माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 मृतकों में 8 की पहचान, 15 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी
- कोरोना काल में किसने दी इतने श्रद्धालुओं को अनुमति ?
- तीन सदस्यों की टीम करेगी हादसे की जांच: श्राइन बोर्ड
- तीन सदस्यों की टीम करेगी हादसे की जांच: श्राइन बोर्ड
- मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख के क्षतिपूर्ति : LG
- जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को PMNRF द्वारा 2 लाख रु, घायलों को 50 हजार रु की अनुग्रह राशि दी जाएगी : PMO
- कटरा से लेकर धाम तक लगे CCTV से दुर्घटना का पता चलेगा
- कटरा से लेकर धाम तक लगे CCTV से दुर्घटना का पता चलेगा
- #सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया...
जम्मू-कश्मीर के LG ने सुबह 8:56 बजे प्रभावितों के सहायतार्थ निम्न जारी किए-
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर-
01991-234804
01991-234053
अन्य हेल्पलाइन नंबर-
PCR Katra 01991232010/ 9419145182
PCR Reasi 0199145076/ 9622856295
DC Office Reasi Control room
01991245763/ 9419839557
01991-234053
अन्य हेल्पलाइन नंबर-
PCR Katra 01991232010/ 9419145182
PCR Reasi 0199145076/ 9622856295
DC Office Reasi Control room
01991245763/ 9419839557
घटनाक्रम-
रात 2:30 से 2:45 बजे (31 दिसंबर-1 जनवरी) कहासुनी के बाद मची भगदड़
इसके 15-20 मिनट पश्चात रात 3 बजे एक-दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे
सुबह 7:24 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना पर दु:ख जताया
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दुर्घटना को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार, रात लगभग 2.15 बजे वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर तीन के पास भगदड़ मची। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग ने बताया, भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य चल रहा था। दुर्घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने (8:39 बजे ) शोक व्यक्त किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दु:ख जताते हुए ट्वीट किया, कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दु:खद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
घायलों को देखने दोपहर लगभग 12 बजे जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां भगदड़ से घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है। भगदड़ का मामला सामान्य होने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा पुनः (लगभग 9:30 बजे) आरंभ हो गई है, जिसमें लोगों का उत्साह व श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखी।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 31 दिसंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/12/Todays-31-December-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
----------------------------------------------
मृतकों की सूची- (अस्पताल प्रशासन के अनुसार)-
धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी जम्मू-कश्मीर
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद
धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर(उप्र)
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर (उप्र)
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद
धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर(उप्र)
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर (उप्र)
डा. अर्जुन प्रताप सिंह पत्र सतप्रकाश सिंह गोरखपुर (उप्र)
विनय कुमार (24) महेश चंद्र बदरपुर (दिल्ली)
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर (दिल्ली)
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर (हरियाणा)
चार लोगों की पहचान नहीं हो सकी.
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर (दिल्ली)
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर (हरियाणा)
चार लोगों की पहचान नहीं हो सकी.
घायलों के नाम-
नाम शहर का नाम
ऋषिकेश(23) मुंबई
विकास तिवारी(35) मुंबई
सुमित(29) पठानकोट, पंजाब
आयुष(25) चन्नी, जम्मू
कपिल(25) दिल्ली
नितिन गर्ग(30) गंगा नगर, राजस्थान
अज्ञात(35)
किरन(18) हरियाणा
आशीष कुमार जायस(25) प्रयागराज, यूपी
भवर लाल पाटिदा(47) मंदसौर, एमपी
साहिल कुमार(22) आरएस पुरा, जम्मू
अज्ञात(25)
अधाया महाजन(16) चन्नी हिम्मत
प्रशांत हाडा(30) जयपुर, राजस्थान
सरिता(42) दिल्ली
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने (सुबह 9:46 बजे) बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 13 घायलों को नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा, कि वह कटड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने घायलों को सभी संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए हैं।
नाम शहर का नाम
ऋषिकेश(23) मुंबई
विकास तिवारी(35) मुंबई
सुमित(29) पठानकोट, पंजाब
आयुष(25) चन्नी, जम्मू
कपिल(25) दिल्ली
नितिन गर्ग(30) गंगा नगर, राजस्थान
अज्ञात(35)
किरन(18) हरियाणा
आशीष कुमार जायस(25) प्रयागराज, यूपी
भवर लाल पाटिदा(47) मंदसौर, एमपी
साहिल कुमार(22) आरएस पुरा, जम्मू
अज्ञात(25)
अधाया महाजन(16) चन्नी हिम्मत
प्रशांत हाडा(30) जयपुर, राजस्थान
सरिता(42) दिल्ली
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने (सुबह 9:46 बजे) बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 13 घायलों को नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा, कि वह कटड़ा के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने घायलों को सभी संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए हैं।
तीन सदस्यों की टीम करेगी जांच: श्राइन बोर्ड
श्राइन बोर्ड ने जारी बयान में कहा, कि दुर्घटना में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई और 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सरकार ने तीन सदस्यों की टीम को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम (PS-Home) करेंगे, जबकि ADGP जम्मू जोन और डिविजनल कमिश्नर जम्मू इसके सदस्य होंगे।
मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख के क्षतिपूर्ति-
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने भी माता वैष्णो देवी पर हुई भगदड़ को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि संवेदना और प्रार्थना मृतकरों और घायलों के परिवार के साथ है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बात की है। उन्हें हालात के बारे में पूरी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है। सभी मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और सभी घायलों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों के इलाज का खर्च श्राइन बोर्ड वहन करेगा। वहीं, PM की ओर से ट्वीट कर बताया गया, कि भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को PMNRF की तरफ से 2 लाख रु और घायलों को 50,000 रु की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
12 लोगों की हुई मौत 13 घायल : DGP
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल हैं। घटना लगभग 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी बात पर कहासुनी के बाद भगदड़ मच गई जिसके परिणामस्वरुप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया।
जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। (An ex-gratia of Rs 10 lakh for the next of kin of those who died in the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan in Katra; Rs 2 lakh for the injured: J&K LG Manoj Sinha -@ANI 7:34 पूर्वाह्न · 1 जन॰ 2022)
-
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल हैं। घटना लगभग 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी बात पर कहासुनी के बाद भगदड़ मच गई जिसके परिणामस्वरुप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया।
जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। (An ex-gratia of Rs 10 lakh for the next of kin of those who died in the stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan in Katra; Rs 2 lakh for the injured: J&K LG Manoj Sinha -@ANI 7:34 पूर्वाह्न · 1 जन॰ 2022)
-
------------------------------------------------
संरक्षक चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" व इंवेस्टर / की चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। संपर्क करें -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
------------------------------------------------
#सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया...
राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोकVery distressed to know that an unfortunate stampede claimed lives of devotees at Mata Vaishno Devi Bhavan. My heartfelt condolences to the bereaved families. I wish speedy recovery to those injured. (वैष्णो देवी में हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ में लोगों की जान जाने की खबर से बेहद आहत हूं। मैं दिल से मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्रता से ठीक होने की कामना करता हूं।) -@rashtrapatibhvn (8:39 पूर्वाह्न ·1 जन॰ 2022)
-
माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। इस संबंध में मैंने J&K के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। -@AmitShah 7:24 पूर्वाह्न ·1 जन॰ 2022
-
I’m immediately rushing to #Katra to take stock of the situation arising out of the tragedy at Mata #VaishnoDevi Shrine. I look forward to have a detailed discussion with the administration and report it back to Hon’ble PM Sh
@NarendraModi -@DrJitendraSingh Union Minister of State (8:02 AM · Jan 1, 2022)
-
बसपा प्रमुख मायावती ने भी वैष्णो देवी हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के दौरान हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग बुरी तरह घायल हो गए। मीडिया के माध्यम से अब तक जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसमें सरकार की ज्यादा लापरवाही नजर आ रही है। सरकार इस पर गंभीरता से चिंतन करे। -@Mayawati
-
-
-
माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। घायलों को शीघ्र स्वास्थ लाभ हो । इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। मातारानी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें।
भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शांति -@nareshrelm
-
-
Coloum to be updated

Post a Comment