धर्मगुरु कालीचरण गिरफ्तार, मप्र - छग सरकार आमने सामने, सोशल मीडिया में दिखा हिन्दुओं का आक्रोश
- मप्र के गृहमंत्री के आरोप, CM छत्तीसगढ़ की सफाई
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया
वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया
धर्म नगरी / DN News (Twitter & Koo- @DharmNagari)
मोहनदास करमचंद गांधी पर तथाकथित टिप्पणी करने वाले धर्मगुरु कालीचरण महाराज को खजुराहो (मध्यप्रदेश) से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास एक मकान से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी रायपुर पुलिस की सात सदस्यीय टीम ने आज गुरुवार (30 दिसंबर) सुबह चार बजे किया। रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद रायपुर पुलिस ने देर शाम तक धर्मगुरु को लेकर पुलिस टीम रायपुर पहुंचेगी।
गिरफ्तारी से पहले कालीचरण महाराज ने एक वीडियो जारी अपने बयान को सही ठहराया। उन्होंने वीडियों में कहा, ‘गांधी के बारे में विवादित बयान देने के लिए मेरे खिलाफ एफआईआर हुई है। मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है। मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता है, अगर सच बोलने की सजा मौत है तो वह मंजूर है।’
| धर्मगुरु कालीचरण महाराज |
मप्र सरकार ने आपत्ति जताते हुए कहा, कि रायपुर पुलिस ने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है। गिरफ्तारी के बाद छतरपुर पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं दी गई। मप्र सरकार की तरफ से कहा गया, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मप्र पुलिस को बिना बताए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।
देखें-
-
Chhattisgarh's Congress govt has violated the interstate protocols by arresting Kalicharan Maharaj without informing Madhya Pradesh police. MP DGP instructed to speak to Chhattisgarh DGP to register objection on the procedure of arrest& seek clarification - Madhya Pradesh Govt
Kalicharan Maharaj has been arrested and charged with sedition. During the investigation, on the basis of evidence, sections 153 A (1) (A), 153 B (1) (A), 295 A , 505 (1) (B) have also been included -Chhattisgarh Police -@ANI
पुणे और ठाणे में भी मामला-
पुणे सिटी पुलिस ने 19 दिसंबर को पुणे में समस्त हिंदू अघाड़ी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कालीचरण महाराज, मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी गांधीजी को अपशब्द कहने, नाथूराम गोडसे का समर्थन करने और अतीत में अभद्र भाषा देने के लिए कालीचरण महाराज के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। कालीचरण के खिलाफ IPC की धारा- 294, 295, 506 और 34 के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई गई थी।
एमपी कांग्रेस का आरोप-
एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई। बड़े शर्म की बात है कि गृह मंत्री इस कार्यवाही का स्वागत करने की बजाए इस पर सवाल उठा रहे हैं, कायदे से एमपी पुलिस को खुद उन्हें गिरफ्तार करना चाहिये था लेकिन लगता है कि शिवराज सरकार उन्हें संरक्षण दे रही थी।
गृहमंत्री के आरोप, CM की सफाई-
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार को प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती है। उन्हें सूचना देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें नोटिस देकर भी बुला सकती थी। मैंने एमपी के डीजीपी को छत्तीसगढ़ पुलिस से बात करने को कहा है। - नरोत्तम मिश्रा ( गृह मंत्री, मप्र)
कालीचरण के परिवार और उनके वकील को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। 24 घंटे से पहले उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नियम नहीं तोड़े हैं। - भूपेश बघेल (CM, छत्तीसगढ़)
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- न्याय में इतना विलंब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे। (इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था)- बापू को गाली देकर, समाज में विष वमन करके अगर किसी पाखंडी को लगता है कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, तो उनका भ्रम है। उनके आका भी दोनों सुन लें... भारत और सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा... न संविधान उसे बख्शेगा, न जनता स्वीकार करेगी।
रायपुर पुलिस का जवाब-
विवाद पर रायपुर पुलिस ने कहा है कि टिकरापारा के अपराध क्रमांक 578/21 के आरोपी कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सराग को मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास से हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लेने के बाद आरोपी के वकील को इसकी सूचना दी गई है। हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस आरोपी को कोर्ट के सामने प्रस्तुत करेगा। इस प्रकार रायपुर पुलिस द्वारा पूरी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए काली चरण को हिरासत में लिया गया है।
धर्मसंसद में क्या कहा था गांधी को-
रायपुर में धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने गांधी के बारे में कहा, कि नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर सही कदम उठाया था। कालीचरण दास ने कहा, इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था। उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था। मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने गांधी की हत्या कर दी... (इसके बाद लोगों ने तालियां भी बजाईं)।
ये भी कहा था धर्मगुरु ने-
कालीचरण महाराज ने ये भी कहा- हमारा मुख्य कर्तव्य क्या है- धर्म की रक्षा करना। हमें सरकार में एक कट्टर हिंदू राजा (नेता) का चुनाव करना चाहिए, भले ही कोई भी हो। "हमारे घरों की महिलाएं बहुत अच्छी और सभ्य हैं और वे मतदान के लिए नहीं जाती हैं। जब सामूहिक दुष्कर्म होंगे तो आपके घर की महिलाओं का क्या होगा। महामूर्खों... मैं उन लोगों को बुला रहा हूं जो वोट देने के लिए बाहर नहीं जाते हैं।" रायपुर में रावणभाठा मैदान में रविवार शाम "धर्म संसद" में वक्तव्य देने के बाद कालीचरण महाराज ने कहा था, कि उन्हें इस पर कोई पछतावा नहीं है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार को प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती है। उन्हें सूचना देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें नोटिस देकर भी बुला सकती थी। मैंने एमपी के डीजीपी को छत्तीसगढ़ पुलिस से बात करने को कहा है। - नरोत्तम मिश्रा ( गृह मंत्री, मप्र)
कालीचरण के परिवार और उनके वकील को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। 24 घंटे से पहले उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नियम नहीं तोड़े हैं। - भूपेश बघेल (CM, छत्तीसगढ़)
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- न्याय में इतना विलंब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे। (इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था)- बापू को गाली देकर, समाज में विष वमन करके अगर किसी पाखंडी को लगता है कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, तो उनका भ्रम है। उनके आका भी दोनों सुन लें... भारत और सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा... न संविधान उसे बख्शेगा, न जनता स्वीकार करेगी।
रायपुर पुलिस का जवाब-
विवाद पर रायपुर पुलिस ने कहा है कि टिकरापारा के अपराध क्रमांक 578/21 के आरोपी कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सराग को मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास से हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लेने के बाद आरोपी के वकील को इसकी सूचना दी गई है। हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस आरोपी को कोर्ट के सामने प्रस्तुत करेगा। इस प्रकार रायपुर पुलिस द्वारा पूरी विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए काली चरण को हिरासत में लिया गया है।
धर्मसंसद में क्या कहा था गांधी को-
रायपुर में धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने गांधी के बारे में कहा, कि नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर सही कदम उठाया था। कालीचरण दास ने कहा, इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था। उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था। मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने गांधी की हत्या कर दी... (इसके बाद लोगों ने तालियां भी बजाईं)।
ये भी कहा था धर्मगुरु ने-
कालीचरण महाराज ने ये भी कहा- हमारा मुख्य कर्तव्य क्या है- धर्म की रक्षा करना। हमें सरकार में एक कट्टर हिंदू राजा (नेता) का चुनाव करना चाहिए, भले ही कोई भी हो। "हमारे घरों की महिलाएं बहुत अच्छी और सभ्य हैं और वे मतदान के लिए नहीं जाती हैं। जब सामूहिक दुष्कर्म होंगे तो आपके घर की महिलाओं का क्या होगा। महामूर्खों... मैं उन लोगों को बुला रहा हूं जो वोट देने के लिए बाहर नहीं जाते हैं।" रायपुर में रावणभाठा मैदान में रविवार शाम "धर्म संसद" में वक्तव्य देने के बाद कालीचरण महाराज ने कहा था, कि उन्हें इस पर कोई पछतावा नहीं है।
पुणे और ठाणे में भी मामला-
पुणे सिटी पुलिस ने 19 दिसंबर को पुणे में समस्त हिंदू अघाड़ी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कालीचरण महाराज, मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी गांधीजी को अपशब्द कहने, नाथूराम गोडसे का समर्थन करने और अतीत में अभद्र भाषा देने के लिए कालीचरण महाराज के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। कालीचरण के खिलाफ IPC की धारा- 294, 295, 506 और 34 के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई गई थी।
एमपी कांग्रेस का आरोप-
एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई। बड़े शर्म की बात है कि गृह मंत्री इस कार्यवाही का स्वागत करने की बजाए इस पर सवाल उठा रहे हैं, कायदे से एमपी पुलिस को खुद उन्हें गिरफ्तार करना चाहिये था लेकिन लगता है कि शिवराज सरकार उन्हें संरक्षण दे रही थी।
---
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया
कालीचरण महाराज तो गिरफ्तार हो गए है क्योंकि वो एक हिन्दू धर्मगुरु है
लेकिन मौलाना साद कब गिरफ्तार होगा
-@YogiDevnath2
-
जब औवेसी भौंक सकता है, हिन्दू भाइयों को खुलेआम धमकी दे सकता है तो कालीचरण महाराज जी क्यों नहीं बोल सकते हैं.!! #ReleaseKalicharanMaharaj -@Deepak_sengar87
-
हम महात्मा गांधी के उपदेश पर नहीं चल सकते ।ईंट का जवाब पत्थर से देना जरूरी है ।गीता, रामायण और चाणक्य नीति पर चलना होगा ।सारे संत समाज को खड़ा होना चाहिए ।हिन्दुत्व उनके साथ होगा। जय श्री राम जी जय बजरंग बली जी ।जय हिंद ।जय सनातन संस्कृति । -@SrivastawaVinod
-
Replying to @ANI tweet
Insulting Gods: Comedy
Giving open dhamkis to Hindus that who will save you & will finish in 15 mins: Freedom of speech
Criticisng Gandhi : Crime
Hamara India Mahaan hai -@kadak_chai_
-
ये अधिकार हमे संविधान के आर्टिकल 18 में प्राप्त है।
गांधी कोई भगवान नहीं है.... -@RajVastarpara
-
I Support Kalicharan Maharaj ji. -@abhi_0009
-
यहां तो प्रभु श्री राम को गालियां देने वाले और माता सीता को व्याभिचारी कहने वालो पर कोई कारवाई नही होती है फिर कालीचरण महाराज ने गांधी जी के बारे मे कुछ कहा तो इतना हंगामा क्यों
अभिव्यक्ति की आजादी मनुव्बर् फारुकी को है और कालीचरण जी महाराज को नहीं है -@RAMPALS48610642
-
यही कारण है हिंदुत्व के पतन का क्योंकि गैर हिंदू अगर हिंदू के बारे में कुछ बोलते हैं तो उस पर सभी खामोश हो जाते हैं अभिव्यक्ति की आजादी हो जाती है अगर हिंदू ने कुछ बोल दिया तो हिंदू ही साथ खड़े नहीं होते हैं हमारा जी के साथ है -@hemants81903023
-
जब राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम किसी पर थोपा नही जा सकता, नही गाने वाला भी देशभक्त हो सकता है तो,
गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में थोपा क्यों जा रहा है ? नही मानने वाला देशभक्त क्यों नही हो सकता. -@nkgaur24
-
यही कारण है हिंदुत्व के पतन का क्योंकि गैर हिंदू अगर हिंदू के बारे में कुछ बोलते हैं तो उस पर सभी खामोश हो जाते हैं अभिव्यक्ति की आजादी हो जाती है अगर हिंदू ने कुछ बोल दिया तो हिंदू ही साथ खड़े नहीं होते हैं हमारा जी के साथ है -@hemants81903023
-
हिन्दू सनातन संस्कृति के खिलाफ कुछ भी बोल दो
बस "गांधी" को कुछ ना कहना नहीं जेल हो सकती है
@YogiDevnath2 #ArrestMaulanaSaad -@ihemrajdakor
-
राम कृष्ण और भारत माता को गाली पर जिनकी कल मौन स्वीकृति थी,
वही आज कालिचरण महाराज की गिरफ़्तारी पर भी ख़ुश है। #ArrestMaulanaSaad
-@pandeyMKP9
-
कांग्रेस सरकार हिंदू संतों पर ही कार्यवाही क्यों करती है ? #ReleaseKalicharanMaharaj -@Chatterj1Asking
-
ये कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी नहीं
बल्कि हिंदुओं की आवाज को दबाने की तैयारी है।
#ReleaseKalicharanMaharaj -@Jitendr02793262
-
हिंदुओं और हिंदू संतो पर जुल्म करना कांग्रेस की असली पहचान है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं, Release Swami Kalicharanji -@AravindKarki
-
When Swami Shraddhanand started the 'Shuddhi Movement' to save Hindus from Islamization, Mahatma Gandhi completely separated himself from Swamiji.
Gandhi defend Swami Shraddhanand's killer Abdul Rashid 1/2
Rashid is my brother and I will say this again and again. I do not blame him for the murder. The guilty are the people who spread hatred against each other. - Mahatma Gandhi
Will this maulana be arrested for calling Gandhi and Nehru terrorists, just like Kalicharan Maharaj is arrested for some words on Gandhi. #KalicharanMaharaj -@Marwadi99
I come from an India where abusing Bhagwaan Ram is comedy and comes under freedom of expression but presenting view on a human (Gandhi) is a crime and you get fined and jailed. #ReleaseKalicharanMaharaj
#कालीचरण_महाराज_के_साथ_है_हिंदू
#KalicharanMaharaj #Kalicharan -@JAINHARSHIT45
-
#कालीचरण_महाराज_के_साथ_है_हिंदू
I am hindu nationalist. I support this trend
Coloum to be updated

Post a Comment