भारत-बांग्लादेश एकसाथ मनाएंगे पाकिस्‍तान पर विजय का समारोह, राष्ट्रपति देंगे मुक्ति संग्राम में...


...दोनों देशों के सैनिकों को बलिदानियों को श्रद्धांजलि 
कोरोना के प्रकोप के बाद राष्ट्रपति कोविंद की पहली विदेश यात्रा 
भारतीय सैनिकों ने 16 दिसंबर को पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया था विवश
Since the outbreak corona, this is first foreign visit of President
 
 
धर्म नगरी
 / DN News (Twitter & Koo- @DharmNagari) 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए आज सवेरे ढाका की तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार (15 दिसंबर) को प्रस्थान करेंगे। राष्‍ट्रपति कोविंद बांग्‍लादेश के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद अब्‍दुल हमीद के निमंत्रण पर इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। दोनों देश 16 दिसम्‍बर को पाकिस्‍तान पर विजय उत्‍सव के रूप मनाते हैं। 1971 में हमारी संयुक्‍त सेनाओं के समक्ष पाकिस्‍तान की सेना ने समर्पण किया था, जिसकी परिणति बांग्‍लादेश की स्‍वतंत्रता के रूप में हुई थी।

राष्‍ट्रपति की यात्रा की मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया-
राष्‍ट्रपति कोविंद बुधवार (15 दिसंबर) सुबह सावर में राष्‍ट्रीय शहीद स्‍मारक पर जाएंगे, जहां वे 1971 के बांग्‍लादेश मुक्ति संग्राम में बलिदान हुए दोनों देशों के सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद राष्‍ट्रपति बांग्‍लादेश के साथ शिष्‍टमंडल स्‍तर की बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें आपसी हित के विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उनकी यात्रा की अवधि में बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और वहां के विदेश मंत्री ए.के.अब्‍दुल मोमिन राष्‍ट्रपति से मिलने जाएंगे। गुरुवार (16 दिसंबर) राष्‍ट्रीय परेड ग्राउंड में विजय दिवस समारोह में विशेष अतिथि होंगे।

राष्‍ट्रपति की इस यात्रा से कई महत्‍वपूर्ण पहलू जुडे हुए हैं, जिनसे भारत और बांग्‍लादेश की सुदृढ़ भागीदारी का पता चलता है।

कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की यह पहली विदेश यात्रा होगी। साथ ही यह उनकी बांग्लादेश की पहली यात्रा भी है। यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों देश बांग्लादेश को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान पर संयुक्त बलों की जीत के 50वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं। दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती भी मना रहे हैं। इस महीने की 6 तारीख को उनके संबंधों को चिन्हित करने के लिए मैत्री दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रपति बांग्लादेश की संसद में राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। श्री कोविंद विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ बांग्लादेश के बिजय दिबोस समारोह को संयुक्त रूप से मनाने के लिए भी आमंत्रित एकमात्र विदेशी गणमान्य व्यक्ति होंगे, जो एक-दूसरे के लिए दोनों देशों की उच्च प्राथमिकता को दर्शाता है।

बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम को कहते हैं "मुक्ति संग्राम"
बांग्लादेश का स्वतंत्रता संग्राम 1971 में हुआ था, इसे ‘मुक्ति संग्राम’ भी कहते हैं। यह युद्ध वर्ष 1971 में 25 मार्च से 16 दिसम्बर तक चला था। इस रक्तरंजित युद्ध के माध्यम से बांलादेश ने पाकिस्तान से आज़ादी प्राप्त की। 16 दिसम्बर सन 1971 को बांग्लादेश बना था।
भारत की पाकिस्तान पर इस ऐतिहासिक जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। पाकिस्तान पर यह जीत कई अर्थों में ऐतिहासिक थी। भारत ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को घुटने टेकने पर हमारी भारतीय सेनाओं एवं उनके कमांडरों ने विवश कर दिया था। ये बात दुःखद हैं, कि तत्कालीन PM इंदिरा गाँधी पाकिस्तान से भारत के पक्ष में (पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर) ऐसा कोई लिखित समझौता नहीं करवा स्की। 1971 से पहले बांलादेश, पाकिस्तान का एक प्रान्त था जिसका नाम "पूर्वी पाकिस्तान" था जबकि वर्तमान पाकिस्तान को पश्चिमी पाकिस्तान कहते थे।

President Kovind will be Special Guest in "Bijay Dibos" 
Since the outbreak corona virus pandemic, this will be the first foreign visit as well as his first visit to Bangladesh of President Ram Nath Kovind. The visit is highly significant to further strengthen relationship of both countries as they are celebrating the 50th year of victory of joint forces on Pakistan to liberate Bangladesh. 

President Ram Nath Kovind will embark on a three-day visit to Bangladesh this morning to attend the country's 50th Victory Day celebrations. President Kovind is attending the event at the invitation of his Bangladesh counterpart Md Abdul Hamid. The two countries celebrate 16th of December as Victory Day to commemorate the win over Pakistan and their unconditional surrender to our joint forces in 1971 leading to the liberation of Bangladesh.

Briefing media,Foreign Secreatry Harsh Vardhan Shringla said, Mr Kovind will visit the National Martyrs Memorial at Savar this morning to pay tribute to the soldiers of both countries who lost their lives in the Bangladesh Liberation war of 1971. Later in the day (Wednesday), President will hold a delegation-level meeting with his Bangladesh counterpart on various issues of mutual interest. 

During his visit, Bangladesh Prime Minster Sheikh Hasina and Foreign Minister of the neighboring country A K Abdul Momen will call on the President. Mr Kovind will attend the Victory day celebrations at the National Parade ground as guest of honour tomorrow (16 December). 

President Kovind's visit has several significant elements that reflect the strength of India-Bangladesh partnership. Both countries are also celebrating the golden jubilee of establishment of their diplomatic ties. 6th of this month has been celebrated as Maitri Diwas to mark their ties, decided to be celebrated during the visit of the PM Narendra Modi to Bangladesh in March this year. The President will also attend the concluding ceremony of birth centenary of the Father of the Nation Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman in the parliament of Bangladesh. Mr Kovind will be the guest of honor and only foreign dignitary invited to jointly commemorate the "Bijay Dibos" celebrations of Bangladesh which shows the high priority of both countries for each other.

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें-
"काशी में एक ही सरकार है... यहाँ अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं", CM योगी संग PM आधी रात में घूमे काशी पढ़ें, देखें, सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-CM-visit-Kashi-and-Railway-station-in-mid-night-listen-what-PM-said.html
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार, 5 लाख वर्ग फ़ीट है काशी विश्वनाथ का परिसर, जिसका... कॉरिडोर की पूरी कवरेज, लोकर्पंण व PM के संबोधन के अंश पढ़ें, देखें-
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html
CDS हेलीकॉप्टर क्रैश : क्या चीन का षड्यंत्र हो सकता है ?
http://www.dharmnagari.com/2021/12/CDS-Helicopter-crash-Is-this-conspiracy-of-China-anti-nationals-are-increasing.html
 
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 

    ------------------------------------------------
    -
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments