आज 15 दिसंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
-
आज (15 दिसंबर) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्द्र मोदी ने कहा- काशी विश्वनाथ धाम हमारी क्षमता और कर्तव्य का साक्षी।
- प्रधानमंत्री आज वाराणसी में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।
- तमिलनाडु सरकार ने वर्तमान कोविड प्रतिबंधों को 31 दिसम्बर तक बढाया।
- श्रीनगर में आतंकी हमले में दो पुलिकर्मी शहीद, 12 घायल। प्रधानमंत्री ने घटना का विस्तृत ब्यौरा मांगा।
- भारत ने जलवायु और सुरक्षा से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के डाक्यूमेंट के विरोध में मतदान किया।
- देश में टीकाकरण अभियान में 133 करोड 79 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- भारत के एच.एस. प्रणय बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन-BWF विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में।
- ढाका में महिला अंडर-19 सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
11 BJP CMs आज करेंगे श्रीराम जन्मभूमि में पूजन
भाजपा शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री आज अयोध्या में रामजन्म भूमि में पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्रियों की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 11 राज्यों के CM और पांच उप मुख्यमंत्री आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी, अरुणाचल के CM प्रेमा खांडू, मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान, असम के CM हेमंत बिस्म सरमा, कर्नाटक के CM बासवराज बोम्मई, मणिपुर के CM एन. बीरेन सिंह, त्रिपुरा के CM बिप्लव कुमार देव, गुजरात के CM भूपेंद्र भाई पटेल, हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर और गोवा के CM प्रमोद सावंत सम्मिलित हैं।----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (15 दिसंबर)-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी से लोकल को ग्लोबल बनाने के आह्वान को लगभग सभी समाचार पत्रों ने पहला समाचार बनाते हुए प्रधानमंत्री के पांच संकल्पों के बारे में भी जानकारी दी है। हिन्दुस्तान ने प्रधानमंत्री के इस बयान को दिया है- स्वराज के साथ सुराज भी जरूरी। अमर उजाला लिखता है- प्रधानमंत्री ने कहा- काशी मॉडल की तर्ज पर अपने प्रदेश को भी बेहतर बनाये मुख्यमंत्री।
CBI और प्रवर्तन निदेशालय के निदेशकों के कार्यकाल बढाने पर संसद की सहमति के समाचार को दैनिक जागरण ने विस्तार से देते हुए लिखा है- इसका कार्यकाल बढ़ाकर पांच किया जा सकेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह कहना कि तेजी से प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है देश- लोकसत्य में है। पत्र लिखता है- पाकिस्तान पर जीत के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विजय पर्व पर रक्षा मंत्री ने कहा कि जवानों के बलिदान की पूर्ति किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती।
उच्चतम न्यायालय द्वारा उत्तराखंड में सामरिक रूप से अहम चार धाम राजमार्ग परियोजना को स्वीकृति दिए जाने को नवभारत टाइम्स सहित सभी अखबारों ने दिया है। राजस्थान पत्रिका ने इसे बड़ा निर्णय बताते हुए लिखा- पहाड़ी हाई-वे चौड़े करने की राह खुली। कोरोना वायरस के बदलते स्वरूप के साथ टीके में तेज सुधार की जरूरत। कोविड कार्यबल के प्रमुख डॉक्टर वी के पॉल के इस बयान को दैनिक भास्कर ने पन्ने पर लिया है। जनसत्ता ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की इस योजना को दिया है कि छह महीने में बच्चों के लिए टीका लाएंगे।
राजधानी दिल्ली में निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले आज से शुरू होने की खबर अमर उजाला ने प्रकाशित की है। दिल्ली में कल बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ने की संभावना हिन्दुस्तान में है। दिल्ली उच्च न्यायालय का फूड बिजनेस ऑपरेटर्स को सख्त निर्देश कि खाने में इस्तेमाल हुई सामग्री का पूरा और साफ-साफ खुलासा करें- नवभारत में है। पत्र ने इसे शीर्षक दिया है-धोखे से किसी की थाली में कुछ भी नहीं परोस सकते।
- वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- बनारस जैसे शहरों ने हमारी संस्कृति के बीज को संरक्षित किया है।
- उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को उत्तराखंड में चार धाम परियोजना के लिए सड़कों की चौड़ाई बढाने की अनुमति दी। न्यायालय ने पिछले दिनों सुनवाई के बाद उत्तराखंड के चारधाम प्रोजेक्ट पर निर्णयल सुरक्षित रखने के बाद अब दिए अपने निर्णय में इस प्रोजेक्ट को पर्यावरण संबंधी आपत्तियों को निरस्त करते हुए हरी झंडी दिखा दी है। केंद्र सरकार चाहती है, चारधाम हाईवे पर सड़कों की चौड़ाई वर्तमान 5.5 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर कर दी जाए, जिससे भारत-चीन सीमा तक सेना के वाहन, साजो-सामान पहुंचना सुगम हो जाए। सड़कों की स्थिति 1962 के चीन युद्ध के बाद से नहीं बदली है। ये सड़कें ऐसी हैं, जिस पर दो वाहनों का आमने सामने से गुजरना बहुत मुश्किल हो जाता है। इन सड़कों का चौड़ा होना जरूरी है। यद्यपि, उत्तराखंड में पर्यावरण और संवेदनशील पहाड़ों को देखते हुए ये इतना आसान तो नहीं है।
- सरकार ने लोकसभा में बताया- उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन योजना घरेलू ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए आरंभ की गई।
- ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में कहा- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में देश में एक लाख 25 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।
- विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने कहा- प्रौद्योगिकी आज पहले की तुलना में कहीं अधिक राष्ट्रीय मजबूती के उपाय का पैमाना बन गई है।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस उत्सव के उपलक्ष्य में कल ढाका जाएंगे।
- आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस है। ऊर्जा की न्यूनतम मात्रा का उपयोग करने और इसके अनावश्यक उपयोग से बचने को ही ‘ऊर्जा संरक्षण’ कहा जाता है। ऊर्जा संरक्षण का सही अर्थ ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग से बचते हुए कम से कम ऊर्जा का उपयोग करना है।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्र, निर्वाचन आयोग के आयुक्तों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कल से पंजाब के दो दिन के दौरे पर।
- जोखिम वाले देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अब अनिवार्य कर दी गई। टीकाकरण अभियान में अब तक 133 करोड़ 90 लाख से अधिक टीके लगाये गए।
- बैंडमिंटन में पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन स्पेन में बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में पहुंचे।
- Election Commission team to be on a two-day visit to Punjab from today to assess poll preparedness.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 134 crore 53 lakh mark.
- Government makes prior booking of RT-PCR tests mandatory for international travelers arriving from at-risk countries.
- Omicron variant of Covid spreading at unprecedented rate, warns WHO.
- PM Narendra Modi to address the valedictory session of the National Summit on Agro and Food Processing tomorrow.
- In Mens' Hockey, India will take on Bangladesh in Asian Champions Trophy at Dhaka this afternoon.
- Indian Shuttler HS Prannoy to face Daren Liew of Malaysia in second round of Men's singles at BWF World championships in Spain today.
- Prime Minister says, cities like Banaras have preserved the seeds of our culture; Addresses a public rally in Varanasi.
- Parliament passes Delhi Special Police Establishment (Amendment) Bill, 2021 and Central Vigilance Commission (Amendment) Bill, 2021.
- Productivity Linked Incentives scheme launched to attain self-reliance in the domestic automobile sector, says the Government in Lok Sabha.
- 1.25 lakh kilometers of roads will be constructed in the country, under the third phase of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna, Rural Development Minister Giriraj Singh tells Lok Sabha.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, technology is today a metric to measure national standing like never before.
- Supreme Court allows Centre to widen roads for Char Dham project in Uttarakhand.
- National Energy Conservation Day is being observed today.
- President Ram Nath Kovind to embark on a State Visit to Dhaka tomorrow to attend 50th Victory Day celebrations of Bangladesh.
- Chief Election Commissioner Sushil Chandra accompanied by election commissioners to be in Punjab on a two-day visit from tomorrow.
- RTPCR tests are now mandatory for all international travelers coming from at-risk countries.
- In Badminton, Indian shuttlers P.V. Sindhu, Kidambi Srikanth and Lakshya Sen win their second round matches at BWF World Championships in Huelva, Spain.
India's victory in the Indo-Pakistan War in 1971 proved to be the most important victory in world history. Pakistan had lost one-third of its army, half of its navy and one-fourth of its air force in this war, said Defence Minister Rajnath Singh, while interacting with Indian war veterans and Mukti Jodhas of Bangladesh in New Delhi as part of Swarnim Vijay Varsh celebrations, marking 50 years of India’s historic victory in the 1971 war. He paid tributes to the brave soldiers, sailors and air warriors who ensured the victory in 1971 war by making supreme sacrifice.
| Defence Minister Rajnath Singh released a coffee table book titled ‘The 1971 War: An Illustrated History’ in New Delhi (14 Dec.) as part of "Swarnim Vijay Varsh" celebrations. |
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें...
-------------------------------------------------
| "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। |

Post a Comment