#Parliament : गृह राज्यमंत्री को लेकर हंगामा जारी, कई बार बाधा के बाद दोनों सदन शुक्रवार तक स्थगित


संसद में आज (16 दिसंबर) की कार्यवाही की समीक्षा...
भारत-पाकिस्तान युद्ध में सर्वोच्च बलिदानियों का स्मरण, ग्रुप कैप्टन वरुण को श्रद्धांजलि

धर्म नगरी
 / DN News (Twitter & Koo- @DharmNagari) 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, अपने नाम से कॉपी भिजवाने हेतु)

संसद के दोनों सदनों में गुरुवार (16 दिसंबर) को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के मामले में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। कई बार की बाधा के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में विपक्ष ने लखीमपुर खीरी कांड को मुद्दा बनाया और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की निलंबन पर अड़ा रहा।

संसद ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बहादुर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण किया। लोकसभा की बैठक आरंभ होते ही, अध्यक्ष ओम बिरला ने सशस्त्र बलों के बलिदानों को याद किया। सशस्त्र बलों का साहस देश के लोगों को प्रेरित करता रहेगा। लोकसभा में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर भी मौन रखा गया।

लोकसभा में कार्यवाही (13 दिसंबर)...
लोकसभा में दिन की शुरुआत होते ही सबसे पहले हेलिकॉप्टर दुर्घटना (8 दिसंबर) में गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक जताया। उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्ष टेनी की बर्खास्तगी की मांग करने लगा। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके के सदस्य अजय कुमार मिश्रा को मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग को लेकर सदन के बीचोंबीच पहुंच गए। 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों की लगातार नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बोलने की अनुमति दी, तो वह अजय मिश्रा को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने लखीमपुर कांड को हत्या करार देते हुए मंत्री से इस्तीफा लेने और उन्हें सजा दिलाने की मांग की।  

"सवाल पूछें, इधर-उधर की बात न करें"
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही राहुल गांधी का नाम सवाल पूछने के लिए पुकारा, कांग्रेस नेता ने कहा, आपके मंत्री अपराधी हैं, इन्हें सरकार में नहीं होना चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। राहुल को रोकते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा, आप वरिष्ठ नेता हैं, सवाल पूछें, इधर-उधर की बात न करें। आप का आरोप था कि बोलने का समय नहीं दिया जाता। अब मौका दिया, तो आप अलग बात कर रहे हैं।


दोबारा सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, तो विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए और तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। आसन पर उपस्थित भाजपा नेता भर्तृहरि महताब ने बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी बिल पेश करने को स्वीकृति दी, लेकिन हंगामे और शोर-शराबे के कारण कार्यवाही पहले दो बजे तक फिर शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, विपक्ष का मूल उद्देश्य किसी भी तरह सदन न चलने देना है। विपक्ष रोज कुछ न कुछ बहाने बनाकर कार्यवाही बाधित कर रहा है। संसद का मूल कार्य चर्चा है, मगर विपक्ष संसद को उससे वंचित कर रहा है।
------------------------------------------------
संबंधित समाचार पढ़ें सुनें, देखें-
SIT रिपोर्ट को लेकर गृह राज्यमंत्री को हटाने, 12 सदस्यों के निलंबन पर हंगामें से 
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-15-Dec-2021.html
#Parliament : दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना संशोधन विधेयक-2021, केन्‍द्रीय सतर्कता 
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-14-Dec-2021.html
शीतकालीन सत्र : पहली बार राज्यसभा में शून्यकाल सुचारू रूप से चला, RS में 21 निजी 
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-3-Dec-2021.html
------------------------------------------------

अगले तीन साल में 36,500 किमी. NH का निर्माण-
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में बताया, अगले तीन साल में लगभग 36,500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग National Highway (NH) का निर्माण किया जाएगा। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 12 हजार किलोमीटर सडक निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के प्रयोग पर 5% टैक्स-   
इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिश्रण के लिए प्रयोग इथेनॉल पर वस्तु और सेवा कर की दर सरकार ने 18% से घटाकर 5% कर दिया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा, पेट्रोल में इथेनॉल के सम्मिश्रण को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। गन्ना आधारित फीड स्टॉक जैसे भारी गुड़, गन्ने का रस, चीनी, चीनी सीरप से उत्पादित इथेनॉल का खरीद मूल्य सरकार द्वारा, खाद्यान्न आधारित फीड स्टॉक से बने इथेनॉल का खरीद मूल्य सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा वार्षिक आधार पर तय किया जाता है। इससे जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति-2018 की अधिसूचना द्वारा देश में जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा मिला है। यह नीति पेट्रोल के साथ सम्मिश्रण के लिए इथेनॉल की आपूर्ति में वृद्धि के लिए जैव-इथेनॉल के उत्पादन के वास्ते कई फीडस्टॉक्स के उपयोग की अनुमति देता है।
------------------------------------------------
आवश्यकता है- पाक्षिक "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इंवेस्टर / की चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
------------------------------------------------

संसद में आज शुक्रवार 17 दिसंबर को... 
लोकसभा में "राष्‍ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021"
"वन्‍य जीव (संरक्षण) संधोधन विधेयक-2021" तथा 
"चाटर्ड एकाउंटेंट लागत और संकर्म लेखापाल और कंपनी सचिव (संशोधन) विधेयक-2021" प्रस्तुत होने के लिए सूचीबद्ध है। लोकसभा में वर्ष 2021-22 के लिए अनुपूरक अनुदान मांग दूसरे बैच पर आगे चर्चा होगी तथा मतदान होगा। 
राज्‍यसभा में आज "सुलह विधेयक-2021" प्रस्तुत होने के लिए सूचीबद्ध है।
In Parliament today on Friday 17 December...
 The National Anti-Doping Bill-2021, The Wild Life (Protection) Amendment Bill-2021 and The Chartered Accountants, the Cost and Works Accountants and the Company Secretaries (Amendment) Bill-2021 are scheduled to be introduced in LokSabha.
 In Lok Sabha, there will be further discussion and voting on the Supplementary Demands for Grants Second Batch for 2021-22. 
 In the Rajya Sabha, The Mediation Bill-2021 is scheduled to be introduced today.

राज्यसभा में कार्यवाही (13 दिसंबर)...
राज्यसभा की बैठक आरंभ होते ही सभापति एम वेंकैया नायडु ने कहा, आज ही के दिन 1971 में हमारे बहादुर और निडर सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत प्राप्त की और बांग्लादेश एक नए देश बना था। उस समय से आज तक भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और भारत बांग्लादेश के साथ संबंधों को और मजबूत करना चाहता है।  

राज्यसभा में भी कांग्रेस ने नियम-267 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नियम 267 के तहत मुद्दा उठाना चाहते थे, लेकिन सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे उठाने की अनुमति नहीं दी। दोपहर बाद इस पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके अलावा 12 सांसदों के निलंबन वापसी पर भी हंगामा होता रहा। इसके कारण सदन की कार्यवाही पहले दो बजे तक और फिर शुक्रवार सुबह तक स्थगित कर दी गई।

चीन, ब्रह्मपुत्र की योजना पर सावधान-
केंद्र सरकार चीन की ब्रह्मपुत्र नदी पर जल-विद्युत परियोजनाओं को विकसित करने की योजना सहित ब्रह्मपुत्र से संबंधित सभी घटनाक्रमों की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है। विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में बताया, सरकार ने चीनी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि डाउन स्ट्रीम राज्यों के हितों को उनके अपस्ट्रीम क्षेत्रों में किसी भी गतिविधि से नुकसान न पहुंचे।
 
मई 2014 से अब तक 428 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले
देश में मई 2014 से अब तक 16 अतिरिक्त पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा 428 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया, पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाने सरकार इन पासपोर्ट केंद्रों की संख्या संख्या बढ़ाने जैसे प्रभावी तकनीकी बुनियादी ढांचे का लगातार विस्तार कर रही है। मई 2014 तक देश में मात्र 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे जबकि एक भी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं था।

113 nations accept India's Covid certificate
External affairs minister S Jaishankar said at the Rajya Sabha that the focal point of India's diplomacy in the recent months has been to identify the need to facilitate travel, especially of "workers, professionals, students, business people, tourists, and those with families abroad." He said, as many as 113 nations have accepted India's Covid-19 vaccination certificate, with some of them having reached agreements for mutual recognition of certificates with the country. Those not having a mutual agreement of vaccine certificate recognition with India have individual norms that apply to all travellers who have been jabbed.

संसद के बाहर...
दोनों सदनों का संचालन को ठीक से न होने देने के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों की आलोचना की। संसद के बाहर उन्होंने कहा, सरकार जनहित के मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है और विपक्ष से रचनात्मक सुझाव मांगती है। उन्होंने कहा- "सस्‍पेंशन का हमारा स्‍टैंड क्लियर है जो कर्मचारी इस संसद को बचाने के लिए अपना त्‍याग किया, बलिदान किया, ऐसे लोगों के ऊपर हमला करने का कोशिश हुआ है। हमला किया है, गले में उनका घात लगाकर पीछे दबाया है। ये सब करने का जो है उसके लिए उनको माफी मांगना चाहिए। माफी भी नहीं मांगते इतना करके, ये क्‍या है ?"
 
राज्यसभा के निलंबित विपक्षी सदस्यों ने आज संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। वे अपने निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

पत्रकारों से अपमान का मुद्दा-
कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई ने गृह राज्यमंत्री मिश्र के पत्रकारों से बदतमीजी करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, मंत्री ने पत्रकारों को चोर बताया, सवाल पूछने पर एक पत्रकार पर झपटे भी। उनका यह रवैया है, पहले तो अपराध किया और अब सीनाजोरी कर रहे।

विपक्ष के दबाव में इस्तीफा नहीं-
भाजपा नेतृत्व विपक्ष के दबाव में टेनी से इस्तीफा नहीं लेगा। एक वरिष्ठ मंत्री का कहना था, किसी व्यक्ति को उसके बेटे के अपराध की सजा नहीं दी जा सकती। तिकुनिया मामले में टेनी का नाम नहीं है। उन्हें मीडिया से न उलझने को कहा गया है।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें सुनें, देखें-
"काशी में एक ही सरकार है... यहाँ अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं", CM योगी संग PM आधी रात में घूमे काशी... पढ़ें, देखें, सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-CM-visit-Kashi-and-Railway-station-in-mid-night-listen-what-PM-said.html
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार...पढ़ें, देखें, सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html
CDS हेलीकॉप्टर क्रैश : क्या चीन का षड्यंत्र हो सकता है ?
http://www.dharmnagari.com/2021/12/CDS-Helicopter-crash-Is-this-conspiracy-of-China-anti-nationals-are-increasing.html
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी, गमछा जो सिर पर बाँधा था उतारकर चल रहे थे... कल्पना करें उस दिन का, ऐसे महान क्रांतिकारी के बलिदान के बाद उनकी माँ को कांग्रेस नेताओं ने "लुटेरे की माँ" कहा...
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
-----------------------------------------------

No comments