आज 30 दिसंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
कोरोना, ओमिक्रॉन संक्रमण 24 घंटे में दोगुना
आज (30 दिसंबर) गुरुवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में 17 हजार करोड़ रुपये लागत की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
- निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर आज राज्य के मुख्य सचिव (CS) और DGP से बातचीत करेगा। इस बैठक से पहले चुनाव आयोग की ओर से आम लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार की गई "मतदाता एक्सप्रेस "को रवाना किया जाएगा। साथ ही एक स्वीप प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया जाएगा। मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिला और उनसे चुनाव के संबंध में सुझाव लिये थे। 403 सीटों वाली राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं।
- देश में 143 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- केरल में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए आज से रात का कर्फ्यू।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरियंट के एकसाथ फैलाव से कोविड सुनामी की चेतावनी दी।
- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए। J&K के DGP दिलबाग सिंह के अनुसार, कल (29 दिसंबर) शाम कुलगाम जिले के मिरहामा में तलाशी अभियान के दौरान छिपे आंतकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दो अलग-अलग जगहों के ऑपरेशन पिछली रात लांच किए गए थे। दक्षिण कश्मीर में बुधवार शाम को हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी मारे गए
विस्तार से पढ़ें- Link - http://www.dharmnagari.com
एक जनवरी 12:30 बजे 10 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त
एक जनवरी को दिन के 12:30 बजे PM नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 20,000 करोड़ रु से अधिक की राशि अंतरित (transfer) की जाएगी।
कोविड, ओमिक्रॉन का संक्रमण बढ़ा, कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू
इस बीच देश में कोविड टीकाकरण 143 करोड़ 75 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। इनमें 84 करोड़ 13 लाख से अधिक टीके पहली डोज के रूप में और 59 करोड़ 61 लाख से अधिक दूसरी डोज के रूप में लगाये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कल (29 दिसंबर) 57 लाख से अधिक टीके लगाये गये।
डेल्टा और ओमिक्रॉन का एकसाथ फैलाव खतरनाक : WHO
WHO की यह चेतावनी अमरीका और यूरोपीय देशों में कोविड संक्रमितों की संख्या बढने के बाद आई है। पिछले सप्ताह संक्रमितों की संख्या में 11% की वृद्धि हुई। फ्रांस में कल (29 दिसंबर) लगातार दूसरे दिन संक्रमित लोगों की दैनिक संख्या सर्वाधिक रही। दो लाख आठ हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अमरीका में पिछले सप्ताह संक्रमितों की औसत दैनिक संख्या दो लाख 65,427 रही। डेनमार्क, पुर्तगाल, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भी संक्रमण तेजी से बढ रहा है।
------------------------------------------------
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (30 दिसंबर)-
कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमण से जुड़े समाचारों को आज प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने प्रमुखता दी है। दैनिक जागरण लिखता है- 24 घंटे में दोगुना हुए कोरोना के केस। वहीं जनसत्ता की सुर्खी है- देश में 21 दिन में कोविड के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए। पत्र ने डब्ल्यू. एच. ओ. के हवाले से लिखा है- वैश्विक मामले पिछले सप्ताह 11 प्रतिशत बढे़। हिंदुस्तान की खबर है- दिल्ली में 38 फीसदी नमूनों में ओमिक्रॉन।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूएई यात्रा स्थगित, दैनिक ट्रिब्यून के बॉक्स में है। ओमिक्रॉन के बढते संक्रमण के कारण कार्यक्रम टाला गया। दैनिक भास्कर के अनुसार- सरकारी पेंशन स्कीम राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में निवेश करने वाले, अब एक वित्त वर्ष में चार बार बदल सकेंगे निवेश पैटर्न। आयकर सत्यापन की अवधि बढाई गई, 28 फरवरी, 2022 तक आयकर रिटर्न का ई-सत्यापन पूरा कर सकते हैं, हिंदुस्तान में है।
हरिभूमि ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का यह बयान सचित्र प्रकाशित किया है- कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल से पैदा होंगे 50 हजार रोजगार। वीर अर्जुन की खबर है- रक्षा मंत्रालय ने 351 वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया। अगले तीन वर्षों में इन्हें स्वदेश में ही बनाया जाएगा।
पंजाब केसरी ने लिखा है- मनीलॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और दोनो बेटों का नाम। सात हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की गई। अमर उजाला की खबर है- गृहमंत्रालय ने 106 सीबीआई कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए सेवा पदक से सम्मानित किया। द इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार- 2021 में ई-कामर्स और संबंधित क्षेत्रों में 28 प्रतिशत से ज्यादा रोजगार मिला। 2024 तक यह क्षेत्र 111 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) सुशील चन्द्रा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की टीम ने लखनऊ में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
- PM कल उत्तराखंड के हल्द्वानी में साढे 17,000 करोड़ रु लागत की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
- प्रधानमंत्री शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे। 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी।
- विज्ञान मासिक पत्रिका के हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा, यह पत्रिका शीघ्र ही डोगरी, कश्मीरी और अन्य भाषाओं में भी आरंभ की जाएगी। भारतीय भाषाओं में विज्ञान संचार और शिक्षा को प्रोत्साहन देना मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है और विज्ञान संबंधी जानकारी को देश की भाषाओं में उपलब्ध कराने पर सदैव बल दिया है।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 143 करोड 25 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए।
- अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग ने इनोवेशंस फॉर यू और द इंजीनियस टिंकर्स के दूसरे संस्करण का विमोचन किया।
- झारखंड सरकार ने निम्न और मध्यम आयवर्ग के दोपहिया वाहन वालों को पेट्रोल के मूल्य में 25 रू प्रति लीटर की राहत दी।
- भारत ने मिस्र को ब्रिक्स संगठन के न्यू डेवलपमेंट बैंक का चौथा सदस्य बनाए जाने का स्वागत किया।
- मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में कडाके की शीत लहर की चेतावनी दी।
------------------------------------------------
- Election Commission team to hold discussions with Chief Secretary and DGP to review preparations for upcoming assembly elections in Uttar Pradesh.
- Night curfew to be imposed in Kerala from tonight to contain Covid.
- WHO warns of tsunami of Covid cases due to simultaneous circulation of Delta and Omicron variants.
- Six terrorists killed in two different encounters with security forces in Jammu and Kashmir.
- Men in Blue six wickets away from winning first Test against South Africa at Centurion.
- PM Narendra Modi to inaugurate and lay the foundation stone of 23 projects worth over 17,500 crore rupees in Uttarakhand tomorrow.
- Prime Minister to release 10th installment of PM-KISAN on the 1st of January; More than 20,000 crore rupees to be transferred in accounts of over 10 crore beneficiary farmers.
- More than 143 crore 25 lakh vaccine doses administered so far under Nationwide Vaccination Drive; Recovery rate stands at 98.40 per cent.
- Atal Innovation Mission and NITI Aayog release the second edition of compendia on Innovations for You and The Ingenious Tinkerers.
- In Jharkhand, State Government announces a relief of 25 rupees per litre on Petrol prices for two-wheeler owners from lower and middle income groups.
- India welcomes Egypt as the fourth member of BRICS New Development Bank.
- Met Department forecasts intense cold wave conditions across Northwest India for the next two days.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
- अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |

Post a Comment