आज 17 दिसंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
-
आज (17 दिसंबर) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे वाराणसी में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज ढाका में बंगलादेश मुक्ति संग्राम के जोद्धाओं से मिलेंगे। ढाका में पुनर्निर्मित रमणा काली मंदिर का उद्घाटन करेंगे। 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने इसे नष्ट कर दिया था।
- 2020-21 के दौरान 81 अरब 97 करोड डॉलर का अब तक का सबसे अधिक वार्षिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश दर्ज हुआ।
- चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में देश के चावल निर्यात में 33% से अधिक की वृद्धि हुई।
- देश में कोविड टीकाकरण का आंकडा लगभग 136 करोड पर पहुंचा।
- अमरीका ने आतंकवाद रोधी प्रयासों के लिए भारत की सराहना की, कहा- पाकिस्तान से आतंकी गुटों का संचालन जारी है।
- हरियाणा सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना शुरू की है।
- सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप में आज ढाका में भारतीय महिला फुटबॉल टीम का मुकाबला मेजबान बंगलादेश से होगा।
- भारत अगले वर्ष महिला अंडर-18 और अंडर-19 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
दस्तावेजों से ज्ञात होता ता है, कि 16वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में केदार राय, विक्रमपुर और श्रीपुर के जमींदार ने अपने गुरु के लिए इस मंदिर का निर्माण किया था। इसकी तुलना एक रत्न मंदिर से की जा सकती है। परिसर में कई पुराने और नए स्मारक मंदिरों की संरचना उपस्थित थी। इसी प्रांगण में हरिचरण और गोपाल गिरि की समाधि थी।
2017 में तत्कालीन विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बांग्लादेश यात्रा के दौरान यह घोषणा की थी, कि भारत मंदिर के पुनर्निर्माण में सहायता करेगा। विनाश से पहले मंदिर ढाका की प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत में सम्मिलित था। पाकिस्तानी सेना ने उस समय के पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली राष्ट्रवादी आंदोलन का दमन करने "ऑपरेशन सर्चलाइट" शुरू किया। ऑपरेशन सर्चलाइट के अधिकांश लक्ष्य युवा हिंदू पुरुष, बुद्धिजीवी, छात्र और शिक्षाविद थे। 27 मार्च 1971 को पाकिस्तानी सेना ने इसी ऑपरेशन के तहत रमना काली मंदिर परिसर में प्रवेश किया और घंटे भर के अंदर करीब 100 लोगों को मार डाला, जिनमें से लगभग सभी हिंदू थे।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (17 दिसंबर)-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन बनाने का आह्वान दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों में है। पत्र लिखता है- प्रधानमंत्री ने कहा, खेती में विकट स्थितियां आने से पहले ही खुद को कर लेना चाहिए तैयार।
राष्ट्रीय समर स्मारक पर कल विजय मशालों का अनंत ज्वाला में प्रधानमंत्री द्वारा विलय किए जाने को राष्ट्रीय सहारा ने सचित्र देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि। बर्थ सर्टिफिकेट से पहले आएगा आधार लोकसत्य की ख़बर है। पत्र लिखता है- आधार कार्ड बनाने वाली अथॉरिटी अस्पतालों में नवजात को आधार कार्ड देने की कर रही है तैयारी।
अब 21 वर्ष होगी लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र शीर्षक से अमर उजाला लिखता है कि इस आशय का संशोधन करने के लिए सरकार बाल विवाह निषेध कानून-2006 में सुधार के लिए इसी सत्र में विधेयक ला सकती है। बड़े शहर बन गए झुग्गी-बस्ती, 75 साल से दु:खद कहानी जारी जनसत्ता की ख़बर है। पत्र लिखता है- उच्चतम न्यायालय ने देशभर में सार्वजनिक भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर चिंता ज़ाहिर की है।
दैनिक भास्कर की ख़बर है अगर पांच दिन में पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में। पत्र आगे लिखता है - क्रिसमस के दिन पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी। कश्मीर में चिल्लईकलां के पांच दिन पहले ही भीषण ठंड।
- PM नरेंद्र मोदी ने प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन में किसानों से नई आवश्यकताओं और चुनौतियों को अपनाने पर बल दिया।
- प्रधानमंत्री ने 50वीं विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशाल को अनन्त ज्वाला में विलय किया।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ढाका में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया, "बांग्लादेश बिजय दिवस" में सम्मिलित हुए।
- इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिश्रण के इथेनॉल पर वस्तु और सेवा कर की दर 18 से घटा कर 5% की गई।
- केंद्र सरकार ब्रह्मपुत्र नदी से संबंधित सभी घटनाक्रमों की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रही है।
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- अगले तीन साल में करीब 36, 500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा।
- संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के मामले में विपक्ष का हंगामा जारी। दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित। विस्तार से पढ़ें -Link - http://www.dharmnagari.com/2021/12/Parliament-Winter-session-2021-Loksabha-Rajyasabha-todays-working-16-Dec-2021.html
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 135 करोड़ 25 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए।
- दक्षिणी फिलिपिंस में तूफान राय के कारण हजारों लोग प्रभावित।
- पीवी सिंधू स्पेन में BWF विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में।
- PM Narendra Modi to inaugurate and address the All India Mayors’ Conference in Varanasi at 10:30 AM today.
- President Ram Nath Kovind to meet Muktijoddhas of Bangladesh liberation war in Dhaka today. He will also inaugurate renovated Ramana Kali Mandir in Dhaka, destroyed by Pakistani Army during 1971 war.
- India registers highest ever annual Foreign Direct Investment inflow of 81.97 billion dollars in 2020-21.
- Rice exports of the country rise by over 33% in the first seven months of the current financial year.
- Country's Covid vaccination coverage touches almost 136 crore mark.
- US praises India for counter terrorism efforts; Says, terrorist groups continue to operate from Pakistan.
- Haryana Government starts Khel Nursery Scheme, to promote sports in the state.
- Indian women’s football team to take on hosts Bangladesh in SAFF Under-19 Championship in Dhaka today.
- India to host Women's under-18 and under-19 SAFF Championships next year.
- On 50th Vijay Diwas, Prime Minister merges four flames of Swarnim Vijay Mashaal into Eternal Flame at National War Memorial.
- Parliament pays homage to the brave soldiers for their supreme sacrifice during the 1971 Indo-Pakistan war.
- President Ram Nath Kovind says India has always attached highest priority to its friendship with Bangladesh; Participates in Golden Jubilee celebrations of Independence in Dhaka.
- GST rate lowered to five per cent from 18 per cent on ethanol meant for blending under Ethanol Blended Petrol Programme.
- Centre says, it is carefully monitoring all developments relating to Brahmputra river.
- Typhoon Rai batters the southern Philippines, forcing thousands of people to take shelter.
- In Badminton, defending champion PV Sindhu and former World No. 1 Srikanth entered the singles quarterfinals of BWF World Championships at Huelva in Spain.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |

Post a Comment