उत्तर प्रदेश के 40 सांसदों के साथ PM की बैठक "ब्रेकफास्ट विद सांसद", विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा !
लोकसभा व राज्यसभा के MPs की PM संग बैठक
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति
- राहुल, प्रियंका भी जाएंगे अमेठी
| PM आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग |
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP के लगभग 40 सांसदों के साथ बैठक लेंगे। आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति तय करने के लिए PM ने अपने सरकारी आवास- 7 लोक कल्याण मार्ग पर शुक्रवार सुबह नाश्ते पर बुलाया है, जहाँ बैठक होगी।बैठक में लोकसभा व राज्यसभा के सांसद प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके बाद PM उत्तराखंड के सांसदों से भी भेंट करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है, PM मोदी ने काशी कॉरिडोर लोकार्पण करने के दूसरे दिन (14 दिसंबर) को वाराणसी में "सुशासन प्रथाओं" पर भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की एक बैठक की अध्यक्षता की थी। अब उत्तर प्रदेश में लगभग चार माह बाद होने वाले चुनाव को देखते हुए सांसदों के साथ पीएम मोदी की सांसदों के साथ यह "ब्रेकफास्ट" बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक में पीएम उन्हें सांसदों को जीत का मंत्र दे सकते हैं।
अब संसद के जारी शीतकालीन सत्र के दौरान PM मोदी की विभिन्न राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ यह चौथी बैठक होगी। संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने और लोगों के हित में काम करने का सुझाव दिया था। पीएम मोदी ने कहा था, हर बार ये बोलना ठीक नहीं रहता है, लेकिन सदन में रहना सबकी जिम्मेदारी है। अगर बच्चों को भी बार बार टोका जाए तो उन्हें अच्छा नहीं लगता है। इसलिए अपने आप में परिवर्तन लाइए वरना परिवर्तन वैसे भी आ जाता है।
2022 में होने वाले चुनाव को लेकर PM मोदी की सक्रियता का अनुमान इससे लगाया जा कसता है, कि शुक्रवार (17 दिसंबर ) की बैठक से पूर्व PM मोदी पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिणी राज्यों और मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले PM ने कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। महोबा, झांसी, गोरखपुर और लखनऊ का दौरा किया।
उल्लेखनीय है, बीते 8 सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी 6 बार पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे कर चुके हैं। अब अलला भ्रमण का कार्यक्रम 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसमें 10 दिनों में PM मोदी के चार बार उत्तर प्रदेश का दौरा करने का कार्यक्रम है, जिसमें कानपुर और प्रयागराज का भी सम्मिलित है। कानपुर में PM मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करने की भी संभावना हैं।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इंवेस्टर / की चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें,
------------------------------------------------
PM मोदी द्वारा पार्टी सांसदों के साथ नाश्ते पर बैठकों का क्रम शुरू करना बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बैठकों में प्रधानमंत्री सांसदों को सरकार और पार्टी के कामों के अलावा जनता से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इनमें खेल, योग, सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यकलाप आदि सम्मिलित है। इन सबका उद्देश्य यह निकाला जा रहा है, कि सांसद अपनी स्वयं की एक विशिष्ट छवि बना सकें।
उल्लेखनीय है, उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीट है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 403 से 312 सीटें जीती, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें मिली। वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने 19 सीटें जीतीं। जबकि कांग्रेस केवल जीतने का प्रबंधन कर सकी। शेष सीटों पर अन्य उम्मीदवार विजयी रहे।
राहुल, प्रियंका अमेठी जाएंगे-
इस बीच, शनिवार (18 दिसंबर) को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अमेठी जाएंगे। अमेठी में राहुल गाँधी "बीजेपी हटाओ, महंगाई भगाओ" पदयात्रा में सम्मिलित होंगे। कांग्रेस देश की अर्थव्यवथा के कुप्रबंधन को लेकर बीते 14 नवंबर से 14-सूत्रीय देशव्यापी "जन जागरण अभियान" चला रही है।राहुल के भ्रमण के दूसरे दिन रविवार (19 दिसंबर) को उनकी बहन और कंग्रेस महासचिव वाड्रा गाँधी अमेठी जाने का कार्यक्रम है।
क्या बोले बैठक में पीएम मोदी ?
बैठक में PM ने सांसदों से कहा, कि उन्हें पार्टी और समाज के वरिष्ठ नेताओं से बात करनी चाहिए, उनके अनुभवों से सीखना चाहिए। सांसदों से खेलों और वेलनेस प्रोग्राम्स से भी जुड़ने का सुझाव देते हुए बोले, युवा खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए यह जरूरी है कि खेलों के आयोजन किए जाएंगे। जानकारों की माने, तो 'पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात में स्पोर्ट्स इकॉनमी को भी मजबूत करने की बात कही।' सभी सांसदों से आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए कुछ अलग तरीकों को लेकर सुझाव भी मांगे।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी सांसद उपस्थित नहीं थे। कुल 40 सांसदों में ज्यादातर लोकसभा के थे। दरअसल, यूपी के अनेक सांसद प्रदेश में चुनाव प्रचार में जुटे हैं और इसके चलते शीत सत्र में नहीं हैं। संसद के सत्र से भाजपा हाई कमान पहले ही छूट दे चुकी है।
नहीं थे अजय मिश्रा टेनी-
PM की ओर से बुलाई गई इस बैठक में विवादों में चल रहे गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी उपस्थित नहीं थे। बैठक में उपस्थित सांसदों में महेश शर्मा, कीर्तिवर्धन सिंह, ब्रज भूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी और लल्लू सिंह आदि शामिल थे। इनमें अधिकांश पूर्वी यूपी से सांसद हैं, जहाँ (पूर्वी यूपी) भाजपा विशेष जोर दे रही है।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
#UPElection2022 : अखिलेश, शिवपाल सिंह यादव से मिले, चुनाव को लेकर सीटों पर हुआ समझौता !
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Akhilesh-Yadav-meets-his-Uncle-Shivpal-Yadav-decided-seat-sharing.html
SIT रिपोर्ट को लेकर गृह राज्यमंत्री को हटाने, 12 सदस्यों के निलंबन पर हंगामें से सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-15-Dec-2021.html
आज 16 दिसंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-16-December-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
"काशी में एक ही सरकार है... यहाँ अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं", CM योगी संग PM आधी रात में घूमे काशी पढ़ें, देखें, सुनें-
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/PM-CM-visit-Kashi-and-Railway-station-in-mid-night-listen-what-PM-said.html
बाबा विश्वनाथ का कब कैसे हुआ जीर्णोद्धार, 5 लाख वर्ग फ़ीट है काशी विश्वनाथ का परिसर, जिसका... कॉरिडोर की पूरी कवरेज, लोकर्पंण व PM के संबोधन के अंश पढ़ें, देखें, सुनें-
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Kashi-Vishwanath-Corridor-dream-project-of-PM-Modi-will-inaugurated-on-Monday-afternoon-Divya-Kashi.html
CDS हेलीकॉप्टर क्रैश : क्या चीन का षड्यंत्र हो सकता है ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/CDS-Helicopter-crash-Is-this-conspiracy-of-China-anti-nationals-are-increasing.html
जब चंद्रशेखर आजाद की शव यात्रा निकली... लोग नंगे पैर, सिर से पगड़ी, टोपी उतारकर चल रहे थे... कल्पना करें उस दिन का, ऐसे महान क्रांतिकारी के बलिदान के बाद उनकी माँ को कांग्रेस नेताओं ने "लुटेरे की माँ" कहा...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday.html
-----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें,
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------------

Post a Comment