आज 31 दिसंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
| कश्मीर घाटी में 36 घंटे में नौ आंतकवादी मारे |
आज (31 दिसंबर) शुक्रवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्द्र मोदी 10 करोड किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वित्तीय लाभ की दसवीं किश्त जारी करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रु से अधिक की 23 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया। कहा- यह दशक उत्तराखंड का है।
- जी.एस.टी. परिषद की आज की बैठक में शुल्क दरें युक्तिसंगत बनाने संबंधी राज्य के मंत्रियों की समिति की रिपोर्ट सहित, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
- मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चन्द्रा ने कहा- सभी राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में समय पर विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में।
- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए।
- केन्द्र सरकार कोविड वैक्सीन की सावधानी डोज के लिए एस.एम.एस. के जरिए सूचना देगी।
- भारत बायोटेक ने कहा- उसका कोविड रोधी टीका- "को वैक्सीन" चरण-दो और चरण-तीन के परीक्षणों में, दो से 18 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों और किशोरों के लिए सुरक्षित। सरकार तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण के लिए को-वैक्सीन के प्रयोग की स्वीकृति ही दे चुकी है। भारत बायोटेक का यह बयान औषधि महानियंत्रक द्वारा 12 और उससे अधिक आयु वर्ग के बच्चों के लिए को-वैक्सीन टीके की स्वीकृति देने के बाद आया है।
- दुबई में अंडर-19 एशिया क्रिकेट कप के फाइनल में आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव समय पर करने के पक्ष में हैं। मतदान की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य की तीन दिन की यात्रा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) सुशील चन्द्रा ने कहा, कि आगामी चुनाव में कोई विलंब नहीं होगा। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन आयोग की टीम से भेंट की और कहा कि कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए मतदान कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा-
सभी दलों ने विदआउट ऐनी डिफरेंस ऑफ ओपेनियन सभी ने कहा कि कोविड के ध्यान में रखते हुए समय पर चुनाव कराए जाएं। कुछ दलों के प्रतिनिधियों ने दिन के समय बिना कोविड नियमों का पालन किये चुनावी रैलियों के प्रति चिन्ता जाहिर की। साथ ही रैलियों की संख्याओं, रैलियों की संख्याओं को नियंत्रित करने के लिए मांग की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि घनी आबादी वाले पोलिंग स्टेशन को खुले स्थानों पर किया जाए। ताकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान सम्पन्न हो सके।
मतदाताओं की संख्या में बढोतरी और महामारी की मौजूदी स्थिति को देखते हुए आयोग ने 11 हजार अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाने का निर्णय किया है। इससे मतदान केन्द्रों पर भीड़ से बचने में मदद मिलेगी। कोविड को ध्यान में रखते हुए पहले जो हमारे बूथ थे वो 1500 लोगों पर एक बूथ बनाया जाता था। हमने इसे घटाकर 12 सौ 50 कर दिया है और इसलिए ऑन इन एवरेज़ 860 लोग एक बूथ के रूल पर बनाए गए हैं। हमारे पास एक लाख 74 हजार 351 मतदान स्थल है और इस तरह जो बूथ बढ़ाये गए हैं वो 11 हजार है।
श्रीराम जन्मभूमि में पूजा, रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह
गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। वे अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढी में पूजा-अर्चना भी करेंगे। योध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। संत कबीर नगर में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे। बरेली जिले में कुतुबखाना क्षेत्र में रोड-शो का नेतृत्व करने के बाद में पटेल चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।36 घंटे में नौ आंतकवादी मारे
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में कल (30 दिसंबर) रात सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पंथा चौक पर मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया- कश्मीर घाटी में गोलीबारी में तीन अगल-अलग घटनाओं में पिछले 36 घंटे में नौ आंतकवादी मारे गए। पुलिस की बस पर अटैक हुआ था। पंथा चौक एरिया में हम लोग अलग-अलग इनपुट्स पर काम कर रहे थे और हमें पता चल गया था, कि इस अटैक में कौन लोग शामिल थे। बेस्ड ऑन द् इनपुट सब लोग दो जगहों पर एंकाउटर हुए थे कुलगांव में और अनन्तनाग में जिसमें तीन-तीन दहशतगर्द, जैश-ए-मोहम्मद के मारे गए थे। दोनों में फोरन टेरेरिस्ट शामिल थी। आज भी पुलिस एक खास इकत्तला के उपर CRPF की एक टीम के साथ एक जगह ऑपरेशन के लिए गई थी, जहां एन्काउंटर शुरू हुआ। उसमें तीन दहशतगर्द मारे गए हैं और उसमें एक वो दहशतगर्द भी शामिल है, जो बस के अटैक में मेन ऐक्युस्ड पाया गया था। इस तरीके से अभी तक जितने भी लोग पुलिस बस की डेथ में शामिल थे वो सभी आईडेन्टिफाई हो चुके हैं।----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (31 दिसंबर)-
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को आज के सभी समाचार पत्रों ने अपनी पहली सुर्खी बनाया है। दैनिक भास्कर लिखता है- दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड, बिहार में थर्ड वेव, जनसत्ता ने सुर्खी दी है - कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, संक्रमण 13 हजार पार। अमर उजाला ने अपने पहले पन्ने पर दिया है - देश में एक हजार से अधिक ओमिक्रॉन से संक्रमित, दिल्ली समेत आठ राज्यों को हिदायत, तुरंत करें सख्ती। नवभारत टाइम्स ने सुर्खी बनाई है- दिल्ली में कोरोना के आधे मामले ओमिक्रोन के, बिना यात्रा के भी हुआ संक्रमण।
विरोध के बीच नगालैंड में सशस्त्र बल अधिनियम- अफस्पा को छह महीने और बढ़ाने की सरकार की घोषणा जनसत्ता में पहला समाचार है। पत्र लिखता है - सरकार ने पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया। सहित्य अकादमी द्वारा हिन्दी के लिए दया प्रकाश सिन्हा और अंग्रेजी के लिए नमिता गोखले को वर्ष 2021 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा दैनिक ट्रिब्यून सहित सभी समाचार पत्रों में है।
उत्तर भारत में दो जनवरी से भीषण शीत लहर की चेतावनी भी सभी समाचार पत्रों ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की है। पारा चार डिग्री तक गिरने के आसार। दैनिक भास्कर ने अपने पहले पन्ने के बॉटम पर दिया है- गेमिंग की लत शॉपिंग और नशे से भी खतरनाक। WHO ने भी इसे बीमारी माना। जिंदगी बर्बाद हो रही हो तब भी लोग इसी में डूबे रहते हैं।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में बजट से पहले राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ परामर्श बैठक की।
- जीएसटी परिषद की कल की बैठक में राज्यों के मंत्रियोंकी समिति की दरों को युक्तिसंगत बनाने की रिपोर्ट सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
- निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। आयोग ने कोविड दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वासन दिया।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड मरीजों की संख्या में तेज वृद्धि को देखते हुए कड़ी निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।
- केंद्र ने नगालैंड में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम को तत्काल प्रभाव से छह महीने के लिए बढ़ाया।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डेल्टा और ओमिक्रॉन संक्रमण के एक साथ फैलने के कारण कोविड की त्सुनामी आने की चेतावनी दी।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 143 करोड 83 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदाओं में अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता के रूप में छह राज्यों के लिए 3,000 करोड रु से अधिक की राशि स्वीकृति की।
- सेंचुरियन क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतने दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य की बढत बनाई।
- Prime Minister launches 23 projects worth over 17,500 crore rupees at Haldwani in Uttarakhand; Says, present decade belongs to Uttarakhand.
- GST Council to meet today to discuss important agenda including report of the panel of State Ministers on Rate Rationalisation.
- Chief Election Commissioner Sushil Chandra says all political parties in Uttar Pradesh want Assembly elections on time.
- Three terrorists killed in an encounter with security forces at the outskirts of Srinagar city in Jammu and Kashmir.
- Government to send SMS reminders for precautionary doses of Covid vaccine.
- Bharat Biotech says Covaxin found to be safe for children in phase 2 and 3 trials.
"CEC says all parties in UP want polls on time, despite Covid-19", Asian Age reports.
"States demand GST compensation for 5 more years after 2022", reports The Economic Times.
"Delhi protests over Beijing's 'renaming' bid in Arunachal", says The Asian Age. The paper adds that this is the second time in five years that the Chinese are attempting to rename places in Mandarin language. Finally, Times of India reports that soon Delhi legislators will also be able to work from home, thanks to a proposed automation software that will facilitate digital submission of queries.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman chairs pre-budget consultations with Finance Ministers of States and Union Territories for Union Budget 2022-23 in NewDelhi.
- GST Council to meet tomorrow to discuss important agenda including report of the panel of State Ministers on Rate Rationalisation.
- Election Commission reviews poll preparedness for Assembly Elections in Uttar Pradesh; Assures free and fair elections along with strict adherence to Covid guidelines.
- Health Ministry highlights need for heightened vigil in view of sharp increase in Covid cases.
- Over 143 crore 83 lakh doses of Covid vaccines administered across the country.
- Centre approves over 3,063 crore rupees of Additional Central Assistance to Assam,Gujarat, Karnataka, Madhya Pradesh, Uttarakhand and West Bengal for measures relating to national calamities.
------------------------------------------------
☟
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |

Post a Comment