कर देंगे।" चर्च और होटलों पर हमले के बाद 2019 में बौद्ध बहुल देश में बुर्का पहनने पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगाई गई थी। इन हमलों में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया, कि सरकार हजार से अधिक मदरसा इस्लामिक स्कूलों पर रोक लगाने की योजना बना रही है। दरअसल सरकार का मानना है कि ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मजाक बना रहे हैं। उन्होंने कहा, "कोई स्कूल नहीं खोल सकता और कुछ भी नहीं पढ़ा सकता।" पिछले साल कोविड-19 के कारण मुस्लिम समुदाय के मरने वालों को भी सरकार ने जलाने का आदेश दिया था, दफनाने पर पाबंद लगाई थी और अब बुर्का व मदरसों पर रोक लगा रही है। 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो Business Partner बनकर (10 से 40 हजार या अधिक) सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110 
------------------------------------------------

उल्लेखनीय है, यूरोप के कई देशों की तर्ज पर अब स्विट्जरलैंड ने भी मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पहनने पर रोक लगा दिया। यह प्रतिबंध सार्वजनिक जगहों पर बुर्के से चेहरा ढ़ंकने पर लगाया गया है। इतना ही नहीं स्विट्जरलैंड में यह नियम जनमत संग्रह कराकर लागू किया गया है। हालांकि, इससे पहले ही यूरोप के कई देशों समेत फ्रांस, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया में सार्वजनिक जगहों पर बुर्का इस्तेमाल करने पर पाबंदी का कानून लागू किया जा चुका है।

No comments